पढ़िए यहाँ पर 2024 की सबसे खतरनाक ऐटिटूड शायरी हिंदी में। कीजिये इन ऐटिटूड शायरी को अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर और लोगों को बनाइये अपना दीवाना।

See here a great collection of Hindi Attitude Shayari and Attitude Images for Boys & Girls. You will see here the most powerful attitude statuses that can change your thoughts and lifestyle. You can easily copy Attitude Shayari and share these on Facebook, Instagram, and WhatsApp Status.

Attitude Shayari in Hindi
Download

ना घमंड रखता हूं ना गुरुर रखता हूं
जिनसे मेरी बनती नहीं मैं खुद को उनसे दूर रखता हूं ..!

बुरे हालातों में और परेशान ना कर,
अगर इश्क़ करना है तो, ठीक से कर
वरना ये एहसान न कर।

बादशाह हो या मालिक सलामी हम नही करते
पैसे हो या कोई राजकुमारी गुलामी हम नही करते।

एटीट्यूड बहुत है मुझमें But
बेवजह दिखाता नहीं
और वजह मिलने पर गवाता नहीं..!!

Attitude Shayari in Hindi
Download

अगर तुम्हे लगता है गलत हूं मैं,
तो सही हो तुम, थोड़ा अलग हूं मैं।

मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में।
वरना पूरी जिंदिगी गुज़र जाएगी 😩रोने में।

गलत को गलत और सही को सही
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
तभी मै रिश्ते आजकल कम रखता हूँ।

Attitude Shayari in Hindi
Download

अब न ख़ुशी है, न ही कोई दर्द रुलाने वाला,
हम ने अपना लिया है हर रंग ज़माने वाला।

ये मत सोचना के आस छोड़ दी है,
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है !!

सिख ली जिसने अदा, गम में मुस्कराने की,
उन्हें क्या मिटाएगी गर्दिशे इस ज़माने की।

अकेला जीना है 🕺अकेला मरना है,
भाड़ में जाए दुनिया 🤌मुझे क्या करना है।

Attitude Shayari in Hindi
Download

अपनी कहानी के लेखक हम खुद हैं
जो इच्छा कहती है लिख देते है।

Attitude Shayari in Hindi
Download

उसूलों पर आँच आये तो टकराना ज़रूरी है !
ज़िन्दा हो तो ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है !!

माफी पर अपनाना सीखो,
गलती पर ठुकराना सीखो,
जहां पर न हो तुम्हारी जरूरत,
वहा से उठकर जाना सीखो !

मेरे दो चार ख्वाब है जिन्हें मैं
आसमा से दूर चाहता हू्ं
ज़िन्दगी चाहे गुमनाम रहें पर
मौत मैं मशहूर चाहता हूं।

माना की औरो के जैसे कुछ पाया नहीं मैंने,
पर खुश हूँ क्युकी,
खुद को गिराकर कभी कुछ उठाया नहीं मैंने।

Attitude Shayari in Hindi
Download

शरीफ रहोगे तो दुनिया बदनाम करेगी,
और बदनाम रहोगे तो दुनिया सलाम करेगी।

माँ ने कहा था कभी किसीका 💔दिल मत तोडना,
इसलिए हमने दिल को छोड के बाक़ी सब तोड़ा😎

Attitude Shayari in Hindi
Download

अपना कोई क्या बिगाड़ सकता है
अपनी तो क़िस्मत ही उसने लिखी है
जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है.

जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है.

Attitude Shayari in Hindi
Download

अपने कद का अंदाज़ा हमें भी है लाड़ले
हम परछाई देख कर गुरुर नही करते।

तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूँ !
तो तुम गलत सोचते हो, मैं बहुत बुरा हूँ !!

हम कुछ दिन खामोश क्या हुए
कुत्तों ने भौकना शुरू कर दिया।

Attitude Shayari in Hindi
Download

तेरी औकात मेरे पैरों की धूल
में कुत्तों के मुंह नही लगता यह मत भूल।

वाकिफ नहीं है तू अभी😏 मेरे जुनून से।
नहला दूँगा 🤺तुझको तेरे ही खून से।।

लहजे में बत्तमीजी और चेहरे पर नकाब लिए फिरते है
जिनके खुद के खाते ख़राब है वो मेरा हिसाब लिए फिरते है।

जो धूल 😊तक नहीं उड़ा सकते ।
वह हमें उड़ाने 😀की बात कर रहे हैं ।।

बात बात पर बिगड़ा मत करो,
हम बिगड़े तो तुम्हारा नक्शा बिगाड़ देंगे।

हमे बड़े हमारे हौसले बड़े
हम से लड़ने वाले गड्डे में पड़े।

Attitude Shayari in Hindi
Download

जो भी चाहो सरे आम हो जाएगा,
मेरा नाम ले देना तुम्हारा काम हो जायेगा।

जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता
उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता।

जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा !
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा !!

New Attitude Shayari

Attitude Shayari in Hindi
Download

काली जिंदगी काला काम है
एक नाम है वो भी बदनाम है।

Attitude Shayari in Hindi
Download

खानदानी घमड़ है कोई Show Off नही,
खुदा के अलावा किसी का खौफ नहीं।

हर किसी को मैं खुश रख सकूं वो सलीका मुझे नहीं आता..
जो मैं नहीं हूँ, वो दिखने का तरीका मुझे नहीं आता।

रिश्तों से आजाद मैं, नखरे की गुलामी नही करता,
मुंह पर सच बोलता हूं, पीठ पीछे बदनामी नही करता।

Attitude Shayari in Hindi
Download

अब हम ऐसा काम करेंगे
जलने वाले भी सलाम करेंगे.!

दुनिया जिस मुकाम पर झुकती है
मुझे जिंदगी में वही मुकाम हासिल करना है।

हुकूमत वही करता है जिसका दिलों पर राज होता है,
वरना यूं तो गली के मुर्गों के सर पर भी ताज होता है..!

Attitude Shayari in Hindi
Download

जो शख़्स मेरे दिल से उतर गया,
वो जिंदा रहकर भी मेरे लिए मर गया।

मैं जिंदगी के हर फैसले खुद लेता हूं,
जिन रिश्तों में इज्ज़त ना हो वो रिश्ता तोड़ देता हूं।

Attitude Shayari in Hindi
Download

हम भी नही पहचानते उनको
दौलत का घमंड हो जाता है जिनको.!

हमारी रगों में वो खून दौड़ता है, जिसकी
एक बूंद अगर तेजाब पर गिर जाए तो तेजाब जल जाये।

पूरे Shahar में नाम चलता है, Photo छपे है थाने में,
शेर जैसा जिगरा चाहिये, हमको हाथ लगाने में…

Attitude Shayari in Hindi
Download

हम बोलते भी कुछ नही
और भूलते भी कुछ नही।

कोशिश इतनी है कोई रूठे ना हमसे,
नजर अंदाज़ करने वालों से नजरें हम भी नही मिलाते।

Attitude Shayari in Hindi
Download

गलतफहमी निकाल दो अपनी
शरीफ़ सिर्फ चेहरा है हम नही.

परख से परे है शख्सियत मेरी,
मैं उन्हीं के लिए हूं जो समझे कदर मेरी.!

Attitude Shayari in Hindi
Download

हम वो है जो बात से जात
और हरकतों से औकात नाप लेते हैं.!

जिसे निभा ना सके हम ऐसा कभी वादा नही करते,
हम अपनी बातें अपनी औकात से ज्यादा नही करते।

Best Attitude Shayari

Attitude Shayari in Hindi
Download

जलाओ वो शमा जिसे आँधी बुझा न सके,
बनो वो चेहरा जिसे कोई मिटा न सके!

जिसने राज बहुत से दफन हैं,
एक ऐसा कब्रिस्तान हूं मैं,
मेरी शायरी पर यकीन मत करना,
एक बेवफा इंसान हूं मैं.!

Attitude Shayari in Hindi
Download

मत पूछ मेरे नाम की पहचान कहाँ तक है,
तू बदनाम कर तेरी औकात जहाँ तक है।

खुद से जीतने की जिद है मेरी,
मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नही हूं दुनिया की,
मेरे अंदर ही जमाना है।

Attitude Shayari in Hindi
Download

अपनाना भी सीखो,
ठुकराना भी सीखो,
जहां पर इज्जत नहीं,
वहां से उठकर जाना भी सीखो।

डरती है दुनिया भी डराने वाला चाहिए,
पत्थर दिल है मेरा… बस सामने टकराने वाला चाहिए।

Attitude Shayari in Hindi
Download

हम वो Villan हैं जो,
शराफत की उम्मीद तो खुद से भी नही रखते हैं।

हमारी अफवाह के धुएं वहीं से उठते हैं,
जहां हमारे नाम से आग लग जाती है।

Attitude Shayari in Hindi
Download

खुद की तुलना नही करता मैं किसी और से,
हमारे जैसा कोई और नहीं है इस दौर में.!

सवाल EGO का नही इज़्जत का है,
कोई लहजा अगर बदले तो हम रास्ता बदल देते हैं।

Attitude Shayari in Hindi
Download

तेरी मोहब्बत को कभी खेल नही समझा,
वरना खेल तो इतने खेले हैं कि कभी हारे नही।

हम कोई शायर नही जो किताब लिखेंगे,
हम बादशाह हैं जब भी लिखेंगे इतिहास लिखेंगे।

Attitude Shayari in Hindi
Download

हम किसी के आगे नही हैं झुकते,
इसलिए बहुत लोगों को हैं चुभते।

हर किसी से नहीं मिलता हमारा मिजाज ऐ-दिल,
कुछ के हम काबिल नही कुछ हमारे लायक नही।

Attitude Shayari in Hindi
Download

जिसने अदा सीख ली गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटाएगी साजिशे जमाने की.!

शेर जब तक सोता है तभी तक कुत्ता भौंकता है,
शेर जब दहाड़ता है तो कुत्ता दुम दबा कर भागता है।

Attitude Shayari in Hindi
Download

हम आपके लिए तब तक अच्छे हैं,
जब तक आप हमारे लिए अच्छे हैं।

अपने भी Attitude के चर्चे अब हर एक की जुबान पर होंगे,
जो आज हमें देख कर हंसते हैं, कल वो हमारे गुलाम होंगे!

Attitude Shayari in Hindi
Download

शरारत करो, साजिशें नही,
हम शरीफ हैं, सीधे नही..!

ना चाचा विधायक हमारे
ना फूफा बदमाश हैं,
सर फोड़ देंगे तुम्हारा
हम खुद ही इतने खास हैं।

भौंकना और चिल्लाना कुत्तों का काम है,
हम तो बेज्जती भी तमीज से करते हैं।

Attitude Shayari in Hindi
Download

हाथ में तलवार है जुबां तेज़ धार है,
फिर भी चुप हूँ क्यूंकि ये मेरे पापा के दिए संस्कार हैं।

हम जमाने का ख्याल नहीं करते,
जहां जमीर न माने वहाँ सलाम नहीं करते।

सुधरी हैं तो बस मेरी आदतें वरना शौक तो
आज भी आपकी औकात से ऊंचे हैं।

Attitude Shayari in Hindi
Download

नज़र नज़र का फर्क है दोस्त,
किसी को ज़हर लगते हैं किसी को शहद।

जो मुझसे नफरत करते हैं शौक से करें,
मैं भी हर शख्स को मोहब्बत के काबिल नही समझता।।

Attitude Shayari in Hindi
Download

आर पार की खेलेंगे भाई,
जीतेगा वही जो मर्द होगा,
और घाव ऐसी जगह मारेंगे की
उठने बैठने में भी दर्द होगा।

हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख,
क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,
जिसका भी शिकार करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं।

Attitude Shayari in Hindi
Download

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं
पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है।

औकात की बात मत कर ऐ दोस्त
लोग तेरी बन्दूक से ज्यादा
मेरी आँखों से डरते है।

उम्र छोटी है पर चर्चे बहुत हैं,
जलने वाले राख और चाहने वाले लाख हैं।

लोग वाकिफ हैं, मेरी आदतो से,
रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ।

Attitude Shayari in Hindi
Download

मत उलझना हमसे हम दिखने में सीधे है
पर हरकते हमारी
तुम्हारी औकात से भी बाहर है.!!

पैसो से तो दुनिया चलती है
हमारे जैसी हस्ती तो
ऐटिटूड से चलती है।

विरासत से तय नही होते
किस्मत के फैसले,
ये तो उड़ान बतायेगी
आसमान किसका है।

अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना,
बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते

जिसको जो कहना है कहने दो,
अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है,
और वक्त सबका आता है।

हमारे खिलाफ वही लोग बात करते हैं,
खानदान जिनके नेक नही ,,
और बाप जिनके एक नही…

बदलना चाहते हो तो शौक से बदलो,
मगर इतना याद रखना,
जो हम बदले तो करवटें बदलते रह जाओगे।

अपनी मोहब्बत के लिए आशियाना बदल देंगे,
दिल ने चाहा तो ये फ़साना बदल देंगे,
अरे दुनिया वालों तुम्हारी हस्ती ही क्या है,
जरूरत पड़ी तो सारा ज़माना ही बदल देंगे।

मिल जाए आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है,
जिद तो उसकी है जो मुक़द्दर में ही नहीं है।

Attitude Shayari in Hindi
Download

जो मेरा नही है उसे मैं लेता नही,
और जो मेरा है उसे मैं छोड़ता नही।

रिश्तों से आज़ाद मैं, नखरों की गुलामी नही करता,
मुंह पर सच बोलता हूं, पीठ पीछे बदनामी नही करता।

एटीट्यूड शायरी हिंदी

Attitude Shayari in Hindi
Download

हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं, हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं.🔥

दिल लगाना तो बहूँत दूर की बात है
हम तो किसी को मुँह नही लगाते
जो इज्जत देगा उसको इज्जत मिलेगी
हम हैसियत देख कर सर नही झुकाते

मुँह थोड़ा सोच के चलाया करो
वरना गर्दन उखाड़ दूँगा
वैसे बहूँत शांत सौभाव का हूँ
बस मुझे गुस्सा मत दिलाना
वरना पकडूंगा बीच से फाड़ दूँगा

खेर मनाओ तुम की ठीक से हम पीछे पड़े ही नही
वरना जंग तो हम वो भी जीत गए जो हम लड़े ही नही

“सर झुकाने की आदत नहीं आंसू बहाने की आदत नहीं।
हम बिछड़ गए तो रोओगे, क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं।”

जिसे निभा ना सकूँ ऐसा वादा नहीं करता,
बाते अपनी औकात से ज्यादा नहीं करता,
तमन्ना रखता हुँ आसमान छू लेने कि,
लेकिन औरों को गिराने का इरादा नहीं करता

Top Attitude Shayari in Hindi
Download

हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है, होश उड़ जाते है लोगो के जब हम कदम रखते है..!!

फितरत में ही नहीं है हर किसी का हो जाना, वरना न प्यार कि कमी थी न प्यार करने वालों की❤️‍🔥

जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब हैं, पर जो है हमारे पास वो लाजवाब हैं..!!😊

हर किसी को मैं खुश रख सकूं वो सलीका मुझे नहीं आता.. जो मैं नहीं हूँ, वो दिखने का तरीका मुझे नहीं आता।

मुझे शौहरत कितनी भी मिले, मैं हसरते नहीं रखता,
सब भूल जाता हूँ, पर दिल में कभी नफरतें नहीं रखता..!

जो 👉इज्ज़त से बात 🗣️करे उस पे जान वार देता😇 हूँ,
जो अकड़😡 से बात करे उसे be-मौत❌ _मार देता हूँ !!

Attitude Shayari in Hindi

Nawaab Attitude Shayari in Hindi
Download

कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं, लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं |

मेरी 😣शराफत को तुम बुझदिली का नाम मत दो,❌
क्यूंकि दबे ने जब तक घोड़ा,🔫 तब तक बन्दूक भी 👉खिलौना ही होता है !!

हम तो दुश्मनी भी दुश्मन की औकात देख कर करते हैं बच्चों को छोड़ देते है और बड़ों को तोड़ देते हैं।

बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है,
हम उस रास्ते नही जाते जो रास्ता आम होता है………..!!!

पूरे शहर में नाम चलता है फ़ोटो लगे हैं 🔫थाने मैं
शेर जैसा जिगरा चाहिऐ 😎हमको हाथ लगाने मैं

“GUN सिर्फ रखते ही नहीं, बल्कि चलाना भी जानते है,
तू अपनी औक़ात में रह, वरना उडाना भी जानते है।”

Boy Attitude Shayari in Hindi
Download

अकेले रहने का आदि हूँ
ना फेक हूँ न फसादी हूँ

यहाँ किसकी मज़ाल है जो छेड़े दिलेर को ,.,
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को ,.,.,!!!

अगर तुम्हारी बातों का जवाब नहीं देता
तो यह मत समझना कायर है मैं रियल लाइफ में भी पुष्पा की तरह फायर है मैं…!!!

मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हे याद रखता हूं,
बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूं..

“समझा दो उन समझदारों को…कि कातिलों की गली में भी दहशत हमारे ही नाम की ही है”

हाथ में खंजर ही नही आंखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।

ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Aag Attitude Shayari in Hindi
Download

कुछ ही देर की खामोशी है, फिर कानों में शोर आएगा ! तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है… हमारा तोह दौर आएगा !

🕴बादशाह की गली मैं आके उसका पता नही पूछते गुलामो के जुके हुए सिर खुद ब खुद रास्ता बता देते हैं …. 🔫

ऊँचा उड़कर इतना ना इतराओ परिंदो🦅,
अगर मैं अपनी औकात😠 पर आ गया तो
आसमान खरीद लूंगा☹️

हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो!! वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है!!

मेरे जो दोस्त हैं, उनके लिए मैं ‘ताकत’ हूँ और जो मेरे दुश्मन हैं, उनके लिए मैं बहुत बड़ी ‘आफत’ हूँ….।

ना gaadi🚘… ना bullet🏍 … ना ही रखे हथियार 🔫 … एक है सीने में जिगरा 😈 और दुसरे ✌ जिगरी 😉yaar

Ego Attitude Shayari in Hindi
Download

जुबां कड़वी सही पर दिल साफ़ रखता हूँ …. कौन, कब, कहाँ बदल गया सब का हिसाब रखता हूँ 😎

शांत 😐हम समन्दर जैसे गुस्सा😡 हमारा सुनामी 🌊 है, इसी तेवर के चक्कर में, दुनिया🌏 हमारी दीवानी है।

किरदार में मेरी भले ही
अदाकारियां नही है, खुद्दारी है,
Attitude है, पर मक्कारियां नही है।

वाकिये तो अनगिनत है जिंदगी के, समझ नहीं आता कि किताब लिखू या हिसाब लिखूँ !😠

राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के “दिल” में और,
नापसंद करने वालों के “दिमाग” में…….!

रेस वो लोग करते हैं जिन्हें अपनी किस्मत आजमानी हो, हम तो वो खिलाड़ी हैं जो अपनी किस्मत के साथ खेलते हैं

Top Attitude Shayari

Aag Attitude Shayari in Hindi
Download

ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस
सीधा तबाह होगा😏

ATTITUDE AUR EGO से भरी Duniya में‌ Apna भी अलग जज्बा Hai
दुश्मन Ho या Duniya हर एक के Dil पर अपना कब्जा Hai..😏

एक अलग 😏 सी पहचान बनाने 😎 की आदत है हमें, जख्म 😓 हो जितना गहरा उतना 😅 मुस्कुराने की आदत 😊 है हमें..

मंज़िल नहीं मुझे तो राह से मिलना है, दुनिया के साथ किसे जीना है, मुझे तो Attitude में जीकर शान से मरना है.

ख्वाइशो 🙄का कैदी हूँ, मुझे👉 हकीक़ते सज़ा🤔 देती है, आसान 👍चीजो का शौंक नहीं ❌मुझे मुश्किलें👉 मज़ा 💪देती है !!

डूब🏊‍♂️ जाए आसानी से, मै वो कश्ती ⛵नहीं, मिटा ❌सको तुम 👉मुझे, ये बात तुम्हारे _बस 💪की नहीं !

Top Attitude Shayari in Hindi
Download

मुझे समझना इतना आसान नहीं.. गहरा समुंदर हूं खुला आसमान नहीं…😎

बोलने की आदत नहीं करके काबिलियत का सबूत दूँगा। ख़िलाफ़ बोलते हैं जो आज मेरे कल मैं उनकी कह के लूँगा।

मंजिले ☝️मुझे छोड़ गई 👉रास्तो 🛤️ने संभाल लिया, ज़िन्दगी 😑तेरी _जरुरत नहीं मुझे 👉हादसों ने 😏पाल लिया !!

ऐसा कोई शहर नही, जहां अपना कहर नही,
ऐसी कोई गली नही जहां अपनी चली नही…

वो लड़ रहे है ताकि हम पर _राज़ 🤔कर सके, हम लड़ रहे है 👉ताकि खुद पर नाज़😒 कर सके !!

अभी कांच हूँ तो चुभ रहा हूँ, जिसदिन आईना बन जाऊंगा पूरी दुनिया देखेगी

Attitude Shayari 2 Line

2 Line Attitude Shayari in Hindi
Download

माशूका नहीं हूँ जो बेफवाई करूँगा,
तेज़ तलवार हूँ सिर्फ तबाही करूँगा !!

सुना है तुझमे बहूँत दम है
चल देखते है आज तेरे सामने हम है

बहुत से आए थे हमे गिराने,
कुछ ना कर पाए बीत गए जमाने.!!

मानता हू बेटा रिजल्ट थोड़ा सा लेट दूँगा
तेरी इस बदमाशी की खाज को जड़ से मेट दूँगा
😎😎💪💪👊👊✌️✌️🔥🔥😈😈

गलती करी है तो बता दे माफ कर दूँगा
किसी और से सुना तो साफ कर दूँगा

परख ना सकोगे ऐसी शख्शियत है मेरी,
मैं उन्ही के लिए हूं जो जाने कद्र मेरी..!!

Attitude Shayari in Hindi
Download

सवाल आप हैं गर तो जवाब हम भी हैं ,.,.
हैं आप ईंट तो पत्थर जनाब हम भी हैं,.,!!!

लोग वाकिफ हैं मेरी आदतों से,
रुतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूं।

ताकत अपने लफ्जों में डालो आवाज में नही,
क्योंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नही😎

चोरी के केश में जेल काट के बदमाश ना बन मितर
तेरे जैसे झाड़ू मारते देखे है मैंने जेल के भीतर

कुछ इस तरह बुनूंगा अपनी तकदीर के धागे अच्छे अच्छे को झुकना पड़ेगा मेरे आगे 😏

तुम जलते रहोगे आग की तरह, और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।

Khatarnak Attitude Shayari

Best Attitude Shayari in Hindi
Download

धरती तो चूहे खोदते है
हमे तो आसमान फाड़ना है
और ये खड़ा तेरे सामने तेरा बाप
उखाड़ ले क्या उखाड़ना है

बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी मुझे झुकाने मे बेटा तू तो कोशिश भी मत करना तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे..!

अपनी औकात में रहना 😏 सीख बेटा वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते है,😡 वो श्मशान में भटकते है

बदमाशी नही करनी मेरे भाई,
शराफत में ज़िन्दगी गुजार देंगे,
अगर आ गई आँच उसूलो पे तो
भरी सभा मे गोली मार देंगे

मेरी कामयाबी से जलने वालो
ये मेरे हक़ की कमाई है
मैन तेरे बाप के पैसों की रोटियां नही खाई है

मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में।
वरना पूरी जिंदगी गुज़र जाएगी रोने में।

New Attitude Shayari in Hindi
Download

मेरे साथ जब मैं खुद खड़ा होता हूँ, तब मैं क़यामत के हर तूफ़ान से बड़ा होता हूँ।

मेरे 🙋 मुँह 🗣 लगौगै तो जल 🔥 जाओगे क्योकि, लोगों कि नज़र 👁 मैं बहूँत 👌 बदनाम हूँं मैं..

सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ… इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ 😏

जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं, 👍 उनके पीछे एक दिन काफिला होता है👊✊

इतना Attitude न दिखा जिंदगी
में तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वहीं रहता है,
पर तस्वीर बदलती रहती है।

मुझको क्या डराओगे मौत से मैं तो पैदा ही क़ातिलों की गली में हुआ हूँ

खतरनाक Attitude Shayari

Attitude Shayari in Hindi for Facebook
Download

बेवक्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूं
आधे दुश्मनों को तो यूं ही हरा देता हूं.!!

रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे

अभी वाकिफ़ ही कहाँ है लोग हमारे उड़ान से वो और थे जो बह गए तूफ़ान में 😏😎😏

जो मेरे मुकद्दर में है वो खुद चल कर आएगा, जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा 😏

कुछ ही देर की खामोशी है, फिर कानों में शोर आएगा ! तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है… हमारा तोह दौर आएगा !

शेरों से सीखा है खामोश रह कर शिकार करना, क्यूंकि दहाड़ मार कर शेर कभी शिकार नहीं करता😏

Attitude Shayari in Hindi image
Download

चर्चाए ख़ास हो तो किस्से भी जरुर होते है, उँगलियाँ भी उनपर ही उठती है जो मशहूर होते है !!

तेरे भाई के चर्चे अब हर एक की जुबान पर होंगे, जो आज हमें देखकर हँसते हैं, कल वो हमारे गुलाम होंगे.

सबसे बड़ा नादान वही, जो समझे नादान हमें, कौन है कितने पानी में सबकी है पहचान मुझे

जो कमज़ोर होते हैं वही किस्मत का रोना रोते हैं,
जिन्हे उगना होता हैं वो पत्थर का सीना चीर कर भी उगते हैं।।

वो हमारी हैसियत पूछते है, उनकी शख्सियत बिक जाए इतनी हैसियत है हमारी 😏😎

औकात नहीं है आँख मिलाने की, और बात करते हो हमारा नाम मिटाने की

पत्थर से पत्थर टकराएगा तो आग लगेगी, हमसे जो टकराएगा उसकी वाट लगेगी

Attitude Shayari Status

Khatarnaak Attitude Shayari in Hindi
Download

दोस्ती करोगे तो बहूँत खाश है हम
दुश्मनी करोगे तो तुम्हारे भी बाप है हम

पहचान क्या होती है दुनिया को हम बतायेंगे 😉😎 बिना नाम आये थे पर बिना नाम किये नहीं जायेंगे 😉

हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सज़ा देते हैं, हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं।

कमियाँ तो मुझ में बहुत है पर मैं बईमान नहीं ,मैं सबको अपना बनता हूँ सोचता फायदा या नुक्सान नहीं 😉😎

जितना बदल सकते थे, ख़ुद 👤 को बदल लिया, अब जिसको 👉 शिकायत है वो अपना रास्ता ☝ बदले..

माना की _औरो के👉 मुकाबले कुछ ज्यादा 🤔पाया नहीं मैंने, पर खुश 😎हूँ की खुद को गिरा 👣का कुछ उठाया नहीं मैंने !!

Beautiful Attitude Shayari in Hindi
Download

बेखौफ मुस्कुराते रहो,
जो जलता है उसे जलाते रहो..!!

भले चोट लाखो खाई है
पर ये अकड़ कभी कम न होने पाई है

अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ,
जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती।

ज़मीं पर रह कर आसमां को छूने की फितरत है मेरी, पर गिरा कर किसी को ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे।

मुझसे जलने वालो तुम राख ना होना
अभी तो तुम्हे बहूँत कुछ देखना बाकी है
बस तुम खाक ना होना

सुना है समुंदर को बहूँत गुमान आया है
उधर ही ले चलो कसती जिधर तूफान आया है

हम भी दरिया है, हमे अपना हुनर मालूम हे। जिस तरफ भी चल पडेंगे, रास्ता हो जायेगा।

Boys Attitude Shayari

Boy Attitude Shayari in Hindi
Download

ये मत समझ कि तेरे काबिल नही हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम..!!

खून में उबाल आज भी खानदानी है ….दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी है..!

आग लगाना मेरी फितरत में नही है,
मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर……!!!

भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है..! वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं..!!

रहते हैं आस-पास ही, लेकिन साथ नहीं होते…..
कुछ लोग जलते हैं मुझसे, बस…..खाक नहीं होता..!!

पुराना हो गया हर अंदाज़ हमारा
पर ये मत भूलो की मैं बाप हूँ तुम्हारा

Top Attitude Shayari in Hindi
Download

तू वाकिफ नही मेरे जूनून से,
नहला दूंगा तुझे तेरे ही खून से..!!

जलते है तो जलने दो
भुझाना हमारा काम नहीं
जला जला के राख न कर दू तो
राधे मेरा नाम नहीं

जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है, महफ़िलों मैं चर्चे उन्ही के ग़जब होते है।

हम समंदर हैं
हमें खामोश ही रहने दो ज़रा मचल गये
तो शहर ले डूबेंगे

“नाम बदनाम होने की चिंता छोड़ दी मैंने अब जब गुनाह होगा तो मशहूर भी तो होगे।”

बेमतलब की दुनिया का किस्सा ही खतम, अब जिस तरह की दुनिया, उस तरह के हम ✔️

ऐटिटूड शायरी इन हिंदी फेसबुक

Insta Attitude Shayari in Hindi
Download

मैं तो एक छोटा सा सवाल हूँ, और दुनिया कहती है तेरा कोई जवाब नहीं।

सुन pagli जब तु चलती है तो जमाना रुक जाता है, लेकिन मैँ जब चलता हुँ तो जमाना झुक जाता है

बेखुदी की जिंदगी हम जिया नहीं करते,
जाम दूसरों से छीनकर हम पिया नहीं करते,
उनको महोबत है तो आकर इज़हार करें,
पीछा हम भी किसी का किया नहीं करते।

मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान, जब जब ये टूटा है , तूफ़ान ही आया है 😏 😎

➡सुधरी😈 हे तो 👆 बस 👉मेरी😉 आदते 🔫 वरना 🔜😈मेरे शौक🔪 वो तो 😎आज😏 भी तेरी 👉👩 औकात से ऊँचे🔝 हैं

हमारे पाले कुछ लोग हमी को काट रहे है।
हमारे सजदे में झुकने वाले गैरो के तलवे चाट रहे है

शोर मचता है मेरे चलने से
क्या फर्क पड़ता है इन कुत्तो के जलने से

Insta Attitude Shayari in Hindi
Download

फैसला जो भी हो मंजूर होना चाहिए, जंग हो या इश्क़ हो मंजूर होना चाहिए

उम्र 🙄छोटी है तो क्या हुआ,❓ जीवन 😕का हर एक मंज़र देखा है,👈 फरेबी मुस्कुराहटो 😚के संग _बगल में छुपा खंज़र 🔪देखा है !!

बुरे है हम तभी तो जी रहे है अच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती !

मुझसे ही सिखकर ,,मुझको ही सिखाते है ,.. कुछ लोग तो हद ही कर जाते है ,..

पीने पिलाने की क्या बात करते हो,
कभी हम भी पिया करते थे,
जितनी तुम जाम में लिए बैठे हो,
उतनी हम पैमाने में छोड़ दिया करते थे!!

चलो आज फिर थोड़ा मुस्कुराया जाये ,.. बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये ,…

यूँ ना ❌अपने मिजाज़ 😑को चिड़चिड़ा कीजिये,👈 अगर करे कोई 🗣️छोटी _बात तो दिल ♥️बड़ा कीजिये !!

जो भूल गए उन्हें भूल जाने दो,
सब जल्द ही फिर से याद करेंगे,
जरा इनके मतलब के दिन तो आने दो…

मुंह पर कुछ और पीठ पीछे सबकी बदलती बात देखी है,
एक एक करके मैंने सबकी औकात देखी है।

अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूं यारों
ना जाने कितने मशहूर हो गए, मुझे बदनाम करते करते..!!

जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिए हूं,
मैं खुद को नही देखता औरों की नजर से..!!

कोशिश करते करते कामयाब हो जाऊंगा,
एक दिन नालायक से नायाब हो जाऊंगा।

मै वो खेल नही खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो.!!

अगर तुम्हे लगता है गलत हूं मैं,
तो सही हो तुम क्योंकि थोड़ा अलग हूं मैं.!!

एक दिन भी न निभा सकेंगे वो मेरा किरदार, वो जो लोग मुझे मशवरे देतें हैं हजार।

लौट कर आया हूँ हिसाब करके जाऊंगा, हर एक को उनकी औकात _दिखा कर जाऊंगा !!

वो कुत्तों का काम है बेवजह भौंकते रहना,
शेर से सीखा है हमने खामोशी से रहना।।

जानता😅 हूँ मै कहाँ तक है उड़ान✈️ इनकी, आखिर मेरे ही हाथ👏 से निकले परिंदे 😎है ये !!

Attitude Shayari in Hindi English

बात बात पर बिगड़ा मत करो, जब हम बिगड़े ना तो तुम्हारा नक्शा बिगाड़ देंगे।
Baat baat par bigadaa mat karo, jab hum bigde na to tumhara naksha bigaad denge.

जब जान प्यारी थी तो दुश्मन हजारों थे,
अब मरने का शौक हुआ तो कातिल नही मिलते।
Jab jaan pyaari thi to dushman hajaaron the,
ab marne ka shauk huaa to kaatil nahi milte.

नहीं चलेगा तेरा घमंड मेरे आगे
मै आग हूँ मुझसे बनते हैं तुम जैसे अंगारे।
Nahi chalega tera ghamand mere aage
mai aag hoon mujhse bante hain tum jaise angaare.

तेरे जाने का गम नहीं है,
जो मांगे वफ़ा की भीख़ वो हम नहीं हैं।
Tere jaane ka gum nahi hai,
jo maange wafa kee bheekh vo hum nahi hain.

गलत होने पर झुकने को तैयार हूँ,
सही होने पर मिटने को भी तैयार हूँ,
लेकिन दबने की आदत नहीं है।
Galat hone par jhukne ko taiyaar hoon,
sahi hone par mitne ko taiyaar hoon,
lekin dabne kee aadat nahi hai.

दूसरों को पसंद आना जरुरी नहीं समझता मै
खुद को पसंद हूँ मेरे लिए बस ये काफी है।
Dusron ko pasand aana jaruri nahi samjahtaa mai
khud ko pasand hoon mere liye bas ye kaafi hai.

जैसा भी हूँ अच्छा या बुरा अपने लिए हूँ,
मै खुद को नहीं देखता औरों की नजर से..!
Jaisa bhee hoon achha ya bura apne liye hoon,
mai khud ko nahi dekhataa auroon kee najar se..

मै जैसा हूँ वैसा ही रहने दो मुझे
अगर बिगड़ गया तो संभाल नही पाओगे।
Mai jaisa hoon vaisa hee rahane do mujhe
agar bigad gaya to sambhal nahi pavoge.

मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता,
मैंने पहले ही सब बिगाड़ दिया है।
Mera koi kuch nahi bigaad sakta,
maine pahale hee sab bigaad diya hai.

ना किसी से डरते हैं,
ना किसी से जलते हैं,
बस अपनी जिंदगी में अपने
तरीके से चलते हैं।
Na kisi se darte hain,
na kisi se jalte hain,
bas apni jindagi me apne
tarike se chalte hain.

2 Line Attitude Status >>