Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Attitude Status

By Funky Life • Last Updated
Attitude Status

Boys Attitude Status DP in Hindi: This post is especially for boys. In this post, we have tried to show boys’ attitudes, and it has been shown that boys can do anything alone. This post will fill a positive attitude inside the boys.

New Hindi Attitude status for boys

Attitude image for boys #151

जो हमारे बिना खुश हैं
उन्हें हम सताया नही करते😏🙏

Attitude image for boys #153

मामूली सा सवाल हूं मै फिर भी
लोग कहते हैं तेरा कोई जवाब नहीं!😏🙏

Attitude image for boys #154

तू पसंद तो है पर अब
मुझे चाहिए नही।😏🖕

Attitude image for boys #155

बुरा नहीं था मै साहब बस मेरी
अच्छाई किसी को रास नही आई।😏🖕

Attitude image for boys #156

उसने पूछा आपकी तारीफ मैंने कहा
जितनी करो उतनी कम है।😏🙏

Attitude Status in Hindi

Attitude image for boys #157

आज इग्नोर कर रहे हो
कल याद करोगे😈🖕

Attitude image for boys #158

उसके लिए भी क्या मरना
जो हर किसी पर मरते हों😤🖕

Attitude image for boys #159

Luck तो हर किसी का है, but हमे
पाने के लिए, Good Luck चाहिए।😏💯

Attitude image for boys #160

क्या करोगे अब मेरे पास आकर खो दिया
तुमने मुझे बार बार आजमा कर!😏🙏

Attitude Status DP Image #95

आज IGNORE कर रहे हो
कल याद करोगे..!😤💯

Attitude Status Picture

Attitude Status DP Image #96

अब खेल ताकत से नही
दिमाग से खेला जाएगा.!😈🖕

Attitude Status DP Image #98

इज्ज़त सबकी करता हूं मगर
डरता किसी के बाप से नही😏🖕

Attitude Status DP Image #99

अगर घमंड है अपने रुतबे का तो
आ जाओ दहशत से रूबरू करा दूं😏🙏

Attitude Status DP Image #100

अब मत आना
मर गया है दिल.!👿🖕

Hindi Attitude Pic #111

तुम मिलोगे सबसे मगर
हमारी ही तलाश में.!😈💯

Attitude Status in Hindi

Hindi Attitude Pic #112

ये जो मुझसे मुंह फेरे हैं
जाने खुद उनके कितने चेहरे हैं 😈🖕

Hindi Attitude Pic #113

खफा होने से पहले
मेरी जिंदगी से दफा हो जाना👿🖕

Hindi Attitude Pic #115

थोड़ा वक्त गुजर जाने दे
तेरे अपने फैसले तुझे रुलाएंगे।😈🖕

Hindi Attitude Pic #116

माफ तो कर देता हूं पर
दोबारा दिल में जगह नहीं देता😏🙏

Hindi Attitude Pic #117

हम सिर्फ तभी तक अच्छे हैं
जब तक आप अच्छे हैं😈🖕

Attitude Status Pic HD Download

Hindi Attitude Pic #118

ये जो अच्छे हैं
सब बुरे हैं💯😈

Hindi Attitude Pic #121

जब अच्छे आप भी नही हो
तो दूसरों को बुरा मत कहो😏🙏

Hindi Attitude Pic #122

जिन्दगी मे प्यार करने से ज्यादा
जिन्दगी से प्यार करना जरूरी है😏🙏

Hindi Attitude Pic #123

वो करो जो दिल कहे
वो नही जो लोग कहें.!😤🖕

Hindi Attitude Pic #124

सिर्फ इज्जत करने का नही
उतारने का भी हुनर है..!😈🖕

Attitude Status in Hindi

Hindi Attitude Pic #125

जिनकी नजरों में हम अच्छे नही हैं
वो अपना नेत्रदान कर सकते हैं. 😈🖕

Hindi Attitude Pic #126

आग लगा देंगे उस महफिल में
जहां बगावत हमारे खिलाफ होगी.!😈🖕

Hindi Attitude Pic #127

काली जिन्दगी 😈 काले शौक
मतलबी दुनिया 🌍 दोगले लोग🖕

Hindi Attitude Status Pic #128

इश्क़ बेशकीमती था💎
लोग ही बाजारू निकले🖕

Hindi Attitude Status Pic #130

शरीफ इतना रहो❌
जितनी दुनिया रखे🖕

Attitude status for boys in Hindi

Hindi Attitude Status Pic #131

हम तो दुश्मन की शक्ल देखकर
उसकी औकात बता देते हैं।😏🙏

Hindi Attitude Status Pic #132

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं
पर दहशत तो हमेशा शेर की होती है।😈💯

Hindi Attitude Status Pic #133

मिले तो BEST
नही तो NEXT..!😏🙏

Hindi Attitude Status Pic #134

खामोशी का मतलब लिहाज होता है
इसे मेरी कमजोरी ना समझ लेना।👿🖕

Hindi Attitude Status Pic #135

बदले नही हैं बस संभल गए हैं
सोच वही है बस वसूल नए हैं।😏🙏

Hindi Attitude Status

Hindi Attitude Status Pic #136

मै बदल गया तो मेरी पहचान
बुरा मान जाएगी😏🖕

Hindi Attitude Status Pic #137

माहौल का क्या है यारों
हम जब चाहेंगे तब बदल देंगे।😈💯

Hindi Attitude Status Pic #138

मै किसी को समझ में आ जाऊं
इतनी अभी समझ किसी में नही।😏🙏

Hindi Attitude Status Pic #139

मै भूलता नही हूं, बस
याद करना छोड़ देता हूं😏🖕

Hindi Attitude Status Pic #141

दिल नही माना वरना
तुझ जैसी हजार मिली😏🙏

Attitude status for boy’s Instagram

Hindi Attitude Status Pic #144

अकेले मर जाओ लेकिन किसी से
प्यार की भीख मत मांगो।👿🖕

Hindi Attitude Status Pic #146

मुझे नीचा दिखाने के लिए आपकी भी तो
कोई औकात होनी चाहिए😈🖕

Hindi Attitude Status Pic #147

जिसे तुम खौफ कहते हो
उसको हम शौक कहते हैं😈🖕

Hindi Attitude Status Pic #148

औरत चाहे कपड़े कैसे भी पहने
उसकी इज़्ज़त हमेशा पूरी करो।😎🙏

Attitude image for boys #161

बात सबसे करता हूं पर
भरोसा किसी पर नही !😏🖕

Attitude Status in Hindi

Attitude image for boys #162

सुन बेटा जितना उड़ना है उड़
पर अपनी औकात मत भूल👿🖕

Attitude image for boys #163

जिनसे मिलकर तुम गुरूर करते हो
वो हमसे मिलने के लिए तरसते है ।😏🙏

Attitude image for boys #164

मै तो पहले से बदनाम हूं तुम
शरीफ लोग मेरा क्या उखाड़ लोगे।😈🖕

Attitude image for boys #165

हम तो फिर भी हंस रहे हैं
आप तो कसम से रो दिए होते😏🙏

Attitude image for boys #166

तुझे आजाद किया है
पर माफ नहीं.!😏🙏

Attitude status for boyfriend in Hindi

Attitude image for boys #167

दीजिए बद्दुआएं जी भर के
अगर मर गए तो आपका शुक्रिया😏🙏

Attitude image for boys #168

लोग चाहे कुछ भी कहें
मुझे पता है मै कैसा हूं।😎🙏

Attitude image for boys #169

जी भर गया हो तो बता दो
हमें इंकार पसंद है इंतज़ार नहीं!😤🖕

Attitude image for boys #170

एक बार इग्नोर करके तो देखो
दोबारा कभी डिस्टर्ब ही नही करेंगे।😏🙏

Attitude image for boys #171

एक अखबार हूं, औकात ही क्या है मेरी
मगर शहर में आग लगाने के लिए काफी हूं।😏🖕

Attitude Status in Hindi

Attitude image for boys #172

मुझे वो पसंद थी
और उसे चूतिये 😆🙏

Attitude image for boys #173

बोलता कम हूं पर लोगों को चुप
कराने का हुनर अच्छे से जानता हूं😤🖕

Attitude image for boys #174

ऐसी वैसी बातों पर ध्यान नहीं देते
हम बाप हैं तुम्हारे, हमें ज्ञान नही देते।😈🖕

Attitude image for boys #175

तुम अच्छे हो अपने लिए
मै बुरा हूं जमाना जानता है।😈🖕

Attitude image for boys #176

जिन्हे हम जहर लगते हैं
वो कौनसा हमे शहद लगते हैं।😏🖕

Attitude Status For WhatsApp in Hindi

Attitude image for boys #177

वक्त बदला, लोग बदले
नही बदला तो बस मेरा दोस्त😊💯

Attitude image for boys #178

नज़रों से गिर गए कुछ लोग
अपने गुरूर और हरकतों की वजह से👿🖕

Attitude image for boys #179

मुझे नफरत है उन लोगों से
जो सिर्फ मेरे सामने मेरे हैं.!😤🖕

Attitude image for boys #180

आप तो हमें भूल ही गए
अपनी औकात की तरह😈🖕

Attitude image for boys #181

तुम भी देखोगे
कैसे बदलेंगे हम.!😈🖕

Attitude Status in Hindi

Attitude image for boys #182

वो पहले भौंके फिर काटने लगे
कुछ काम पड़ गया मुझसे इसलिए
अब चाटने लगे.!😈🖕

Attitude image for boys #183

जब बात ज़रूरत की हो ना,
तो जुबान सबकी मीठी हो जाती है।😏🙏

Attitude image for boys #184

बुरा हूं मै मशहूर हूं..
ये इश्क़ मोहब्बत से मै जरा दूर हूं😈🖕

Attitude image for boys #185

बदनाम तो बहुत हूं मै,
तू बता तेरे सुनने में क्या आया है.!😈

Attitude image for boys #186

हम अपनी नजर में अच्छे हैं
सबकी नजर का ठेका नही ले रखा !👿🖕

Attitude Quotes Images for boys

Attitude image for boys #187

खामोशी से खेला गया खेल
सबसे ख़तरनाक होता है !😈

Attitude image for boys #188

बचपन काली रातों में निकला
और जवानी काले कामों में.!😈

Attitude image for boys #189

ऊपरवाला भी अपना आशिक है
शायद इसलिए किसी का होने नही देता😏🙏

Attitude image for boys #190

नशे में नही हूं जनाब समझ
सब रहा हूं, बस ख़ामोश हूं।😈

Attitude image for boys #192

जितने बुरे है हम यकीन मानो
उतना अच्छा कोई भी नहीं😈💯

Attitude Status in Hindi

Attitude image for boys #193

अपने अंदाज में जीता हूं
तुम जैसों को नजरअंदाज करके😎🙏

Attitude image for boys #198

हर ख़ामोश रहने वाला इंसान
डरपोक नही होता..!😈💯

Attitude image for boys #199

दिल के अगर साफ रहोगे तो
कम ही लोगों के ख़ास रहोगे।😏💯

Attitude image for boys #200

इस बेईमानी के शहर में
ईमानदारी काम नहीं आती साहब !😈💯

Best Attitude Status in Hindi For WhatsApp: This is the best collection of 2022 Hindi attitude status DP for WhatsApp.
Here you will get the highest quality attitude for your WhatsApp profile. Download, update your DP., and share the status with your WhatsApp friends.

Hindi Attitude Status For WhatsApp

WhatsApp Status DP #201

तुम्हें सबकुछ मिलेगा
मगर अब मै नही ! 😊🙏

Attitude WhatsApp DP #202

बुरा किया भी नही
और बुरे बन भी गए हम😏🙏

Attitude WhatsApp DP #203

थोड़ा प्यार से बात करने लगो,
तो सब हल्के में लेने लग जाते हैं.😏💯

Attitude WhatsApp DP #204

हमें ना झूठ पसंद है,
ना झूठ बोलने वाले लोग !👿🖕

Attitude WhatsApp DP #205

किताबों पर धूल जम जाने से
इतिहास कभी खत्म नही हुआ करते।😏🙏

Hindi Attitude Status

Attitude WhatsApp DP #206

दुनिया से डर कर नही
लड़ कर जिओ..😈💪

Attitude WhatsApp DP #207

आप बदनाम करते रहो,
हम मशहूर होते रहेंगे !😎🙏

Attitude WhatsApp DP #208

तुमसे हो तो गलती और
साला हमसे हो तो बदला।😏🙏

Attitude WhatsApp DP #209

जो हमें भूल गए उन्हें याद करना
हम भी ज़रूरी नही समझते।😈🖕

Attitude WhatsApp DP #210

कायदे में रहोगे,
तो फायदे मे रहोगे..!😈🙏

Attitude Status For WhatsApp DP

Attitude WhatsApp DP #211

बड़े सस्ते हो, जो हर किसी
के दिल में बसते हो !😏🙏

Attitude WhatsApp DP #212

मुझे ज्ञान मत दो मेरा वक्त
ख़राब है दिमाग नही।👿🙏

Attitude WhatsApp DP #213

तुम कर लो जो करना है
हमें कौनसा सुधरना है !😈🖕

Attitude WhatsApp DP #214

मेरी वो हिम्मत है, मेरी वो सहारा है
बहन मेरी मुझे जान से भी प्यारी है।❤️💯

Attitude WhatsApp DP #215

नाम की दोस्ती काम की यारी
दूसरों की तरह ये आदत नही हमारी।😤🙏

Hindi Attitude Status

Attitude WhatsApp DP #216

सोच समझकर ऐतबार किया करो
हमदर्द को हरामी बनते देर नहीं लगती।😤💯

Attitude WhatsApp DP #217

IGNORE करने में तो
हम भी तुम्हारे बाप हैं !😤🖕

Attitude WhatsApp DP #218

रंग तूने दिखाया
औकात हम दिखाएंगे 👿🖕

Attitude WhatsApp DP #219

गलत है सही है, जो भी है
जिन्दगी यही है !😈💯

Attitude WhatsApp DP #220

आप वकील बदलते रहना
हम जज खरीद लेंगे ।😎🙏

Attitude Status For WhatsApp profile

Attitude WhatsApp DP #221

जलने वाले राख हैं पर
चाहने वाले लाख हैं !😎💪

Attitude WhatsApp DP #222

झूठ बस इतना बोला करो
जितना सच लगे ।😏🖕

Attitude WhatsApp DP #223

मै तब तक अच्छा हूं
जब तक तुम अच्छे हो !😏🙏

Attitude WhatsApp DP #224

मै नोटों का नही चेहरों का
हिसाब रखता हूं😏🙏

Attitude WhatsApp DP #225

बुरा हम किसी को नही कहते लेकिन
औकात हमे सबकी पता है।😈💯

Hindi Attitude Status

Attitude WhatsApp DP #226

मै बिंदास सा लड़का हूं अपनी
नही सुनता तो तेरी क्या सुनूंगा।😎🙏

Attitude WhatsApp DP #227

कभी मिलोगे तो जान जाओगे
हम वैसे नही हैं जैसे बताए जाते हैं।😏🙏

Attitude WhatsApp DP #228

मुझको बुरा कहते हो मतलब
ज़माना नही देखा तुमने।😏🙏

Attitude WhatsApp DP #229

कुछ तो लोग कहेंगे वरना
लोग जिंदा कैसे रहेंगे।😏🖕

Attitude WhatsApp DP #230

जो मेरा अभी नही
वो मेरा कभी नही।😏🙏

Best Attitude Status DP For WhatsApp

Attitude WhatsApp DP #231

वो जवाब नहीं देते थे,
मैंने पूछना ही छोड़ दिया.!😎🙏

Attitude WhatsApp DP #232

अपनी चलती है
तभी तो दुनिया जलती है😎🙏

Attitude WhatsApp DP #233

गलत काम करते नही,
किसी के बाप से डरते नही।😎🙏

Attitude WhatsApp DP #234

जो मुसीबत में साथ खड़ा,
सभी रिश्तों मे वो सबसे बड़ा।😤💪

Attitude WhatsApp DP #235

मेरी बुराई जरा संभल के किया करो
तुम्हारे अपनो में कुछ मेरे भी
शामिल हैं.!😏🙏

Hindi Attitude Status

Attitude WhatsApp DP #237

अगर अच्छा लगता हूं, तो दोस्त समझिए
और यार कहिए.!
अगर बुरा लगता हूं तो अपना बाप
समझिए और सरकार कहिए.!😈💪

Attitude WhatsApp DP #238

तू इतना भी बेहतरीन नही जिसके
लिए मै खुद को गिरा दूं।😏🙏

Attitude WhatsApp DP #239

जो अपनी बात का नही
वो अपने बाप का नही.!😈🖕

Attitude WhatsApp DP #240

ठंड रखो जनाब उड़ेंगे पर
अपने दम पर।😏🙏

Attitude WhatsApp DP #241

बात ये नही की हम में दम नहीं है!
बस दम देखने की तेरी औकात नही है।😈🖕

ऐटिटूड स्टेटस हिंदी

Attitude WhatsApp DP #242

बेटा दुश्मनी अपनी औकात
वालों से कर बाप से नही.!😈💪

Attitude WhatsApp DP #243

अमीरी मायने नही रखती साहब
कारनामे हैसियत बताते हैं..😏🙏

Attitude WhatsApp DP #244

अच्छे से पेश आया करो
वरना अच्छा नही होगा..!😈🖕

Attitude WhatsApp DP #245

जिस दिन मेरा मुंह खुलेगा,
तुम्हारी शराफत के जनाजे उठेंगे!😈💯

Hindi Attitude Status

Attitude WhatsApp DP #246

अपने उसूलों को कभी तोड़ना मत,
जो हद पार करे उसे छोड़ना मत!😤💪

Attitude WhatsApp DP #247

ज्यादा मत झुको लोग
गिरा हुआ समझ लेते हैं 😏🙏

Attitude WhatsApp DP #248

ये हंसता हुआ चेहरा ही कुछ लोगों के
जलने का कारण है।😏💯

Attitude WhatsApp DP #249

सुनो सबकी पर
करो खुद की।😈🖕

Attitude WhatsApp DP #250

हालात नही, वक्त देख! और
याद रख, बदलेगा जरूर..!😈💯

Attitude WhatsApp DP #251

बहुत बुरे हैं ना हम चलो
बताओ क्या कर लोगे?😈💪

AttitudeWhatsApp DP #252

मेरा टूट जाना आसान नही
क्योंकि शैतान हूं इंसान नही!😈🖕

Attitude WhatsApp DP #253

खुश रहो या खफा रहो
बस हमसे दूर और दफा रहो.!😎🙏

Royal Attitude Status >>


  • If you want Latest Hindi Attitude Status DP, Images & Pictures, check out our Facebook And Instagram pages.

Leave a Comment

Comment

Please read our comment policy before submitting your comment. Your email address will not be used or publish anywhere. You will only receive comment notifications if you opt to subscribe below.

Comments

  • Avdesh Singh Rana

    Super super

    Reply
  • Sunil

    Very nice

    Reply
  • Vinod Rawat

    Rawat ji

    Reply
  • Rohit Chauhan-A

    आपकी पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा.
    आप ऐसे ही लिखते रहिये दोस्त।।

    Reply
  • Rudra

    Dil dahel utha shayri padkar thank you so much aap aise he shayri leekha kare ji

    Reply
  • Suraj Goswami

    किसी के जैसे नही हैं हम
    हमारा एक अलग ही रुतबा है!

    Reply