दिन बीत जातें हैं सुहानी यादें बनकर, बातें रह जाती हैं कहानी बनकर, पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते हैं, कभी मुस्कान तो कभी, आँखों का पानी बनकर।

छोटे से दिल में गम बहुत हैं, जिंदगी में मिले जख्म बहुत हैं, मार ही डालती कब की ये दुनिया हमें, कमबख्त दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है।  

गम दुनिया ने दिए तो ज़ख्म जमाने से मिले, अब जो खुशियां मिली वो दोस्त बनाने से मिले।

पैसा तो बस जीने के लिए होता है. हंसने के लिए तो हमेशा दोस्त की जरूरत पड़ती है।

Dosti Shayari

लोग कहते हैं की जमीं पर किसी को खुदा नही मिलता, शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम सा नही मिलता।

जिंदगी चाहे कैसी भी हो ए दोस्त तेरे नाम होगी कभी मांग के तो देख तेरी हथेली पर अपनी जान होगी।

गम को बेचकर ख़ुशी खरीद लेंगे, ख्वाबों को बेचकर जिंदगी खरीद लेंगे, होगा इम्तहान तो देखेगी दुनिया, खुद को बेचकर आपकी दोस्ती खरीद लेंगे।

रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा उसे जिंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी।

काश फिर मिलने की वजह मिल जाये... साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाये... चलो अपनी अपनी आँखें बंद कर लें... क्या पता ख़्वाबों में गुजरा हुआ कल मिल जाये...

चार लाइन दोस्तों के लिए...

हर ख़ुशी दिल के करीब नही होती, जिंदगी ग़मों से दूर नही होती, इस दोस्ती को संभाल कर रखना, क्योंकि दोस्ती हर किसी को नसीब नही होती।