Dhoka Shayari in Hindi: अगर आप भी इंटरनेट पर ढूंढ रहे थे धोखा शायरी तो आप बिलकुल सही जगह पर आएं हैं। यहाँ पर आपको देखने को मिलेंगी एक से बढ़कर एक धोका शायरी हिंदी में जो आपको अपना दीवाना बना देंगी। आप इन सभी धोखा शायरियों को पढ़ने के साथ साथ बहुत ही आसानी से copy paste भी कर सकते हैं। और आप इन धोखा स्टेटस इमेज को फ्री में डाउनलोड भी कर सकते हैं। तो अभी पढ़ना शुरू कीजिये और इनका आनंद उठाइये।
This is the new collection of Dhoka Shayari in Hindi for 2026. Here, you will find all types of Dhoka Shayari, including two-line Dhoka Shayari, four-line Dhoka Shayari, love Dhoka Shayari, attitude Dhoka Shayari, and Dhoka Shayari on life for both boys and girls.
Don’t forget to share Dhoka Shayari status images on Facebook, WhatsApp, and Instagram.
Dhoka Shayari in Hindi
किसी ने ख्वाब दिखाए थे जिंदगी के,
किसी के साथ हमारा भी राबता हुआ,
ये दुख-ए-हाल हमारे यूं ही नही बिगड़े,
हमारे साथ भी मोहब्बत का हादसा हुआ था।🥀💯
धोखा खाकर भी हम मुस्कुरा रहे हैं
तुमसे मोहब्बत थी इसलिए निभा रहे हैं।
इश्क़ के नाम पर सिर्फ ज़ख्म ही पाया है,
दिल्लगी करके सिर्फ धोखा ही खाया है।🥀
मैं इश्क़ दिए जा रही थी
और वो धोखा देने में मसरूफ था। 🥀
वक्त इशारा देता रहा, हम इत्तेफ़ाक समझते रहे,
बस यूं ही धोखा खाते रहे और इस्तेमाल होते गए…
हारा हुआ सा लगता है वजूद मेरा
हर एक ने लूटा है दिल का वास्ता देकर !
अपने होने का जो हक जताते हैं
अक्सर वही लोग धोखा दे जाते हैं।💯
जिंदगी में संभल कर चलना तो हमने भी सीखा था
लेकिन, जिससे ठोकर लगी वो पत्थर ही अपना था।
दीवानगी का सितम तो देखो कि धोखा
मिलने के बाद भी चाहत उसकी ही है। ❤️🩹
शायद देने के लिए कुछ नही था उसके पास
तो उसने धोखा ही दे दिया।🥀
धोखा पर शायरी
दुनिया धोखा देकर अक्लमंद हो गई,
और हम भरोसा कर के गुनाहगार हो गए।🍂
लोग गलत इंसान से धोखा खाकर,
सही इंसान से बदला लेते हैं..🥀💯
जो मौका दे उसे कभी धोखा मत देना,
और जो धोका दे उसे कभी मौका मत देना।
नसीब का प्यार और गरीब की दोस्ती
कभी धोखा नही देती।।💯
इंसान चाहे कितना भी मजबूत हो,
वो टूट ही जाता है जब धोखा अपनो से खाता है।🍂
हम दोनों ही धोखा खा गए, मैंने तुम्हे औरों
से अलग समझा और तुमने मुझे औरों जैसा 🥀
यह तो नसीब का खेल है,
कोई नफ़रत करके भी प्यार पाता है, और कोई
बेशुमार प्यार करके भी धोखा ही खाता है..🍂
Dhoka Shayari Status
माफी गलती की होती है
धोखे की नही।। 💯
दुनिया बड़ी अजीब चीज है यहां अच्छे लोगों को धोखा
और बुरे लोगों को मौका दिया जाता है।।🍂
तुम धोखेबाज़ हो हम जानते थे,
पर कितना गिरोगे ये देखना चाहते थे।🍂
तारीफ वो धोखा है,
जिसे हम बड़े ध्यान से सुनते हैं।🙂💯
भरोसा जितना कीमती होता है,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता है।💯
किसी को धोखा देना एक कर्ज है,
जो आपको किसी और के हाथों एक दिन जरूर मिलेगा। 💯
धोखा देने के हज़ार तरीके होते हैं,
लेकिन सबसे घटिया तरीका
झूठी मोहब्बत और झूठी हमदर्दी का
दिखावा करना होता है।💯
धोखा खाने वाले को वक्त के साथ सब्र आ जाता है,
पर धोखा देने वाले को कभी सुकून नही मिलता।💯






















Leave a Comment