Boys’ Attitude Status Shayari in Hindi: This post is especially for the boys. We have highlighted the kind of attitude that proves you can achieve anything on your own. We hope this inspires a positive mindset.
Hindi Attitude Status for Boys
जो हमारे बिना खुश हैं
उन्हें हम सताया नही करते😏🙏
मामूली सा सवाल हूं मै फिर भी
लोग कहते हैं तेरा कोई जवाब नहीं!😏🙏
तू पसंद तो है पर अब
मुझे चाहिए नही।😏🖕
बुरा नहीं था मै साहब बस मेरी
अच्छाई किसी को रास नही आई।😏🖕
उसने पूछा आपकी तारीफ मैंने कहा
जितनी करो उतनी कम है।😏🙏
Attitude Status in Hindi
आज इग्नोर कर रहे हो
कल याद करोगे😈🖕
उसके लिए भी क्या मरना
जो हर किसी पर मरते हों😤🖕
Luck तो हर किसी का है, but हमे
पाने के लिए, Good Luck चाहिए।😏💯
क्या करोगे अब मेरे पास आकर खो दिया
तुमने मुझे बार बार आजमा कर!😏🙏
आज IGNORE कर रहे हो
कल याद करोगे..!😤💯
अब खेल ताकत से नही
दिमाग से खेला जाएगा.!😈🖕
इज्ज़त सबकी करता हूं मगर
डरता किसी के बाप से नही😏🖕
अगर घमंड है अपने रुतबे का तो
आ जाओ दहशत से रूबरू करा दूं😏🙏
अब मत आना
मर गया है दिल.!👿🖕
तुम मिलोगे सबसे मगर
हमारी ही तलाश में.!😈💯
Attitude Status in Hindi
ये जो मुझसे मुंह फेरे हैं
जाने खुद उनके कितने चेहरे हैं 😈🖕
खफा होने से पहले
मेरी जिंदगी से दफा हो जाना👿🖕
थोड़ा वक्त गुजर जाने दे
तेरे अपने फैसले तुझे रुलाएंगे।😈🖕
माफ तो कर देता हूं पर
दोबारा दिल में जगह नहीं देता😏🙏
हम सिर्फ तभी तक अच्छे हैं
जब तक आप अच्छे हैं😈🖕
Attitude Status Hindi Wallpaper
ये जो अच्छे हैं
सब बुरे हैं💯😈
जब अच्छे आप भी नही हो
तो दूसरों को बुरा मत कहो😏🙏
जिन्दगी मे प्यार करने से ज्यादा
जिन्दगी से प्यार करना जरूरी है😏🙏
वो करो जो दिल कहे
वो नही जो लोग कहें.!😤🖕
सिर्फ इज्जत करने का नही
उतारने का भी हुनर है..!😈🖕
Attitude Status in Hindi
जिनकी नजरों में हम अच्छे नही हैं
वो अपना नेत्रदान कर सकते हैं. 😈🖕
आग लगा देंगे उस महफिल में
जहां बगावत हमारे खिलाफ होगी.!😈🖕
काली जिन्दगी 😈 काले शौक
मतलबी दुनिया 🌍 दोगले लोग🖕
इश्क़ बेशकीमती था💎
लोग ही बाजारू निकले🖕
शरीफ इतना रहो❌
जितनी दुनिया रखे🖕
Royal Attitude Status in Hindi
हम तो दुश्मन की शक्ल देखकर
उसकी औकात बता देते हैं।😏🙏
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं
पर दहशत तो हमेशा शेर की होती है।😈💯
मिले तो BEST
नही तो NEXT..!😏🙏
खामोशी का मतलब लिहाज होता है
इसे मेरी कमजोरी ना समझ लेना।👿🖕
बदले नही हैं बस संभल गए हैं
सोच वही है बस वसूल नए हैं।😏🙏
Hindi Attitude Status
मै बदल गया तो मेरी पहचान
बुरा मान जाएगी😏🖕
माहौल का क्या है यारों
हम जब चाहेंगे तब बदल देंगे।😈💯
मै किसी को समझ में आ जाऊं
इतनी अभी समझ किसी में नही।😏🙏
मै भूलता नही हूं, बस
याद करना छोड़ देता हूं😏🖕
दिल नही माना वरना
तुझ जैसी हजार मिली😏🙏
Hindi Attitude status for Instagram
अकेले मर जाओ लेकिन किसी से
प्यार की भीख मत मांगो।👿🖕
मुझे नीचा दिखाने के लिए आपकी भी तो
कोई औकात होनी चाहिए😈🖕
जिसे तुम खौफ कहते हो
उसको हम शौक कहते हैं😈🖕
औरत चाहे कपड़े कैसे भी पहने
उसकी इज़्ज़त हमेशा पूरी करो।😎🙏
बात सबसे करता हूं पर
भरोसा किसी पर नही !😏🖕
Attitude Status in Hindi
सुन बेटा जितना उड़ना है उड़
पर अपनी औकात मत भूल👿🖕
जिनसे मिलकर तुम गुरूर करते हो
वो हमसे मिलने के लिए तरसते है ।😏🙏
मै तो पहले से बदनाम हूं तुम
शरीफ लोग मेरा क्या उखाड़ लोगे।😈🖕
हम तो फिर भी हंस रहे हैं
आप तो कसम से रो दिए होते😏🙏
तुझे आजाद किया है
पर माफ नहीं.!😏🙏
दीजिए बद्दुआएं जी भर के
अगर मर गए तो आपका शुक्रिया😏🙏
लोग चाहे कुछ भी कहें
मुझे पता है मै कैसा हूं।😎🙏
जी भर गया हो तो बता दो
हमें इंकार पसंद है इंतज़ार नहीं!😤🖕
एक बार इग्नोर करके तो देखो
दोबारा कभी डिस्टर्ब ही नही करेंगे।😏🙏
एक अखबार हूं, औकात ही क्या है मेरी
मगर शहर में आग लगाने के लिए काफी हूं।😏🖕
Attitude Status in Hindi
मुझे वो पसंद थी
और उसे चूतिये 😆🙏
बोलता कम हूं पर लोगों को चुप
कराने का हुनर अच्छे से जानता हूं😤🖕
ऐसी वैसी बातों पर ध्यान नहीं देते
हम बाप हैं तुम्हारे, हमें ज्ञान नही देते।😈🖕
तुम अच्छे हो अपने लिए
मै बुरा हूं जमाना जानता है।😈🖕
जिन्हे हम जहर लगते हैं
वो कौनसा हमे शहद लगते हैं।😏🖕
Attitude Status for WhatsApp
वक्त बदला, लोग बदले
नही बदला तो बस मेरा दोस्त😊💯
नज़रों से गिर गए कुछ लोग
अपने गुरूर और हरकतों की वजह से👿🖕
मुझे नफरत है उन लोगों से
जो सिर्फ मेरे सामने मेरे हैं.!😤🖕
आप तो हमें भूल ही गए
अपनी औकात की तरह😈🖕
तुम भी देखोगे
कैसे बदलेंगे हम.!😈🖕
Attitude Status in Hindi
वो पहले भौंके फिर काटने लगे
कुछ काम पड़ गया मुझसे इसलिए
अब चाटने लगे.!😈🖕
जब बात ज़रूरत की हो ना,
तो जुबान सबकी मीठी हो जाती है।😏🙏
बुरा हूं मै मशहूर हूं..
ये इश्क़ मोहब्बत से मै जरा दूर हूं😈🖕
बदनाम तो बहुत हूं मै,
तू बता तेरे सुनने में क्या आया है.!😈
हम अपनी नजर में अच्छे हैं
सबकी नजर का ठेका नही ले रखा !👿🖕
खामोशी से खेला गया खेल
सबसे ख़तरनाक होता है !😈
बचपन काली रातों में निकला
और जवानी काले कामों में.!😈
ऊपरवाला भी अपना आशिक है
शायद इसलिए किसी का होने नही देता😏🙏
नशे में नही हूं जनाब समझ
सब रहा हूं, बस ख़ामोश हूं।😈
जितने बुरे है हम यकीन मानो
उतना अच्छा कोई भी नहीं😈💯
Attitude Status in Hindi
अपने अंदाज में जीता हूं
तुम जैसों को नजरअंदाज करके😎🙏
हर ख़ामोश रहने वाला इंसान
डरपोक नही होता..!😈💯
दिल के अगर साफ रहोगे तो
कम ही लोगों के ख़ास रहोगे।😏💯
इस बेईमानी के शहर में
ईमानदारी काम नहीं आती साहब !😈💯
Hindi Attitude Status for WhatsApp: This is the best collection of 2026 Hindi Attitude Status DPs for WhatsApp. Here you will find the highest quality attitude images for your WhatsApp profile. Download and update your DP, and share the status with your WhatsApp friends
Hindi Attitude Status for WhatsApp
तुम्हें सबकुछ मिलेगा
मगर अब मै नही ! 😊🙏
बुरा किया भी नही
और बुरे बन भी गए हम😏🙏
थोड़ा प्यार से बात करने लगो,
तो सब हल्के में लेने लग जाते हैं.😏💯
हमें ना झूठ पसंद है,
ना झूठ बोलने वाले लोग !👿🖕
किताबों पर धूल जम जाने से
इतिहास कभी खत्म नही हुआ करते।😏🙏
Hindi Attitude Status
दुनिया से डर कर नही
लड़ कर जिओ..😈💪
आप बदनाम करते रहो,
हम मशहूर होते रहेंगे !😎🙏
तुमसे हो तो गलती और
साला हमसे हो तो बदला।😏🙏
जो हमें भूल गए उन्हें याद करना
हम भी ज़रूरी नही समझते।😈🖕
कायदे में रहोगे,
तो फायदे मे रहोगे..!😈🙏
Two-Line Attitude Status for WhatsApp
बड़े सस्ते हो, जो हर किसी
के दिल में बसते हो !😏🙏
मुझे ज्ञान मत दो मेरा वक्त
ख़राब है दिमाग नही।👿🙏
तुम कर लो जो करना है
हमें कौनसा सुधरना है !😈🖕
मेरी वो हिम्मत है, मेरी वो सहारा है
बहन मेरी मुझे जान से भी प्यारी है।❤️💯
नाम की दोस्ती काम की यारी
दूसरों की तरह ये आदत नही हमारी।😤🙏
Hindi Attitude Status
सोच समझकर ऐतबार किया करो
हमदर्द को हरामी बनते देर नहीं लगती।😤💯
IGNORE करने में तो
हम भी तुम्हारे बाप हैं !😤🖕
रंग तूने दिखाया
औकात हम दिखाएंगे 👿🖕
गलत है सही है, जो भी है
जिन्दगी यही है !😈💯
आप वकील बदलते रहना
हम जज खरीद लेंगे ।😎🙏
जलने वाले राख हैं पर
चाहने वाले लाख हैं !😎💪
झूठ बस इतना बोला करो
जितना सच लगे ।😏🖕
मै तब तक अच्छा हूं
जब तक तुम अच्छे हो !😏🙏
मै नोटों का नही चेहरों का
हिसाब रखता हूं😏🙏
बुरा हम किसी को नही कहते लेकिन
औकात हमे सबकी पता है।😈💯
Hindi Attitude Status
मै बिंदास सा लड़का हूं अपनी
नही सुनता तो तेरी क्या सुनूंगा।😎🙏
कभी मिलोगे तो जान जाओगे
हम वैसे नही हैं जैसे बताए जाते हैं।😏🙏
मुझको बुरा कहते हो मतलब
ज़माना नही देखा तुमने।😏🙏
कुछ तो लोग कहेंगे वरना
लोग जिंदा कैसे रहेंगे।😏🖕
जो मेरा अभी नही
वो मेरा कभी नही।😏🙏
Attitude Status Pics for WhatsApp
वो जवाब नहीं देते थे,
मैंने पूछना ही छोड़ दिया.!😎🙏
अपनी चलती है
तभी तो दुनिया जलती है😎🙏
गलत काम करते नही,
किसी के बाप से डरते नही।😎🙏
जो मुसीबत में साथ खड़ा,
सभी रिश्तों मे वो सबसे बड़ा।😤💪
मेरी बुराई जरा संभल के किया करो
तुम्हारे अपनो में कुछ मेरे भी
शामिल हैं.!😏🙏
Hindi Attitude Status
अगर अच्छा लगता हूं, तो दोस्त समझिए
और यार कहिए.!
अगर बुरा लगता हूं तो अपना बाप
समझिए और सरकार कहिए.!😈💪
तू इतना भी बेहतरीन नही जिसके
लिए मै खुद को गिरा दूं।😏🙏
जो अपनी बात का नही
वो अपने बाप का नही.!😈🖕
ठंड रखो जनाब उड़ेंगे पर
अपने दम पर।😏🙏
बात ये नही की हम में दम नहीं है!
बस दम देखने की तेरी औकात नही है।😈🖕
व्हाट्सप्प के लिए ऐटिटूड स्टेटस हिंदी में
बेटा दुश्मनी अपनी औकात
वालों से कर बाप से नही.!😈💪
अमीरी मायने नही रखती साहब
कारनामे हैसियत बताते हैं..😏🙏
अच्छे से पेश आया करो
वरना अच्छा नही होगा..!😈🖕
जिस दिन मेरा मुंह खुलेगा,
तुम्हारी शराफत के जनाजे उठेंगे!😈💯
Hindi Attitude Status
अपने उसूलों को कभी तोड़ना मत,
जो हद पार करे उसे छोड़ना मत!😤💪
ज्यादा मत झुको लोग
गिरा हुआ समझ लेते हैं 😏🙏
ये हंसता हुआ चेहरा ही कुछ लोगों के
जलने का कारण है।😏💯
सुनो सबकी पर
करो खुद की।😈🖕
हालात नही, वक्त देख! और
याद रख, बदलेगा जरूर..!😈💯
बहुत बुरे हैं ना हम चलो
बताओ क्या कर लोगे?😈💪
मेरा टूट जाना आसान नही
क्योंकि शैतान हूं इंसान नही!😈🖕
खुश रहो या खफा रहो
बस हमसे दूर और दफा रहो.!😎🙏



































































































































Super super
Very nice
Rawat ji
आपकी पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा.
आप ऐसे ही लिखते रहिये दोस्त।।
Dil dahel utha shayri padkar thank you so much aap aise he shayri leekha kare ji
किसी के जैसे नही हैं हम
हमारा एक अलग ही रुतबा है!