आज हम आपके लिए लेकर आये हैं हिंदी में सैड स्टेटस (Sad Status in Hindi) का खूबसूरत संग्रह। जिसमे आपको देखने को मिलेंगे इश्क़ और जिन्दगी से जुड़े बेहद ही ख़ास दर्द भरे सैड स्टेटस लाइन जो आपके दिल को छू जायेंगे। इन स्टेटस को आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं और लोगों को अपने अंदर का दर्द दिखा सकते हैं।

This is the best collection of 2024’s Sad Status in Hindi with images. See here various types of sad statuses for boys and girls. You will find the all-time best Sad Status About Life and Love in Hindi.
You can download these Sad Status Images for free and put them in your Facebook and Instagram stories. Also, share your WhatsApp status.

New Sad Status

Sad Status in Hindi on Love
Download

दिल आज तकलीफ़ में है, और तकलीफ़ देने वाला दिल में!

Sad Status in Hindi about Life
Download

बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए,
ना नीद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए।

Sad Status in Hindi
Download

कोई आज तो कोई कल बदलते हैं,
यार भरोसा करो एक दिन सब बदलते हैं।

Sad Status in Hindi on Love
Download

जरूरी है बहुत जिंदगी में इश्क मगर,
ये जानलेवा जरूरत खुदा किसी को ना दे…

Sad Status in Hindi on Love
Download

बड़ी कमीनी है ये मोहब्बत यारों
तोड़कर रख देती है उन्हें भी जो कभी टूटे न हों

WhatsApp Sad Status in Hindi
Download

आंसुओं का कोई रंग नही होता, जब ये आते हैं तब कोई संग नही होता।

Dard Sad Status in Hindi
Download

जब वक्त खराब हो तो, सुकून देने वाले भी दर्द दे जाते हैं।

Sad Status in Hindi for Facebook
Download

मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी,
जो लोग बात नही करते वो प्यार क्या करेंगे।

Sad Status in Hindi about Life
Download

वक्त सब कुछ सिखा देता है साहब, लोगों के बिना रहना भी और लोगों के बिना जीना भी।

Sad Status in Hindi
Download

किसी को आसानी से मत मिलना, लोग सस्ता समझ लेते हैं।

True Sad Status in Hindi
Download

ये दुनिया है, यहां सुंदर चेहरे के लिए साफ दिल छोड़ दिए जाते हैं।

Deep Sad Status in Hindi
Download

जैसे खुशी के आंसू होते हैं, वैसे ही गम की भी हँसी होती है।

Two Line Sad Status in Hindi
Download

हमेशा किस्मत ही खराब नही होती, कभी कभी हम फैसले भी गलत लेते हैं।

Sad Status in Hindi Image
Download

हर किसी को, नसीब नही होता…
इश्क, इतना गरीब नही होता।

Deep Sad Status in Hindi
Download

हर शख्स अंदर ही अंदर जल रहा है,
कोई कुछ पाने के लिए, कोई भुलाने के लिए।

Sad Status in Hindi for Bewafa
Download

कहा था ना बदल जाओगे एक दिन, और तुम कभी मानते ही नहीं थे।

Sad Status in Hindi About Life
Download

जिंदगी से वादा यूं भी निभाना पड़ गया,
खुल के रोना चाहा था पर मुस्कुराना पड़ गया।

Sad Status in Hindi for Facebook
Download

जबरदस्ती किसी की लाईफ का हिस्सा बनने से अच्छा है कि खुद को संभालो और उसकी लाइफ से दूर हो जाओ।

Dard Sad Status in Hindi
Download

ना मौत से दूर हूं
ना जिंदगी के पास हूं,
सांसें चल रही पर
एक जिंदा लाश हूं।

Sad Status in Hindi
Download

झूठी मोहब्बत, मीठी बातें, साथ निभाने की कसमें,
कितना कुछ करते हैं लोग, वक्त गुजारने के लिए…

Deep Sad Status in Hindi Line
Download

आंसूओं में भी वजन होता है, एक भी छलक जाता है तो मन हल्का हो जाता है…

Sad Status in Hindi Shayari
Download

कुछ हार गई तकदीर
कुछ टूट गए सपने,
कुछ गैरों ने किया बरबाद
कुछ भूल गए अपने!

Sad Status in Hindi for Facebook
Download

कल शीशा था सब देख देख कर जाते थे,
आज टूट गया सब बच बच कर जाते हैं,
ये वक्त है साहब दिन सबके आते हैं।

Sad Status in Hindi Love
Download

कितनी अजीब बात है ना, कि कुछ लोग दिल तोड़ देने के बाद भी दिल में ही रहते हैं।

Sad Status in Hindi
Download

बहुत से रिश्ते इसलिए खत्म हो जाते हैं, क्योंकि एक सही बोल नही पाता और दूसरा सही समझ नही पाता।

True Line Sad Status in Hindi
Download

जब मन भर जाए तो बेहतरीन भी बेकार लगने लगता है।

Sad Status in Hindi Bewafa
Download

कभी मुझ को साथ लेकर, कभी मेरे साथ चल कर,
वो बदल गया अचानक, मेरी जिंदगी बदल कर…

Sad Status in Hindi
Download

तेरे बगैर सब होता है, बस गुजारा नही होता।

Sad Status in Hindi
Download

बुरा वक्त बुरे लोगों से बेहतर होता है।

Best Sad Status in Hindi

Sad Status in Hindi About relationship
Download

कुछ मजबूत रिश्ते बड़ी खामोशी से बिखर जाते हैं।

Sad Status in Hindi About Life
Download

वक्त आपको बता देता है कि लोग क्या थे और आप क्या समझते थे

Very Sad Status in Hindi
Download

खुद का दर्द खुद से ज्यादा कोई नही समझ सकता..!

Fake Relationship Sad Status in Hindi
Download

सब अपने से लगते हैं लेकिन, सिर्फ बातों से..!

Sad Status in Hindi About Life
Download

धीरे धीरे बहुत कुछ बदल जाता है..
लोग भी रिश्ते भी और कभी कभी हम खुद भी..!

Deep Sad Status in Hindi
Download

जिंदगी में कुछ जख्म ऐसे होते हैं जो कभी नही भरते,
बस इंसान उन्हे छुपाने का हुनर सीख जाता है।

Hurt Sad Status in Hindi
Download

वक्त सब कुछ छीन लेता है
खैर मेरी तो सिर्फ मुस्कुराहट थी।

Zindagi Sad Status in Hindi
Download

सांसे किसी का इंतजार नही करती
चलती हैं या चली जाती हैं..

WhatsApp Sad Status in Hindi
Download

अगर नसीब खराब हो तो रास्ते में पड़े पत्थर भी गहरी चोट देते हैं..!

Relationship Sad Status in Hindi
Download

जिंदगी में जो खास होते हैं, वो कुछ पलों के लिए ही पास होते हैं..!

Alone Sad Status in Hindi
Download

जितनी भीड़ बढ़ रही है जमाने में…
लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं..!

Emotional Sad Status in Hindi
Download

वक्त और अपने जब दोनो एक साथ चोट पहुंचाए तो इंसान बाहर से ही नही अंदर से भी टूट जाता है।

Feeling Sad Status in Hindi
Download

खामोशियां बेवजह नही होती..
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं।

Life Sad Status in Hindi
Download

खो देते हैं… फिर खोजा करते हैं
यही खेल लोग जिंदगी भर खेला करते हैं…

Broken Heart Sad Status in Hindi
Download

ये दिल भी उसी पर मरता है
जो हमारी कदर नही करता..!

Emotional Sad Status in Hindi
Download

फिक्र इस बात की नही कि वो बदल गए
इस बात की है हम नही बदल पाते..!

Alone Sad Status in Hindi
Download

बुरे नही हैं हम, बस सबको अच्छे नही लगते..!

Fake Smile Sad Status in Hindi
Download

थककर मुस्कुरा देता हूं
जब रोया नही जाता…

Sad Status in Hindi About life
Download

जाने वाले कभी नही आते,
जाने वालों की बस याद आती है।

Sad Status in Hindi
Download

एक समय बाद, जिंदगी में किसी से शिकायत नही रहती।

Sad Love Status in Hindi

Sad Status Image
Download

कोई कितना भी खास हो बदल ही जाता है।।

Dard Sad Status in Hindi
Download

दर्द अक्सर उन्हें ही मिलता है,
जो रिश्ते दिल से निभाया करते हैं !!

Sad Life Status
Download

सता ले ऐ जिंदगी चाहे जितना सताना है,
मुझे कौनसा इस दुनिया में दुबारा आना है!!

Dard Sad Status in Hindi
Download

तमन्ना थी, कि कोई टूटकर चाहे हमे।
मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते चाहते।

Zindagi Sad Status
Download

जिंदगी उस दौर से गुज़र रही है
जहां दिल दुखता है और चेहरा हंसता है!

Very Sad Status in Hindi
Download

मैं नाराज़ नहीं हूं तुम से पर दिल दुखा है मेरा…

Sad Status About Life
Download

इंसान की सबसे बड़ी हार तब हो जाती है,
जब उसे पता चलता है की जिसे हम अपना सब कुछ समझते हैं…
उसके लिए हम कुछ भी नही हैं…

Sad Status in Hindi
Download

किसी को अपनी जान से ज्यादा चाहने का इनाम
दर्द और आंसू के अलावा कुछ नही मिलता।

Painful Sad Status in Hindi
Download

जो दर्द दिखते नही
वो दुखते बहुत हैं!

Sad Love Status
Download

ये इश्क है जनाब यहां इंसान निखरता भी कमाल का है
और बिखरता भी कमाल का है।

Sad Status with Images

Emotional Sad Status
Download

हम अधूरे लोग हैं,
हमारी ना नीद पूरी होती है, ना ख्वाब !!

Breakup Sad Status
Download

बहुत मजबूत थे हम
मगर वो कहते हैं ना
मोहब्बत अच्छे-अच्छों को रुला देती है।

Breakup Sad Status
Download

पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं
पर मैने तुम्हे उन लोगों में गिना ही नही था।

Hindi Sad Status
Download

किस बात की सजा दे रहे हो,
प्यार किया इसलिए या बहुत ज्यादा किया इसलिए.!!

WhatsApp Sad Status
Download

तुम्हारी खुशी के लिए,
तुमसे बात करना छोड़ा है..
कहीं ये मत सोचना कि,
हमें कोई और मिल गया..

Life Sad Status
Download

नही चाहिए किसी की झूठी हमदर्दी,
हम खुश हैं अपनी तकलीफों के साथ।

Life Sad Status in Hindi
Download

जिंदगी में कभी कभी बहुत कुछ एक साथ बिखर जाता है, रिश्ते भी, सपने भी और अपने भी !

Heart Touching Sad Status
Download

बहुत दिनों बाद आज मेरा दिल ये सोचकर रो दिया,
ऐसा क्या पाना था मुझे जो मैने खुद को ही खो दिया।

Love Sad Status
Download

तुमसे गुस्सा होकर भी तुम्हे ही ढूंढा करता हूं !

Love Sad Status in Hindi
Download

दिल चाहे कितना भी तकलीफ मे हो
तकलीफ देने वाला दिल में ही रहता है।

WhatsApp Sad Status

Sad Status for Life
Download

समझ नही आ रहा दर्द में जिंदगी है या जिंदगी में दर्द।

Dard Sad Status
Download

बहुत तकलीफ देते हैं वो जख्म जो बिना कसूर के मिले हों

Emotional Sad Status
Download

वो जिंदगी भी मौत से कम नही है
अगर दिल में रहने वाले जिंदगी में नही हैं।

Broken Heart Sad Status
Download

उसने वादे तो बहुत किए पर निभाया एक भी नही

Breakup Sad Status
Download

नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया,
फिर भी नसीब इतना नही बदला जितना तुम बदल गए।

Feeling Sad Status
Download

हमेशा याद रहेगा ये दौर हमको,
क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शख्स के लिए !!

Broken Heart Sad Status
Download

सारे ज़माने में बट गया वक्त उनका
हमारे हिस्से में सिर्फ़ बहाने आए…

Broken Sad Status
Download

अजीब लोग हैं इस दुनिया में,
खुशियाँ छीनकर कहते हैं खुश रहा करो

Sad Status in Hindi
Download

सीधे सीधे जहर दे दो
लेकिन किसी को झूठी कसम
झूठा प्यार और झूठा भरोसा
और झूठी तसल्ली मत देना।

Sad Life Status
Download

दर्द सबसे ज्यादा तब होता है, जब हम अपना दर्द किसी को बता नही पाते।

Heart Touching Sad Status in Hindi

Very Sad Status
Download

याद करोगे एक दिन मुझे यह सोच कर की
क्यों नही कदर की मैने उसके प्यार की…!

Breakup Sad Status
Download

जब बदलना था तो मुझे चाहा क्यूं था।

Broken Heart Sad Status
Download

तू और तेरे वादे दोनों ही झूठे निकले।

Broken Heart Sad Status in Hindi
Download

कभी सोचा न था इतनी जल्दी खत्म कर दोगे रिश्ता हमसे
मिले तो यूं थे जैसे सदियों साथ निभाओगे।

Life Sad Status
Download

उदास कर देती है हर रोज ये शाम
ऐसा लगता है जैसे कोई भूल रहा है धीरे-धीरे।

Love Sad Status
Download

कभी मिले फुरसत तो इतना जरूर बताना
वो कौनसी मोहब्बत थी जो हम तुम्हे ना दे सके।

Zindagi Sad Status
Download

कुछ दर्द ज़िंदगी में ऐसे मिले
जिन्होंने जान भी ले ली और जिंदा भी छोड़ दिया

Dard Sad Status
Download

जिंदगी में कुछ दर्द ऐसे हैं जो जीने नही देते,
और कुछ फर्ज ऐसे हैं जो मरने नही देते।

Life Sad Status
Download

जिंदगी की तमन्ना तो कब की मर चुकी है।
जिंदा हैं इसलिए की हमारी जिम्मेदारियां कौन उठाएगा।

Emotional Sad Status
Download

अंदर तक तोड़ देते हैं वह आसूं जो रात के अंधेरे में चुपचाप निकलते हैं।

सैड स्टेटस हिंदी में

WhatsApp Sad Status
Download

बहुत कुछ कहने को है पर अब ना जाने क्यों
इस दिल को खामोशी में रहना अच्छा लगता है।

Broken Heart Sad Status
Download

अच्छा हुआ की तूने हमें तोड़कर रख दिया,
घमंड भी तो बहुत था हमें तेरे होने का !!

Sad Status in Hindi
Download

जल्द ही महसूस करोगे तुम,
मेरा होना क्या था, मेरा ना होना क्या है.!

Sad Love Status
Download

आज रोया हूं किसी के लिए,
दुआ करता हूं जिसके लिए रोया वो कभी ना रोये !

Feeling Sad Status
Download

तुम्हे पाने की तमन्ना,
और तुम्हे खोने का डर,
दोनों अब खत्म होने लगे हैं!

Broken Heart Sad Status
Download

बेहद हदें पार की थी हमने कभी किसी के लिए,
आज उसी ने सिखा दिया हद में रहना।

Alone Sad Status
Download

गलत तो नही थे हम, पर खुद को सही साबित नही कर पाए।

Love Sad Status
Download

अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
रह भी लेते हैं और रहा भी नही जाता..!!

Deep Sad Status
Download

जब दर्द सहने की आदत हो जाती है ना
तो आंसू आना खुद ही बंद हो जाते हैं।

Intezaar Love Sad Status
Download

भगवान ने हमारे नसीब में प्यार कम और इंतजार ज्यादा लिखा है!

Sad Status in Hindi For Life

Broken Heart Sad Status
Download

कभी सोचा नही था की,
इतनी जल्दी रिश्ता खत्म होगा,,
मिले तो कुछ ऐसे थे जैसे,
की सदियों तक साथ निभाओगे।।

feeling sad Status in Hindi
Download

गुजरती है जो दिल पर
वो जुबा पर लाकर क्या होगा
समझकर जो ना समझे..
उसको समझाकर भी क्या होगा!

Broken Heart Sad Status
Download

“तेरे बदलने” का दुख नही है मुझको…
“मै तो” अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं…

WhatsApp Sad Status in Hindi
Download

किस हक से मांगू अपने हिस्से का वक्त तुमसे क्यूंकि,
न वक्त मेरा है और ना तुम मेरे हो।

Alone Sad Status
Download

आज इतना अकेला महसूस किया खुद को..!!
जैसे लोग दफना के चले गए हों..!!

Feeling Sad Status in Hindi

Heart Touching Sad Status
Download

अगर तुम खुश हो हमसे दूर रहकर तो…
खुदा करे हम तुम्हे कभी ना मिलें!

Dard Sad Status
Download

छोड़ो ना यार!!
क्या रखा है सुनने और सुनाने में,,
किसी ने कसर नही छोड़ी दिल दुखाने में..

Very Sad Status
Download

आसूं अपने आप आने लगते हैं रातों को ये सोच कर की कोई था जो कहता था…
अभी सोना मत बात करनी है…

Emotional Sad Status in Hindi
Download

मेरे अलावा काफ़ी लोग हैं उसकी जिंदगी में,
अब मैं रहूं या ना रहूं क्या फर्क पड़ता है।

Hindi Sad Status
Download

कभी कभी किसी के शब्द इतने चुभ जाते हैं कि हम चुप से हो जाते हैं,, और सोचते हैं, क्या हम इतने बुरे हैं!

2024 Sad Status Images

रुलाया ना कर ए जिंदगी
हमें चुप कराने वाला कोई नहीं.!
🥺🥀

थक गए थे खुद को साबित करते करते
अच्छा हुआ तुमने हमें गलत समझ लिया।
🙂🥀

मेरी कदर तुझे उस दिन समझ आएगी जिस दिन
तेरे पास दिल तो होगा मगर दिल से चाहने वाला कोई नही होगा।
🙂🥀

जिन रिश्तों को चीख चीखकर ये बताना पड़े कि हमें तुम्हारी जरूरत है
तो समझ लेना… कि तुम उनके लिए जरूरी नही हो
🙂💔💯

मुस्कुरा कर दर्द को सहना क्या सीख लिया,
सबने सोच लिया हमें तकलीफ ही नही होती।
🙂🥀

Sad Status For WhatsApp

इंसान किसी चीज की कीमत बस दो बार समझता है,
मिलने से पहले और खोने के बाद
🙂💔🥀

जिस दिन उसपे दिल आया था,
उस दिन मौत आ जाती तो अच्छा था।
🙂💯

जी भर गया है खुद से…
पर क्या करूं मौत आती ही नही।
😭🥀

वो किसी और का होकर बोलते हैं,
तुम्हारी जगह कोई नही ले सकता।

टूट कर मत चाहना किसी को दोस्तों…
जान जान कहने वाले अक्सर बेजान कर देते हैं…!!
🙂🥀💯

Sad Status About Life

अब कहना ही छोड़ दिया मैंने कि तुम मुझसे बात करो,
जब मेरे रोने से तुम्हे कोई फर्क नही पड़ता,
तो मेरे होने या ना होने से क्या फर्क पड़ेगा..💔

दूसरों की खुशी के लिए हमनें अपनी खुशी नही देखी
फिर भी लोग हमें ही गलत कहते हैं..!
🙂💔🥀

अब ना किसी का दिल दुखाएंगे
अब ना किसी पर हक जताएंगे
अब यूं ही खामोश रहकर
दो पल जिंदगी बिताएंगे!
🙂💔

खुदकुशी की हिम्मत नही है मुझ में,
बस दुआ है कोई हादसा हो जाए।।
🙂🥀

खुद ही रोये और रो कर चुप हो गए,
ये सोचकर कि आज कोई
अपना होता तो रोने ना देता।

Best Sad Status For Boys

बहुत अकेला कर दिया है हमारे अपनों ने हमें
समझ नही आता कि हम बुरे हैं या हमारी किस्मत।
🥺🥀

वो बिल्कुल ठीक है अपनी जगह,
बस हम ही जरूरत से ज्यादा उम्मीद कर बैठे..😔🥀

मेरी जिंदगी मुझे ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर चुकी है,
कि मजबूरी है जीने की और चाहत है मरने की।

टूट जाएगी तुम्हारी जिद की आदत भी उस दिन,
जब पता चलेगा की याद करने वाला अब याद बन गया।
🙂🥀

जो हाथ की लकीरों में था ही नही,
जिंदगी उसी से टकरा गई..
🙂🥀

Sad Status For Girls

छोटी छोटी बातों से
दिल तोड़ देते हो !
जब चाहा बात किया,,
जब चाहा छोड़ देते हो !!
🥺💔🥀

तुम बेवफ़ा नही मगर इतना जरूर है,
तुम पहले जैसे थे वैसे अब नही रहे।
💔🥀💯

ना कर जिद अपनी हद में रह ये दिल
वो बड़े लोग हैं अपनी मर्जी से याद करते हैं।
🥺💔🥀

जिसकी क़िस्मत में लिखा हो रोना
वो मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल जाते हैं।।
🥺🥀

हद से बढ़ जाएं ताल्लुक तो गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं!
🙂💔

Sad Status life

सब कुछ देकर भी तू…
ऐ जिन्दगी…
कुछ ना कुछ… कमी रख ही देती है..!!
🥺🥀

एक दिन कहोगे, “इसे क्या हो गया कल ही तो बात की थी..!”
🙂💔

जहां से शुरू किया था सफर फिर वही खड़े हो गए,
अजनबी थे लो फिर अजनबी हो गए..!
🙂💔

वफ़ा की उम्मीद करूं भी तो किससे करूं..??
मुझे तो खुद की जिंदगी भी बेवफ़ा लगती है।
🙂🥀

कभी वक़्त मिले तो सोचना जरूर!
वक़्त और प्यार के अलावा तुमसे मांगा ही क्या था!
🥺🥀

Hindi Sad Status Text

कभी कभी बहुत सी बातें करनी होती हैं,
मगर सुनने वाला कोई नही होता।
😔💔🥀

मत किया कर ऐ दिल किसी से इतनी मोहब्बत,
जो लोग बात नही करते वो प्यार क्या करेंगे।

जब प्यार किसी से हद से ज्यादा होने लगे,
तो प्यार खुशी से ज्यादा गम देने लगता है।

लकलीफें हजार हों जिंदगी में सह लेता है इंसान,
बस कोई अपना नजरंदाज करे तो बर्दाश्त नहीं होता.!💔💯

एक वक्त था, जब बातें खत्म नही होती थीं,
आज सब कुछ खत्म हो जाता है, मगर बातें ही नही होतीं।

जब रिश्ता नया होता है तो लोग बात करने के बहाने ढूंढते हैं,
और वही रिश्ता जब पुराना हो जाता है तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हैं.!💔

कभी कभी हम किसी के लिए उतना भी जरूरी नही होते, जितना हम समझ लेते हैं.!🥀💯

पता है मेरी किस्मत कैसी है, अगर मै थोड़ा सा भी हँस लूँ तो बदले में उससे भी ज्यादा रोना पड़ता है।

जिससे उम्मीद हो अगर वही दिल दुखा दे,
तो पूरी दुनिया से भरोसा उठ जाता है.!💔🥀💯

किसी ने सही कहा है कोई किसी का खास नही होता,
अरे लोग बात भी तब करते हैं जब उनका अकेले में टाईम पास नही होता..!!😔🥀💯

अक्सर लोगों को जब नए लोग मिल जाते हैं,
तो उन्हे पुराने लोग बोझ लगने लगते हैं.!🥀💯

पराए लोगों से क्या शिकायत करना,
घाव तो अपने लोगों के चुभते हैं.!💯

वो धोखा देते रहे और हम अनदेखा करते गए
प्यार ही इतना था की हम मौका देते गए।💔🥀

कुछ बातें दिल में रख लेना ही बेहतर है,
क्योंकि आजकल लोग कहां किसी की feelings को समझते हैं।

माना की किसी से ज्यादा नाराज नही रहना चाहिए, लेकिन जब सामने वाले को हमारी जरूरत ही नही तो जबरदस्ती के रिश्ते रखने से कोई मतलब नहीं।।💯

चल जिंदगी नई शुरुआत करते हैं
जो हमारे बिना खुश हैं उन्हें आजाद करते हैं!🥲💔

जो इंसान आपको रोता हुआ छोड़ दे,
यकीन मानिए वो कभी आपका नही हो सकता।💔💯

कभी किसी से टाइमपास वाला प्यार मत करो,
वो भी इंसान है, उसे भी दर्द होता है..!🥲💔

किसी को अपनी जान से ज्यादा चाहने का ईनाम दर्द और आसूं के अलावा कुछ नही मिलता.!🥲💔💯

कोई इतना भी busy नही होता जितना वो हमे दिखता है,
Busy busy बोल के लोग अक्सर हमें इग्नोर करते हैं।💯

बिछड़ने का तो वो पहले ही इरादा कर चुके थे,
उन्हे तो बस मेरी तरफ से, कोई बहाना चाहिए था…💔

कितना पागल है ये दिल कैसे समझाऊं इसे,
कि जिसे तू खोना नही चाहता, वो तेरा होना नही चाहता।

जो भी मिले खिलाड़ी ही निकले,
कोई दिल से खेल गया तो कोई जिंदगी से…🥲💔🥀

मत कर भरोसा यहां पर,
क्योंकि ये धोखेबाजों की दुनिया है,
यहां लोग अपने मतलब के लिए,
झूठी कसम भी खा लेते हैं.!💔💯

जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही है जो कल थे,
बस लोगों ने अपने जवाब बदल डाले।

बचपन में दूसरों की कहानी सुनकर सोते थे,
आज खुद की कहानी सोच के रात में रोते हैं😰💔

कुछ लोगों की जिंदगी में खुशियां लिखी ही नही होती,
शायद मैं भी उनमें से एक हूं।

कुछ अधूरापन था जो पूरा हुआ ही नही,
कोई मेरा होकर भी मेरा हुआ नही..!

नीद भी नीलाम हो जाती है दिलों की महफिल में जनाब
किसी को भूलकर सो जाना इतना आसान नही..🥀💯

Sad Shayari >>