Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Sad Shayari for Girls

By Funky Life • Last Updated
Sad Shayari for Girls

Sad Shayari for Girls: दोस्तों आज हम लेकर आये हैं ख़ास लड़कियों के लिए Girls Sad Shayari (लड़कियों के लिए दुखद शायरी) का 2025 का एक शानदार संग्रह। जिसमें आपको देखने को मिलेंगी दिल को छू जाने वाली एक से बढ़कर एक लड़कियों के लिए सैड शायरी हिंदी में, जिन्हें आप आसानी से Copy\paste और डाउनलोड भी कर सकते हैं और आप इन सभी गर्ल्स सैड शायरी को Instagram, Facebook or WhatsApp पर भी शेयर कर सकते हैं। इस पोस्ट में आपको कई प्रकार की शायरी देखने को मिलेंगी जैसे – Sad shayari for girls on life, Shayari Sad Girl photo, Sad shayari for girls love, sad shayari😭 life girl 2 line, Alone Sad Shayari Girl etc.

Hindi Sad Shayari for girls on Love

रखा था फासला पर तुमसे दिल लगा बैठे,
फिर तुम भी हासिल ना हुए और
खुद को भी गवां बैठे।🥺🥀

Hindi Sad Shayari for girls on Life

चुभ गई कई बातें दिल में,
कई लहज़े दिल में खंजर मार गए,
इस ज़िंदगी के सफर में,
हम गैरों से ज्यादा अपनो से हार गए.💔🥀

Heart-touching Hindi Sad Shayari for girls

ज़िंदगी नही रुलाती है,
रुलाते हैं वो लोग जिन्हें,
हम ज़िंदगी समझ लेते हैं..!💔

Hindi Sad Shayari for girls

खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते हैं,
हंसती आँखों में भी ज़ख्म गहरे होते हैं।🥀🥺

Hindi Sad Shayari for girls Love

डालकर आदत बेपनाह मोहब्बत की,
अब वो कहते हैं कि,
समझा करो, वक्त नही है..😔🥀

Hindi Sad Shayari for girls on Love

आज टूटता एक तारा देखा
बिल्कुल मेरे जैसा था,
चाँद को कोई फर्क नही पड़ा,
बिल्कुल तेरे जैसा था.🥀

Hindi Sad Shayari for girls

रो रही हूं एक मुद्दत से,
हो गया था जो इश्क शिद्दत से,
तजुर्बा है तभी तो कह रही हूं,
मौत अच्छी है इस मोहब्बत से।

Hindi Sad Shayari for girls Love

सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
खरीददार ऐसा मिला दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया।
😔💔

Hindi Sad Shayari for girls on Life

भटक गए हम राहों में मंज़िल का ठिकाना नही था,
ले गई ज़िंदगी उन राहों में जहां हमें जाना नही था.!
😔🥀

Very Sad Shayari for girls in Hindi

हम रोज़ उदास होते हैं और रात गुजर जाती है,
किसी दिन रात उदास होगी और हम गुजर जाएंगे।🙂

Two Line Hindi Sad Shayari for girls

उदासी और खामोशी भरी एक शाम आएगी,
मेरी एक तस्वीर रख लेना तुम्हारे काम आएगी।🥀

Hindi Sad Shayari for Girls on Love

मुझे ही क्यों महसूस होती है कमी तेरी,
प्यार तो तुझे भी था मुझसे,
क्यों मैं ही रोती हूं तेरे लिए,
क्यों तेरा दिल नही दुखता मेरे लिए..🥺💔

Heart Touching Hindi Sad Shayari for Girls on Love

वही जिद, वही हसरत,
न दर्द-ए-दिल में कोई कमी हुई,
अजीब है मेरी मोहब्बत,
न मिल सकी न कम हुई।💔

Hindi Sad Shayari for Girls on Love

उसकी जुदाई में आज भी आँखें तड़पाती हैं,
याद में उसकी अब तो रातें गुजर जाती हैं,
कभी नींद नही आती आँखों में,
तो कभी नीद से आँखें ही मुकर जाती हैं।
🙂🥀

Two Line Hindi Sad Shayari for Girls on Love

हम जिनके लिए रोते हैं 😭
अक्सर वो किसी और के होते हैं।💔

Hindi Sad Shayari for Girls on Love

इस दिल में प्यार था कितना,
वो जान लेते तो क्या बात होती,
हमने माँगा था उन्हें खुदा से,
वो भी मांग लेते तो क्या बात होती।🥀

Hindi Sad Shayari for Girls on Love

ना मेरा दिल बुरा था,
ना उसमें कोई बुराई थी,
सब नसीब का खेल था,
बस किस्मत में जुदाई थी।🥀

Hindi Sad Shayari for Girls on Love

मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नही,
फिर भी खुश हूं मुझे उस से कोई गिला नही,
और कितना आंसू बहाऊँ अब उस के लिए,
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा नही।🥀✍️

Hindi Sad Shayari for Girls on Love

कुछ अधूरा सा था,
जो पूरा हुआ नही,
कोई मेरा भी था,
जो कभी मेरा हुआ ही नही।🙂💔

Hindi Sad Shayari for Girls on Love

लौट आते तेरे पास फिर से,
मगर क्या फायदा,
ना तेरे दिल में वो मोहब्बत रही…
और ना तुझे मेरी मोहब्बत की जरूरत रही।
😔🥀💔

Hindi Sad Shayari for Girls on Love

ना जाने क्यों ये नज़र उदास रहती है,
ना जाने इन्हें किसकी तलाश रहती है,
ये जानकर भी की वो किस्मत में नही,
फिर भी हमें उन्हें पाने की क्यों आस रहती है।

वो क्या जाने यादों की कीमत,
जो खुद यादों को मिटा दिया करते हैं,
यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादों के सहारे जिया करते हैं।🥺

दिल रोया पर आंखों को रोने ना दिया,
सारी सारी रात जागे खुद को सोने ना दिया,
इतना करते हैं याद आपको,
पर इस बात का एहसास आपको कभी होने ना दिया।

हर कोई मेरा हो जाए ऐसी मेरी तकदीर नही,
मैं वो शीशा हूं जिसकी कोई तस्वीर नही,
दर्द से रिश्ता है मेरा, खुशियाँ मेरे नसीब नही,
मुझे कोई याद करे मै इतनी भी खुशनसीब नही।💔💔

Hindi Sad Shayari for Girls on Life

ना जाने कौनसी शिकायतों का हम शिकार हो गए,
जितना दिल साफ रखा उतना गुनाहगार हो गए।🥀

Hindi Sad Shayari for Girls on Life

ज़िंदगी से बड़ी कोई सजा ही नही,
क्या जुर्म है कुछ पता ही नही,
इतने हिस्सों में बट गई हूं मैं,
मेरे हिस्से में कुछ बचा ही नही।

Hindi Sad Shayari for Girls on Life

कभी मैने किसी को आजमाया ही नही,
जितना प्यार दिया उतना प्यार कभी पाया ही नही,
किसी को मेरी भी कमी महसूस हो शायद
खुदा ने मुझे ऐसा बनाया ही नही।🥀

Hindi Sad Shayari for Girls Status

ज़िंदगी उस दौर से गुजर रही है,
जहाँ चेहरे से तो हँसते हैं,
मगर दिल बहुत रोता है..!!💔🥀🥺

Heart Touching Sad Shayari for Girls on Life

ना कोई वक्त है मेरे सोने का,
और ना कोई वक्त है मेरे रोने का,
कभी रोते-रोते सोते हैं हम तो
कभी सोते-सोते रोते हैं हम..!🥀

Hindi Sad Shayari for Girls on Life

वक़्त ने ख़ामोश रहना सिखा दिया,
हालात ने दर्द सहना सिखा दिया,
अब किसी की आस नही रही ज़िंदगी में,
तन्हाइयों ने हमें अकेला रहना सिखा दिया.!🥀

Hindi Sad Shayari for Girls on Life

ना रास्तों ने साथ दिया,
न मंज़िल ने इंतजार किया..
मै क्या लिखूं अपनी ज़िंदगी पर,
मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मजाक किया।

Hindi Sad Shayari for Girls on Life

तकलीफ़ बहुत है जिंदगी में,
मगर कभी किसी को बताया नही,
बिना बोले समझ सके मेरे दर्द को,
अफ़सोस ऐसा शख़्स कभी कोई आया नही।
🙂🥀

Hindi Sad Shayari for Girls Status

जरा सा ख़ुश क्या हो जाती हूं,
किस्मत को बुरा लग जाता है..💔🥀

Hindi Sad Shayari Status for Girls

हम हँसते हैं तो उन्हें लगता है,
आदत है इसे मुस्कुराने की,
वो नादान क्या जाने
ये तो अदा है हमारी ग़म छुपाने की।

एक दिन हमारी आँखों ने भी,
थक कर हम से कह दिया,
ख़्वाब वो देखा करो जो पूरा हो,
रोज़ रोज़ हमसे रोया नही जाता।🥺💔

Deep Lines Sad Shayari Status for Girls

खामोशी से मतलब नही,
मतलब तो बातों का है,
दिन तो गुजर ही जाता है,
मसला तो रातों का है।🙂🥀

Hindi Sad Shayari Status for Girls

कितना दर्द होता है ना,
जब पूरी दुनिया को छोड़ कर,
किसी एक को सब कुछ मान लो,
और वो इंसान भी साथ छोड़ दे।
💔🥺

लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से
ज़िंदगी अधूरी नही होती,
मगर सच यह है कि
लाखों के मिल जाने से उस शख़्स की कमी पूरी नही होती।🥀

Two Line Hindi Sad Shayari Status for Girls

जिस कदर जिसकी कदर की,
उस क़दर बेक़दर हुए हम..!❤️‍🩹🥀

Alone Sad Shayari Status DP for Girls

तकलीफ़ से थक कर
आँखों से आंसू बहते हैं,
कहने वाले क्या जाने,
सहने वाले पर क्या बीत रही है।🙂🥀

Very Sad Shayari Status for Girls

आंसू एक अजीब कहानी है,
ख़ुशी और ग़म दोनों को निशानी है,
समझने वालों के लिए अनमोल हैं,
और न समझने वालों के लिए पानी हैं।

Hindi Sad Shayari Status for Girls

वक़्त बुरा है पर
कभी तो अच्छा आयेगा,
खुदा मेरा भी है
आखिर वो कब तक रुलाएगा।

Hindi Sad Shayari Status for Girls

जिस दिन हम तेरी दुनिया से जाएंगे,
इतनी खुशी और प्यार छोड़ जाएंगे,
जब भी याद करोगे इस पागल को तो,
हंसती आँखों से भी आसूं निकल आयेंगे।


Leave a Comment

Comment

Please read our comment policy before submitting your comment. Your email address will not be used or publish anywhere. You will only receive comment notifications if you opt to subscribe below.