Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Sad Shayari for Boys

By Funky Life • Last Updated
Sad Shayari for Boys

Sad Shayari for Boys: दोस्तों आज हम लेकर आये हैं ख़ास लड़कों के लिए Boys Sad Shayari (लड़कों के लिए दुखद शायरी) का 2025 का एक शानदार संग्रह। जिसमें आपको देखने को मिलेंगी दिल को छू जाने वाली एक से बढ़कर एक लड़कों के लिए सैड शायरी हिंदी में, जिन्हें आप आसानी से Copy\paste और डाउनलोड भी कर सकते हैं और आप इन सभी बॉयज सैड शायरी को Instagram, Facebook or WhatsApp पर भी शेयर कर सकते हैं। इस पोस्ट में आपको कई प्रकार की शायरी देखने को मिलेंगी जैसे – Sad Shayari for boys with images, Sad shayari for boys on life, Sad shayari for boys love, sad shayari😭 life 2 line etc.

Hindi Sad Shayari for boys on love

तुम मेरे हो कितना यकीन था मुझे,
झूठ था, मगर कितना हसीन था।
💔🥀

Hindi Sad Shayari for boys Love

तुमको पाने के लिए सब कुछ छोड़ दिया,
और तुम्हारी खुशी के लिए तुम्हे भी!
🙂💔🥀

दिल का हाल बताना नही आता,
हमें ऐसे किसी को सताना नही आता,
सुनना तो चाहते हैं दर्द सबके,
पर हमें अपना दर्द सुनाना नही आता।

Hindi Sad Shayari for boys Love

तेरे ना होने से बस इतनी सी कमी रहती है,
मै लाख मुस्कुराऊं आंखों में नमी सी रहती है।🥹🥀

बिछड़े हैं जब से ये ज़िंदगी सज़ा सी लगती है,
अब तो अपनी सांसे भी खुद से खफा सी लगती हैं,
तड़पते रहते हैं तेरी जब भी याद आती है,
अब तो मुझे ये दुनिया भी बेवफ़ा सी लगती है।

Hindi Sad Shayari for boys on life

बुरा नही हूं मैं
मेरी भी कुछ कहानी है,
ये जो बदला बदला सा लगता हूं,
अपनो की ही मेहरबानी है।
🙂💯

प्यार मोहब्बत का सिला कुछ भी नही,
एक दर्द के सिवा मिला कुछ भी नही,
सारे अरमान जल कर खाक हो गए,
लोग फिर भी कहते हैं जला कुछ भी नही।।

Hindi Sad Shayari for boys Status image

क्या फर्क पड़ता है असल में हम कैसे हैं,
जिसने जैसी सोच बना ली उसके लिए हम वैसे हैं।

Two line Hindi Sad Shayari for boys

हो सके तो दूर रहो मुझसे,
टूटा हुआ हूँ चुभ जाऊंगा.! 🥀💔

ज़िंदगी में कोई खास था,
तन्हाई के सिवा कुछ ना पास था,
पा तो लेते ज़िंदगी की हर खुशी,
पर हर खुशी में तेरा एहसास था।

Hindi Sad Shayari for boys Status

हम टूटे हुए लोग यूं ही नही मुस्कुराते,
हम ग़मों से छीनकर लाते हैं ख़ुशी अपनी।।
🙂💯

Hindi Sad Shayari for boys Love

तेरे बग़ैर तन्हाई में जीने की जब भी बात आई,
ख़ुदा कसम तेरी हर वो मुलाक़ात याद आई।
🙂💯

Hindi Sad Shayari for boys

यादें पागल कर देती हैं,
बातें पागल कर देती हैं,
दिन तो खैर गुज़र जाता है,
रातें पागल कर देती हैं।।
💔🥀

Hindi Sad Shayari for boys on Life

ज़िंदगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा ही रह गया,
हम सीख ना पाए फरेब और दिल बच्चा ही रह गया।🙂💯

2 Line Sad Shayari for Boys for Boys

ख़ामोश चेहरे पर हज़ारों पहरे होते हैं,
हंसती आँखों में भी ज़ख्म गहरे होते हैं।
💔🥀

2 Line Very Sad Shayari for Boys

लौट आती हैं वो तारीखें,
मगर वो दिन लौट कर नही आते।।
🥀💯

2 Line Sad Shayari for Boys WhatsApp Status

ग़म बहुत हैं,, खुलासा कौन करे..
मुस्कुरा देता हूं यूं ही, तमाशा कौन करे।।
🙂🥀

2 Line Sad Shayari for Boys

एक अजीब सी जंग है मुझमें,
कोई मुझसे ही तंग है मुझमें.!!🥀

2 Line Sad Shayari for Boys Love

तू नही तो तेरी यादें ही सही,
दर्द में भी एक सुकून सा मिलता है।
🙂💔🥀

2 Line Sad Shayari for Boys on Love

मेरी ज़िंदगी में एक शख़्स इतना अहम हो गया,
उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया।।
💔🥺🥀

Sad Shayari for Boys Love

तुम पर भी यकीन है और
मौत पर भी ऐतबार है,
देखते हैं पहले कौन मिलता है
हमें दोनों का ही इंतजार है..!
🙂🥀

2 Line Sad Shayari for Boys Love

हमेशा याद रहेगा ये दौर हमको,
क्या खूब तरसे ज़िंदगी में एक शख़्स के लिए।
😔💔🥀

Sad Shayari for Boys on Life

थका हुआ हूँ थोड़ा,
ज़िंदगी भी थोड़ी नाराज़ है,
पर कोई बात नहीं,
ये तो रोज़ की बात है!
🙂🥀

very Sad Shayari for Boys on Life

सबकी अपनी अपनी कहानियां होती हैं,,
किसी की पूरी…
किसी की अधूरी…💔🥀💯

Sad Shayari for Boys on Love Life

मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही,
पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की..!🥹🥀

Sad Shayari for Boys on Life

इतने बुरे तो नहीं थे हम,
जितना इल्जाम लगाया लोगों ने,
कुछ किस्मत ख़राब थी,
कुछ आग लगाई लोगों ने।

Attitude Sad Shayari for Boys on Life

अब जो होना है, हो जाए…
बहस अब होती नही…
जो समझेगा पास रहेगा…
जिद करने की ख्वाहिश जगती नही।।
🙂🥀

Sad Shayari for Boys on life

कल भी मुसाफ़िर था,
आज भी मुसाफ़िर हूं,
कल अपनो की तलाश में था,
आज अपनी तलाश में हूं।🥀💯

ये समझदारी मुझे धीरे धीरे मार रही है,
मैं नादानों वाली एक शाम चाहता हूं,
तुम चाहते होगे पहचान इस जहान में,
मैं तो मौत भी अपनी गुमनाम चाहता हूं।।
🙂🥀

Sad Shayari for Boys on Life

क्यों ना बेफिक्र होके अब सोया जाए,
अरे बचा ही क्या है जिसे अब खोया जाए!!
🙂🥀💯

Sad Shayari for Boys on Life Status

आज परेशान हूँ तो कल सुकून भी आयेगा,
खुदा तो मेरा भी है आख़िर कब तक सताएगा।🙂💯

Sad Shayari for Boys with images

कुछ अजीब सा चल रहा है,
ये वक्त का सफर,
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर!!
😔🥀

Sad Shayari for Boys on Love Life

मैं तबाह हूं तेरे इश्क़ में,
तुझे दूसरे का ख्याल है।
कुछ मेरे मसले पर भी गौर दे,
मेरी तो ज़िंदगी का सवाल है।
🙂🥀💯

Sad Shayari for Boys love

आज उसने दर्द दिया तो याद आया हां हमने भी दुआओं में उसके तमाम दर्द मांगें थे.!
🙂🥀💯

Sad Shayari for Boys on Life

बदल जाते हैं वह लोग वक्त की तरह,
जिन्हे हद से ज्यादा वक्त दिया जाता है..!
💔🥀💯

Sad Shayari for Boys on Life

इंसान तारों को तब देखता है
जब ज़मी पर कुछ खो देता है।
🥺💯🥀


Leave a Comment

Comment

Please read our comment policy before submitting your comment. Your email address will not be used or publish anywhere. You will only receive comment notifications if you opt to subscribe below.