Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Sad Shayari with Images

By Funky Life • Last Updated
Sad Shayari with Images

Sad Shayari Images( सैड शायरी हिंदी ): Are you looking for Sad Shayari images in Hindi? Then you have come to the right place. This is a massive collection of Sad Shayari DP (सैड शायरी इन हिंदी) of 2024. Here you will find 2 lines Sad Shayari, Sad WhatsApp DP, Sad Shayari photo, and wallpaper for boys and girls.

Heart Touching Sad Shayari Images

Sad Shayari Image In Hindi

प्यार तो आज भी तुमसे
उतना ही है,
बस तुम्हे एहसास नही ओर हमने
जताना छोड़ दिया….
🙂💔🥀

Sad Shayari Image In Hindi

जैसे टूटी हुई नींद💔
😔सर दर्द बना देती है।
वैसे ही टूटा हुआ भरोसा
जिंदगी का दर्द बना देता है…🥀🥀

Sad Shayari Image In Hindi

कितना अजीब है ना!
कुछ लोग कसमें खा कर भी
भरोसा तोड़ देती हैं ।
🙂💔🥀

Sad Shayari Image In Hindi

उसे क्या पड़ी वो मुझे आकर
मनाये, वो तो कहते होंगे
जान छूटी.. भाड़ में जाये।
😔💔🥀

Sad Shayari Image In Hindi

घुट घुट कर जिते रहें कोई
फरियाद” ना करें,
कहां लाऊ वो “दिल”
जो तुम्हे याद ना करे।
🥺💔🥀

2024 Sad Shayari Dp

Sad Shayari Image In Hindi

नशा मोहब्बत का हो या शराब का
होश दोनों में खो जाता है
फर्क सिर्फ इतना है कि
शराब सुला देती है।
मोहब्बत रुला देती है
😔🥀💯

Sad Shayari Image In Hindi

तेरे बदलने का
दुःख नहीं है मुझको
मैं तो अपने
“यकीन पर शर्मिंदा हूंII
😔💔🥀

Sad Shayari Image In Hindi

हम जिसकी इज्जत करते है,
वो हमें मजबूर समझते है…!!!
हम जिससे बहुत प्यार करते है,
वो हमें बेवकूफ़ समझते है ..!!
🙂🥀💯

Sad Shayari Image In Hindi

वक्त ने हमको चुप रहना सिखा दिया
और हालातों ने सब कुछ सहना
सिखा दिया
अब किसी की आस नहीं ज़िन्दगी में
इन तन्हाइयों ने हमे अकेले रहना
सिखा दिया…
🙂🥀🍂

Sad Shayari Image

गवाही ना मांग मुझसे की मैं मोहब्बत में
तुझे कितना चाहती हूं
अरे वो खुदा भी मुझसे परेशान है की हर
दुआ में तुझे ही क्यों मांगती हूं

Sad Shayari Image Download

Sad Shayari Image

जिनको सोच कर अकेले,
में मुस्कुराया करते थे..
अब उन्हीं को सोच कर
अकेले में रोया करते हैं…
🙂💔🥀

Broken Heart Sad Shayari

हर वक़्त मिलती रहती है मुझे
अंजानी सी सज़ा
मैं कैसे पूछू तकदीर से
मेरा कसूर क्या है…
🥺🥀

Sad Shayari Image

कहा छिपी है खुशियां हमारी,
कहा खोई है दुनिया हमारी,
समझ नहीं आ रहा है क्या करे,
दर्द पर दर्द दे रही है. जिन्दगी हमारी।
🙂🥀🥀

Sad Shayari Image

शिकायत कुछ नहीं तुझसे,
कि तेरा साथ नहीं,
बस तू खुश रहना,
अपनी तो कोई बात नही..!!
💔💔💔💔

Sad Shayari Image

खुदा जाने मोहब्बत में क्या दस्तूर है।
हमने जिसको चाहा वो हमसे दूर है
हुस्न वालो में मोहब्बत की कमी होती है
या फिर चाहने वालो की तकदीर
बुरी होती है..

Sad Shayari Status For WhatsApp

sad Shayari For WhatsApp Status

आज इतना अकेला महसूस
किया खुद को,
जैसे लोग दफना के चले
गए हों…😭🥀

sad Shayari For WhatsApp Status

छोड़ो न यार क्या रखा है
सुनने और सुनाने में..
किसी ने कसर नहीं छोड़ी
दिल दुखाने में…
😔💔🥀

Sad Shayari Image

अक्सर लोगों को जब नए लोग
मिल जाते है. तो उन्हें पुराने लोग
बोझ लगने लगते है।
😔💔🥀💯

sad Shayari For WhatsApp Status

जाइए अब कभी आपको परेशान नहीं
करेंगे।
कितना भी दिल रोए मिलने की फरियाद
नहीं करेंगे।
आप को मुबारक हो आपकी ज़िन्दगी।
हम आपकी ज़िन्दगी अब बर्बाद नहीं
करेंगे।
😔💔🥀💯

Sad Shayari Image

मोहब्बत की पहली निशानी
चाहे कुछ भी हो लेकिन
आखिरी निशानी हमेशा
आंसू ही होते हैं!
🥺💔🥀

Facebook Sad Shayari Image In Hindi

Facebook Sad Shayari Image In Hindi

मोहब्बत तब ही करो
जब उसे निभा सको
बाद में मजबूरियो का सहारा लेकर
किसी को छोड़ देना वफादारी नहीं होती
🙂🥀🙏

Facebook Sad Shayari Image In Hindi

इतने प्यार से चाहा जाए तो
पत्थर भी अपने हो जाते है
ना जाने ये मिट्टी के इंसान इतने
घमंडी क्यूँ होते है…
🥺💔🥀

Sad Shayari images Download

तेरे हर सवाल का जवाब
सिर्फ यही है…
हां मै गलत हूं और तू
सही है…!

Sad Shayari images Download

अजीब फैसला किया उसने
मेरी जिंदगी का
जहर देकर कहा पीना पडेगा
पीनें के बाद कहा अगर प्यार करते हो
तो मेरे लिए जीना पड़ेगा
🙂🥀

Sad Shayari Image

ये ख्वाहिशों के काफिले भी
अजीब होते हैं,
अक्सर वहीं से गुजरते हैं
जहाँ रस्ते नहीं होते।
🥀🍂

Hindi Sad Shayari HD Image Download

Hindi Sad Shayari HD Image Download

बरबाद करना था तो
किसी और तरीके से करते
जिन्दगी बनकर
जिन्दगी ही छीन ली तुमने…

Sad Shayari Image

कितना दर्द होता है ना ….जब हम
किसी को अपना सब कुछ सौंप
देते हैं,
ओर उसके पास हमें देने के लिए
थोड़ा सा time भी नही होता.

Hindi Sad Shayari HD Image Download

इतनी जगह तो बना ली होगी
मैंने तेरे दिल में….
की कल को मर भी जाऊ तो
याद तो करोगे ना…!

Sad Love Shayari In Hindi

दिल चाहे कितना भी
तकलीफ में हो
तकलीफ देने वाला
दिल में ही रहता है
🥺💔🥀

Sad Love Shayari In Hindi

मेरे अलावा काफी लोग हैं
उसके जिंदगी में,
अब में रहू या ना रहूं
क्या फर्क पड़ता है.
🙂💔🥀

Latest Sad Shayari Image In Hindi

Latest Sad Shayari Image In Hindi

जान भी निकाल ली..
और जिंदा भी छोड़ दिया…
🙂💔🥀

HD Sad Shayari Image

ना दिल लगाओ,
ना दिल की लगेगी.!
😊🥀

Sad Shayari Photo

डरता हूं उसे खोने से,
जो मेरा है ही नही.!
🙂🥀

Hindi Sad Shayari picture

कुछ दिन बहुत खुश थे हम
अब उसी का कर्ज उतार रहे हैं।
🙂🥀

Sad Love Shayari Status

एक दिन हम ऐसा सोएंगे
कि जगाने वाले भी रोएंगे.
🙂💔

New sad Shayari DP for boys

Sad Shayari DP for boys

बहुत दूर चले गए
बहुत करीब आकर कुछ लोग.!
🙂💔🥀

Sad Shayari DP for WhatsApp

बदला भी क्या लूं तुमसे,
आज भी हंसते हुए अच्छे लगते हो।
☺️🥀

Sad Shayari Image

वैसे तो ठीक हूं मै
बस दिल जरा उदास है
😊🥀

Boys Sad Shayari status

सजा तो बहुत दी है ज़िंदगी ने..
पर कुसूर क्या था मेरा ये नही बताया.!
🙂🥀

Sad Shayari wallpaper

पत्थर दिल बनना मजबूरी है मेरी
अगर मै टूट गया तो कोई समेट नही पाएगा।
😊🥀

Sad love Shayari DP for girl’s

Sad Shayari DP for girls

जिन्दगी चुभ रही है मुझे,
मौत से कहो गले लगा ले।
💙🥀

Girls Sad Shayari photo

अकेले ही गुजरती है ज़िंदगी,
लोग तसल्लियां देते हैं पर साथ नही.!!
💔🥀

girls Sad Shayari with images

हम उन्हे चाहते रहे
और वो किसी और को.!
🙂🥀

2 line Sad Shayari DP for Girls

तुम्हें दिल में रखा था
जरा सा दिल ही रख लेते..!☺️🥀

Broken Heart Sad Shayari image

वो जिसके बिना एक दिन नही गुजरता था ना,
यारों अब से उसके बगैर पूरी जिन्दगी गुजारनी है।
🙂🥀

Sad Love Shayari in Hindi with Hd Images

Alone Sad Shayari Image

दूर रहना था जब उसको हमसे
मेरे नजदीक वो आया ही क्यों.?
🙂🥀

Sad Shayari images download

नजरअंदाज क्यों करते हो
हमसे कह दो हम खुद नजर आना
छोड़ देंगे.!☺️🥀💔

WhatsApp Sad DP

खरीद सकते उन्हे तो अपनी जिंदगी बेचकर खरीद लेते,
पर अफसोस कुछ लोग कीमत से नही
किस्मत से मिला करते हैं..
😊🥀

Sad WhatsApp status with image

बहुत भीड़ है लोगों के दिलों में
इसलिए हम अकेले रहते हैं। 😊🥀

2 line Sad Shayari

तुमसे कोई उम्मीद तो नही है पर
इंतजार फिर भी हो रहा है।
😊🥀

Hindi Sad Shayari Image

Sad Shayari images in Hindi

साथ तो मेरे था पर करीब किसी और के था..
अपना सा लगता था पर नसीब किसी और का था !!
😊💔🥀

Heart Touching Sad DP

ये मत सोचना कि आस छोड़ दी है
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है।
💙💔

Dard Bhari Shayari >>


  • If you want more Sad Shayari photos, pictures and DP, then check out our Instagram and Facebook page too.

Leave a Comment

Comment

Please read our comment policy before submitting your comment. Your email address will not be used or publish anywhere. You will only receive comment notifications if you opt to subscribe below.

Comments

  • Ajit Pandey

    Superb very heart broken shayri i like this and i support you 😘♥️♥️♥️♥️♥️♥️

    Reply
  • Pintu Kumar

    Awesomeness shayari

    Reply
  • D+S

    🤨🤨इधर 𝙱𝚢𝚎 उधर 𝙷𝚒 आपकी 𝙱𝚊𝚏𝚊𝚢𝚎 आये 𝙷𝚒😂😂

    Reply