Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Sachi Bate (सच्ची बातें)

By Funky Life • Last Updated
Sachi Bate (सच्ची बातें)

Sacchi Baten: a superb collection of हिंदी सच्ची बातें, Sachi Bate SMS & Messages, Latest Sachi Baate Quotes, Download Hindi Sachi Bate status with HD images.

दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं ज़िन्दगी से जुड़े कुछ सच्ची बातें। इनका ज्ञान हर व्यक्ति को होना ही चाहिए क्योंकि आपको अपने जीवन में सभी बातें कहीं न कहीं देखने को जरूर मिलेंगी और इनसे आपको बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा। चलिए दोस्तों शुरू करते हैं….

Sachi Bate Hindi

Sachi bate

लोगों को वक़्त देना सीखो,
रिश्ता खुद मजबूत हो जाएगा…

जो आपका गुस्सा सहन करके भी आपका साथ दे,
उससे ज्यादा प्यार आपको कोई नहीं कर सकता।

जो तुमसे तंग आ जाए उसे छोड़ दो
क्योंकि बोझ बन जाने से याद बन जाना बेहतर है।

किसी को देने के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट,
उसकी feelings को समझना और उसे respect देना है।

अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है
जो ज़िन्दगी में सही फैसलों को चुनता है।

खुश रहना है तो चुप रहना सिखो क्योंकि
खुशियों को शोर पसंद नहीं।

Sachi baten Image Hindi

Sachi bate

कुछ रिश्ते भगवान खराब करते हैं ताकि
हमारी जिंदगी खराब ना हो…

मरने वालों को रोने वाले हजार मिल जाएंगे,
मगर जो जिंदा है उसे समझने वाला एक भी मिलता…

कमजोर कोई नहीं होता,
सब वक़्त का खेल है साहब…

समय से ज्यादा सिर्फ उन्हीं रिश्तों की कदर करो,
जिन्होंने समय पर आपका साथ दिया है…

कड़वा सत्य.. किसी भी व्यक्ति को ज्यादा सुधारना चाहोगे
तो वो आपका दुश्मन बन जाएगा।

जितना गहरा रिश्ता, उतनी ज्यादा उम्मीद,
उम्मीद जितनी ज्यादा, उतनी गहरी चोट…

Sachi Baten Image Hindi

Sachi bate

हजार चाहने वालों से
एक “निभाने” वाला बेहतर है…

गहरी बातें समझने के लिए, गहरा होना जरूरी है,
और गहरा वही हो सकता है, जिसने गहरी चोटें खाई हों…

बात करने के लिए वक़्त और शब्द नहीं,
बल्कि मन होना चाहिए…

समझदार इंसान से की गई कुछ मिनट की बात,
हजारों किताबें पढ़ने से बेहतर होती है…

जब ज़िन्दगी तुम्हे दुबारा मौका दे,
तो पुरानी गलतियों को दोहराने की गलती कभी मत करना…

वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करना क्योंकि,
सुबह उनकी भी होती है, जिनके दिन खराब हो…

सच्ची बातें सुविचार

Sachi bate

रिश्ता चाहे कोई भी हो
पासवर्ड एक ही होता है
“विश्वास”…

माफी वही दे सकता है, जो अंदर से मजबूत हो,
खोखले इंसान सिर्फ बदले की आग में जलते हैं…

प्रेम सदा माफी मांगना पसंद करता है,
और अहंकार सदा माफी सुनना पसंद करता है।

गलती बेशक भूल जाओ,
लेकिन सबक हमेशा याद रखो…

हर किसी को अपने राज मत बताओ,
हो सकता है आने वाले वक्त में वो आपके खिलाफ हो,
और आपकी कमजोरी जानता हो…

लोगों से डरना छोड़ दो,
इज्ज़त ऊपरवाला देता है लोग नही…

Sachi Baten Status

Sachi bate

रिश्ते निभाने के लिए बुद्धि नही;
दिल की शुद्धि होनी चाहिए…

जहां नाराजगी की कदर ना हो वहां,
नाराज होना छोड़ देना चाहिए…

जिंदगी में अगर खुश रहना है तो दूसरों कि
बकवास को अनदेखा करना सीखो…

नियत और सोच अच्छी होनी चाहिए,
बातें तो कोई भी अच्छी कर सकता है…

उनके दिल में बहुत कुछ होता है,
जिनकी जेब में कुछ नहीं होता..

महल हो या झोपडी
अपना घर अपना होता है…

2 लाइन सच्ची बातें

Sachi bate

जब तक तुम डरते रहोगे तुम्हारी
जिन्दगी के
फैसले दूसरे लोग ही लेते रहेंगे…

होशियार होना अच्छी बात है,
लेकिन दूसरों को मूर्ख समझना बेवकूफी है…

गिरगिट खतरा देखकर रंग बदलता है,
और इंसान मौका देखकर…

अपनी गलती माने बिना,
आप कभी भी बेहतर नही बन सकते…

किसी भी व्यक्ति से अत्यधिक लगाव हानिकारक है,
क्योंकि लगाव उम्मीद की ओर ले जाता है,
और उम्मीद दुख का कारण बनती है…

जब भी टूटो अकेले में टूटना,
क्योंकि ये दुनिया तमाशा देखने में माहिर है..

Sachi Baten Wallpaper

Sachi bate

जो लोग दर्द समझते हैं वो लोग कभी
भी दर्द की वजह नहीं बनते…

खाली जेब के साथ दुनिया तो नहीं घूम पाया,
लेकिन खाली जेब ने दुनिया जरुर दिखा दी…

सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा,
अनुभव की एक ठोकर मजबूत बना देती है…

दिल पर धक्का तभी लगता है, जब
धोखा देने वाले पर विश्वास पक्का हो…

हर पेड़ फल दे, ये जरूरी नहीं,
किसी की छाया भी, बड़ा सुकून देती है…

उस इंसान को कोई नहीं बदल सकता,
जिस इंसान को खुद की गलती नजर ही न आती हो…

सच्ची बातें स्टेटस इन हिंदी Download

Sachi bate

बेशक हंसना अच्छी बात है
मगर दूसरों पर नही…

वक़्त से पहले मिली चीजें अपना मूल्य खो देती हैं,
और वक़्त के बाद मिली अपना महत्व…

याद रखना रिश्ते तोड़ने के लिए,
लोग गलत इल्ज़ाम भी लगा देते हैं…

मित्र अमीर है या गरीब ये मायने नही रखता,
बल्कि आपके बुरे समय में आपका साथ कितना देता है, यह मायने रखता है…

‘एक बात बोलूं’ कोई भी व्यक्ति उस इंसान की बात ध्यान से सुनता है
जिसे खोने का डर उसे सबसे ज्यादा होता है…

गलतियों पर चिल्लाने या डांटने की बजाय
कोई हाथ थामकर प्यार से समझा दे,
तो बहुत अच्छा लगता है…

Sachi Baten Fb

Sachi bate

जिन्हे वाकई बात करना आता है,
वह लोग अक्सर खामोश रहते हैं…

भरोसा नहीं है क्या मुझसे?
पता नही कितने लोग, ये बात बोलकर धोखा दे जाते हैं…

कुछ बातों से अनजान रहना ही अच्छा है
कभी कभी सबकुछ जान लेना भी बहुत तकलीफ़ देता है।

इस दुनिया का कोई रंग नही, कोई ढंग नहीं,
पैसा पास है तो सबकुछ है, वरना कोई संग नही…

मदद करने के लिए धनी होना जरूरी नही,
मदद करने का इरादा होना चाहिए…

मदद एक ऐसी घटना है जिसे करो तो लोग भूल जाते हैं
और ना करो तो लोग याद रखते हैं…

जीवन की कुछ सच्ची और अच्छी बातें

Sachi bate

किसी को माफ़ करना
और माफी मांग लेना,
एक ताकत है कमजोरी नही…

नफ़रत करके क्यों बढ़ाते हो अहमियत किसी की??
माफ़ करके शर्मिंदा करने का तरीका भी तो बुरा नहीं…

बुरा उतना ही करो कि जब खुद पर आए,
तो बर्दाश्त कर सको…

जिसे हम सबसे ज्यादा चाहते हैं,
उसी में सबसे अधिक ताकत होती है हमे रुलाने की…

प्रेम और मौत में यही समानता है,
ना ये उम्र देखती है, ना वक़्त और ना जगह…

आपका परिवार कितना अमीर है ये मायने नही रखता,
आपका परिवार कितना ख़ुश है ये बहुत मायने रखता है…

Sachi Baten Status Images

Sachi bate

रोना कमजोरी नही होती
कभी कभी तो लेने
से इंसान मजबूत हो जाता है।

जब मर्द की आंखों से आंसू छलकने लगें,
तो समझ लो मुसीबत पहाड़ से भी बड़ी है…

दूसरे का सुख देखकर दुखी होने वाला
कभी सुखी नहीं हो सकता…

तमाशा लोग नही हम खुद बनाते हैं अपनी ज़िन्दगी का,
किसी को अपनी कमजोरी बता कर…

वक़्त कोयले को भी हीरा बना देता है,
इसलिए किसी भी व्यक्ति की वर्तमान स्थिति का मजाक नही बनाना चाहिए…

इंसान का सबसे बेहतरीन साथी उसकी सेहत है,
अगर उसका साथ छूट जाए तो
वह हर रिश्ते के लिए बोझ बन जाता है…

Sachi bate

अकेले होना और अकेले
रोना; कई बार इंसान
को बहुत मजबूत बना देता है…

शानदार रिश्ते चाहिए तो उन्हें गहराई से निभाइए,
लाजवाब मोती कभी किनारों पर नही मिलते।

जरूरी नहीं कि कुछ गलत करने से ही दुःख मिलेगा,
कभी कभी हद से ज्यादा अच्छे होने की भी कीमत चुकानी पड़ती है…

वक़्त अच्छा हो तो आपकी गलती भी मजाक लगती है,
और वक़्त खराब हो तो मजाक भी गलती बन जाता है…

अपनी खुशियां अपने तक ही रखो,
आजकल लोगों की नजर बहुत जल्दी लगती है…

दुनिया की हक़ीक़त यही है कि सच्चे इंसान को हमेशा,
झूठे इंसान से ज्यादा सफाइयां देनी पड़ती है…

Sachi baten Wallpaper Download

Sachi bate

जो रिश्ता कम और गुरुर ज्यादा रखें,
ऐसे लोगों को दिल से दूर रखें…

इंसान 2 लोगों से हमेशा हार जाता है,
एक अपने परिवार से और दूसरा अपने प्यार से…

जो आपसे बात करना बंद कर देता है,
वो फिर दूसरों से आपके बारे में बात करने लगता है…

फिर से प्रयास करने से मत घबराना
क्योंकि इस बार शुरुआत शून्य से नही अनुभव से होगी…

जितना ज्यादा जिसको भाव दोगे,
खुद के भाव उतना गिराते जाओगे…

कोई तुम्हारे लिए दरवाजा बंद करे तो उसे
एहसास दिला दो की कुण्डी दोनों तरफ होती है।

Sachi bate

मुश्किल में साथ छोड़ देने
वाला कितना भी अपना
क्यों ना हो, दिल से उतर ही जाता है।

मोह खत्म होते ही खोने का डर भी निकल जाता है,
चाहे दौलत हो, वस्तु हो, रिश्ते हो या जिंदगी…

अगर बात करते सुधार हो सकता है,
तो खामोश रहकर रिश्ते मत बिगाड़ो…

अगर कोई तुमसे नाराज है और उसे
गुरुर है कि तुम उसे मना लोगे तो
उसका ये गुरुर कभी टूटने मत देना…

जब कोई आपसे दो कदम पीछे हटे,
तो उसे उम्र भर खुश रहने की दुआ देकर,
चार कदम पीछे हट जाने में ही भलाई है…

वक्त अच्छे अच्छो को झुकाता है,
और वक़्त सबका आता है..

Zindagi ki Sachi Baatein

Sachi bate

दूसरों की जिंदगी में अपनी
जगह ढूंढ़ना बंद कर दो…
“खुश रहोगे”…

बेशुमार पैसा और दुनिया का कोई भी ब्रांड
आपको वो खुशी नही दे सकता
जो आपको आपका परिवार दे सकता है।

गलतियां कीजिए वो तो सबसे होती हैं,
पर कभी किसी के साथ गलत ना कीजिए।

औकात से बड़े दिखावे इंसान को
कर्ज में डूबा देते हैं।

जिसने साथ दिया उसका साथ दो,
परन्तु जिसने त्याग दिया उसे तुम भी त्याग दो।

आजकल लोग दिल से दी हुई इज्ज़त से खुश नहीं होते…
दिखावे की चापलूसी करने वालों से गर्व महसूस करते हैं।

Sachi bate

Sachi bate

जुबान और दिमाग तेज
चलाने से रिश्तों
की रफ्तार धीमी पड़ जाती है।

ज़िन्दगी में अगर ख़ुश रहना है तो,
अपना दर्द छुपाना सीख लो,
दिल की बातें हर किसी को बताना छोड़ दो…

किसी के साथ बुरा करना वो कर्ज है,
जो रब आपको दोगुना करके वापस देता है
वो भी ब्याज के साथ।

लोग कहते हैं माफ़ कर देना चाहिए
मगर इंसान की गलतियां माफ़ की जाती हैं साहब चालाकियां नही।

उसका हाथ पकड़ो जिसे सुख में आप ना छोड़ो,
और दुःख में वो आपको ना छोड़े।

संभाल कर रखी हुई चीज और
ध्यान से सुनी हुई बात कभी ना कभी
काम आ ही जाती है।

Sachi Bate Quotes

Sachi bate

रिश्ते जब रूठने पर आ जाते हैं,
तो अच्छाई भी बुराई बन जाती है।

जो इंसान रोता रोता गुस्से में सबकुछ
बोल देता है ना, वही सच होता है क्योंकि,
गुस्सा और रोना इंसान को सच बोलने के लिए मजबूर कर देते हैं।

अपनी अच्छाई पर इतना भरोसा रखो कि
जो भी तुम्हे खोएगा यकीनन रोएगा।

इतना भी busy नहीं होना चाहिए कि अपने भी रूठ जाएं,
और इतना भी free नहीं होना चाहिए
कि मा बाप के सपने टूट जाए।

समय का तमाचा गाल पर नही,
सीधा आपकी ज़िन्दगी की खुशियों की खुशियों पर लगता है।

जब किसी की 99 अच्छाइयों को छोड़कर
एक बुराई पर ताना मारो तो अगली दफा तुम
उन 99 अच्छाइयों की भी उम्मीद मत करना।

Sachi bate

Sachi bate

जीवन में कुछ लोगों का साथ
छोड़ना पड़ता है, घमंड के लिए नही
बल्कि अपने आत्मसम्मान के लिए…

समझने वाला मुस्कुराहट के पीछे का दुख भी समझ जाएगा,
ना समझने वाला चाहे तुम उसके सामने रो दो नही समझेगा…

खाना हो या मोहब्बत अगर किसी को ज्यादा दे दो,
तो वह अधूरा छोड़कर चला जाता है।

अगर परमात्मा तुम्हे कष्ट के पास ले आया है तो
अवश्य ही वो तुम्हे कष्ट के पार भी के जाएगा।

जिस इंसान के बिना हम एक पल भी नही रह सकते,
वही इंसान हमें अकेले रहना सिखा देता है ।

आजकल हाथों से कमाने वाले सिर्फ पेट भरते हैं,
दिमाग से कमाने वाले तिजोरियां भरते हैं,
यही सच है।

सच्ची बातें हिंदी

Sachi bate

समस्या का अंतिम हल माफी
ही है, माफ़ कर दो या माफी मांग लो…

शुक्रिया कीजिए धोखा देने वालों का,
वो सिर्फ हमे रुलाते नही जिंदगी जीना सिखाते हैं।

कोई प्यार करने वाला मिल जाए तो संभाल के रखना,
परवाह करने वाले बार बार नही मिलते…

हिसाब रखा करो;
आजकल लोग बड़ी जल्दी पूछ लेते हैं,
तुमने मेरे लिए किया ही क्या है…

अपनी लड़ाई तुम्हे खुद लड़नी है क्योंकि
लोग ज्ञान देते हैं, साथ नही…

इतना बेहतर भी ना खोजो,
कि बेहतरीन को ही खो दो…

Sachi bate

Sachi bate

किसी से रूठो तो संभलकर,
रूठना आजकल मनाने
का नही छोड़ देने का रिवाज है…

एक बार भरोसा टूटने के बाद रिश्ते में बात
तो होती है, पर वो बात नहीं रहती…

जो भूल गए उन्हें भूल जाने दो,
सब याद करेंगे एक बार उनके
मतलब के दिन तो आने दो।

इंसान सबकुछ भूल जाता है, लेकिन
कष्ट देने वालों को कभी नहीं भूल पाता है…

किसी की insult करके फिर उससे
Respect की उम्मीद ना करें…

सीधे इंसान को कभी धोखा मत देना क्योंकि
सीधे इंसान का जवाब उपर वाला टेढ़े तरीके से देता है…

Anmol Vachan >>


Leave a Comment

Comment

Please read our comment policy before submitting your comment. Your email address will not be used or publish anywhere. You will only receive comment notifications if you opt to subscribe below.

Comments

  • Fev

    Very nice

    Reply