Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Love Shayari

By Funky Life • Last Updated
Love Shayari

Love Shayari (लव शायरी); Love is one of the most beautiful feelings in the world. Not everyone feels this feeling, and not everyone gets true love. When love comes into our lives, it fills them with beautiful movements and memories. Whenever we fall in love, we want to do something that can make our love stronger. And always try to find a way to make our love more deeper. So today, we brought this special post for you. In this post, you will find over 600 most beautiful and romantic Love Shayari in Hindi. With these Love Shayari quotes, you can express your love feelings to your loved ones. Also, see True Love Shayari in Hindi, Best Love Status, Love Shayari Images, Beautiful Love SMS, Romantic Love Shayari, and Love Shayari for Girlfriend & Boyfriend.

यहाँ पढ़िए 600+ दिल को छू जाने वाली लव शायरी हिंदी में और खो जाइये इस प्यार भरी दुनिया में। शेयर कीजिये इन लव शायरी को अपने Lover के साथ और किजीये अपने प्यार का इजहार। इन शायरियों को Facebook, WhatsApp & Instagram पर शेयर करके सभी को बनाइये अपना दीवाना।

Love Shayari

Love Shayari in Hindi

फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं चाहत तुम्हारी,
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।

Love Shayari in Hindi

ना बंधन है, ना फेरे हैं,
एक एहसास है जिसमें हम तेरे हैं।

Love Shayari in Hindi

तुमने देखे होंगे हजारों ख्वाब,
मैंने तो बस तुमको देखा है।🤗

Love Shayari in Hindi

दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो,
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो।

Love Shayari in Hindi

हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम,
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम।

Love Shayari in Hindi

तेरी चाहत के बिना मेरी
इबादत पूरी नही होती है,
तुम जिंदगी हो मेरी, तुम बिन
मेरी जिंदगी पूरी नही होती है।

Love Shayari in Hindi

नही होते हो तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम।

Love Shayari in Hindi

जिंदगी मिलेगी दुबारा की नही, पता नही पर तुम मिलो हर बार यही दुआ हम दिन रात करते हैं।

Love Shayari in Hindi

किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे।❣️

Love Shayari in Hindi

दिल में प्यार होठों पर
इकरार लिए बैठे हैं,
तुम आओ तो थोड़ी सी मोहब्बत कर लें,
आँखों में इंतज़ार लिए बैठे हैं।

Love Shayari in Hindi

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है।

Love Shayari in Hindi

कितना चाहते हैं तुमको
ये कभी कह नही पाते,
बस इतना जानते हैं,
की तेरे बिना रह नही पाते.!

Love Shayari in Hindi

जी भर के देखना है तुम्हें,
ढेर सारी बातें करनी हैं,
कभी खत्म न हो
ऐसी मुलाकात करनी है..❣️

Love Shayari in Hindi

गिले भी हैं तुझसे,
शिकायतें भी हजार हैं..!
फिर भी जाने क्यों,
मुझे तुझसे ही प्यार है.!❣️

Love Shayari in Hindi

मेरी ख्वाहिश है
ऐसे मुझे यूं चाहो,
जैसे दर्द में कोई
सुकून चाहता है…❣️🥰

Love Shayari in Hindi

सीने से लगाकर तुमसे बस
इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही
साथ रहना है.!❣️

Love Shayari in Hindi

यूं ही नहीं हम
आपके लिए तड़पते हैं,
आप ही हैं जो हर सांस के साथ
मेरे दिल में धड़कते हैं। ❣️

Love Shayari in Hindi

सिर्फ़ छू कर यूं..
बहक जाने को नही,
उतार कर रूह में,
महक जाने को इश्क़ कहते हैं।

Love Shayari in Hindi

एक बात है दिल में
आज हम तुम्हे बताते हैं,
हम तुमसे कुछ नही चाहते,
बस तुम्हे चाहते हैं।❣️

Love Shayari in Hindi

झगड़ा तभी होता है,
जब दर्द होता है,
और दर्द तब होता है,
जब प्यार होता है।❣️

Love Shayari in Hindi

दुनिया को ख़ुशी चाहिए,
और मुझे हर ख़ुशी में तुम.!

Love Shayari in Hindi

लिखूं तो लफ्ज़ तुम हो,
सोचूं तो ख्याल तुम हो,
मांगू तो दुआ तुम हो,
सच कहूं तो मोहब्बत तुम हो!

Love Shayari in Hindi

जैसे चाँद के होने से
रोशन ये रात है, हां तेरे
होने से मेरी ज़िंदगी में
वैसी ही कुछ बात है।

Love Shayari in Hindi

शामिल हो आप मेरी
हर एक कहानी में,
कभी होठों की हँसी में
कभी आँखों के पानी में।

Love Shayari in Hindi

तुम्हें तलब कहूँ ख्वाहिश कहूं या जिंदगी,
तुमसे तुम तक का सफर है जिंदगी मेरी..!!

Love Shayari in Hindi

जब से जिंदगी में आए हो तुम
जिंदगी के मायने बदलने लगे हैं,
पहले रहते थे खुद में तन्हा
अब तुम्हारे दिल में रहने लगे हैं!

Love Shayari in Hindi

रख लो ना तुम मुझे अपने पास,
कोई पूछे तो कह देना दिल है मेरा.!❣️

Love Shayari in Hindi

मोहब्बत हो गई है उनसे,
ये उन्हे कैसे बताएं हम,
तारीफ करें, सजदा करें या
उन्हे सीने से लगाएं हम.!

Love Shayari in Hindi

लेकर हाथों में हाथ,
उम्र भर का सौदा कर लें,
थोड़ी मोहब्बत तुम कर लो,
थोड़ी मोहब्बत हम कर लें!

Love Shayari in Hindi

सारे शिकवे जनाब उसके हैं,
दिल पर सारे अजाब उसके हैं,
वो याद आए तो नीद नही आती,
नीद आए तो सारे ख्वाब उसके हैं।

Love Shayari in Hindi

एक चाहत है मेरी कि
इक चाहने वाला ऐसा हो,
जो चाहने में बिल्कुल
मेरे जैसा हो!❣️

Love Shayari in Hindi

वो दिल किस काम का
जिसमें ख्याल न हो आपका…!❣️

Love Shayari in Hindi

मेरी ख्वाहिश है
ऐसे मुझे यूं चाहो,
जैसे दर्द में कोई
सुकून चाहता है।🥰

Love Shayari in Hindi

कोई दिल की ख़ुशी के लिए,
तो कोई दिल्लगी के लिए,
हर कोई प्यार ढूंढता है यहाँ,
अपनी तनहा सी जिंदगी के लिए।

Love Shayari in Hindi

नजर में आपकी नजारे रहेंगे,
पलकों पर चाॅंद सितारे रहेंगे,
बदल जाए तो बदले ये ज़माना,
हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे।

Love Shayari in Hindi

तुझे देख लूं तो सारा दिन फूल सा खिलता है,
तेरी आवाज सुनकर ही, ना जाने क्यों दिल को सुकून मिलता है।🥰

Love Shayari in Hindi

कभी मुझे वक्त नही मिलता,
कभी तुझे फुर्सत नहीं होती!
पर ऐसा कोई लम्हा नही,
जिसमें तेरी हसरत नही होती।🥰

Love Shayari in Hindi

सौ बार तलाश किया हमने खुद को खुद में…
एक तेरे सिवा कुछ नही मिला मुझको मुझ में!🌹

Love Shayari in Hindi

ना कभी बदले ये लम्हा,
ना बदले ये ख्वाहिश हमारी,
हम दोनो ऐसे ही रहे एक दूसरे के,
जैसे तुम चाहत और मैं जिंदगी तुम्हारी।

Love Shayari in Hindi

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
सांसों में छुपी ये हयात तेरी है,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिना,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी है।

Love Shayari in Hindi

चल चलें ऐसी जगह,
जहाँ कोई न तेरा हो न मेरा हो,
इश्क़ की रात हो,
और बस मोहब्बत का सवेरा हो।

Love Shayari in Hindi

ना लबों पे सवाल रखा कर,
ना ही दिल में मलाल रखा कर..
मैं भी अपना ख्याल रखता हूं,
तू भी अपना ख्याल रखा कर..!❣️

Love Shayari in Hindi

मैं नजर ना आऊं और तुम बेचैन हो जाओ,
रस्म-ए-मोहब्बत में मुझे ऐसा मुकाम चाहिए,
मैंने आंखों में सजाए हैं कई ख्वाब तुम्हारे,
मुझे इन ख्वाबों का एक मुकम्मल जहां चाहिए।

Love Shayari in Hindi

मैं तुम्हारे लिए क्या हूं मुझे पता नही
लेकिन मेरे लिए कमाल हो तुम,
रातों की तन्हाइयों में भी जिसे सोचकर मुस्कुरा दूं
वो खूबसूरत ख्याल हो तुम।

Love Shayari in Hindi

बात बात में, मेरी हर बात में
तेरी बात का आ जाना..!
अच्छा लगता है मुझे तेरा यूं,
मेरे दिलों दिमाग पर छा जाना..!❣️

Love Shayari in Hindi

कभी तुम्हारी याद आती है तो
कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के तुम्हे तरीके तो,
बेहिसाब आते हैं।❣️

Love Shayari in Hindi

पुकार लीजिए प्यार में हमें
हम दौड़े चले आयेंगे,
तुम्हारा दिल ही तो है मेरा आशियाना
इसे छोड़कर अब और कहां जायेंगे।

Love Shayari in Hindi

जब मैं मांगू कोई महंगा तोहफा,
तुम ढेर सारा वक्त लेकर आना।💌

Love Shayari in Hindi

कैसी लत लगी है तेरे दीदार की,
बात करो तो दिल नही भरता,
ना करो तो दिल नही लगता।❤️

Love Shayari in Hindi

इंसान चाहे कितना भी आम क्यों न हो,
वो किसी ना किसी के लिए खास होता है।🌹

मोहब्बत भरी नजरों में ख्वाब मिलने,
कहीं कांटे तो कहीं गुलाब मिलेंगे,
मेरे दिल की किताब को पढ़कर तो देखो,
कहीं आपकी याद तो कहीं खुद आप मिलेंगे..!!

Romantic Love Shayari

Romantic Love Shayari In Hindi

मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई…!
❣️🌹

Romantic Love Shayari In Hindi

दूर रहकर भी तुम्हारी
हर खबर रखते हैं,
हम पास तुम्हे कुछ
इस कदर रखते हैं…❣️🌹

Romantic Love Shayari In Hindi

कुछ तो जादू है तेरे नाम में,
नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है…❣️🌹

Romantic Love Shayari In Hindi

लफ्ज़ कम हैं पर बहोत प्यारे हैं,
तुम हमारे हो हम तुम्हारे हैं…
❣️🌹

Romantic Love Shayari In Hindi

सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगा
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा। ❣️🌹

Romantic Love Shayari In Hindi

कभी पढ़ो तो सही मेरी आंखों को,
यहां दरिया बहता है तेरी मोहब्बत का।
🌹❣️

Romantic Love Shayari In Hindi

ये मेरा इश्क औरों जैसा नहीं,
अकेले रहेंगे पर तेरे ही रहेंगे.!
❣️🌹

Romantic Love Shayari In Hindi

सौ बार तलाश किया हमने,
खुद को खुद में…
एक तेरे सिवा, कुछ नही
मिला मुझको, मुझ में..🌹

Romantic Love Shayari In Hindi

किसी को चाहो तो ऐसे चाहो की,
किसी और को चाहने की चाहत ही ना रहे…🌹❣️

Romantic Love Shayari In Hindi

कोई अजनबी खास हो रहा है,
लगता है फिर प्यार हो रहा है…
🌹❣️


फंसाना भी नही आता,
मनाना भी नही आता,
बड़ी कठिन है ये मोहब्बत,
बहुत प्यार है मुझे उससे पर बताना भी नही आता।।

प्यार का बदला कभी चुका ना सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला ना सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हंसी,
तुम से बिछड़े तो फिर मुस्कुरा ना सकेंगे।

बहती हवाओं से आवाज आयेगी,
हर धड़कन से फरियाद आयेगी,
भर देंगे तेरे दिल में प्यार इतना की,
सांस भी लोगे तो सिर्फ मेरी याद आयेगी।

जान से ज्यादा चाहते हैं आपको,
हर खुशी से ज्यादा मांगते हैं आपको,
अगर कोई कहे की प्यार की हद होती है
तो उस हद से भी ज्यादा चाहते हैं आपको।

क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी,
क्या इत्तेफाक होता है,
प्यार में उम्र नही होती पर
हर उम्र में प्यार होता है।

Love Shayari Hindi

Love Shayari Hindi

गिले भी हैं तुझसे,
शिकायतें भी हजार हैं…
फिर भी जाने क्यों,
मुझे तुझसे ही प्यार है.!!

मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी अदा के सामने,
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने।

मैंने जान बचा के रखी है अपनी जान के लिए,
इतना प्यार कैसे हो गया एक अनजान से हमें मालूम ही नही।

मैं ख्वाहिश बन जाऊं और तू रूह की तलब,
बस यूं ही जी लेंगे दोनो मोहब्बत बनकर।

मुझे ना सताओ इतना की मैं रूठ जाऊं तुमसे,
मुझे अच्छा नही लगता अपनी सांसों से जुदा होना।।

Love Shayari Hindi

तेरे रूखसार पर ढलें हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से मांगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।।

ये प्यारी सी बाते तेरी,
ये प्यारी सी आवाज तेरी,
ये प्यारी सी मुस्कान तेरी,
ये प्यारी सी आँखें तेरी,
मुझे पागल ही बना गई….

मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।

जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता…!!!

तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी,
बताओ यार इश्क करते हो या इलाज करते हो।

Love Shayari Hindi

सांसे मेरी, जिंदगी भी मेरी, और मोहब्बत भी मेरी,
मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरूरत है तेरी।

खुशी दे, या गम दे दे मगर देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज अच्छी लगती है।

मुझे किसी से मोहब्बत नही सिवा तेरे,
मुझे किसी की जरूरत नही सिवा तेरे,
मेरी नजर को थी तलाश जिसकी बरसो से,
किसी के पास वो सूरत नही सिवा तेरे।

जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है।

होंगे जब जुदा तो मोहब्बत का बंटवारा कर लेंगे,
सारी खुशियां तुम ले जाना, हम तुम्हारी यादों से गुजारा कर लेंगे।

Love Shayari Hindi

एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु।

कैसे बयां करे सादगी अपने महबूब की,
पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी।

चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई,
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए,
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये।

मोहब्बत की सबसे बडी खामी ये है
की बरसो गुजर जाने के बाद भी मोहब्बत रहती है

वो दिल ही क्या जो किसी से वफ़ा ना करे,
तुझे भूल कर हम जिएं कभी खुदा ना करे,
रहेगी तेरी मोहब्बत मेरी जिंदगी बन कर,
ये बात और है कि ज़िन्दगी वफ़ा ना करे।

तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान है,
तेरी खुशी मेरी शान है,
कुछ भी नही मेरी जिंदगी में,
बस इतना समझ ले तू ही मेरी जान है।

जिंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो,
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हो,
कयामत तक चलता रहे प्यार का सफर,
दुआ करो रब से ये रिश्ता कभी खत्म ना हो।

Top 10 Love Shayari

Romantic Love Shayari in Hindi

नजरें तलाशती हैं जिसको
वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम,
मिलती है दुनिया सारी,
ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम।❣️

Romantic Love Shayari in Hindi

चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है,
बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश है।❣️

Romantic Love Shayari in Hindi

काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए ❤️
मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं तेरा साथ चाहिए।💞

Romantic Love Shayari in Hindi

ना हो हाथों में हाथ
फिर भी एक आस रहने दो,
ज़रूर मिलेंगे कभी,
दिल में ये एहसास रहने दो..🥰

Romantic Love Shayari in Hindi

दिल में छिपी यादों से सवारूं तुझे,
तू देखे तो अपनी आंखों में उतारूं तुझे,
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूं तुझे।❣️

Romantic Love Shayari in Hindi

कर सितम कितने भी मुझ पर,
इस दिल में धड़कन तेरे नाम की होगी,
ख्वाहिशें तो अधूरी बहुत सी हैं मगर,
आखिरी ख्वाहिश तेरे दीदार की होगी।🌹

Romantic Love Shayari in Hindi

तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है।🌹

Romantic Love Shayari in Hindi

खुशी दे, या गम दे दे मगर देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज़ अच्छी लगती है।❤️

Romantic Love Shayari in Hindi

जैसे चांद के होने से रौशन ये रात है,
हां तेरे होने से मेरी जिंदगी में वैसी ही कुछ बात है।🌹

Romantic Love Shayari in Hindi

अच्छा लगता है हर रात तेरी यादों में खो जाना,
जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना।🌹

Best Hindi Love Shayari

Love Shayari In Hindi #3 - Funky Life

मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।❤

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।

ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।

जब तलक तेरा सहारा है मुझे,
गहरा पानी भी किनारा है मुझे,
ना भी चमके तो कोई बात नही,
तू तो वैसे भी सितारा है मुझे।

Love Shayari

मुसाफर इश्क़ का हूं मैं
मेरी मंज़िल मुहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाऊं
अगर तेरी इजाज़त है।

कर दे नजरे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूं,
दीवाना हूं तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पार कर दूं।

मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरे से
उजाले,, में सवेरा हो जाऊं,,
बस जाओ मुझ में रूह बन
कर,, में सुनहरा हो जाऊं।।

मेरी आंखों में यही हद से
ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द
तेरा ही इंतजार है।

मेरी इबादत का कोई वक्त,
मुकर्रर नही होता…
तुम ख्यालों में आते हो..
हम सजदे में बैठ जाते हैं..!!!

अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।

Latest Love Shayari 2024

Beautiful Love Shayari

हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का!!

कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।

वो लम्हा बना दो मुझे…
जो गुजर कर भी… तुम्हारे साथ रहे…!!

मेरे सीने में एक दिल है❤
उस दिल की धड़कन हो तुम…

पाना और खोना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है।

Love Shayari In Hindi 1 - Funky Life

होते तुम पास तो कोई शरारत करते…
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते…

अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना
जैसे दूर हो कर भी तेरी बाहों में सो जाना…

क्या क्या तेरे नाम लिखूं
दिल लिखूं की जान लिखूं
आंसू चुराके तेरी प्यारी आंखों से
अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं

बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी,
दिन रात इसी पर हम मरते रहें,
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें ॥

वक्त कितना भी बदल जाए….
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी..!!❤️

लव शायरी हिंदी में

Love Shayari In Hindi #2 - Funky Life

वो मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है,
उसे जुबान पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुने ऐसे बे-जुबान कर दो।

तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है,
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है।

चाहत बन गए हो तुम,
कि आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यूं आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।

हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं,
उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं,
उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को,
कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं।

नशा था तेरे प्यार का जिसमे
हम खो गए, हमें भी नही
पता चला कब हम तेरे हो गए।
🥰❤️❤️🌹🌹💯

Love Shayari

मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।

जहां से तेरा दिल चाहे
वहां से मेरी जिंदगी को पढ़ ले
पन्ना चाहे कोई भी खुले
हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा

मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत किरदार हो तुम,
वो जो आखिरी में मिल जाता है न,
हां वही वाला प्यार हो तुम…

तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नज़र को रुला-रुला के देखा है,
तू नही तो कुछ भी नही है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।

एक नाम, एक जिक्र, एक तुम और
एक तुम्हारी फिक्र बस यही है
छोटी सी जिन्दगी मेरी.।
💞💞💞💞

True Love Shayari Status

Emotional Love Shayari

तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जवाब नही है
अब मेरी आंखों में तेरे सिवा कोई ख्वाब नही है
तुम मत पूछो, मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे
इतना ही जानो, मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नही है।

मेरे दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,
तू दूर रहकर भी यूं मेरे पास नही होता,
इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन खास नही होता।

मेरा बस चले तो तेरी अदाएं खरीद लूं
अपने जीने के वास्ते तेरी वफाएं खरीद लूं
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा
सब कुछ लुटाके वो निगाहें खरीद लूं❤️

जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमे दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियां तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है।

तुम्हे देखा तुम्हे चाहा तुम्ही को दिल भी दे डाला
अब अरमान है इतना कि तुम मेरे सामने आओ
कुछ तुम कहो कुछ हम कहें इकरार हो जाए
मिट जाएं सारी दूरियां और प्यार हो जाए❤️

Alfaaz Love Shayari

नज़ाकत तुम में है,
इबादत तुम में है,
शरारत तुम में है,
कशिश भी तुम में है,
मुझ में भी मैं कहां,
जो कुछ भी है, तुम में है।

शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में
मेरी लिखी हर कहानी में,
कभी होठों की हंसी में
तो कभी आंखों के पानी में।।

आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क में मुझे कैद कर लो,
आज जान तुम पर लुटाने की इजाज़त दे दो।

इस लफ्जे-मोहब्बत का इतना सा फसाना है,
सिमटे तो दिले-आशिक फैले तो जमाना है,
ये इश्क नही आसान इतना तो समझ लीजिए,
एक आग का दरिया है और डूब के जाना है।

तुझे मोहब्बत करना नही आता,
मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता,
जिंदगी गुजारने के दो तरीके होते हैं
एक तुझे नही आता और एक मुझे नही आता।

Love Shayari 2024 New

New Love Shayari in Hindi

थाम लूं तेरा हाथ और तुझे इस
दुनिया से दूर ले जाऊं,
जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा
कोई और ना हो।

ख्वाब बनकर तेरी आंखों में समाना है,
दवा बनकर तेरे हर दर्द को मिटाना है,
हासिल हैं मुझे जमाने भर की खुशियां,
मेरी हर खुशी को बस तुझ पर लुटाना है।

वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे,
तुझे भूल कर जिएं कभी खुदा ना करे,
रहेगी तेरी मोहब्बत मेरी जिंदगी बनकर,
वो बात और है, अगर जिंदगी वफा ना करे।।

नजर से दूर है फिर भी फिज़ा में शामिल है,
की तेरे प्यार की खुशबू हवा में शामिल है,
हम चाह कर भी तेरे पास, आ नही सकते,
की दूर रहना भी, मेरी वफा में शामिल है।

New Love Shayari in Hindi

दिल में राज छुपा है दिखाऊं कैसे,
हो गया है प्यार आपसे बताऊं कैसे,
दुनिया कहती है मत लिखो नाम दिल पर
जो नाम है दिल में उसे मिटाऊं कैसे।

दिल में कुछ नही आज यादों के सिवा,
आंखों में कुछ नही आपकी तस्वीर के सिवा,
मत साथ छोड़ना हमारा,
जिंदगी में कुछ नही आपके प्यार के सिवा।

मेरी रूह को अपनी रूह में मिलाकर
मुझे गुमनाम कर दो,
तुम्हे देख कर लोग मुझे पहचाने यूं
खुद को मेरा हमनाम कर दो।।

ना दुआ मांगी ना कोई गुज़ारिश की,
ना कोई फ़रियाद ना कोई नुमाइश की,
जब भी झुका सर खुदा के आगे,
हमने ऐ जान बस आपकी खुशी की ख्वाहिश की।

New Love Shayari in Hindi

कुछ दौलत पे नाज करते हैं
तो कुछ शौहरत पर नाज़ करते हैं
हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है
इसलिए हम अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं।

मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है,
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है,
कैसे बयां करें हाल इस दिल का,
मेरी आशिकी मेरी जान तू ही तो है।

मेरे दिल का दर्द भी तुम ही हो,
और दवा भी तुम ही हो,
और चाहत भी तुम ही हो
और चाहत की राहत भी तुम ही हो।

New Love Shayari in Hindi

करूं तेरा ज़िक्र या एहसासों में रहने दूं
करूं तुझे महसूस या धड़कन में बहने दूं
तुझे लफ्जों में करूं बयां
या इबादत में रहने दूं.💕

रोज साहिल से समंदर का नज़ारा न करो,
अपनी सूरत को शबो-रोज निहारा न करो,
आओ देखो मेरी नजरों में उतर कर खुद को,
आईना हूं मैं तेरा मुझसे किनारा न करो।

हो जाऊं तुमसे दूर फिर मोहब्बत किससे करूं,
तुम हो जाओ नाराज़ फिर शिकायत किससे करूं,
इस दिल में कुछ भी नही तुम्हारी चाहतों के सिवा,
अगर तुम्हे भी भुला दूं तो फिर प्यार किससे करूं।

New Love Shayari in Hindi

अंदाजा मेरी मोहब्बत का
सब लगा लेते हैं,
जब तुम्हारा नाम सुनकर
हम मुस्कुरा देते हैं।

कभी हंसाता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार,
चाहो या न चाहो पर आपके होने का,
एहसास दिलाता है ये प्यार।

एक सपने की तरह सजा कर रखूं,
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखूं,
मेरी तकदीर मेरे साथ नही वरना,
जिंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखूं।

New Love Shayari in Hindi

बस यूँ ही मेरे मुस्कुराने की
तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही,
मगर मेरी जिंदगी बने रहना।

मीठी मीठी यादें पलकों पे सजा लेना,
एक साथ गुजारे पल को दिल में बसा लेना,
नजर न आऊं हकीकत में अगर,
मुस्कुराकर मुझे सपनो में बुला लेना।

काश मैं पानी होता और तू प्यास होती,
न मैं खफा होता और न तू उदास होती,
जब भी तुम मेरी निगाहों से दूर होते,
मैं तेरा नाम लेता और तू मेरे पास होती।

New Love Shayari

Love Shayari in Hindi

याद नही कुछ पर याद जैसा कुछ तो है,
दरम्यान तेरे मेरे प्यार कैसा कुछ तो है।

वो मेरे हाल पर रोया भी मुस्कुराया भी,
अजीब शख्स है अपना भी है पराया भी.!

Love Shayari in Hindi

मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना,
तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं।।

ये याद है तुम्हारी या यादों में तुम हो,
ये ख्वाब हैं तुम्हारे या ख्वाबों में तुम हो,
हम नही जानते हमें बस इतना बता दो,
हम जान हैं तुम्हारी या हमारी जान तुम हो।

Love Shayari in Hindi

ना मैं तुम्हारी आदत,
ना मैं तुम्हारी जरुरत होना चाहूं,
बस जिंदगी की भाग दौड़ में कभी जो याद आऊं,
मुस्कुराहट की तेरी वजह होना चाहूं..!!

आईना देखोगे तो मेरी याद आयेगी,
साथ गुजारी वो मुलाकात याद आयेगी,
पल भर के लिए वक्त ठहर जायेगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आयेगी।

Love Shayari in Hindi

बे इख्तियार मेरी जिंदगी का तुम्हें इख्तियार दिया था,
तुम भूल जाओ मगर मुझे याद है मैंने तुम्हें प्यार किया था.!

दिल उदास हो तो बात कर लेना,
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना,
हम रहते हैं आपके दिल में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना।।

Love Shayari in Hindi

होठों ने तेरा जिक्र न किया,
पर तेरी आंखे मुझे पैगाम देती हैं,,
हम तो शायर हैं दुनिया से तुझे छुपाएं कैसे,
मेरी हर शायरी तेरा ही नाम लेती है.!

नशा जो चढ़ा मेरा उतार नही पाओगी,
मोहब्बत को कभी मेरी मार नही पाओगी,
आशिक मेरी जान फिर भी सुधर जाते हैं,
शायर जो बिगड़ा सुधार नही पाओगी।।

Beautiful Love Shayari

Best Love Shayari

अगर अपनी किस्मत लिखने का
जरा सा भी हक हो मुझे,
तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं..!!

ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है।

जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिंदा तो होते हैं लेकिन किसी और के अंदर।

अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा,
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा,
न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा,
कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा।

मेरी आंखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मै हूं, मेरी पहचान हो तुम,
मैं जमीन हूं अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है…
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है

Couple Love Shayari

तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में,
मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नही फिक्र का भी है.!

मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है
इस दिल में नशा तेरे दीदार का है
ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे,
मेरे इन नैनो में नशा तेरे प्यार का है…

सुबह में देखूं शाम में देखूं
तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं
तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूं मैं
तेरा चेहरा मैं सारे जहां में देखूँ

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।

कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी..!!
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है…!!❤

कभी दिमाग, कभी दिल
कभी नजर में रहो
ये सब तुम्हारे ही घर हैं
किसी भी घर में रहो।

Leave a Comment

Comment

Please read our comment policy before submitting your comment. Your email address will not be used or publish anywhere. You will only receive comment notifications if you opt to subscribe below.

Comments

  • DeepakNigwal

    Excellent love shayari

    Reply
    • Rk Verma

      Very nice

      Reply
  • Lucky

    Absolutely gorgeous heart touching

    Reply
  • Lucky

    Absolutely gorgeous😍✨❤ heart touching

    Reply
    • Anees

      Bahut hi shandaar lines hai apki masha Allah Bahut khub ❤️❤️😘

      Reply
      • Dev

        Achi h line sabi

        Reply
    • Miral aka miralyu

      HEYYY BEAUTIFULLLLLL I LOVE YOUUUU SOO MUCHHHHH

      Reply
    • Sawanraj

      Khudi ko khud ki khabar na lage
      Koi achha bhi is kadar na lage
      Sabko dekho ushi nazar se
      Jis nazar se kisiko nazar na lage

      Reply
      • Kamlesh Kumar

        हम दोनों दूर हैं परप्यार करना छोड़ा नही है,भले ही हम दोनों बात ना करें,रिश्ता हमने तोड़ा नही है।❤️☺️🌹🌹🌹💞💞

        Reply
  • Miral aka Miralyu

    Maza he aagaya fransss. I love pyaar wali shayriss……. LOVE LOVEEEE

    Reply
  • Bittu Patel

    बहुत ही खुबसूरत और दिल को छू जाने बाली सभी सायरी है ,मुझे ये पहली बार सायरी का वेबसाइट मिला जिसे हमने पूरी पढ़ी और जितनी पढ़ी सब के सब हम अपने गर्लफ्रेंड पर भेज दिया….

    Reply
    • Amar

      Waaah …bro 😘😘😘

      Reply
    • Kiran pandey

      Khayal jiska mujhe tha har pal
      Vo khayal me mila mujhe
      Vo sawal ka jabab bhi
      mila mujhe sawal
      ❤️❤️❤️❤️

      Reply
      • Ajmal

        Waaah

        Reply
  • Sajid Khan

    Veri Nice

    Reply
  • 𝓡𝓸𝓱𝓲𝓽 𝓹𝓪𝓵

    𝓢𝓸 𝓼𝔀𝓮𝓮𝓽 𝓢𝓱𝓪𝔂𝓪𝓻𝓲

    Reply
  • Bhoora Kashyap

    Super

    Reply
    • Bablu Kumar

      Very very nice ❤️

      Reply
      • Prashant Gautam Dongare

        Thanks you so much 💖

        Reply
  • Karan Radke

    Very nice sabhi Apne girlfriend ko bhejun ga

    Reply
  • Gautam

    Gf impressed ho gaye bhai sayri padh ke
    Thanks ☺️👍👍👍♥️💕♥️🥰👍♥️👍

    Reply
  • Anand kushwaha

    Nice p

    Reply
  • Sonali champait

    Apke shayeri to bohot Kamal ki hai
    i love so much 😍😍

    Reply
    • Mahendrameena

      Love you

      Reply
    • Khushiram saini

      Gjjjb

      Reply
    • Banti Rathore

      👌🏻👌🏻

      Reply
    • Amar

      Thanks

      Reply
      • Md Mubarak

        Very nice shayeri

        Reply
    • Raja

      Kya

      Reply
    • Sumit Sharma

      Nice

      Reply
    • Mohit

      Bhut beautiful shayari hi bhi apki

      Reply
    • Amrit bhardwaj

      Really

      Reply
  • Adarsh Kumar

    AWSM YRRR KATAIII JHRRRR

    Reply
  • Arjun bharti

    Qismat me koi rahta nhi h
    Apni Qismat me ham use late h
    Dosh insaan ko do ya Qismat ko
    Dosh kisi ka nhi hota.
    Hamne use chaaha ye dosh hamara tha ..

    Reply
    • Devgautam

      Vo sapna hi kya jo yad na aye Orr vo pyar hi kya jo Kam na yae.

      Reply
      • Mukesh kushram

        Waw

        Reply
        • Praveen shayar

          Tere har ek sapno me raha karenge
          Tere har ek dhadkano me raha karenge
          Daro mat meri Jaan
          Aapke hai aur aapke hi rahenge

          Reply
          • Suffyy

            Tere har ek sapno me raha karenge
            Tere har ek dhadkano me raha karenge
            Daro mat meri Jaan
            Aapke hai aur aapke hi rahenge

            Reply
      • Sibbu Bamori

        Waaa

        Reply
        • Reetu

          Kaas tum ko ham se etni mohabbat ho jaye
          Tum kisi aur ko pyar bhari
          Najro se dekho
          Un me bhi tumhe ham njar aaye

          Reply
          • shiva

            your right ji
            nice you are ..
            ap krke to dekho
            ham bhi krte hain usi level par

            Reply
          • Tiya panchal

            Great… 👌nice lines

            Reply
          • saurabh Pandey

            Very nice line 👌

            Reply
          • Farhan

            Nice.
            👍

            Reply
          • Praveen shayar

            Log kahte hai ki sabse jyada Nasha sarabo me hota hai are janaab ek baar mohabbat karke to dekho
            Kasam se Puri zindagi nashe me bit jaayegi

            Reply
          • Satveer Singh Thakur

            So very beautiful 😍 🤩 👌🏻

            Reply
          • Prince

            Very very nice ❤️❤️🌹🌹🥰

            Reply
          • Raaj

            Ke soche nahi the kabhi itna dur Tak soch payenge..

            Dil tuta hai hamara Ishq me magar afsos ham ise kabhi jod nahin payenge 😇😔😊

            Reply
          • Irshad

            Very nice

            Reply
    • Sahil

      Hii
      Hello
      Nice
      Op

      Reply
  • SAJAG SINGH

    ABSOLUTELY GORGEOUS 🫀🫀🫀🫀HEART TOUCHING SHAYARI

    Reply
  • tahirabbasi

    Veri nice

    Reply
    • Gajanan Nupnarayan

      Veri Nice Line

      Reply
  • Aakash verma

    Regular ek saheri

    Reply
  • Pooja Chaudhary

    Dil ko chain aa gya sayri ko pdkr jese ki me unko phle se jyada mhsus krne lagi hu

    Reply
    • Devgautam _272

      Ye khuda ye mukam karde meri mhobbat ko uske name likh de na Chaha Kar bhi 😑 dilko bta shakhu ye dil 😢uske name likh de 🥀🥀🥀🥀

      Reply
      • Sujeet

        Nice bro👍

        Reply
    • Sachin love❣️

      Helo

      Reply
    • Mk

      Gjjjb

      Reply
    • Mukul maghwal

      So much

      Reply
    • Joni soni

      Rellay me dear

      Reply
    • Rana

      Nice

      Reply
  • Sarfraj khan ids

    Maha Allah Kyaa Shayri likhte hoo yrr Dil Chu jati hee

    Reply
  • Aditya patel

    Tumne bar bar Dil toda phir bhi kuch n kaha humne tumne bar bar dil toda phir bhi kuch n kaha humne asa kyu karte ho asa kyo karte ho kya kiya ha humne- CREATED BY ADITYA PATEL

    Reply
  • AnilGanvit

    very nice

    Reply
  • Pawan

    Nice sayri

    Reply
  • विभव पाण्डेय

    अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
    यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
    मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,
    प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।

    Reply
    • कुश राज

      क्या बात है

      Reply
    • Ratan waskale

      अगर अपनी किस्मत लिखने का
      जरा सा भी हक हो मुझे,
      तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं..!!

      Reply
  • Rebel Kuldeep Tripathi

    इन आंखों में जो तस्वीर है वो तेरी है,
    दिल की हर धड़कन बस तेरी है,
    नहीं चाहिए सारे जहां की खुशियां मुझे,
    खुदा करे तुझे मिल जाए,
    वह सारी खुशियां जो मेरी है।

    Reply
    • Kanchan anu

      Very nice💏👨‍❤️‍💋‍👨👨‍❤️‍💋‍👨👨‍❤️‍💋‍👨❤️❤️❤️❤️💕💕💕💕💕💕

      Reply
      • Rahul Singh Thakur

        Good

        Reply
    • Naira

      Nice

      Reply
    • Nadeem

      Love you 😘

      Reply
  • Anu

    Va mjA aagys

    Reply
    • Happy

      मेरी इबादत का कोई वक्त,
      मुकर्रर नही होता…
      तुम ख्यालों में आते हो..
      हम सजदे में बैठ जाते हैं..!!!

      Reply
  • Aman Singh

    Very nice 👍👍👍👍👍👍👍👍

    Reply
  • Sarfraj alam

    Super 👌

    Reply
    • Prem kumar bhil

      Nice ❤️

      Reply
  • Pankaj keshri

    🧚🐦•❥#_𝕭𝖊𝖆𝖚𝖙𝖎𝖋𝖚𝖑•❥🐦🧚🤍🤍:*🧚🐦•❥#_𝕭𝖊𝖆𝖚𝖙𝖎𝖋𝖚𝖑•❥🐦🧚🤍🤍:*🧚🐦•❥#_𝕭𝖊𝖆𝖚𝖙𝖎𝖋𝖚𝖑•❥🐦🧚🤍🤍:*🧚🐦•❥#_𝕭𝖊𝖆𝖚𝖙𝖎𝖋𝖚𝖑•❥🐦🧚🤍🤍:*🧚🐦•❥#_𝕭𝖊𝖆𝖚𝖙𝖎𝖋𝖚𝖑•❥🐦🧚🤍🤍:*🧚🐦•❥#_𝕭𝖊𝖆𝖚𝖙𝖎𝖋𝖚𝖑•❥🐦🧚🤍🤍:*🧚🐦•❥#_𝕭𝖊𝖆𝖚𝖙𝖎𝖋𝖚𝖑•❥🐦🧚🤍🤍:*🧚🐦•❥#_𝕭𝖊𝖆𝖚𝖙𝖎𝖋𝖚𝖑•❥🐦🧚🤍🤍:*🧚🐦•❥#_𝕭𝖊𝖆𝖚𝖙𝖎𝖋𝖚𝖑•❥🐦🧚🤍🤍:*🧚🐦•❥#_𝕭𝖊𝖆𝖚𝖙𝖎𝖋𝖚𝖑•❥🐦🧚🤍🤍:*

    Reply
  • Anil Kumar

    Nice shayari

    Reply
    • Abhi king

      Gajab

      Reply
  • Ramdayal

    Waah waah sir lajawaab

    Reply
  • Reetu parjapati

    Hello sir

    Reply
    • Funky Life

      Hello 😊

      Reply
    • Fateh singh

      Hii how are you everybody

      Reply
    • Rahul Singh Thakur

      Yes

      Reply
  • Lavkush

    New love and sad shayari
    Please

    Reply
  • JURENDRA SAMAD

    nice fantastic…

    Reply
  • Gulshad

    Love sayari

    Reply
  • Rocky's

    Kya baat hai Veri Veri nice

    Reply
  • Rdxvinaysingh

    Super

    Reply
  • Babu asif

    Khoobsurat Tumhari Aankhen,
    Aankhon Mein Haya Bhi Hai
    Inpe Duniya Main Vaar Deta,
    Par Ye Cheez Khuda Ki Hai

    Reply
  • Babu

    Lahze Our Alfaz Ki Khubsurti Wo

    Khubsurti Hai

    Jo Aapko Bin Dekhe Insaan Ka Diwana

    Bna Deti Hai

    Reply
  • SoviLix

    ऐ काश कोई खुशियों की दुकान होती।
    और मुझे उसकी पहचान होती।।
    खरीद लेता आपके लिए हर एक ख़ुशी।
    चाहे उसकी कीमत मेरी जान होती।।

    Reply
  • Kartik

    Love

    Reply
  • Sourav Kumar

    Good

    Reply
  • HowToStatus

    Nice status

    Reply
  • saurabh Pandey

    Very very beautiful all shayari
    Dil ko chhu jane wali

    Reply
  • Bhawna

    Pehle to apne dil ki raza jaan jaaiye,
    fir jo nigah-e-yaar kahe maan jaaiye,
    shayad hujur se koi nisbat hame bhi ho,
    aankhon mein jhankar hame pehchan jaaiye………………………..

    Reply
    • Vikash Raj

      किसी ने ख्वाब दिखाये थे जिंदगी के हमे ।
      हमरे सात भी किसी का रफ्ता हूया था
      और ये जिंदगी के हालात यू ही नहीं बदले हम ने
      हमारे हमारे सात भी भी मोहबत का हादसा हुया था

      Reply
  • Golu Yadav

    Nice

    Reply
  • Suneel kushwah

    Lajbab

    Reply
  • Lalbabu

    Nice

    Reply
  • Vinny parihar

    Awesome yar 🤗
    Dil ko chu liya ❤️
    Really ❤️🤗💯

    Reply
  • Kiran pandey

    Khayal jiska mujhe tha har pal
    Vo khayal me mila mujhe
    Vo sawal ka jabab bhi
    mila mujhe sawal
    ❤️❤️❤️❤️

    Reply
    • Ravi

      Nice yaar

      Reply
  • Nikhil Singh

    ❤️🥰Esk ki geheraayi me… Khubsurat ky hai
    Ek tum ho ek mai hu or jrurt ky hai☺️✨

    Reply
  • Ankit

    तुमसे मिलकर ये तजुर्बा हुआ की,,,

    झूठे लोग भी लाजवाब होते है.

    Reply
    • Raaj

      Ke kisi ne kya khub kaha hai….
      Ye banda tere pyaar me puri tarah doob
      Raha hai .🙈😇🤫

      Reply
  • Sk_surya555

    किया था वादा आने का, लेकिन आप निभाना भुल गये…

    आग तो लगा दि मेरे दिल मै, पर बुझाना भुल गये…

    Reply
  • Arvind Raj malhotra

    तेरा एक फोन आने से जो
    खुशी मुझे मिलती है वह मुझे
    दुनिया की सबसे बड़ी खुशी लगती है

    Reply
  • Legend killer

    Pyaar amar hai kabhi nahi marega lekin jo pyaar karega ho jarur marega

    Reply
  • Majid Khan

    Wow nice 🙂🙂🙂🙂🙂🙂👍

    Reply
  • Rohit Chauhan-A

    nice

    Reply
  • Md Azeem

    Nice

    Reply
  • Bhumikaa

    hayyeeeee 😍😍

    Reply
    • MOHAN

      भूल जब हो गई हमसे तो जो बनता था फाइन दे दिया
      और टैक्स था इनकम से ज्यादा इसलिए isk को हमने रिजाइन दे दिया

      Reply
  • मंकेश यादव

    Very Nice

    Reply
  • Mr Anant ydv

    Very nice 🙂

    Reply
  • Nik Vadher

    Superb fantastic 😍

    Reply
  • Shaker Shaikh

    Hamne jo ki thi mohabbat aaj bhi hai,,
    Tere zulfon ki chahat aaj bhi hai,,
    Raat kat ti hai aaj bhi khayalon mein teri
    Diwano si woh halat aaj bhi hai ,,
    Kisi or ke tassawor ko uthti nahi
    Beman ankhon mein thodi si sharafat aaj bhi hai,,chah ke ek bar fir chohd dena dil tod tujhe jane ki izazat aaj bhi hai,,,shaker Shaikh

    Reply
  • Mr Washu

    I love this shayari 💕💕

    Reply
  • Deepak Gupta

    Very Beautiful Shayari – दिल से प्यार करते हैं दिल से निभाएंगे,जब तक जिंदगी है तुमको ही चाहेंगे I Love ❤️You Jaan 😘

    Reply
  • Tanu kumari

    Teri bato se nhi tere chahre pr nhi
    hum to un ankhon PR Dil har baithe
    Jo bar bar Hume ignore Kiya krte h

    Reply
  • Suruchi Kumari

    Very interesting and lovely shayari🥰😘

    Reply
  • Shiva

    Super

    Reply
  • Pankaj thakur

    Love ❤️

    Reply
  • Mk udaysinh

    Superb yr

    Reply
  • Vijay Kumar

    ~~~ इश्क की पहली मंजिल पर ही बर्बादी हो जाती है
    मुझे जो अच्छी लगती है उसकी शादी हो जाती है ~~~~

    Reply
  • Shayriinhindi.xyz

    Khubsurat shayari very nice

    Reply
  • Raaj

    Ke Masoom Bankar kisi ne maja liya hai 😊

    Or galti hamari nahi thi phir bhi usne hame saja Diya hai..❤️😔💔🖤🫀

    Reply
  • SS EDITORIAL TEAM

    Wow, this post really touched my heart! The words are so beautifully written and convey such deep emotions. I can relate to the feeling of never wanting to be away from someone you love. Thank you for sharing this wonderful piece of poetry with us!

    Reply
  • Âmân Âryâ 🥰

    Love you so much bro 💟😗😗😗😗

    Reply
  • Laxmi

    So beautiful shayri
    Maja aa gya padh kar
    Amazing!

    Reply
    • iSRAYL Alam

      gjjjb hai

      Reply
  • Ankur pal

    Love shayari

    Reply
  • Abhay

    Absolutely gorgeous heart touching

    Reply
  • Tanvir Alam

    Nice

    Reply
  • Ravi Fulwariya

    इन आंखों को जब-जब उनका दीदार हो जाता है दिन कोई भी हो लेकिन मेरे लिए त्यौहार हो जाता है

    Reply
  • Pavan Paikara

    आरजू हैं तेरे बाहों में सो जाऊं
    एक सुकून के लिए
    बहुत थक गया हूं इन दुनिया वालो से
    रोज रोज का ताना सुन सुन के।

    Reply
  • rajdev samraat

    Deep thought love shayari I like it.

    तेरी ओर चला आता हूं मैं,हवा के झरोखे टोक देते हैं
    समझाते हैं फिर अपने दिल को,हम खुद को रोक लेते हैं।।
    …Rajdev Samraat

    Reply
  • अभिषेक चौहान

    ऐ दोस्त तेरी दोस्ती का क्या सबूत दू ,
    चाहत है इतनी की तुझ pr jaan vaar दू ,
    चाहता हु देना कोई सुंदर सा फुल,
    Pr Jo khud गुलदस्ता हो उसको क्या गुलाब दू।।

    Reply
  • bhairu lal mali

    nice

    Reply
  • SUSHIL AKELA

    Very nice 👍👍

    Reply