न्यू लव स्टोरी शायरी

Mohabbat Love Shayari
Download

सौ दर्द हैं मुहब्बत में
बस एक राहत तुम हो
नफरतें बहुत हैं जहां में
बस एक चाहत तुम हो..!

मेरी नस-नस में तेरा ही इश्क़ बहता है,
अगर है नहीं यकीन
तो खुद से पूछ ले,
तेरा दिल क्या कहता है?

तेरे इश्क ने देखो कैसी
तबाही मचा रखी है…..
आधी दुनिया पागल और
आधी शायर बना रखी है…

तुम्हें कभी पूरा लिखूँ कभी अधूरा लिखूँ
मैं रातों में बैठकर तुम्हें सवेरा लिखू़ँ
मैं जब भी लिखूँ बस इतना लिखूँ
मुझे तेरा और तुझे मेरा लिखूँ

एक तू और एक तेरी मोहब्बत
इन दो लब्जो में है दुनिया मेरी

ख्वाहिश इतनी है बस कि
कुछ ऐसा मेरा नसीब हो…
वक्त अच्छा हो या बुरा
बस तू मेरे करीब हो..
❤️❤️❤️🌹🌹💯

जो हमारी छोटी छोटी बातों पर
गुस्सा करते हैं..
बस वही हमारी सबसे ज्यादा
फिकर करते हैं..
❤️❤️💯🌹🌹

तू रूठी रूठी सी लगती है,
कोई तरकीब बता मनाने की,
मै जिन्दगी गिरवी रख दूंगा,
तू कीमत बता मुस्कुराने की।
😘🌹🌹❤️❤️💯

कभी ये मत सोचना कि
याद नही करते हम
रात की आखिरी और
सुबह की पहली सोच हो तुम।
❤️❤️❤️🌹🌹💯

सूख गए फूल पर बहार वही है,
दूर रहते हैं पर प्यार वही है
जानते हैं हम मिल नही पा रहे हैं
आपसे मगर इन आंखों में मोहब्ब्त का इंतजार वही है।
❤️❤️❤️🌹🌹🌹🌹

2 Line Love Shayari

Ishq Love Shayari
Download

मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।

छू जाते हो कितनी दफा तुम ख़्वाब बनकर,
कौन कहता है दूर रहकर मुलाकातें नही होती.!!

तेरी मोहब्बत, तेरी वफ़ा तेरा
इरादा सिर्फ तू जाने,
मै करता हूँ सिर्फ तुझसे मोहब्बत
ये मेरा खुदा जाने।

उसे देखते ही ये चेहरा
कुछ यूं खिल जाता है,
जैसे उसके होने से मुझे
सब कुछ मिल जाता है..

लफ़्ज़ों में कहाँ लिखी जाती हैं ये
बेचैनियाँ मोहब्बत की
मैंने तो हर बार तुम्हे ❤️दिल की,
गहराइयों से पुकारा हैं..!!

Romantic Love Shayari
Download

सिर्फ़ दो ही वक्त पर तुम्हारा साथ चाहिए,
एक तो अभी और एक हमेशा के लिए.!! 😘

होठों पर हंसी, आंखों में नमी
हर सांस कहती है बस तेरी ही कमी।

वो इश्क़ ही क्या जिसमें हिसाब हो..
मोहब्बत तो हमेशा बेहिसाब ही होती है.!!❤️

तुम्हे भूलना सितम सा है,
तुम दिल में वहां तक हो जहां मैं भी नही हूं!!

सब करते होंगे तेरे इश्क की तारीफ
हमे तो तेरी बेरुखी से भी मोहब्बत है।

Love Romantic Shayari

Romantic Love Shayari
Download

दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम,
जब तक सांस है साथ रहोगे तुम..!

मेरी निगाहों में एक ख्वाब आवारा है,
चांद भी देखो तो चेहरा तुम्हारा है।

सामने बैठा करो दिल को करार आता है,
जितना तुम्हे देखते हैं उतना ही प्यार आता है।

तुमसे गले मिलकर जाना एक बात बतानी है,
तेरे सीने में जो दिल धड़कता है वो मेरी निशानी है।

कभी कभी याद इस कदर बढ़ जाती है,
जब भी देखता हूं आईने में सूरत आपकी नज़र आती है।

दिल की हसरत ज़ुबान पे आने लगी,
तूने देखा और ज़िंदगी मुस्कुराने लगी !
ये इश्क़ की इंतहान थी या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी !!

आ जाओ तुम्हारी रूह में उतर जाऊं
साथ रहूं मैं तुम्हारे ना किसी को नज़र आऊं
चाह कर भी मुझे छू ना सके कोई
तुम कहो तो यूं तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊं।🌹

तेरे इश्क में कुछ इस तरह
मैं नीलाम हो जाऊं,
आखिरी हो तेरी बोली
और मै तेरे नाम हो जाऊं..

इस हकीकत से खूबसूरत कोई ख्वाब नही…
इश्क मर्जी है खुदा की कोई इत्तफाक नही।

मेरी हर अदा का आइना तुझसे से है
मेरी हर मंजिल का रास्ता तुझसे हैं।
कभी दूर न होना मेरी जिंदगी से
मेरी हर खुशी का वास्ता तुझसे है।

Cute Love Shayari

Cute Love Shayari
Download

सांस तो लेने दिया करो,
आँख खुलते ही याद आ जाते हो..!!

“यूं न लगाया करो ख्वाबों में मुझे, सीने से…
दिन भर मिलने की चाहत सी लगी रहती है..”

कितना प्यार है तुमसे वो लफ्ज़ के सहारे कैसे बताऊं !
महसूस कर मेरे एहसास, गवाही कहां से लाऊं !!

चले आओ ना अब कहाँ गुम हो,
कितनी बार कहूं? मेरे दर्द की दवा तुम हो !!❣️

खुदा करे की तेरे दिल में
मुझे उम्रकैद मिले,
थक जाएं सारे वकील
पर मुझे ज़मानत ना मिले

सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
हजारों रातों में वो एक रात होती है।❤️😊

अधूरी सी कहानी दिल की
और पूरा प्यार हो तुम…
अनछुआ दिल का कोना
और रूह में घुला एहसास हो तुम।

तुम्हारी मोहब्बत पे हम नाज़ करते है।
सोते जागते हम तुझे ही याद करते है।
मत पूछना हद हमारी दीवानगी की
ख्वाबो में भी हम तुमसे बात करते है…

लिखूं तो लफ्ज़ तुम हो,
सोचूं तो ख्याल तुम हो,
मांगू तो दुआ तुम हो,
सच कहूं तो मोहब्बत तुम हो..!!

मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता
ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता.

Famous Love Shayari

Romantic Love Shayari
Download

कर सितम जितने भी मगर,
इस दिल में धड़कन तेरे नाम की होगी…
अधूरी ख्वाहिश तो बहुत सी है मगर,
आखिरी ख्वाहिश तेरे दीदार की होगी…🌹

परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादें आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी सांसों में है ।

जी भर देखना है तुम्हे,
ढेर सारी बातें करनी हैं…
कभी खत्म ना हो,
ऐसी मुलाकात करनी है ।🌹

लिखूँ तो प्यार हो तुम,
सोचूँ तो इश्क़ हो तुम,
और चाहूँ तो मोहब्बत हो तुम,
अब चाहे लिखूँ, सोचूँ या चाहूँ,
मेरे हर कदम पर हमसफर हो तुम..❤️

ये जुनून ये इश्क़ बना रहे,
मेरा दिल तुम पे ही फ़िदा रहे,
ना हो फ़िक्र कोई ज़हान की,
ना ज़ेहन में तुम्हारे कोई सिवा रहे.!❣️🌹

वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुशनसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते हैं आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे.!
😘❤️❤️🌹🌹💯

बदलना आता नही हमे मौसम की तरह,
हर एक रूत में तुम्हारा इंतजार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं..
❤️❤️❤️🌹🌹🌹

कुछ नही चाहिए तुम्हारी एक मुस्कान ही काफी है,
तुम दिल में बसे रहो ये अरमान ही काफी है,
हम ये नही कहते हमारे पास आ जाओ,
बस हमे याद रखना, ये अहसान ही काफी है…
😊💞❤️🌹🌹

तुम्हारी हंसी कभी कम ना हो,
ये आँखे कभी नम ना हों,
तुमको मिले जिन्दगी की हर खुशी,
भले उस खुशी में शामिल हम ना हों..
😊❤️❤️🌹🌹

हर कोई रूठ जाता है फिर मनाने के लिए,
पुरानी यादें होती है अक्सर सताने के लिए,
रिश्तों को बनाए रखना इतना भी मुश्किल नही साहब,
बस सबके दिलों में प्यार होना चाहिए उसे निभाने के लिए।
❣️❤️💯🌹🌹🌹