Hindi Suvichar: A Great Collection of 2023 Best Suvichar Quotes, Indian Quotes, Anmol Vachan Suvichar, Inspirational & Motivational Quotes on Life in Hindi. Also, Find Here the Best Suvichar Thoughts Images for WhatsApp. पढ़िए यहाँ पर जीवन बदल देने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स सुविचार हिंदी में।
Suvichar
जीवन में प्रयास सदैव कीजिए,
लक्ष्य मिले या अनुभव दोनो ही अमूल्य हैं।
हमारी सर्वोत्तम संपदा ज्ञान से भरा मस्तिष्क नही बल्कि प्रेम से भरा हुआ हृदय है
आपकी हंसी आपकी सबसे बड़ी संपत्ति है, इसे संजो कर रखिए।
प्रेम और करुणा जितना ही हमारे अंदर होगा,
हमारा जीवन उतना ही सुंदर होगा।
दुनिया में कोई भी चीज कितनी भी कीमती क्यों ना हो,
लेकिन नीद, आनंद और शांति से कीमती कुछ भी नही।
यदि आप स्वयं प्रसन्न हैं,
तो जिंदगी उत्तम है,
यदि आपकी वजह से लोग प्रसन्न हैं,
तो जिंदगी सर्वोत्तम है।
दुनिया की सबसे अच्छी किताब हम स्वयं हैं,
खुद को समझ लीजिए, सब समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
भगवान से कुछ मांगना है
तो सद्बुद्धि मांगिए,
बाकी सब अपने आप मिल जायेगा।
ईश्वर देता उसी को है,
जो बांटना जानता है,
फिर चाहे वो धन हो या खुशी
रिश्ता चाहे कैसा भी हो
मन से होना चाहिए मतलब से नही।
लफ्ज़ ही ऐसी चीज हैं
जिसकी वजह से इंसान
या तो दिल में उतर जाता है
या दिल से उतर जाता है।
जीवन में किसी को परखने का नही,
सदा समझने का प्रयास कीजिए।
मन की बात कह देने से फैसले हो जाते हैं,
मन में रखने से फासले हो जाते हैं।
वाणी और पानी दोनो में छवि नजर आती है,
पानी स्वच्छ हो तो चित्र नजर आता है,
और वाणी मधुर हो तो चरित्र नजर आता है।
जीवन में कभी,
किसी से अपनी तुलना मत करें,
आप जैसे हैं सर्वश्रेष्ठ हैं।
श्रेष्ठता का आधार ऊंचे आसन पर नही,
बल्कि ऊँची सोंच पर निर्भर करता है।
मेहनत का फल और समस्या का हल देर से ही सही लेकिन मिलता जरूर है।
समय का चक्र बहुत तेज चलता है,
इसलिए ना तो अपने बल का अहंकार करें और ना ही अपने धन का।
ज्ञान एक ऐसा निवेश है,
जिसका मुनाफा हमें जीवन के अंत तक मिलता है।
जैसे हर रास्ते पर कुछ न कुछ परेशानी होती है,
वैसे ही हर परेशानी का कुछ न कुछ रास्ता होता है..।
जो प्राप्त है, वही पर्याप्त है,
इन दो शब्दों में सारा सुख व्याप्त है।
Suvichar in Hindi
सोच का ही फ़र्क होता है, वरना समस्याएं आपको कमजोर नही बल्कि मज़बूत बनाने आती हैं…
प्रार्थना ऐसे करो जैसे सब कुछ भगवान पर निर्भर करता है
और प्रयास ऐसे करो जैसे सब कुछ आप पर निर्भर करता है…
अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो
और सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो…
Suvichar
आज का सुविचार
रिश्तों की सिलाई अगर भावनाओं से हुई है तो टूटना मुश्किल है
और अगर स्वार्थ से हुई है, तो टिकना मुश्किल है।
गुस्से में कभी गलत मत बोलो, मूड तो ठीक हो ही जाता है, पर बोली हुई बातें वापस नही आती…
Inspirational Suvichar
परिस्थितियाँ जितनी ज्यादा आपको तोड़ती हैं..
उससे कहीं ज्यादा आपको मजबूत बना देती हैं..।
जीवन में ज्यादा रिश्ते ज़रूरी नही हैं,
पर जो रिश्ते हों उनमें जीवन होना ज़रूरी है।
आज का सुविचार
जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है..!!
Suvichar
गलती जीवन का एक पन्ना है लेकिन रिश्ता पूरी एक किताब है
जरूरत पड़ने पर गलती का एक पन्ना फाड़ देना,
लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब कभी ना खो देना…
किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा की जीवन के सभी अंधकार मिटा देती है…
Suvichar Photo
सही फैसला लेना काबिलियत नही है,
फैसला लेकर उसे सही साबित करना काबिलियत है…
जैसे उबलते पानी में कभी परछाई नही दिखती…
ठीक उसी प्रकार परेशान मन से समाधान भी नही दिखते..
शांत होकर देखिए सभी समस्याओं का हल मिल जाएगा…
संसार में कोई भी मनुष्य सर्वगुण संपन्न नही होता है,
इसलिए कुछ कमियों को नजरंदाज कर रिश्ते बनाए रखिए…
Suvichar
रिश्तों की कदर भी पैसों की तरह ही करनी चाहिए क्योंकि दोनों को कमाना मुश्किल है पर गँवाना आसान।
वक्त से साथ चलना कोई ज़रूरी नही,
सच के साथ चलिए एक दिन वक्त आपके साथ चलेगा।
Motivational Suvichar
जो लोग जज़्बात छुपाने वाले होते हैं,
वो ज़्यादा ख्याल करने वाले होते हैं !!
पढ़ो लिखो लड़ो हँसो रोओ कुछ भी करो,
लेकिन जो सपना देखा है हर हाल में उसे पूरा करो।
आज के जमाने में किसी को ये महसूस मत होने देना की आप अंदर से टूटे हुए हो….
क्योंकि लोग टूटे हुए मकान की ईंट तक उठा ले जाते हैं….
Suvichar
असल में वही जीवन की चाल समझता है
जो सफर में धूल को गुलाल समझता है।
दिल के सच्चे लोग भले ही जीवन में अकेले रह जाते हैं
लेकिन ऐसे लोगों का साथ भगवान ज़रूर देते हैं…
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
रास्ते कभी बंद नही होते अक्सर
लोग हिम्मत हार जाते हैं।
पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादों को,
उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नही हुआ करते…
जब धन कमाते हैं, तो घर में चीजें आती हैं,,
लेकिन जब किसी की दुआएं कमाते हैं,
तो धन के साथ, खुशी, सेहत और प्यार भी आता है..
Suvichar
सब्र और सच्चाई एक ऐसी सवारी है
जो कभी अपने सवार को गिरने नही देती
ना किसी के कदमों में और ना किसी की नज़रों में
जिंदगी की कमाई दौलत से नही नापी जाती,
अंतिम यात्रा की भीड़ बताती है कमाई कैसी थी…
WhatsApp Suvichar Images
सत्य केवल उनके लिए ही कड़वा होता है
जो लोग झूठ में रहने के आदि हो चुके हो।
जिंदगी में जीतने के लिए जिद होनी चाहिए
हारने के लिए तो एक डर ही काफी है..!!
भरोसा रखें
जब हम किसी का अच्छा कर रहे होते हैं,
तब हमारे लिए भी कहीं कुछ अच्छा हो रहा होता है।
किसी भी व्यक्ति की सहनशीलता एक खिचे हुए धागे की तरह होती है,
एक सीमा से अधिक खिचे जाने पर उसका टूटना तय है।
जिसकी फितरत हमेशा बदलने की हो वह कभी किसी का नही हो सकता, चाहे वह समय हो या इंसान..!
Today Suvichar
कर्म बहुत ध्यान से कीजिए,
क्योंकि ना किसी की दुआ खाली जाती है
और ना ही किसी की बद्दुआ।
लोगों की निंदा से परेशान होकर अपना रास्ता ना बदलना
क्योंकि सफलता शर्म से नही, साहस से मिलती है।
जीवन में आपको रोकने-टोकने वाला कोई है तो उसका एहसान मानिए,
क्योंकि जिन बागों में माली नही होते, वो बाग जल्दी ही उजड़ जाते हैं ।
समय और स्थिति कभी भी बदल सकती है
इसलिए कभी भी किसी का ‘अपमान’ न करें
और न ही किसी को ‘कमज़ोर’ समझें
आप शक्तिशाली हो सकते हैं, लेकिन
‘समय’ सबसे ज्यादा शक्तिशाली होता है…
रिश्ते निभाने के लिए बुद्धि नही, दिल की शुद्धि होनी चाहिए
सत्य कहो, स्पष्ट कहो, सम्मुख कहो,
जो अपना हुआ वो समझेगा, जो पराया हुआ वो छूटेगा…
सर्वश्रेष्ठ सुविचार
नेत्र हमे केवल दृष्टि प्रदान करते हैं
परंतु हम कब किसमे क्या देखते हैं
ये हमारी भावनाओं पर निर्भर करता है।
कोई भी रिश्ता अपनी मर्जी से नही जुड़ता
क्योंकि आपको कब.. कहां.. किससे मिलना है
ये सिर्फ़ ऊपरवाला तय करता है।
मान और सम्मान की लड़ाई में कभी अकेले रह जाओ तो रह लेना।
पर किसी के सामने खुद को टूटने न देना।
खुद का सम्मान करोगे तभी दूसरों से मान पाओगे।
“नियत साफ और मकसद सही हो तो यकीनन किसी न किसी रूप में ईश्वर भी आपकी मदद करते हैं।”
कभी मायूस मत होना दोस्तों…
ज़िन्दगी अचानक कहीं से भी अच्छा मोड़ ले सकती है।
Suvichar Wallpaper
कभी भी किसी पर आँख बंद करके भरोसा ना करें,
क्योंकि ये दुनिया इतनी भी अच्छी नही कि
आपके भरोसे को कायम रख सके…
दुआ कभी साथ नही छोड़ती और बद्दुआ कभी पीछा नही छोड़ती।
जो दोगे वही लौटकर आएगा। फिर चाहे वह इज्ज़त हो या धोखा।
ख़त्म तो सब धीरे धीरे होता है,
बस पता अचानक चलता है !!
Hindi Suvichar
मौन रहना एक साधना है और सोच समझ कर बोलना एक कला है।
जो व्यक्ति स्पष्ट, साफ, सीधी बात करता है उसकी वाणी तीव्र एवं कठोर ज़रूर होती है लेकिन ऐसा व्यक्ति कभी किसी को धोखा नही देता।
Anmol Suvichar in Hindi
झाड़ू में जब तक बंधन होता है तब तक वो कचरे को साफ करता है
बंधन खुल जाने पर झाड़ू खुद कचरा बन जाता है;
इसलिए हमेशा अपनो से बंधे रहिए, क्योंकि अनेकता में एकता होती है…
लक्ष्य के आधे रास्ते पर जाकर कभी वापस न लौटें…
क्योंकि वापस जाने पर भी आधा रास्ता पार करना पड़ता है..!
किसी की गरीबी को देखकर, रिश्ता मत तोड़ना।
क्योंकि जितना मान सम्मान, गरीबों के घर पर मिलता है,
उतना अमीरों के घर पर नही।
Hindi Suvichar
जो सुख में साथ दे, वे रिश्ते होते हैं
जो दुख में साथ दे, वे फरिश्ते होते हैं।
प्रेम सिर्फ अपने काम और ईश्वर से करो,
क्योंकि ये दोनो कभी धोखा नही देते.!
रिश्तों का गलत इस्तेमाल कभी मत करना
अच्छे लोग जिंदगी में बार बार नही आते।
Nice page I am impressed
Nice Quotes
Very nice suvichar
Nice suvichar
बहुत अच्छा इमेज है आपके वेबसाइट के.
Wow mn ki ye bate jo hm shbdo me bta nhi kr pate aapki klakari ankho ke samne le ati hai
Bahut khub dolee
Thnx
Nice shuvichar
Must h quotes
Swasth suvichaar mile dhanyawad 🙏
Bahut achchha suvichar hai main apne aap me prabhavit ho raha hoon
Mast
So beautifull line and image wonderful
I Have no word to say thank you
Thanks a Bunch
Very very nice Bro
Acchi baate sacchi baate
Very Good
Very good su vichar
Instagram