Love Shayari In Hindi (लव शायरी हिंदी); Real love can’t be defined in words, but here we will show how lovers can express their heart feelings with their lover with the help of Shayari. So we have made this 2022 Best Love Shayari (True Love Shayari in Hindi, Best Love Status, Love Shayari Images, Beautiful Love SMS, Romantic Love Shayari, Love Shayari for Girlfriend and Boyfriend) post in Hindi. Start reading now and share your feelings with your lover. ❤🌹
यहाँ पढ़िए 500+ दिल को छू जाने वाली लव शायरी हिंदी में और महसूस कीजिए प्यार को। शेयर कीजिये इन शायरी को अपने friends, Love और साथ ही साथ Facebook, WhatsApp & Instagram पर और लोगों को बनाइये अपना दीवाना।
Table of Contents
New Love Shayari
अगर अपनी किस्मत लिखने का
जरा सा भी हक हो मुझे,
तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं..!!
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है।
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिंदा तो होते हैं लेकिन किसी और के अंदर।
अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा,
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा,
न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा,
कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा।
मेरी आंखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मै हूं, मेरी पहचान हो तुम,
मैं जमीन हूं अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है…
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में,
मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नही फिक्र का भी है.!
मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है
इस दिल में नशा तेरे दीदार का है
ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे,
मेरे इन नैनो में नशा तेरे प्यार का है…
सुबह में देखूं शाम में देखूं
तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं
तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूं मैं
तेरा चेहरा मैं सारे जहां में देखूँ
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी..!!
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है…!!❤
Hindi Love Shayari
मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।❤
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।
मुसाफर इश्क़ का हूं मैं
मेरी मंज़िल मुहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाऊं
अगर तेरी इजाज़त है।
मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरे से
उजाले,, में सवेरा हो जाऊं,,
बस जाओ मुझ में रूह बन
कर,, में सुनहरा हो जाऊं।।
मेरी आंखों में यही हद से
ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द
तेरा ही इंतजार है।
मेरी इबादत का कोई वक्त,
मुकर्रर नही होता…
तुम ख्यालों में आते हो..
हम सजदे में बैठ जाते हैं..!!!
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
Latest Love Shayari 2022
हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का!!
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।
वो लम्हा बना दो मुझे…
जो गुजर कर भी… तुम्हारे साथ रहे…!!
मेरे सीने में एक दिल है❤
उस दिल की धड़कन हो तुम…
पाना और खोना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है।
होते तुम पास तो कोई शरारत करते…
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते…
अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना
जैसे दूर हो कर भी तेरी बाहों में सो जाना…
क्या क्या तेरे नाम लिखूं
दिल लिखूं की जान लिखूं
आंसू चुराके तेरी प्यारी आंखों से
अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं
बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी,
दिन रात इसी पर हम मरते रहें,
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें ॥
वक्त कितना भी बदल जाए….
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी..!!❤️
लव शायरी हिंदी में
वो मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है,
उसे जुबान पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुने ऐसे बे-जुबान कर दो।
तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है,
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है।
चाहत बन गए हो तुम,
कि आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यूं आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।
हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं,
उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं,
उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को,
कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं।
नशा था तेरे प्यार का जिसमे
हम खो गए, हमें भी नही
पता चला कब हम तेरे हो गए।
🥰❤️❤️🌹🌹💯
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।
जहां से तेरा दिल चाहे
वहां से मेरी जिंदगी को पढ़ ले
पन्ना चाहे कोई भी खुले
हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा
मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत किरदार हो तुम,
वो जो आखिरी में मिल जाता है न,
हां वही वाला प्यार हो तुम…
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नज़र को रुला-रुला के देखा है,
तू नही तो कुछ भी नही है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
एक नाम, एक जिक्र, एक तुम और
एक तुम्हारी फिक्र बस यही है
छोटी सी जिन्दगी मेरी.।
💞💞💞💞
True Love Shayari Status
तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जवाब नही है
अब मेरी आंखों में तेरे सिवा कोई ख्वाब नही है
तुम मत पूछो, मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे
इतना ही जानो, मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नही है।
मेरे दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,
तू दूर रहकर भी यूं मेरे पास नही होता,
इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन खास नही होता।
मेरा बस चले तो तेरी अदाएं खरीद लूं
अपने जीने के वास्ते तेरी वफाएं खरीद लूं
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा
सब कुछ लुटाके वो निगाहें खरीद लूं❤️
जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमे दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियां तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है।
तुम्हे देखा तुम्हे चाहा तुम्ही को दिल भी दे डाला
अब अरमान है इतना कि तुम मेरे सामने आओ
कुछ तुम कहो कुछ हम कहें इकरार हो जाए
मिट जाएं सारी दूरियां और प्यार हो जाए❤️
नज़ाकत तुम में है,
इबादत तुम में है,
शरारत तुम में है,
कशिश भी तुम में है,
मुझ में भी मैं कहां,
जो कुछ भी है, तुम में है।
शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में
मेरी लिखी हर कहानी में,
कभी होठों की हंसी में
तो कभी आंखों के पानी में।।
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क में मुझे कैद कर लो,
आज जान तुम पर लुटाने की इजाज़त दे दो।
इस लफ्जे-मोहब्बत का इतना सा फसाना है,
सिमटे तो दिले-आशिक फैले तो जमाना है,
ये इश्क नही आसान इतना तो समझ लीजिए,
एक आग का दरिया है और डूब के जाना है।
तुझे मोहब्बत करना नही आता,
मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता,
जिंदगी गुजारने के दो तरीके होते हैं
एक तुझे नही आता और एक मुझे नही आता।
Excellent love shayari
Absolutely gorgeous heart touching
Absolutely gorgeous😍✨❤ heart touching
Bahut hi shandaar lines hai apki masha Allah Bahut khub ❤️❤️😘
HEYYY BEAUTIFULLLLLL I LOVE YOUUUU SOO MUCHHHHH
Maza he aagaya fransss. I love pyaar wali shayriss……. LOVE LOVEEEE
बहुत ही खुबसूरत और दिल को छू जाने बाली सभी सायरी है ,मुझे ये पहली बार सायरी का वेबसाइट मिला जिसे हमने पूरी पढ़ी और जितनी पढ़ी सब के सब हम अपने गर्लफ्रेंड पर भेज दिया….
Waaah …bro 😘😘😘
Veri Nice
𝓢𝓸 𝓼𝔀𝓮𝓮𝓽 𝓢𝓱𝓪𝔂𝓪𝓻𝓲
Super
Very very nice ❤️
Very nice sabhi Apne girlfriend ko bhejun ga
Gf impressed ho gaye bhai sayri padh ke
Thanks ☺️👍👍👍♥️💕♥️🥰👍♥️👍
Nice p
Apke shayeri to bohot Kamal ki hai
i love so much 😍😍
Love you
Gjjjb
👌🏻👌🏻
Thanks
AWSM YRRR KATAIII JHRRRR
Qismat me koi rahta nhi h
Apni Qismat me ham use late h
Dosh insaan ko do ya Qismat ko
Dosh kisi ka nhi hota.
Hamne use chaaha ye dosh hamara tha ..
Vo sapna hi kya jo yad na aye Orr vo pyar hi kya jo Kam na yae.
Waw
Waaa
Hii
Hello
Nice
Op
ABSOLUTELY GORGEOUS 🫀🫀🫀🫀HEART TOUCHING SHAYARI
Veri nice
Regular ek saheri
Dil ko chain aa gya sayri ko pdkr jese ki me unko phle se jyada mhsus krne lagi hu
Ye khuda ye mukam karde meri mhobbat ko uske name likh de na Chaha Kar bhi 😑 dilko bta shakhu ye dil 😢uske name likh de 🥀🥀🥀🥀
Helo
Gjjjb
So much
Maha Allah Kyaa Shayri likhte hoo yrr Dil Chu jati hee
Tumne bar bar Dil toda phir bhi kuch n kaha humne tumne bar bar dil toda phir bhi kuch n kaha humne asa kyu karte ho asa kyo karte ho kya kiya ha humne- CREATED BY ADITYA PATEL
very nice
Nice sayri
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
क्या बात है
इन आंखों में जो तस्वीर है वो तेरी है,
दिल की हर धड़कन बस तेरी है,
नहीं चाहिए सारे जहां की खुशियां मुझे,
खुदा करे तुझे मिल जाए,
वह सारी खुशियां जो मेरी है।
Very nice💏👨❤️💋👨👨❤️💋👨👨❤️💋👨❤️❤️❤️❤️💕💕💕💕💕💕
Va mjA aagys
Very nice 👍👍👍👍👍👍👍👍
Super 👌
🧚🐦•❥#_𝕭𝖊𝖆𝖚𝖙𝖎𝖋𝖚𝖑•❥🐦🧚🤍🤍:*🧚🐦•❥#_𝕭𝖊𝖆𝖚𝖙𝖎𝖋𝖚𝖑•❥🐦🧚🤍🤍:*🧚🐦•❥#_𝕭𝖊𝖆𝖚𝖙𝖎𝖋𝖚𝖑•❥🐦🧚🤍🤍:*🧚🐦•❥#_𝕭𝖊𝖆𝖚𝖙𝖎𝖋𝖚𝖑•❥🐦🧚🤍🤍:*🧚🐦•❥#_𝕭𝖊𝖆𝖚𝖙𝖎𝖋𝖚𝖑•❥🐦🧚🤍🤍:*🧚🐦•❥#_𝕭𝖊𝖆𝖚𝖙𝖎𝖋𝖚𝖑•❥🐦🧚🤍🤍:*🧚🐦•❥#_𝕭𝖊𝖆𝖚𝖙𝖎𝖋𝖚𝖑•❥🐦🧚🤍🤍:*🧚🐦•❥#_𝕭𝖊𝖆𝖚𝖙𝖎𝖋𝖚𝖑•❥🐦🧚🤍🤍:*🧚🐦•❥#_𝕭𝖊𝖆𝖚𝖙𝖎𝖋𝖚𝖑•❥🐦🧚🤍🤍:*🧚🐦•❥#_𝕭𝖊𝖆𝖚𝖙𝖎𝖋𝖚𝖑•❥🐦🧚🤍🤍:*
Nice shayari
Gajab
Waah waah sir lajawaab
Instagram