Teacher Student Jokes in Hindi (हिंदी टीचर स्टूडेंट जोक्स): Superb collection of most Funny Teacher Student Jokes, Chutkule, SMS, Quotes, Messages & funny WhatsApp Jokes in Hindi. छात्र और अध्यापक पर बेहतरीन हिंदी चुटकुले हिंदी में।

Friends, you must have been a student in your childhood. If yes, you must have had a lot of fun during your school days, from school activities to arguments with teachers, etc. Today, you must be missing your childhood days very much. That time may not return, but that childish smile can be brought back. Today, we have brought you some of the funniest teacher–student jokes that will bring that same smile to your face. All these jokes are related to your school life, which you will definitely like. So without wasting time, start reading these Hindi jokes and remember the golden moments of your student life once again.

अध्यापक – ताजमहल किसने बनाया ?

संता – जी, कारीगर ने!

अध्यापक – मेरा मतलब, बनवाया किसने था ?


संता – जी, ठेकेदार ने …. !!!
😅😅😂😂😂😂😂

मुहावरे को वाक्य में प्रयोग – टीचर और छात्र का मजेदार चुटकुला

टीचर – इस मुहावरे को वाक्य में
प्रयोग करके बताओ – “मुंह में पानी आना “….
.
.
छात्र- जैसे ही मैंने नल की टोंटी से मुंह लगाकर नल चालू किया –
“मेरे मुंह में पानी आ गया… “.
टीचर गेट आउट
😂😂😂😂😂😂😂

बबलू को स्कूल से भगा दिया – Funny Jokes

बबलू -तू स्कूल क्यों नही जाता
.
पप्पू- कई बार गया अंकल वो वापिस भगा देते है
.
बबलू -क्यों ?
पप्पू- कहते है भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में
😂😂😂😂😂😂😂😂

टीचर मुर्गा बना देंगी – Teacher and Student Jokes

टीचर :- कल होमवर्क नही
किया तो मुर्गा बनाऊंगा।
.
छात्र :- सर मुर्गा तो मै नही
खाता
मटर पनीर बना लेना।
.
😜😜😂😂😂

एलोवीरा क्या होता है – funny teacher student jokes

विज्ञान के टीचर ने छात्र से पूछा…..
एलोवीरा क्या होता है ?
संता सिंह : जब एक पंजाबी व्हिस्की का पैग अपने बड़े भाई को देता है………
तो कहता है ऐ लो वीरा…😜😜😂
Chearssss

हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा’ का मतलब – Teacher Student Funny Jokes

टीचर: ‘हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा’ का मतलब बताओ,?
.
बच्चा: जो अपनी बीवी के सामने मर्द बनने की
कोशिश करता है,
उसकी मदद फिर खुदा ही कर
सकता है…”
😄👌😄👌😂😂😂😂

टीचर गोलू से- पांच में से पांच घटाने पर कितने
बचेंगे ??
.
गोलू – पता नहीं मैडम.
.
टीचर- अगर तेरे पास 5 भटुरे है, और में 5 भटुरे
तुझसे मै ले लूँ तो तेरे पास क्या बचेगा ??
.
गोलू- …..छोले।
😂😂😂😂😂😂😂

होमवर्क क्यों नहीं किया – Teacher Student Funny Jokes

टीचर और स्टूडेंट
टीचर : होमवर्क क्यों नहीं किया ..?
स्टूडेंट : सर, लाइट नहीं थी .
टीचर : तो मोमबत्ती जला लेते .
स्टूडेंट : सर, माचिस नहीं थी .
टीचर : माचिस क्यों नहीं थी ?
स्टूडेंट : पूजा घर में राखी हुई थी .
टीचर : तो वहां से ले आते …
स्टूडेंट : नहाया हुआ नहीं था
टीचर : नहाया हुआ क्यों नहीं था .?
स्टूडेंट : पानी नहीं था सर .
टीचर : पानी क्यों नहीं था ..?
स्टूडेंट : सर मोटर नहीं चल रही थी .
टीचर : मोटर क्यों नहीं चल रही थी ..??
स्टूडेंट : उल्लू के पट्ठे बताया तो था लाइट नहीं थी ….!
😂😂😂😂😂😡

6 की मौत हो गई – टीचर और सांता मजेदार चुटकुला

टीचर – 1 से 10 तक गिनती सुनाओ।
संता ..1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10..
टीचर – 6 कहां है ?
संता – जी वो तो मर गया।
टीचर – मर गया? कैसे मर गया???
संता …जी मैडम, आज सुबह टीवी पर न्यूज में बता रहे थे कि स्वाईन फ्रलू में 6 की मौत हो गई !
😜😜😂😂😂

मैडम सोनू की चिंता करती हैं – Teacher Student Jokes

सोनू LKG में पढ़ता था.
.
एक बार लगातार 4 दिनों से स्कूल में देर से आने पर मैडम ने कहा – “तुम इतना लेट स्कूल क्यों आते हो ?”
.
सोनू –“मैडम, आप मेरी इतनी चिंता मत किया करें …. बच्चे गलत समझते हैं !”
😜😜😂😂😂😂😂

मैडम बिगड.गई है – Funny teacher Student Joke

तीसरी क्लास का बच्चा (टीचर से) :- मैडम मै आपको कैसा लगता हूँ ??
मैडम :- सो स्वीट…😚😚
बच्चो :- तो मै अपने मम्मी पापा को कब भेजूं आपके घर ??
मैडम :- क्यों ??
बच्चा :- बात आगे बढाने के लिये…….!
मैडम :- ये क्या बकवास है ??
बच्चा :- ट्युशन के लिए……!
क्या मैडम आप भी ना… कसम से व्हाट्सएप पढ-पढ कर बिगड.गई हो…
😜😂😂😂😂😂😂

गुरुजी ने रिटायरमेंट ले लिया – Funny Teacher Student Jokes

गुरुजी : ऐसा कौन सा स्तनधारी प्राणी है,
जो आकाश मे उडता है ,
पर जमीन पर ही बच्चे को जन्म देता है ?
.
पूरी क्लास में सन्नाटा हो गया …..
.
ऐसे में आखरी बेंच पे बैठा पप्पू बोला
.
Sir:- एअरहोस्टेस…..
.
गुरुजी बेहोश हो गए…….
.
होश आने पर उन्होने स्वेच्छिक
रिटायरमेंट ले लिया है।
😜😂😂😂😂😂😂

अध्यापक :- टेबल पर चाय किसने गिराई? इसे अपनी मातृभाषा मे बोलो ।
छात्र :- मातृभाषा मतलब मम्मी की भाषा में ?
अध्यापक :- हां ।
छात्र :- अरे छाती कूटा म्हारा जीव लियां बिना थने चैन नी पड़े ? ओ की थारो बाप ढोली चाय ?
अध्यापक बेहोश !
😜😂😂😂🤣🤣🤣

मान लीजिए ना! – Very Funny Teacher Student Jokes

प्राइमरी क्लास में मास्टर साहब गणित सिखा रहे थे.
.
मास्टर साहब – “बेटा, मान लो मैंने तुम्हें 10 लड्डू दिए !”
.
पप्पू – “क्यों मान लूँ … आपने तो मुझे एक भी नहीं दिया ?”
.
मास्टर साहब – “अरे मान ले न ! मानने में तेरे बाप का क्या जाता है ?”
.
पप्पू – “ठीक है …”
.
मास्टर साहब – “हाँ, तो उसमें से 5 तुमने मुझे वापस दे दिए … तो बताओ तुम्हारे पास कितने लड्डू बचे ?”
.
पप्पू – “20 !!!”
.
मास्टर साहब – “कैसे ?”
.
पप्पू – “मान लीजिए ना ! मानने में आपके बाप का क्या जाता है !!!”
😳👀👀😳😜😂😂😂😂😂😂

साईन्स लैब में – Teacher And Student Chutkula

टीचर ने साईन्स लैब में अपनी जेब से 1 सिक्का निकाला और acid में डाला ओर छात्र से पूंछा ये बता कि ये सिक्का घुल जाएगा या नही.. 😆

छात्र – सर नहीं घुलेगा… 😏
….
सर – शाबाश छात्र लेकिन तुझे कैसे पता.. 😒

छात्र – सर अगर acid में डालने से सिक्का घुलना होता तो,आप सिक्का हमसे मांगते ना
कि अपनी जेब से निकालते .. 
😜😜😜😆😆😂😂

मैम लाइन मारती है – Funny Teacher Student Jokes

नर्सरी क्लास का बच्चा बोला :
मैम में आपको कैसा लगता हु ??
मैम : so sweet !!
बच्चा अपनी साइड के लड़के से :
देखा ,मेने बोला था ना ,लाइन मारती है !!!
😜😂😂😂😂😂😂

जिन्दा रहने के लिए क्या जरुरी है – Funny Hindi Jokes

साइंस की टीचर क्लास में पढ़ा रही थी,
.
टीचर ने पप्पू से कहा – तू बता जिन्दा रहने के लिए क्या क्या चीजें जरुरी हैं
.
पप्पू – नहीं पता मैडम
.
टीचर – अरे जो आता है वही बता
.
पप्पू – जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम
एक मुलाकात जरुरी है सनम 😂😜😂😉
दे थप्पड़ दे थप्पड़ 😜😁😜😁😜

बुलन्द ईरादे – मजेदार टीचर स्टूडेंट हिंदी चुटकुला

टीचर: ईरादे बुलन्द होने चाहिये,
पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है
.
पप्पू: मै तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं😛😛😕
.
टीचर: कैसे
.
पप्पू: हैंड पम्प से
😂😂😂😂😂

टीचर : तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो ??
संजू : हाँ
टीचर : अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ??
संजू : मरा हुआ परिंदा 😤😆
भाग पागल कहीं का 😂😂😂

टीचर को वहम है – मजेदार टीचर जोक्स

टीचर: मैं सुंदर थी, सुंदर हूं, सुंदर रहूंगी। इसी तरह तीनों काल का उदाहरण दो।
हरयाणवी छात्र : तन्नै वहम था, तन्नै वहम है, तन्नै वहम रवैगा।
टीचर: नालायक, तमीज से बताओ।
छात्र: आदरणीय मैडम जी आप भूंडी थी, भूंडी हैं, भूंडी रहेंगी।
😜😂😂😂😂😂😂

बाप की बारात मे – फनी हिंदी चुटकुला

बच्चा घर से मार खा कर स्कूल जा रहा था
.
रास्ते मे किसी ने पूछा- बेटा पढ़ते
हो,l ?? 😌
-‘-
-‘-
बच्चा- नहीं !! स्कूल ड्रेस पहन के तेरे
बाप की बारात मे जा रहा हूँ.
😜😂😂😂😂😂😂

दिल्ली में कुत्ता बीमार है – Funny Teacher Student Jokes

टीचर क्लास में- दिल्ली में कुतुब मीनार है..
पप्पू क्लास में सो रहा था..
.
टीचर ने उसे जगाया और पूछा : बता मैंने अभी क्या बोला..
.
पप्पू- दिल्ली में कुत्ता बीमार है.
😛😛😛😂😂😂😂

मैडम जी का देहांत हो गया – मजेदार टीचर स्टूडेंट चुटकुला

मैडम class का group photo बच्चों को दिखाकर बोली- जब तुम
बड़े हो जाओगे तो इस photo को देखकर कहोगे.,
.
ये रहा raju जो अमेरिका चला गया.,
ये रहा ravi जो London चला गया.,
और ये रहा रलदू जो यहीं का यही रह गया..
.
ये बात सुनकर रलदू बोला – और ये रही हमारी मैडम जिनका देहांत हो गया..
ठोको ताली 😜😂😂😂😂😂😂

15अगस्त को हमे क्या मिली थी – funny teacher Student Jokes

गाँव के एक विद्यालय से….
.
अध्यापिका ने एक बच्चे से सवाल किया बताओ 15अगस्त को हमे क्या मिली थी ?
.
छात्र – मेडम छोटे से कटोरे मे ज़रा सी. *बूँदी *
😳🙄😂😂😂😄

Teacher : Chipkali kise kehte hai???
Pappu : Chipkali ek garib magarmach hai,
jise bachpan me born vita wala dudh nahi mila,
jis kaaran woh kuposhan ka shikaar ho gai.
😜😂🤣🤣🤣🤣

पंजाबी भाषा में दिवाली’ का इतिहास – टीचर स्टूडेंट जोक्स

यकीन मानिये पंजाबी भाषा से कुछ भी हो सकता है!
.
टीचर पप्पू से: ‘दिवाली’ के बारे कुछ बताओ?
.
पप्पू: ये है ‘दिवाली’ का इतिहास, इक वार इक मुण्डा सी। उसदा नाम हैप्पी सी। ओ अपने कन्ना विच वालियाँ पांन्दा सी। इक दिन उस दी वाली गुम गई। उसने बहुत लब्बी पर नही मिली पर थोड़ी देर बाद किसी होर मुंडे नू उस दी वाली मिल गई। लोक्का ने उस तो पूछया कि एह की है? ताँ उसने कहा कि एह ‘हैप्पी दी वाली’ है।
बस उस दिन तो सारे ‘हैप्पी दिवाली’ मनाने लग गये।
😜😂😂😂😂😂😂

खो गई कॉपी, गुम गया पेन – टीचर स्टूडेंट जोक्स

मैडम बच्चे से :- तेरी कॉपी और पेन कहाँ है..??
बच्चा :- मेम जबसे आपको देखा, क्या कॉपी और क्या पेन,
तेरे मस्त-मस्त दो नैन, मेरे दिल का ले गये चैन, खो गई कॉपी, गुम गया पेन!
🤣🤣🤣🤣🤣🤣

फटाफट जवाब देना – Teacher Student Funny jokes

टीचर : मैं जो पूछूँ उसका जवाब फटाफट देना
संजू : जी सर
टीचर : भारत की राजधानी बताओ?
संजू : फटाफट
टीचर अभी तक संजू को पीट रहा है
😜🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

गाँधी जी का जन्म – टीचर और विद्दार्थी फनी जोक्स

टीचर- 1 अक्टूबर, 2 अक्टूबर ओर 15 अक्टूबर को क्या हुआ था
जिसे हर साल याद करके उत्सव के रूप में मनाया जाता हे
विद्यार्थी- सर 1अक्टूबर को गांधी जी की माँ को भर्ती किया गया था..
2 अक्टूबर को गांधी जी का जन्म हुआ था जिससे हम 2 अक्टूबर को ग़ांधी जयंती मानते हे
टीचर: ओर 15 अक्टूबर क्या हुआ था ?? 😁😁
विद्यार्थी-15 अक्टूबर को गांधी जी की पंजीरी आई थी।
😜😜😜😗😜😜😜
टीचर आज तक कोमा में हे.
😜🤣🤣🤣🤣🤣

गंगा कहाँ से निकलती है – funny teacher student jokes

एक बार भूगोल की टीचर ने
बच्चों से पूछा – गंगा कहाँ से निकलती है और
कहाँ जाकर मिलती है..?
एक बच्चे ने खड़े होकर कहा :- मैडम गंगा घर से निकलती है
और स्कूल के पीछे जाकर कालू से मिलती है.
😜🤣😂

दीवार के आर-पार देखने वाली चीज – मजेदार इंजीनियरिंग स्टूडेंट चुटकुला

इंजीनियरिंग के स्टूडेन्ट – Sir, हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है…जिसकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं…
सर (खुश होते हुए) – वाह ! क्या बात है…क्या चीज है वह 😊😊?
स्टुडेन्ट – छेद…😂😂😂
सर – दे थप्पड़… दे थप्पड़…
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

A B C सुनाओ – Teacher And Santa Funny Jokes

Teacher :- A B C सुनाओ…
संता :- A B C
Teacher :- और सुनाओ..
संता :- और सब बढियां, आप सुनाओ!
😝😝😝😝😝😝😝

एक तरफ पैसा, दुसरी तरफ अक्कल – teacher And Student Jokes

टीचर:- एक तरफ पैसा, दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे?
विद्यार्थीः पैसा.
टीचर:- गलत, मै अक्कल चुनती
विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मेडम,जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है.
दे थप्पड़ दे थप्पड़ 😀😛😝😝😝

बड़े होकर क्या बनोगे – टिल्लू और टीचर का मजेदार चुटकुला

टीचर :- टिल्लू तुम बताओ, बड़े होकर क्या बनोगे ?
टिल्लू, शरमाते हुए : दूल्हा
टीचर :- अरे मेरा मतलब है, बड़े होकर क्या पाना चाहते हो ?
टिल्लू, शरमाते हुए : दुल्हन
टीचर :- उफ्फोह, मुझे बताओ, बड़े होकर ऐसा क्या करोगे जो तुमने अभी तक नहीं किया ?
टिल्लू, शरमाते हुए : जी टीचर, शादी!
😀😎🤣🤣🤣🤣🤣🤣

पप्पू ने अंग्रेज़ी में ट्रांसलेट किया -अध्यापक और पप्पू जोक्स

अध्यापक :- संतोष आम खाता हैं
इस वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो?
.
पप्पू ने अंग्रेज़ी में ट्रांसलेट किया :-
Satisfaction is General Account!!
😜🤣🤣🤣🤣🤣

किस लिये – मास्टर और बबलू फनी हिंदी चुटकुला

मास्टर :- कल स्कुल क्यूँ नहीं आये?
बबलू :- गल्फ्रेंड से मिलने गया था
मास्टर :- किस लिये ?
बबलू :- YES SIR
मास्टर :- मैंने पूछा किस लिये?
बबलू :- लिये सर बहुत लिये!!
😜🤣🤣🤣🤣🤣

टीचर :- कौनसा पंछी सबसे तेज़ उड़ता है?
स्टूडेट :- सर, हाथी।
टीचर :- नालायक, तेरा बाप क्या करता है?
स्टूडेट :- दाउद के गैंग में शूटर है।
टीचर :- शाबाश। लिखो बच्चो हाथी।
😜😂😂😂🤣🤣🤣

वतन के लिए जान दे देंगे – मजेदार टीचर स्टूडेंट जोक्स

टीचर : बच्चो, वादा करो कि कभी शराब, सिगरेट नहीं पिओगे।✊
बच्चे : नहीं पीएंगे।
टीचर : कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे!
बच्चे : नहीं करेंगे।
टीचर : लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे!
बच्चे : नहीं करेंगे।
टीचर : वतन के लिए जान दे दोगे!
बच्चे : दे देंगे, ऐसी जिन्दगी का करेंगे भी क्या!!
😜🤣😝😆😂😂🤣🤣

नाले का पानी – teacher-student funny jokes

टीचर केमिस्ट्री पड़ा रही थी
टीचर:पानी का फार्मूला बताओ..
पप्पू : H2O+mgcl2+caso4+alcl3+NaOH+koh+HNO3+HCL+CO2
टीचर:(गुस्से में)गलत है ये
पप्पू: Mam ये नाले का पानी है!
😜😝😝😝😝😝

चेन्नई नाम क्यूं रखा गया – गुरूजी और पप्पू का मजेदार चुटकुला

गुरुजी : बच्चों मुझे बताओ, पहले जिस जगह का नाम मद्रास था अब उसे किस नाम से जाना जाता है..?
पप्पू : चेन्नई ।
गुरुजी : बिलकुल सही जवाब..
अब मुझे ये बताओ कि ये चेन्नई नाम क्यूं रखा गया..?
पप्पू : क्योंकि, सर वहां के लोग लूंगी पहनते हैं। और लूंगी में पैंट की तरह चैन नहीं होती..
इसलिए (चैन नहीं) चेन्नई ये नाम रखा गया..!! 😒
गुरुजी ने उसे पैंट फटने तक मारा..
😜🤣🤣🤣🤣🤣🤣

विद्या के लिए कॉलेज – Funny teacher Student Jokes

टीचर :- राजू तुम किस लिए कॉलेज आते हो.
छात्र :- विद्या के लिए सर.
टीचर :- तो आज तुम सो क्यों रहे हो.
छात्र :- आज विद्या नहीं आई है सर!
😜🤣🤣🤣🤣🤣

दीवारों के भी कान होतें है – teacher Student hindi Chutkula

मास्टरजी:- “दीवारों के भी कान होतें है”
ये मुहावरे के हिसाब से हमें किस चीज़ में सावधानी रखनी चाहियें ?
.
पिंटू:- सर.. मैं बताऊं ?
हमें दीवारों पे पेशाब नहीं करना चाहियें
वर्ना उनकें कान में पानी चला जायेगा !!
💦😜😂🤣🤣🤣🤣

मास्टर – आज तुमको मुहावरे पढ़ाऊंगा
“हाथ कंगन तो आरसी क्या”
इस मुहावरे का अर्थ कौन बतायेगा ?
पप्पू – मैं बताऊँ मास्टर जी
मास्टर – हां बता
पप्पू – हाथ कंगन तो आरसी क्या…
इसका मतलब
जो लड़कियां हाथ में कंगन पहनकर स्कूटी चलाती हैं
पुलिस उनसे आर सी नहीं मांगती… 🙂 😉
मास्टर बेहोश…
😜🤣😂😂😂😂😂

बिजली मामाजी के यहाँ से आती है – फनी टीचर स्टूडेंट जोक्स

टीचर: बिजली कहां से आती है?
टीटू : सर, मामाजी के यहां से।
टीचर: वो कैसे?
टीटू : जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं,
सालों ने फिर बिजली काट दी।
😜🤣🤣🤣🤣🤣🤣

घर की परिभाषा – Most Funny Teacher Student Jokes

टीचर: घर की परिभाषा बताओ ।
टीटू: जो घर हौसले से बनाये जाते हैं उसे “हाऊस” कहते हैं…
जिन घरों में होम-हवन होते हैं उन्हें “होम” कहते हैं…
जिन घरों में हवा ज्यादा चलती है उन्हें “हवेली”कहते हैं…
जिन घरों में दीवारों के भी कान होते हैं उन्हें “मकान” कहते हैं…
जिन घरों के लोन के इंस्टॉलमेंट भरते-भरते आदमी लेट जाता है उन्हें “फ्लैट” कहते हैं…
और जिन घरों में यह भी न पता हो कि बगल के घर में कौन रहता है उन्हें “बंगला” कहते हैं
.
टीटू को student of the year चुना गया
😜🤣🤣🤣🤣🤣

जो बेवकूफ है वो खड़ा हो जाये – Funny Teacher Student joke

टीचर: जो बेवकूफ है वो खड़ा हो जाये ?
पप्पू खड़ा हो गया …
टीचर: तुम बेवकूफ हो?
पप्पू: नहीं सर, आप अकेले खड़े थे ना तो मुझे अच्छा नहीं लगा …
😜🤣🤣🤣🤣🤣

बुआ फूफाजी – Funny Teacher Students Jokes

एक क्लास में एक लड़की को सब बुआ-बुआ कहते थे…..
एक दिन इस की शिकायत ऊसने अपने टीचर से कर दी……
टीचर ने सब लडको से पूछा ….
जो लड़के इस को बुआ कहते है वो सभी खडे हो जाए…….
एक लड़के को छोड के सभी खडे हो गये…..
टीचर ने पुछा……क्या तुम इस को बुआ नहीं कहते हो …
लड़का बोला…… सर मु तो फूफाजी हूँ……..
😝😝😝😝😝😝😝

साग-पात खाने वाले की निगाहें तेज होती है – Funny Jokes

अध्यापक – तुम कैसे सिद्ध करोगे कि साग-पात खाने वाले की निगाहें तेज होती है |
.
छात्र – सर ,आज तक किसी ने बकरे या घोडे को चश्मा लगाते देखा है क्या ?
😜🤣🤣🤣🤣🤣

टीचर – तुम कल स्कूल क्यों नहीं आये थे ?
लड़का – जी वो, कल मेरे घर में पूजा थी
टीचर – तो परसों क्यों नहीं आये थे ?
लड़का – जी परसों मेरे घर प्रिया थी 🙂🙂
टीचर बेहोश
🤣🤣🤣🤣🤣

तुम बड़े होकर क्या बनोगे – Funny School Jokes in Hindi

स्कूल मे एक दिन टीचर संजू से :-
तुम बड़े होकर क्या बनोगे?
संजू :- मेम मै बड़ा होकर सी. ए (CA) बनूँगा, सभी महानगरों मे मेरा बिजनेस चलेगा, हमेशा हवाई यात्रा करूँगा,
हमेशा 5 स्टार होटल मे ठहरूँगा, हमेशा 10 नौकर मेरे आसपास रहेंगे, मेरे पास सबसे महंगी कार होगी, मेरे पास सबसे महंगे…
टीचर :- बस संजू बस!!
बच्चों आप सब को इतना लम्बा जवाब देने की आवश्यकता नही है, सिर्फ एक लाइन मे जवाब देना…
अच्छा पिंकी तुम बताओ तुम बड़ी होकर क्या बनोगी ?
पिंकी :- संजू की पत्नी.
😜😂😂😂😂😂😂😂

यमुना नदी कहॉं बहती है – Very Funny Hindi Jokes

टीचर – संजू यमुना नदी कहॉं बहती है ?
संजू – जमीन पर
टीचर – नक्शे में बताओं कहॉं बहती है ?😡😡
संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा
😂😂😂😂😂

गंगा नदी पटियाला से निकलती है – अध्यापक और छात्र चुटकुला

अध्यापक – बोलो बच्चों गंगा नदी पटियाला से निकलती है |
भावना (छात्रा ) – सर नहीं गंगा नदी पटियाला से नहीं निकलती |
प्रिंसिपल – महोदय आप भी कैसे अध्यापक है | गंगा नदी पटियाला से नहीं गंगोत्री से निकलती है |
अध्यापक – प्रिंसिपल महोदय , गंगा नदी पटियाला से ही निकलती है तथा तब तक निकलती रहेगी , जब तक मेरी सात महीने की तनखाह नहीं मिल जाती |
😜🤣🤣🤣🤣🤣🤣

सोना अधिक कहां होता है – अध्यापक और रमेश मजेदार चुटकुला

अध्यापक ने रमेश से कहा – रमेश ! सोना अधिक कहां होता है ?
.
रमेश ने कहा – जी ! जहां रातें अधिक लंबी होती है, वहीं सोना अधिक होता है |
😜🤣🤣🤣🤣🤣🤣

नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली – मास्टर और पप्पू मजेदार हिंदी जोक्स

मास्टर – नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली …., …,चली।
पप्पू – नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली टेढी-मेढी चली।
मास्टर – तू पगला गया है क्या ! नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को जाती है |
पप्पू – देखो मास्टर साहब पहली बात यह है कि हम बिल्ली को हज पर क्यों भेजेँ, नौ सौ चूहे खाकर तो बिल्ली से हिला भी न जायेँ |
ये बिल्ली है, कोई नेता नहीं है कि जो कितना भी खाये, चलते ही जाये |
😜🤣🤣🤣🤣🤣🤣

अध्यापिका – कल मैंने तुझे कुत्ते पर निबंध लिखने को कहा था! तू लिखकर क्यों नहीं लाया?
.
राकेश – क्या करूँ मैडम, जैसे ही मैंने कुत्ते पर
पेन रखा, वो भाग गया!
😂😂😂😂😂😂😂😂

क्रिकेट मैच’ पर निबंध – अध्यापक और छात्र के मजेदार हिंदी चुटकुले

अध्यापक ने सभी बच्चों से
‘क्रिकेट मैच’ पर निबंध लिखन को कहा:
..
सभी छात्र अपनी-अपनी कापी लेकर
निबंध लिखने में जुट गए।
मगर ??
पप्पू चुपचाप बैठा था..

अध्यापक ने उसकी कापी देखी
और देखते ही बेहोश हो गये।
..
उस पर सिर्फ एक लाइन लिखी थी:
‘बारिश की वजह से मैच स्थगित कर
दिया गया है।‘
😜😝😜😳😭😝

वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड के साथ – टीचर और पप्पू मजेदार चुटकुला

टीचर- कल क्यों नहीं आया?
पप्पू- नहीं बताऊंगा?
टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,
पप्पू- वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड के साथ था।
टीचर- इतना छोटा होके भी
गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की?
पप्पू- आपकी बेटी !!
(टीचर बेहोश)
😝😝🤣🤣🤣🤣🤣

कभी कोई नेक काम किया है – Teacher Student Jokes

टीचर: तुमने कभी कोई
नेक काम किया है?
.
Pappu-हाँ सर..
एक बुजुर्ग धीरे धीरे
अपने घर जा रहे थे..
मैंने कुत्ता पीछे लगा दिया
जल्दी पहुँच गए
😝😝🤣🤣🤣🤣🤣

सपने में अमरीका चला गया – Funny Teacher Student jokes

अध्यापक – चिटू तुम कल स्कूल
क्यों नहीं आए ?
चिंटू – सर , कल मैं सपने में
अमरीका चला गया था |
अध्यापक – ठीक है ! पिन्टू तुम
क्यों नहीं आए?
पिन्टू – सर , मैं चिंटू को एयरपोर्ट
छोड़ने गया था |
😝😝😝😝😝😝😝

तीन नई गर्लफ्रेंड – Best Teacher Student Jokes

अध्यापक – रोहन, अगर तुम्हारे
पास पंद्रह सेब हों जिनमें से
छः तुम निर्मला को दे दो, चार
सुनिता को दे दो और पांच
डौली को दे दो तो तुम्हें क्या
मिलेगा?
रोहन – सर ! मुझे तीन नई
गर्लफ्रेंड मिलेगी
😁😁😁😆😆😆😆

मोबाइल मे व्हाट्सएप नही है – Funny Hindi Jokes

टीचर टू बॉय: नालयक
क्लास मे दिन भर लड़कियो
क साथ इतनी बाते क्यू
करता है?…..
बॉय: सर मे ग़रीब हू.! मेरे
मोबाइल मे व्हाट्सएप नही है..
😝😝😝😝😝

सर आप जिंदा कैसे बच गए – Funny Teacher Student Jokes

स्कूल में आग लग गयी सब
बच्चे खुश थे कि स्कूल नहीं
जाना पड़ेगा,
पर एक बच्चा उदास था,
अध्यापक–बेटा तुम दुःखी क्यो
हो?
बच्चा–सर आप जिंदा कैसे बच गए।
😝😝😝😝😂😂😂😂

झूठ नहीं बोलूंगा – Funny Child snd teacher jokes

एक बच्चे ने क्लास में पोट्टी कर दी।
टीचर ने उसको 50 रुपये के
जुर्माने की पर्ची थमा दी।
बच्चे ने पूछा ये क्या है।
टीचर- 30 रुपये पोट्टी के और 20
रूपये सुसु के।
बच्चे ने जेबू में हाथ डाला और
टीचर को 55 रुपये दिए।
टीचर- 5 रुपये ज्यादा क्यों?
बच्चा- शीक्षा के मंदिर में बैठा हूं
झूठ नहीं बोलूंगा, एक पाद भी मारा था
5 रुपये का।😝😂😂🤣🤣🤣🤣

न्यूटन का नियम – Teacher Student Funny Jokes

टीचर :- न्यूटन का नियम बताओ..
स्टूडेंट :- सर पूरी लाइन तो याद नहीं,,
लास्ट का याद है.
टीचर :- चलो लास्ट का ही सुनाओ
स्टूडेंट :-…और इसे ही न्यूटन का
नियम कहते है…!!!!
😆😝😂🤣🤣🤣

Hindi Jokes >>