Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Dard Bhari Shayari

By Funky Life • Last Updated
Dard Bhari Shayari

Dard Bhari Shayari: दोस्तों अगर आप भी अपने जीवन में दर्द भरे पड़ाव से गुजर रहे हैं या आपको दर्द भरी शायरी पसंद है या फिर आप internet पर स्टेटस के लिए Dard Bhari Shayari सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं। यहाँ पर आपको हर तरह की दर्द भरी शायरी, ग़म भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी, जिंदगी की दर्द भरी शायरी स्टेटस आदि देखने को मिलेंगी। आप यहाँ से सभी Dard Bhari Shayari Images को बड़ी ही आसानी से डाऊनलोड कर सकते है और अपने सोशल मीडिया accounts पर शेयर कर सकते हैं।

आज के इस भाग-दौड़ भरे जीवन में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसको कोई समस्या न हो, हर व्यक्ति को कोई न कोई समस्या है, हर व्यक्ति की अपनी अलग ही दर्द भरी कहानी है। कोई अपने जीवन की समस्याओं से परेशान है तो कोई परिवार की, कोई अपने जीवन में सफल नहीं हो पा रहा, तो किसी को पैसों की बहुत जरूरत है, किसी को प्यार में धोखा मिला है। लेकिन किसी के प्यार में मिलने वाला दर्द अलग ही होता है, इश्क़ जितना हँसाता है उससे कहीं ज्यादा रुलाता भी है। दोस्तों जिंदगी में आपने भी कभी न कभी ऐसे दर्द का अनुभव किया ही होगा। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको यही दिखाना चाहते हैं की इश्क़/बेवफ़ाई में कितना दर्द होता है। आज हम आपके लिए रूला देने वाली सबसे अच्छी दर्द भरी शायरी का एक शानदार Collection लेकर आये हैं, जिनको पढ़ के आपको जरूर आपके प्यार की या जिसको आप सबसे ज्यादा मोहब्बत करते है उनकी याद आ जायगी। आप इन शायरी सन्देश की मदद से उनको बता सकते है की आप उनको कितना याद करते हो। आशा करते हैं की आपको हमारी ये पोस्ट हिंदी दर्द भरी शायरी पसंद आएगी।

This is the best collection of 2024’s Hindi Dard Bhari Shayari and Images. Here you can see all the famous dard bhari shayari status for boys and girls. Free download all the Dard Bhari Shayari images and share them on Facebook, WhatsApp, or Instagram.

Dard Bhari Shayari

Dard Bhari Shayari in Hindi

ज़ख्म आज भी ताजा है
पर वो निशान चला गया,
मोहब्बत तो आज भी बेपनाह है
पर वो इंसान चला गया।

Dard Bhari Shayari in Hindi

बहुत जुदा है औरों से
मेरे दर्द की कहानी
ज़ख्म का कोई निशां नही
और दर्द की कोई इंतहा नही।

Dard Bhari Shayari in Hindi

हम वो कश्ती हैं जिसका कोई किनारा ना हुआ,
हम सबके हुए मगर कोई हमारा ना हुआ।

Dard Bhari Shayari in Hindi

दिल टूटा है मेरा और ख्वाब बिखर गए,
दर्द मिला इतना की जख्मों से हम निखर गए।

Dard Bhari Shayari in Hindi

खुशियों से नाराज़ है मेरी जिंदगी,
प्यार की मोहताज है मेरी जिंदगी,
हँस लेता हूं लोगों को दिखाने के लिए
वरना दर्द की किताब है मेरी जिंदगी।

Dard Bhari Shayari in Hindi

खुशियों का ना मुझे मर्ज दो,
दर्द पसंद है मुझे दर्द दो।
😇💔🥀

Dard Bhari Shayari in Hindi

मेरी खामोशी में सन्नाटा भी है, शोर भी है,
तूने देखा ही नही…
आँखों में कुछ और भी है।

Dard Bhari Shayari in Hindi

शिकवा करूं भी तो किससे?
दर्द भी मेरा है, और
दर्द देने वाला भी मेरा है।

Dard Bhari Shayari in Hindi

कमाल की मोहब्बत थी उसको हमसे,
अचानक ही शुरू हुई,
और बिन बताए ही खत्म।

Dard Bhari Shayari in Hindi

सोचा ही नहीं था, जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी ज़रूरी होगा, और आंसू भी छिपाने होंगे।

Dard Bhari Shayari in Hindi

आदत बदल सी गई है
वक्त काटने की,
हिम्मत ही नही होती
अपना दर्द बांटने की।

Dard Bhari Shayari in Hindi

एक आँसू भी गिरता है तो लोग हजार सवाल पूछते हैं,
ऐ बचपन लौट आ मुझे खुल कर रोना है।

Dard Bhari Shayari in Hindi

जो चोट जिंदगी देती है
उस नासूर की दवा क्या है,
इतनी सजा दी मेरे मौला
आखिर मेरी खता क्या है!

Dard Bhari Shayari in Hindi

अंदर के हादसों पे किसी की नजर नहीं,
हम मर चुके हैं और हमें इस की खबर नही।

Dard Bhari Shayari in Hindi

मैं ढूंढता हूं खुद में खुद ही को,
शायद मैं वो नही जो हुआ करता था।

Dard Bhari Shayari in Hindi

इस पार हूं या उस पार हूं,
संभला हुआ हूं या तार तार हूं,
कुछ भी कहा नही जा सकता,
किसी काम का हूं या बेकार हूं।

Dard Bhari Shayari in Hindi

ना जाने कैसे इम्तिहान ले रही है जिंदगी आजकल,
मुकद्दर, मोहब्बत और दोस्त तीनों नाराज रहते हैं।

Dard Bhari Shayari in Hindi

आँखें बहुत कुछ कहती हैं
बस कोई समझता ही नही।
💔🥀

Dard Bhari Shayari in Hindi

बिना आवाज के रोना,
रोने से भी ज्यादा दर्द देता है।💔🥀

Dard Bhari Shayari in Hindi

दिल परेशान रहता है उनके लिए
हम कुछ नही हैं जिनके लिए।

Dard Bhari Shayari in Hindi

कभी बेपनाह बरसी तो कभी गुम सी है,
ये बारिश भी कुछ कुछ तुम सी है।

Dard Bhari Shayari in Hindi

सोचूं तो सारी उम्र मोहब्बत में कट गई,
देखूं तो एक शख्स भी मेरा ना हुआ।❤️‍🩹

Dard Bhari Shayari in Hindi

काश कोई ऐसा हो जो गले लगा कर कहे,
तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है।

दर्द भरी शायरी हिंदी में

Dard Bhari Shayari in Hindi

दर्द को मुस्कुराकर
सहना क्या सीख लिया,
सबने समझ लिया कि
मुझे तकलीफ नही होती।

रोने की सजा न रुलाने की सजा है,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है,
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू !
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है !

Dard Bhari Shayari in Hindi

सौ दर्द छिपे हैं सीने में,
मगर अलग ही मजा है हँस के जीने में..!!💔🥀

Dard Bhari Shayari in Hindi

उसने दर्द इतना दिया कि सहा ना गया,
उसकी आदत सी थी इसलिए रहा न गया,
आज भी रोती हूं उसे दूर देख के,
लेकिन दर्द देने वाले से यह कहा ना गया.

ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं,
हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं,
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है.

Dard Bhari Shayari in Hindi

साथ मांगा मिला नही,
खुशी मांगी मिली नही,
प्यार मांगा किस्मत में था नही,
और दर्द बिन मांगे ही मिल गया।

Dard Bhari Shayari in Hindi

जाने वालों को क्या पता,
यादों का बोझ कितना भारी होता है.!!💔🥀

जिस दिल पे चोट न आई कभी,
वो दर्द किसी का क्या जाने,
खुद शम्मा को मालूम नहीं,
क्यूँ जल जाते हैं परवाने.

हर महफिल अब जुदाई लगती है
अब तुम्हारी यादें भी पराई लगती है।

बहुत अजीब हैं ये बंदिशें मोहब्बत की,
कोई किसी को टूट कर चाहता है,
और कोई किसी को चाह कर टूट जाता है।

Dard Bhari Shayari in Hindi

पलकों में आंसू और, दिल में दर्द सोया है।
हंसने वालों को क्या पता?
रोने वाला किस कदर रोया है।

दर्दे दिल की आह तुम ना समझोगे कभी,
हर दर्द का मातम सरेआम नहीं होता !

Dard Bhari Shayari in Hindi

दर्द मुझको ढूंढ लेता है रोज
नए बहाने से…
वो हो गया है वाकिफ मेरे
हर ठिकाने से…

एक दिन हम भी कफन ओढ़ जायेंगे,
सब रिश्ते इस जमीन के तोड़ जायेंगे,
जितना जी चाहे सता लो मुझको,
एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे।

Dard Bhari Shayari in Hindi

ना शौक दीदार का
ना फ़िक्र जुदाई की
बड़े खुश नसीब हैं वो लोग
जो महोबत नहीं करते।

Dard Bhari Shayari in Hindi

मेरे तो दर्द भी औरों के काम आते हैं,
मैं रो प‌‌डूॅं तो कई लोग मुस्कुराते हैं..!!

कैसे मानूं उसे इश्क़ है मुझसे
खुश देखा है मैंने उसे मुझसे जुदा होकर
बहुत मुश्किल होता है खुदको समेटना
देखना तुम भी कभी खुद में तबाह होकर।

अगर तुम्हारे पास है वक़्त ही नहीं
क्या करूँ मैं अपने हालात बताकर
ये मेरी मोहब्बत एक तरफ़ा ही है
क्या करूँ मैं अपने जज़्बात बताकर।

Dard Bhari Shayari in Hindi

बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी,
ज़ख्म का कोई निशान नहीं और दर्द की कोई इंतहा नही।

Dard Bhari Shayari in Hindi

ज़ख्म तो आज भी ताज़ा है,
बस वो निशान चला गया
इश्क तो आज भी बेपनाह है,
बस वो इंसान चला गया।

कभी दर्द है तो दवा नहीं,
जो दवा मिली तो शिफा नहीं।
वो ज़ुल्म करते हैं इस तरह,
जैसे मेरा कोई खुदा नहीं।

Dard Bhari Shayari in Hindi

इतना रोया मेरी मौत पर मुझे जगाने के लिए मैं
मरता ही क्यों अगर वह रो देता मुझे पाने के लिए।

तेरा होकर भी मैं तनहा ही रहा
मुझे तन्हाइयों की आदत हो गयी
सोच तेरे नाम पर मिट जाने वाले को
क्यों तेरे ही नाम से नफरत हो गयी।

Best Dard Bhari Shayari Images

Dard Bhari Shayari

खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता!!

Dard Bhari Shayari

जरा सी गलतफहमी पर
न छोड़ो किसी अपने का दामन
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है
किसी को अपना बनाने में

Dard Bhari Shayari

आँसू भी आते हैं और
दर्द भी छुपाना पड़ता है
ये जिंदगी है साहब यहां
जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है।

Dard Bhari Shayari

अदाएं कातिल होती हैं
आँखें नशीली होती हैं,
मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैं
और आँखे गीली होती हैं।

Dard Bhari Shayari

जहर की भी जरुरत नहीं पड़ी
हमें मारने के लिए, तुम्हारे ऐसे
बर्ताव ने ही हमें मार डाला।

Dard Bhari Shayari

दुआ करना दम भी उसी
दिन निकले,
जिस दिन तेरे दिल से हम
निकले💔

Dard Bhari Shayari

आधा ख्वाब, आधा इश्क़, आधी
सी है बंदगी,
मेरे हो…पर मेरे नही.. कैसी है ये
जिंदगी…

Dard Bhari Shayari

इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद
जैसे हक़ीक़त मिली हो ख्यालों के बाद
मैं पूछता रहा उस से ख़तायें अपनी
वो बहुत रोई मेरे सवालों के बाद।

Dard Bhari Shayari

अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे, हुई थी
मोहब्बत, मगर जिससे हुई
हम उसके काबिल न थे,,,😔

Dard Bhari Shayari

मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी
हुई हर एक निशानी,
अब चाहे वो दिल का दर्द हो या
आँखों का पानी..!!

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

Dard Bhari Shayari

अपना बनाकर फिर कुछ दिन में
बेगाना बना दिया,
भर गया दिल हमसे तो मजबूरी
का बहाना बना दिया।

Dard Bhari Shayari

उन लोगों का क्या हुआ होगा
जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा
किनारे पर खड़े लोग क्या जाने
डूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा।।

Dard Bhari Shayari

वो नही आती पर अपनी निशानी भेज देती है,
ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है,
उसकी यादों के पल कितने भी मीठे हैं,
मगर कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है।

Dard Bhari Shayari

जाने लागे जब वो छोड़ के दामन मेरा,
टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी,
सोचा था कि छुपा लेंगे ग़म अपना,
मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी।

Dard Bhari Shayari

कभी रो के मुस्कुराए
कभी मुस्कुरा के रोए
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा
जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए.

Dard Bhari Shayari

ना मेरा दिल बुरा था
ना उसमे कोई बुराई थी
बस नसीब का खेल है,
क्योंकि किस्मत में जुदाई थी।।

Dard Bhari Shayari

एक दिन हम भी कफन ओढ़ जायेंगे,
सब रिश्ते इस जमीन के तोड़ जायेंगे
जितना जी चाहे सता लो मुझको
एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे।

Dard Bhari Shayari

ना आंसूओं से छलकते हैं
ना काग़ज़ पर उतरते हैं,
दर्द कुछ होते हैं ऐसे जो बस
भीतर ही भीतर पलते हैं…

Dard Bhari Shayari

तुम पर भी यकीन है और
मौत पर भी एतबार है,
देखते हैं पहले कौन मिलता है
हमें दोनों का इंतजार है।

Dard Bhari Shayari

अगर वो खुश है देखकर आंसू मेरी आंखों में
तो रब की कसम हम मुस्कुराना छोड़ देंगे
तड़पते रहेंगे उसे देखने के लिए
लेकिन उसकी तरफ नज़रें उठाना छोड़ देंगे।

Zindagi dard Bhari Shayari

Dard Bhari Shayari

टूट जायेगी तुम्हारी
जिद की आदत भी उस दिन,
जब पता चलेगा की
याद करने वाला अब याद बन गया🙂

Dard Bhari Shayari

सुना भी कुछ नही,
कहा भी कुछ नही,
पर ऐसे बिखरे हैं जिंदगी की कश्मकश में…
कि टूटा भी कुछ नही,
और बचा भी कुछ नही…

Dard Bhari Shayari

हम हंसते तो हैं लेकिन सिर्फ
दूसरों को हंसाने के लिए
वरना ज़ख्म तो इतने हैं कि
ठीक से रोया भी नही जाता।

Dard Bhari Shayari

तुम्हें पा लेते तो किस्सा खत्म हो जाता,
तुम्हें खोया है तो यकीनन कहानी लंबी चलेगी।

Dard Bhari Shayari

तुम मेरी लाश पर रोने मत आना
मुझसे बहुत प्यार था ये जताने मत आना
दर्द दो मुझे जब तक दुनिया में हूं
जब सो जाऊं फिर जगाने मत आना

Dard Bhari Shayari

ऐसे गये दिल की ज़मी बंजर कर के
आज तक कोई फूल ना खिल सका
बस्ती बस्ती लोग मिले हमराह मगर
फिर कभी तेरा पता ना मिल सका..

Dard Bhari Shayari

ख़ामोश फ़ज़ा थी कहीं साया भी नहीं था
इस शहर में हमसा कोई तनहा भी नहीं था
किस जुर्म पे छीनी गयी मुझसे मेरी हँसी
मैंने किसी का दिल तो दुखाया भी नहीं था..

Dard Bhari Shayari

प्यार सभी को जीना सिखा देता है
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है,
प्यार नहीं किया तो कर के देख लो यारों
जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है..,

Dard Bhari Shayari

जीते थे हम भी कभी शान से
महक उठी थी जिंदगी किसी के नाम से
मगर फिर गुज़रे उस मुकाम से
कि नफ़रत सी हो गई मोहब्बत के नाम से

Dard Bhari Shayari

इश्क़ की नासमझी में
हम अपना सबकुछ गवां बैठे,
उन्हें खिलौने की जरूरत थी…
और हम अपना दिल थमा बैठे!!

Dard Bhari Shayari Status

Dard Bhari Shayari

छोड़ते भी नही हाथ मेरा और
थामते भी नही
ये कैसी मोहब्बत है उनकी
गैर भी नही कहते हमे और
अपना मानते भी नही!!

Dard Bhari Shayari

तू मेरे बिना ही खुश है
तो शिकायत कैसी,
अब मैं तुझे खुश भी ना देखूं
तो मोहब्बत कैसी!

Dard Bhari Shayari

जब आख़िरी मुलाकात हो तो हंस
कर देख लेना मुझे, क्या पता
अगली बार तुम हमें कफन में
देखो और मुस्कुरा भी ना पाओ।

Dard Bhari Shayari

लगी है चोट दिल पे दिखा नही सकते,
भुलाना भी चाहे तो भुला नही सकते,
मोहब्बत का अंजाम यही होता है
जिसके लिए तरसते हैं उसे पा नही सकते

Dard Bhari Shayari

कभी कभी करते हैं जिंदगी की तमन्ना
कभी मौत का इंतजार करते हैं,
वो हमसे क्यों दूर हैं पता नही, जिन्हें हम
जिंदगी से भी ज्यादा प्यार करते हैं..🥀

Dard Bhari Shayari

ज़िंदगी रही तो याद सिर्फ
तुम्हे ही करते रहेंगे
भूल गए तो समझ जाना
अब हम ज़िंदा नही रहे।।

Dard Bhari Shayari

ना कोई मंजिल है ना
कोई किनारा है,
ना हम किसी के ना कोई
हमारा है..!!

Dard Bhari Shayari

हम बहुत हंसते थे,
जिंदगी ने आज रोना सीखा दिया,,
सबके साथ बैठना अच्छा लगता था,
आज अकेले रहना सीखा दिया,,
बात करने का शौक तो बहुत था, पर
जिंदगी ने आज चुप रहना सीखा दिया,,,

Dard Bhari Shayari

रो पड़ा वो फकीर भी
मेरे हाथों की लकीरें देखकर
बोला तुझे मौत नही
किसी की याद मारेगी।।

Dard Bhari Shayari

मैंने कभी किसी को आजमाया नही,
जितना प्यार दिया उतना कभी पाया नही,
किसी को हमारी भी कमी महसूस हो,
शायद खुदा ने मुझे ऐसा बनाया नही।

किसी की याद में दर्द भरी शायरी

Dard Bhari Shayari

प्यार किया नादान थे हम,
गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती है
कभी उसकी जान थे हम !

Dard Bhari Shayari

हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है
उन्हें कैसे समझाऊं की कुछ ख़्वाब
अधूरे हैं वरना जीना मुझे भी आता है।

Dard Bhari Shayari

सारे जमाने में बंट गया ‘वक्त उनका’
हमारे हिस्से में सिर्फ बहाने ही आए.!

Dard Bhari Shayari

नही कोई इस जहां में मुझे समझने वाला
एक आस थी तुझे वो भी टूट गई…

Dard Bhari Shayari

सोचा था हर दर्द बताएंगे
तुमसे मिलकर
तुमने तो इतना भी नही पूछा कि
तुम खामोश क्यों हो…

Dard Bhari Shayari

ग़म के दरिया से मिलकर बना है यह सागर,
तुम क्यों इसमें समाने की कोशिश करते हो,
कुछ नहीं है और इस जीवन में दर्द के सिवा,
तुम क्यों ज़िंदगी में आने की कोशिश करते हो।

Dard Bhari Shayari

आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा
कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखा
पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला
मैं मोम हूँ उसने मुझे छू कर नहीं देखा..

Dard Bhari Shayari

हमें नही आता अपने दर्द का दिखावा करना
बस अकेले रोते हैं, और सो जाते हैं…

Dard Bhari Shayari

गुनाह मालूम नही…!!!
पर सजा लाज़वाब मिली है..!!!

Dard Bhari Shayari

किसी को इश्क़ की अच्छाई ने मार डाला,
किसी को इश्क़ की गहराई ने मार डाला,
करके इश्क़ कोई ना बच सका,
जो बच गया उसे तन्हाई ने मार डाला।

Dard Bhari Shayari in Hindi 2024

ना वो सपना देखो जो टूट जाए,
ना वो हाथ थामो जो छूट जाए,
मत आने दो किसी को करीब इतना कि,
उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाए।

एक नया दर्द मेरे दिल में जगा कर चला गया,
कल वो फिर मेरे शहर में आकर चला गया,
जिसे ढूंढते रहे हम लोगों की भीड़ में,
मुझसे वो अपने आप को छुपा कर चला गया।

कब्र में दफनाते ही सारे रिश्ते टूट जाते हैं,
चंद दिनों में अपने अपनो को भूल जाते हैं,
कोई नही रोता उम्र भर के लिए,
वक्त के साथ साथ आसूं भी सूख जाते हैं।

दर्द में हम तो अपने आसूं
हंसते हंसते पी लेते हैं,
जहर जुदाई का सीने में लेकर,
हंसते हंसते जी लेते हैं।

आखिर कह ही डाला उसने एक दिन,
इस कदर टूटे हो बिखर क्यों नही जाते..
कब तक जिओगे ये दर्द भरी जिंदगी,
किसी रात खामोशी से मर क्यों नही जाते..!

तुम ने चाहा ही नही, हालात बदल सकते थे,
तेरे आसूं मेरी आंखों से निकल सकते थे,
तुम तो ठहरे रहे झील के पानी की तरह,
दरिया बनते तो बहुत दूर निकल सकते थे…

तन्हाई मेरे दिल में समाती चली गई,
किस्मत भी अपना खेल दिखाती चली गई,
महकती फिज़ा की खुशबू में जो देखा प्यार को,
बस याद उनकी आई और रुलाती चली गई।

इन आंखों में आसूं आए ना होते,
वो जो मुड़ कर मुस्कुराए ना होते,
उनके जाने के बाद ये गम होता है,
काश वो जिंदगी में आए ना होते।

अपनी तो जिंदगी की अजीब कहानी है,
जिस चीज को चाहा वो ही बेगानी है,
हंसते हैं दुनिया को हंसाने के लिए वरना,
दुनिया डूब जाए इन आंखों में इतना पानी है।

दर्द से खेलना सीख लिया हमने,
बेवफाई के साथ जीना सीख लिया हमने,
ये दिल किस कदर टूटा है हम बता नही पाएंगे,
अब तो मरने से पहले कफन ओढ़ना सीख लिया है हमने!

बहुत चाहा उसको जिसे हम पा ना सके,
ख्यालों में किसी और को ला ना सके,
उसको देखकर आंसू तो पोंछ लिए,
लेकिन किसी और को देख के मुस्कुरा ना सके।

कुछ चीजें हम पुरानी छोड़ आए हैं
आते आते उसकी आंखों में पानी छोड़ आए हैं,
ये ऐसा दर्द है जो बयां हो नही सकता,
दिल तो साथ ले आए धड़कन छोड़ आए हैं..!!

4 Line Dard Bhari Shayari

मैने कब दर्द के जख्मों से शिकायत की है,
हां मेरा जुर्म है के मैने मोहब्बत की है,
आज फिर देखा है उसे महफिल में पत्थर बनकर,
मैने आंखों से नही दिल से बगावत की है,
उसको भूल जाने की गलती भी नही कर सकता,
टूट कर ही तो सिर्फ उसी से मोहब्बत की है।

भर आई मेरी आंखें जब उसका नाम आया,
इश्क नाकाम सही पर बहुत काम आया,
हमने मोहब्बत में ऐसी भी गुजारी रातें,
जब तक आसूं ना बहे दिल को ना आराम आया।

मेरी कोई खता तो साबित कर,
अगर बुरा हूं तो बुरा साबित कर,
तेरा प्यार पाने के लिए क्या कुछ नहीं किया,
मैं बेवफा ही सही तू अपनी वफा तो साबित कर।

प्यार क्या होता है हम नही जानते,
जिंदगी को अपना हम नही मानत
गम इतने मिले हैं की अब एहसास नही होता,
प्यार करे कोई तो विश्वास नही होता..!

हम तो समझे थे की ज़ख्म हैं भर जायेगा,
क्या खबर थी कि रोग दिल में उतर जायेगा,
ठीक लिखा था मेरे हाथ की लकीरों में,
तू प्यार करेगा तो बिखर जायेगा…

तरसते थे जो हमसे मिलने को कभी
ना जाने क्यों आज मेरे साये से भी वो कतराते हैं
हम भी वही हैं, दिल भी वही है,
ना जाने क्यों लोग बदल जाते हैं..!

दिल का दर्द जानना है तो किसी पे ऐतबार करके देखो,
अपने दिल के आईने में किसी को उतार के देखो,
रोयेंगे वो और आसूं तुम्हारे निकलेंगे,
ये एहसास जानना है तो दिल टूटने का ज़ख्म खाकर देखो…

मेरे गीत सुने दुनिया वालों ने
मगर मेरा दर्द कोई ना जान सका,
एक तेरा सहारा था दिल को,
तू भी ना मुझे पहचान सका…

संगदिलों की दुनिया है ये,
यहां सुनता नही फरियाद कोई,
यहां हंसते हैं लोग तभी,
जब होता है बरबाद कोई।।

तमन्ना जब किसी की नाकाम होती है,
जिंदगी उसकी एक उदास शाम होती है,
दिल के साथ दौलत ना हो जिसके पास,
मोहब्बत उस गरीब की नीलाम होती है…

कितना दर्द है दिल में दिखाया नही जाता,
गंभीर है किस्सा सुनाया नही जाता,
एक बार जी भर के देख लो इस चेहरे को,
क्योंकि बार-बार कफन उठाया नही जाता..!

पल पल उसका साथ निभाते हम,
एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम,
समुंदर के बीच में पहुंचकर फरेब किया उसने,
वो कहता तो किनारे पर ही डूब जाते हम…

Gam Bhari Shayari

उसके इंतजार के मारे हैं हम,
बस उसकी यादों के सहारे हैं हम,
दुनिया जीत के करना क्या है अब..??
जिसे दुनिया से जीतना था आज उसी से हारे हैं हम.!!

जाने क्या मुझसे जमाना चाहता है,
मेरा दिल तोड़कर मुझे ही हंसाना चाहता है,
जाने क्या बात झलकती है मेरे इस चेहरे से,
हर शख्स मुझे आजमाना चाहता है.!!

काश यह जालिम जुदाई न होती,
ये खुदा तूने यह चीज़ बनाई न होती,
न हम उनसे मिलते न प्यार होता,
जिंदगी जो अपनी थी वो पराई न होती..!

दिल में है जो दर्द वो दर्द किसे बताएं,
हंसते हुए ये जख्म किसे दिखाएं,
कहती है ये दुनिया हमे खुश नसीब,
मगर इस नसीब की दास्तां किसे बताएं..!

मेरी मोहब्बत बेजुबां होती रही
दिल की धड़कने अपना वजूद खोती रहीं,
कोई नही आया मेरे दुख में करीब
एक बारिश थी जो मेरे साथ रोती रही।

खुद से जुदा करके गैरों का होने नही देता,
तू मेरे नसीब में होती तो तुझे खोने नही देता,
जानता हूं बिछड़कर तू आज भी रोती होगी,
काश मैं तेरे साथ होता तो तुझे रोने ना देता.!

जिनकी आंखे आसूं से नम नही,
क्या समझते हो उसे कोई गम नही,
तुम तड़प कर रो दिए तो क्या हुआ,
गम छुपाकर हँसने वाले भी कम नही।

उड़ रहा था मेरा दिल भी परिंदों की तरह,
तीर जब लग गई तो कोई भी मरहम न हुआ,
देख लेना था मुझे भी हर सितम की अदा,
ऐ सनम तेरे जैसा मेरा कोई दुश्मन न हुआ.

हर भूल तेरी माफ की
हर खता को तेरी भुला दिया
गम है कि, मेरे प्यार का
तूने बेवफ़ा बनके सिला दिया।

प्यार किया बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सरेआम हो गए,
जालिम ने दिल उस वक्त तोड़ा,
जब हम उसके गुलाम हो गए!

बहुत जुदा है औरों से
मेरे दर्द की कहानी,
ज़ख्म का कोई निशां नही
और दर्द की कोई इंतहा नही..

Dard Bhari Shayari in Hindi Text

जब फुरसत मिले चाँद से मेरे दर्द की कहानी पूछ लेना,
सिर्फ एक वो ही है मेरा हमराज तेरे जाने के बाद।

Jab fursat mile chand se mere dard ki kahaani puch lena,
Sirf ek vo hi hai mera hamraaz tere jane ke baad.

************

तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है,
नया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई है।

Tajurbe ne ek hi baat sikhai hai,
naya dard hi purane ki dawai hai.

************

लोग कहते है हम मुस्कुराते बहुत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते।

Log kahate hain ham muskurate bahut hain,
aur ham thak gaye dard chhupate chhupate.

************

शमा जाओ मुझ में तो पता लगे कि दर्द क्या है?
ये वो किस्सा है जो जुबान से बयाँ नही होता।

Sama jao mujh me to pata lage ki dard kya hai?
Ye wo kissa hai jo jubaan se bayan nahi hota.

************

बहुत दर्द हैं ऐ जान-ए-अदा तेरे इश्क में,
कैसे कह दूँ कि तुझे वफ़ा निभानी नहीं आती।

Bahut dard hai ye jaan-e-ada tere ishq me,
kaise kah dun ki tujhe wafa nibhani nahi aati.

वो जान गयी थी हमें दर्द में मुस्कराने की आदत है,
देती थी नया जख्म वो रोज मेरी ख़ुशी के लिए।

Wo jaan gai thi hame dard me muskurane ki aadat hai,
deti thi naya jakhm wo roj meri khushi ke liye.

************

आवाज़ में ठहराव था आँखों में नमी सी थी,
और कह रहा था मैंने सब कुछ भुला दिया।

Aawaj me thahrav tha aankhon me nami si thi,
aur kah raha tha maine sab kuch bhula diya.

************

इलाजे-दर्दे-दिल तुमसे मेरे मसीहा हो नहीं सकता,
तुम अच्छा कर नहीं सकते मैं अच्छा हो नहीं सकता।

ilaaje-darde-dil tumse mere maseeha ho nahi sakta,
tum achha kar nahi sakte mai achha ho nahi sakta.

************

ज़ख्म दे कर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत,
दर्द तो फिर दर्द है कम क्या ज्यादा क्या।

Zakhm de kar na puch tu mere dard ki shiddat,
dard to fir bhi dard hai kam kya jyada kya.

************

बेवफा वक़्त था..?तुम थे..?
या मुकद्दर था मेरा..?
बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकला ।

Bewfa waqt tha..? Tum the..?
Ya mukaddar tha mera..?
Baat itni hi hai ki anjaam judai nikali.

************

तेरे मेरे बीच कुछ भी आखिरी नही..!
सिवाय आख़िरी सांस के..!!

Tere mere beech kuch bhi aakhiri nahi..!
Siway aakhiri saans ke..!!

************

इश्क़ में यार का किरदार मत पूछिए
मरने वालों से खंजर की धार मत पूछिए

Ishq me yaar ka kirdaar mat puchhiye
Marne walon se khanjar ki dhaar mat puchhiye.

************

उसका मन देखकर मन लगा बैठे
मन से मन मिला तो वो तंग आ बैठे।

Uska man dekhkar man laga baithe
Man se man mila to wo tang aa baithe.

************

तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में,
दर्द हो तो समझ लेना रिश्ता अभी बाकी है।

Talaash kar meri kami ko apne dil me,
Dard ho to samjh lena rishta abhi baki hai.

************

समेट ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे किस्से,
अगली मोहब्बत में तुम्हे फिर इनकी जरूरत पड़ेगी।

Samet le jao apne jhuthe wadon ke adhure kisse,
Agali mohabbt me tumhe fir inki jarurat padegi.

************

वो नाराज हो जाए तो बेचैन हो जाते हैं हम…
हम खफा हो जाए तो वो
वजह तक नही पूछते।

Wo naraj ho jaye to bechain ho jate hain ham…
Ham khafa ho jaye to wo wajah tak nahi puchhate.

************

मज़ा चख लेने दो उसे गैरों की मोहब्बत का भी
इतनी चाहत के बाद जो मेरा ना हुआ वो औरों का क्या होगा।

Maja chakh lene do use gairon ki mohabbat ka
Itni chahat ke baad jo mera na hua wo auron ka kya hoga.

************

कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मै कभी न जागूं मुझे ऐसी नीद सुला दे।

Kitna aur dard dega bas itna bata de,
Esa kar e khuda meri hasti mita de,
Yun ghut ghut ke jeene se to maut behtar hai,
Mai kabhi n jagun mujhe esi need sula de.

************

अब टूट गया दिल तो बवाल क्या करें,
खुद ही किया था पसंद अब सवाल क्या करें!

Ab tut gya dil to bawal kya karen,
Khud hi kiya tha pasand ab sawal kya karen!

************

गहरी थी रात लेकिन हम खोए नही,
दर्द बहुत था दिल में मगर हम रोए नही,
कोई नही हमारा जो पूछे हमसे,
जाग रहे हो किसी के लिए या किसी के लिए सोए नही…

Gahari thi raat lekin ham khoye nahi,
Dard bahut tha dil me magar ham roye nahi,
Koi nahi hamara jo puchhe hamse,
Jaag rahe ho kisi ke liye ya kisi ke liye soye nahi…

************

साथ मांगा मिला नही
खुशी मांगी मिली नही
प्यार मांगा किस्मत में था नही
और दर्द बिन मांगे ही मिल गया।

Sath manga mila nahi
Khushi mangi mili nahi
Pyaar manga kismat me tha nahi
Aur dard bin mange hi mil gya.

************

प्यार के उजाले में गम का अंधेरा आता क्यों है?
जिसको हम चाहे वही रुलाता क्यों है?
अगर वह मेरा नसीब नही?
तो खुदा ऐसे लोगों से मिलाता क्यों है।

Pyaar ke ujaale me gam ka andhera aata kyun hai?
Jisko ham chahe wahi rulata kyun hai?
Agar wah mera naseeb nahi?
To khuda ese logon se milata kyun hai.

Sad Status >>


Leave a Comment

Comment

Please read our comment policy before submitting your comment. Your email address will not be used or publish anywhere. You will only receive comment notifications if you opt to subscribe below.

Comments

  • Dev Thakur

    Very nice and Heart ❤️ touching shayri Love you dear ,
    I am very impressed u

    Reply
    • Vikas Rai

      Thankyou sir

      Reply
  • Sariph chhokara

    Dard bhari Sayari

    Reply
  • Farukh ahammad

    Beautiful day here and we can do it on my own for a

    Reply
  • Aditya

    Very nice

    Reply
  • Rajaram Kurmi

    awesome bro 💝

    Reply
  • Gautam Kumar

    Sad shayari

    Reply