दोस्तों क्या आप सब भी अपने फेसबुक, व्हाट्सप्प या इंस्टाग्राम प्रोफाइल लिए स्टेटस ढूढ़ रहे हैं? तो यहाँ पर देखिये एक से बढ़कर एक धमाकेदार स्टेटस हिंदी में। यहाँ पर आपको अपनी आतंरिक भावनाओं को व्यक्त करने के लिए सबसे अच्छे हिंदी स्टेटस (Hindi Status) देखने को मिलेंगे, जैसे – Love, Sad, Attitude, Life, Friendship, Facebook, Motivational & WhatsApp Status etc. इन सभी स्टेटस को आप आसानी से Download कर सकते हैं और कहीं भी शेयर कर सकते हैं। So read now and enjoy. 😊
Love Status | Sad Status |
Attitude Status | Dosti Status |
Love Status in Hindi
चाहने वाले बहुत मिलते हैं,
कदर करने वाले कोई कोई होते हैं।
प्यार में बस भरोसा होना चाहिए,
शक तो पूरी दुनिया करती है।
कुछ लोग प्यार करते हैं निभाने के लिए,
कुछ लोग प्यार करते हैं भूल जाने के लिए,
प्यार करो तो ऐसा करो की दोनो तड़पें,
एक दूसरे के पास आने के लिए।
बहुत मिलेंगे हसीन चेहरे
दुनिया के इस बाजार में,
वो मुकद्दर से मिलता है
जिसका दिल खूबसूरत होता है…
हजारों अपने हैं,
पर याद सिर्फ तुम आते हो।
बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस तुमसे शुरू और तुम पर ही खत्म..
तुम मेरी जिंदगी हो,
और मुझे मेरी जिंदगी से मोहब्बत है।
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना…
किस्मत में तुम हो या ना हो,
दिल में हमेशा तुम रहोगे.!
तुम मानो या ना मानो
लेकिन जो मोहब्बत तुमसे की है
वो ना किसी से की थी और ना करेंगे।
Sad Status in Hindi
किसी के बिना जी तो सकते हैं
पर खुश कभी नही रह सकते।
सबसे मुश्किल है समेटना,
बाते हो, रिश्ते हो या फिर टूटा दिल.
कोई आज तो कोई कल बदलते हैं,
यार भरोसा करो एक दिन सब बदलते हैं..
मौत आ जाए पर जो नसीब में ना हो
उस पर कभी दिल ना आए।
मन से वहम निकाल दो कि
कोई याद करता है क्योंकि
जो रुला सकता है
वो भुला भी सकता है।
रहूं उदास तो कोई परवाह नही,
मुस्कुरा दूं तो लोग वजह पूछते हैं।
कमाल की मोहब्बत थी उसको हमसे यारों
बिन बताए ही शुरू हुई और बिन बताए ही खत्म
तुम भी आँखे लाल करोगे
खुद का बुरा हाल करोगे
जब तुम्हे इश्क समझ आएगा
तब खोने का मलाल करोगे।।
जरूरी हो गया है मुस्कुराते रहना अब,
दर्द में देखकर लोग सवाल बहुत करते हैं..!
खामोशी से मतलब नही,
मतलब तो बातों का है,
दिन तो गुजर ही जाता है,
मसला तो रातों का है।
Attitude Status in Hindi
ना कोई शिकवा ना कोई गम
अब जैसी दुनिया वैसे हम।
ना रोको ना मनाओ
जिसको जाना है जाओ
प्यार करता हूं इसलिए फिक्र करता हूं
नफरत करूंगा तो जिक्र भी नही करूंगा।
आज नही तो कल तू भी,
हमारे नाम का दीवाना होगा।
लोगों का खून जलाने के लिए
हमारा हँसना ही काफी है।
मैं अकेला खुद के लिए काफी हूं
मेरे वजूद को सहारे की जरूरत नहीं
शेर के खामोश हो जाने से
जंगल कभी कुत्तों का नही होता.!
सपने अलग हैं इसलिए
जीने का अंदाज भी अलग है।
जब काटने वाले चाटने लगे तो
समझ लेना वक्त तुम्हारा है।
बादशाह हैं हम अपनी मर्जी के
हाथ जोड़ना भी जानते हैं
और तोड़ना भी..!
Motivational Status in Hindi
मंज़िल उन्ही को मिलती है
जिनके सपनो में जान होती है
पंखों से कुछ नही होता
हौसलों से उड़ान होती है।
सब्र कर, कोशिश कर, संघर्ष कर
पर जब तक जीत ना मिले
हार कर मत बैठ।
जिंदगी के खेल में हार ना मानना ही जीतने की पहली शर्त है।
कुछ नही मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर
हमें अपना साया भी धूप में आने के बाद मिलता है।
Success किसी की मोहताज नही है,
जो मेहनत करेगा उसी को मिलेगी।
देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,
क्योंकि लोग वक्त के साथ खैरियत नही हैसियत पूछते हैं।
कौन कहता है कामयाबी किस्मत तय करती है,
इरादों में दम हो तो मंजिले भी झुका करती है।
जिंदगी हमेशा एक नया मौका देती है,
सरल शब्दों में उसे आज कहते हैं।
ना थके हैं कभी पैर, ना कभी हिम्मत हारी है,
जज़्बा है कुछ बनने का जिंदगी में,
इसलिए सफर जारी है!
उड़ान तो भरनी है
चाहे कई बार गिरना पड़े,
सपनो को पूरा करना है
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े..
Hindi Status for WhatsApp
धैर्य रखिए, कभी कभी आपको जीवन में सबसे अच्छा पाने के लिए, सबसे बुरे दौर से गुजरना पड़ता है।
एक शौक बेमिसाल रखा करो
हालात जैसे भी हों होठों पर मुस्कान रखा करो।
जिंदगी में अहमियत उसी को दो
जो तुम्हारी कीमत समझता हो.!
सुंदरता सस्ती है चरित्र महँगा है.!
घड़ी सस्ती है समय महँगा है.!
शरीर सस्ता है जीवन महँगा है.!
रिश्ता सस्ता है निभाना महँगा है.!!
पैसों में बहुत ताकत होती है
और ये ताकत…
सबसे पहले रिश्ते जलाकर
राख करती है..!!
विश्वास और भरोसे की बात तो सब करते हैं पर जिसका टूटता है उसी को पता होता है की विश्वास किसे कहते हैं…
जब दर्द हद से ज्यादा बढ़ जाता है…
तो इंसान रोता नही, बस खामोश हो जाता है…
जिंदगी में वही लोग रुलाते हैं,
जिनकी खुशी के लिए हम,
अपनी हँसी भूल जाते हैं।
किसी का बुरा करके खुश मत होना,
क्योंकि ऊपरवाला जब हिसाब करता है,
तो संभलना तो क्या, रोने के लायक भी नहीं छोड़ता.!
दुनिया में एक चीज सबको बराबर मिलती है…और वो है वक्त
Life Status in Hindi
आज बुरा है तो कल अच्छा आएगा,
वक्त ही तो है बदल जायेगा।
जब रिश्ते रुलाने लगे तो इग्नोर करना सीखो
जिंदगी काफी आसान हो जायेगी।
जिंदगी में हादसे होना भी जरूरी है
तभी सही रास्ते की पहचान होती है
जिंदगी तो सस्ती है
बस गुजारने के तरीके महंगे हैं.!!
जिंदगी एक किताब है
और किताब में पन्ने हजार हैं।
जिंदगी में जो लोग खास होते हैं
वो सिर्फ कुछ पलों के लिए हमारे पास होते हैं.!
इंसान जिंदगी में गलतियां
करके उतना दुखी नही होता,
जितना की वह बार बार उन गलतियों
के बारे में सोच कर होता है।
याद रहेगा ये दौर हमको भी
उम्र भर के लिए,
कितना तरसे हैं जिंदगी में
एक शख्स के लिए।
जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ मगर,
किसी के भरोसे का नही.!
समय अनुभव तो देता है
पर मासूमियत छीन लेता है.!
Friendship Status in Hindi
कुछ दोस्त, दोस्त नही,
दिल का सुकून होते हैं..
जिंदगी में दोस्ती नही
दोस्तों में जिंदगी होती है..!
सच्चा दोस्त वही है जिसके पास रहने से
खुशी दोगुनी और दुख आधा हो जाए।
कुछ लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं
शायद वही लोग जिंदगी में “दोस्त” कहलाते हैं।
एक वफादार दोस्त हजार
रिश्तेदारों से बेहतर होता है..
प्यार से बड़ा होता है दोस्ती का रिश्ता
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नही होते।
लकीरें तो हमारी भी बहुत खास हैं
इसीलिए आप जैसा दोस्त हमारे पास है।
हमारी दोस्ती पर भरोसा रखो ये मेरे दोस्त
हम डूब जायेंगे मगर डूबने नही देंगे।
खोना नही चाहते थे तुम्हे
इसलिए रिश्ते का नाम दोस्ती दे दिया
दूर की दोस्ती भी
क्या कमाल की होती है
मिलना कहां होता है
बस Online बात होती है।
Facebook Status in Hindi
उम्मीद कभी आपको छोड़ कर नही जाती,
बल्कि आप ही उसे छोड़ देते हैं.!!
अच्छी किताबें और अच्छे लोग
तुरंत समझ में नही आते
उन्हे पढ़ना पड़ता है।
उड़ा भी दो रंजिशें,
इन हवाओं में यारो..
छोटी सी जिंदगी है,
नफरत कब तक करोगे!
जो आपका गुस्सा सहन कर के भी
आप का ही साथ दे
उससे ज्यादा प्यार आपको
कोई नही कर सकता।
माफ तो बार बार कर सकते हैं,
भरोसा बार बार नही कर सकते।
मिजाज़ में थोड़ी सख्ती भी होनी चाहिए साहब,
लोग पी जाते अगर समंदर खारा न होता.!
कभी कभी खुद की गलती भी मान लेनी चाहिए
शायद कोई अपना दूर होने से बच जाए…
अच्छे लोगों की इज्जत
कभी कम नही होती।
योग करें या ना करें
पर जरूरत पड़ने पर
एक दूसरे का सहयोग जरूर करें.!
किसी को आसानी से मत मिलना
लोग सस्ता समझ लेते हैं।
Post अच्छी लगी तो दिल से follow 😇 लाइक❤️