Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

True Love Shayari In Hindi

By Funky Life • Last Updated
True Love Shayari In Hindi

True Love Shayari : If you are looking for true love Shayari and beautiful love Shayari pictures in Hindi then you are the right place. This is the best collection of Hindi love Shayari with images. If you love someone, just share it with them and show your feelings.

True Love Shayari In Hindi

True Love Shayari

तुम ही आकर थाम लो ना हाथ मेरा
सबने छोड़ दिया है मुझे तेरा समझकर।

मरे तो लाखों होंगे तुझपर😊
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ❤️

दुआओ❤️ में मांग हम चुकें है तुझे,
कुबूल होने का इंतज़ार हमे उम्र भर रहेगा😊

दिल ❤️पर आये हुए इल्जाम से पहचानते हैं,
लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।❤️

बस मुझे अपने बाहों में सुलालो,😊
फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो।❤️

सितम हमारे सारे छाट लिया करो😊,
नाराजगी से अच्छा है डाट लिया करो। ❤️

True Sad Love Shayari

True Love Shayari

वो मेरा कभी नही हो सकता तो क्या हुआ,
क्या इतनी सी बात के लिए मै उसे चाहना छोड़ दूं.।

किसी ने पूछा इश्क❤️ हुआ था क्या?
हमने मुस्कुरा कर कहा आज भी है।

बहुत बुरे हो तुम
फिर भी तुमसे अच्छा कोई नहीं लगता❤️

प्यार 💘 की भी अलग ही प्रथा है,
पल भर में हो जाता है उम्र भर के लिए 😊😊

हम तो मोहबत❤️ के नाम से भी अनजान थे,
एक शख्स की चाहत ने पागल बना दिया 😊

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी😊 अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।❤️

Dil Love Shayari

True Love Shayari

अगर दूरियों से फर्क ना पड़े, तो समझ जाना,
बहुत नजदीक हो तुम..!!😊❤️

यूँ तो तमन्ना दिल❤️ में ना थी,लेकिन ना जाने
तुझे देखकरक्यों आशिक़ बन बैठे !😊

उन्होंने ने कहा😊 तुम्हारी आँखें बहुत खूबसूरत है,
हमने भी कह दिया आपके ख्वाब जो देखती हैं।❤️

काश❤️ मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये,
मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये।❤️

सच्ची मोहब्बत❤️ कभी खत्म नहीं होती
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है😊

मेरी जिंदगी❤️ तेरे साथ शुरू तो नहीं हुई
पर ख्वाहिश है😇 खत्म तेरे साथ ही हो

Romantic love Shayari

True Love Shayari

सुकून देता है मुझे उसका खैरियत से दिखना,
क्या फर्क पड़ता है वो मेरा है या किसी और का!

तुझे हँसते❤️ हुए जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया 🌎 है मेरी यही सोचता 😊 हूँ मैं।

इसका एहसास❤️ किसी को न होने देना,
की तेरी चाहतों से चलती हैं साँसे मेरी।😊

ये जो तेरी आँखों के प्याले है,
ये मेरी जिंदगी ❤️के उजाले हैं।

मेरी जिंदगी मै खुशियां ❤️तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है।😊

हम चाह कर भी😊 तुमसे ज्यादा देर तक
नाराज नही रह सकते, क्योंकि तुम्हारी
प्यारी❤️ सी मुस्कान में मेरी जान बसती है।

True Love Status

True Love Shayari

तू मिले या ना मिले ये मेरे मुकद्दर की बात है,
सुकून बहुत मिलता है तुझे अपना सोचकर।🌹

तुझे ख़्वाबों में पाकर दिल का क़रार खो ही जाता है,
मैं जितना रोकूँ ख़ुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है।
❤️❤️❤️

ना खूबसूरत❤️… ना अमीर… ना शातिर बनाया था,
मेरे रब्ब ने तो मुझे तेरे खातिर बनाया था❤️

प्यार❤️ भी कितना अजीब होता है न ,
वो चाहे कितनी भी तकलीफ🥀 दे
पर सुकून उसी के पास मिलता है😊❤️

मेरे प्यार की #हद न पूछो तुम
हम जीना🥀 छोड़ सकते है
पर तुम्हे प्यार करना नहीं❤️

“बहुत खूबसूरत वो रातें 🌃 होती हैं,
जब तुम से दिल 💖 की बातें होतीं हैं।”

True Love Shayari

इश्क की मंजिल नही होती साहब
बस सफर ही खूबसूरत होता है।🌹

मोहब्बत❤️ की हद न देखना जनाब,
साँसे खत्म हो सकती हैं, पर मोहब्बत नही।😇

“मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है…
मैं अगर खुश❤️ हूं तो ये एहसान तुम्हारा है।”

तन्हाई मैं मुस्कुराना भी इश्क़❤️ है,
इस बात को सब से छुपाना भी इश्क़❤️ है,

रहनुमा हो जमाने की,
जीने के अन्दाज❤️ सी तुम हो,
नजर हैं कातिलाना,
बोतलों में बन्द शराब सी तुम हो।

तेरे हर गम को अपनी रूह में उतार लूँ,
ज़िन्दगी❤️ अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ,
मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक मुलाकात❤️ में गुज़ार लूँ।

Beautiful love Shayari In Hindi

True Love Shayari

सिर्फ़ तुम्हे चाहा है,
वो भी तुमसे कुछ चाहे बिना..❤️🥀

मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम❤️

मेरा तुझसे लड़ना😊 तो एक बहाना है,
मुझे तो तेरे साथ सिर्फ वक्त बिताना है।❤️

काश❤️ तुम पूछो की हम तुम्हारे क्या लगते हैं,
और हम तुम्हे गले लगा कर कहे सब कुछ।❤️

“उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ❤️ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पल्को को बंद कर जब भी दिल❤️ में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!”

मुश्किल भी तुम हो, हल❤️ भी तुम हो ,
होती है जो सीने में , वो हलचल❤️ भी तुम हो ..!!

Love Shayari In Hindi Images

True Love Shayari

कसक बनकर चुभती रहती हैं तेरी यादें,
बता वो कौनसा लम्हा है जिसमे तू नही है।

मुझसे लड़ने झगड़ने का
हक़ है तुम्हे…😚
लेकिन छोड़ के जाने का हक़
बिलकुल भी नहीं !❤️😊

न चाँद की चाहत, न तारों की फरमाइश,
हर पल में हो तू मेरे साथ❤️ बस यही है मेरी ख्वाइश।🌹

“तमाम उम्र❤️ गुजार देगें हम राह-ए-इंतजार में,
झूठा ही सही पर आने का एक वादा तो कर दे।”

छू ❤️ जाते हो तुम 👈 मुझे हर रोज
एक नया ख्वाब बनकर
ये दुनिया तो खामखां कहती है
कि तुम मेरे करीब❤️ नही.😊

माँगने को तो 😍 बहुत 💖 कुछ माँग लूँ तुमसे 😘
क्या ☝दोगे गर तुम्ही को 👰 माँग लूँ तुमसे 👈

Hindi Love Shayari Images Download

True Love Shayari

मोहब्ब्त की है तुमसे बेफिक्र रहो, नाराजगी हो
सकती है पर… नफरत कभी नही होगी..!

“कोई नही था, कोई नही होगा,
तुमसे ज्यादा मेरे दिल❤️ के करीब।”

ख़ामोश आँखों में…
और कितनी वफ़ा रखें??🥀
तुम्हीं को चाहें…और
तुम्हीं से फासला रखें..❤️

आप हम पर मत किया करो इतना शक,🤭
आपका मैं हूँ सिर्फ ❤️आपका ही है मुझ पर हक।

जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू,❤️
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान❤️ है तू।

बहुत ही ​खूबसूरत ​लम्हा​ था वो …
जब उसने कहा था ​मुझे​
​‘तुमसे​ ​मोहब्बत❤️​ ​है​ ​और​ ​तुमसे​ ​ही​ ​रहेगी’

True Love Shayari Photo Download

True Love Shayari

सभी के नाम पर नही रुकती ये धड़कने
दिलों के भी कुछ वसूल हुआ करते हैं..❤️

हम भी अब मोहब्बत ❤️के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं।❤️

मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर !🤭
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत❤️ है,तो सोच तुझसे कितनी होगी !❤️

अदा से देख लो जाता रहे गिला दिल❤️ का,
बस इक निगाह पे ठहरा है फ़ैसला दिल❤️ का।

आपने नज़र से नज़र❤️ कब मिला दी,
हमारी ज़िन्दगी झूमकर मुस्कुरा दी,
जुबां से तो हम कुछ भी न कह सके,
पर निगाहों ने दिल की कहानी सुना दी❤️

उसके साथ जीने का एक मौका दे दे ऐ खुदा 😊,
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे❤️

Love Shayari In Hindi >>


Leave a Comment

Comment

Please read our comment policy before submitting your comment. Your email address will not be used or publish anywhere. You will only receive comment notifications if you opt to subscribe below.