Mirza Ghalib Shayari
Mirza Ghalib Shayari by Funkylife.in
हजारों ख़्वाहिश ऐसी की हर ख़्वाहिश पर दम निकले बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले
Mirza Ghalib Shayari by Funkylife.in
इश्क़ पर जोर नहीं है ये वो आतिश ग़ालिब कि लगाये न लगे और बुझाये न बुझे।।
Mirza Ghalib Shayari by Funkylife.in
उन के देखे से जो आ जाती है मुँह पर रौनक़ वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है।।
Mirza Ghalib Shayari by Funkylife.in
रगों में दौड़ते फिरने के हम नहीं क़ायल जब आँख ही से न टपका तो फिर लहू क्या है
Mirza Ghalib Shayari by Funkylife.in
दर्द जब दिल में हो तो दवा कीजिए दिल ही जब दर्द हो तो क्या कीजिए।।
Mirza Ghalib Shayari by Funkylife.in
इश्क़ ने ग़ालिब निकम्मा कर दिया वरना हम भी आदमी थे काम के
Mirza Ghalib Shayari by Funkylife.in
इशरत-ए-क़तरा है दरिया में फ़ना हो जाना। दर्द का हद से गुज़रना है दवा हो जाना।।
Mirza Ghalib Shayari by Funkylife.in
तेरे वादे पर जिये हम, तो यह जान, झूठ जाना। कि ख़ुशी से मर न जाते, अगर एतबार होता।।
Mirza Ghalib Shayari by Funkylife.in
हमको मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन। दिल के खुश रखने को 'ग़ालिब' ये ख़्याल अच्छा है।।
Mirza Ghalib Shayari
Mirza Ghalib Shayari by Funkylife.in
मंज़िल मिलेगी भटक कर ही सही गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं।