दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं हिंदी में मजेदार शायरियों का एक बहुत ही बेहतरीन संग्रह। इस पोस्ट में आपको देखने को मिलेंगी लड़का, लड़की, lover, Friends सभी के लिए 2024 की सबसे मजेदार फनी शायरी हिंदी में जिन्हें पढ़ने के बाद आप हँसते हँसते लोटपोट हो जायेंगे। इन फनी शायरी जोक्स इमेजेज को आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। साथ ही साथ आप इन्हे Facebook, WhatsApp और Instagram पर भी शेयर कर सकते हैं लोगों को हंसा सकते है।

This is the best collection of 2024’s Funny Shayari in Hindi. See the funniest Shayari Jokes, Images, text, comedy Shayari, Majedaar Shayari, and statuses, and share them with your friends. Also, share these funny Shayari on social media and make everyone laugh. Enjoy these funniest Shayari and live happily.😊

Hindi Funny Shayari for Friends
Download

जली को आग कहते हैं,
बुझी को राख कहते हैं,
और जो मेरे दोस्तों के पास नही है
उसे दिमाग कहते हैं।
😝😂😂

Hindi Funny Shayari for Girl
Download

दिखता नही मेरा प्यार
दिल की कच्ची हो क्या,
हर बात पर Hmm बोलती हो,
छोटी बच्ची हो क्या?
😝😝😂

Hindi Funny Shayari
Download

Milk को कहते हैं दूध,
और Curd को कहते हैं दही,
कहीं आपके दिल में हम तो नही।
😝😝😂

Hindi Funny Shayari for Girl
Download

वो Hii भी बोलेगी,
वो Bye भी बोलेगी,
वो लड़की है जनाब ज्यादा
चिपकोगे तो Bhai भी बोलेगी।
😝😂😂

Hindi Funny Shayari For WhatsApp
Download

इश्क़ की आग में जलकर ख़ाक ना हो जाओ,
इनबॉक्स में उतना ही घुसो की ब्लॉक ना हो जाओ।

Hindi Funny Shayari on Love
Download

उसने कहा मेरे इश्क़ में
तुम फना हो जाओ,
मैंने कहा मुझे नीद आ रही है
तुम दफा हो जाओ।
😝😂😂

Hindi Funny Shayari
Download

ना हम किसी के Baby
ना हम किसी की Jaan प्रिये
हम तो हैं बस अपनी मम्मी की
नालायक संतान प्रिये।
😝😂😂😂

Hindi Funny Shayari for girl an boy
Download

मेरी जान बात सुनो
नाराज़ हो क्या,
तुम जो इतने गौर से पढ़ रहे हो
मेरी जान हो क्या?
😝😂😂

Hindi Funny Shayari on love
Download

इश्क़ करो वफ़ा करो,
फिर भी वो भाव खाए,
तो उसे अपनी जिंदगी से दफा करो।।
😝😂

Hindi Funny Shayari on Love
Download

इश्क़ करने से पहले उसका अंजाम देख लो,
फिर भी समझ में ना आए तो,
गजनी और तेरे नाम देख लो।
😂😂😂

Hindi Funny Shayari on Love
Download

वो नशा, नशा ही क्या
जो आँखें बंद ना कर दे,
वो मोहब्बत मोहब्बत ही क्या
जो जिंदगी झंड ना कर दे।
😝😂🤣

Hindi Funny Shayari On Love
Download

मोहब्बत के हर रास्ते में,
दर्द ही दर्द मिलेगा,
मैं सोच रहा हूं उस रास्ते पर
मेडिकल खोल लूं, मस्त चलेगा!
😂😂🤣

Hindi Funny Shayari for Life
Download

नजर मिले तो उसे
इज़हार कहते हैं,
रात को नीद ना आए,
तो उसे प्यार कहते हैं,
और जो इन चक्करों में ना पड़े,
उसी को समझदार कहते हैं।
😝😂😂

Hindi Funny Shayari for Love
Download

इश्क़ के नशे में,
बेकाबू ना बनना,
बाबा बन जाना पर
किसी का बाबू न बनना।
😂😂

Hindi Funny Shayari
Download

फूल है गुलाब का
नशा है शराब का
हमारा तो कट गया
अब कटेगा आपका।😂

Hindi Funny Shayari for girl
Download

चांद को मिल गई चांदनी
तो सितारों का क्या होगा,
मोहब्बत एक से कर ली तो,
बाकी हजारों का क्या होगा!
😝😝😂

Hindi Funny Shayari
Download

अर्ज किया है
ना इश्क करो झूठा
ना प्यार करो फर्जी,
ना इश्क करो झूठा
ना प्यार करो फर्जी,
आगे नही बताऊंगा
मेरी शायरी मेरी मर्जी!
😝😝😝

Hindi Funny Shayari
Download

उस बेवफा की याद में
जाम हाथों में उठा लिया,
फिर लगाया ब्रेड पे
और मजे से खा लिया।
🤣🤣

Hindi Funny Shayari for friends
Download

चम चम करती चांदनी,
टिम टिम करते तारे,
आज कल कोई मैसेज नही करता
अनपढ़ हो गए क्या सारे?
😝😂🤣

Hindi Funny Shayari
Download

चलते चलते रास्ते बदल जाते हैं,
जब रास्ते में बैठे कुत्ते नजर आते हैं।

Funny Shayari in Hindi

Funny Shayari in Hindi
Download

मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
उसे जो मोहब्बत समझे,
वो सबसे बड़ा गधा है।
😁😁😛😛😂😂😂

Funny Shayari in Hindi
Download

फूल है गुलाब का,
नशा है शराब का,
हमारा तो कट गया
अब कटेगा आपका।
😝😝😂😂🤣🤣

Funny Shayari in Hindi
Download

जो मुश्किल से मिले वो है खुशी,
जो किसी किसी को मिले वो है प्यार,
जो सबको मिले वो है गम,
जो नसीब वालों को मिले वो हैं हम।
😝😝😎😎😂😂

Funny Shayari in Hindi
Download

मांगी थी मैंने दुआ रब से,
देना कुछ ऐसा जो अलग हो सबसे,
रब ने मिला दिया हमको आपसे और कहा
बस यही कार्टून डिफरेंट है सबसे।
😝😝😝😂😂🤣🤣

Funny Shayari in Hindi
Download

मोहब्बत कर ली तुमसे बहुत सोचने के बाद,
अब किसी को देखना नही तुम्हे देखने के बाद,
दुनिया छोड़ देंगे तुम्हे पाने के बाद,
खुदा माफ करे इतना झूठ बोलने के बाद।
😁😁😂😂🤣🤣🤣

Funny Shayari in Hindi
Download

गहरी आंखों के समंदर में उतर जाने दे,
प्यार का मुजरिम हूं मुझे डूब के मर जाने दे,
बिल कितने तेरे फोन के भरे हैं मैने,
सोचता हूं मांग लूं पैसे मगर जाने दे।
😁😁😛😛😂🤣🤣

Funny Shayari in Hindi
Download

कतरा कतरा गुलाब होता है,
कतरा कतरा गुलाब होता है,,
अगर वो अपने हाथों से पिला दें तो
मिनरल वाटर भी शराब होता है।
😛😝😝😂😂🤣

Funny Shayari in Hindi
Download

आशिक़ पागल हो जाते हैं प्यार में,
बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतजार में,
मगर ये दिलरुबा नही समझती,
वो तो गोलगप्पे और पपड़ी,
खाती फिरती है बाजार में।
😝😝😂😂🤣🤣🤣

Funny Shayari in Hindi
Download

अर्ज़ किया है…
ना इश्क़ करो झूठा,
ना प्यार करो फर्जी;
ना इश्क़ करो झूठा,
ना प्यार करो फर्जी;
आगे नही बताऊंगा,
मेरी शायरी मेरी मर्जी।
😝😝😝🤣🤣

Funny Shayari in Hindi
Download

अपनी सूरत का कभी तो दीदार दे,
तड़प रहा हूं अब और ना इंतजार दे,
अपनी आवाज नही सुनानी तो मत सुना,
कम से कम एक मिस कॉल ही मार दे।
😝😝😝😂😂🤣🤣

Funny Shayari in Hindi
Download

काश प्यार का इन्श्योरेंस करवाया जाता,
प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता,
प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वरना,
जो खर्चा होता उसका क्लेम दिलवाया जाता।
😝😝😂🤣🤣🤣

Funny Shayari in Hindi
Download

अर्ज किया है…
मेरे इश्क़ की बॉलिंग ने, उसके दिल का विकेट गिरा दिया…
पर तकदीर तो देखो, उसका बाप अम्पायर था,
मेरी बॉल को “नो बॉल” देकर, “फ्री हिट” बना दिया।
🥺🥺😝😝🤣🤣

Funny Shayari in Hindi
Download

जो कहती थी तुझे दिल
में लॉक कर दिया,
आज उसी ने व्हाट्सएप पे
ब्लॉक कर दिया।
😛😛😂😂😂😂

Funny Shayari in Hindi
Download

मेरी प्रेम कहानी का भी क्या Ending था,
मेरी प्रेम कहानी का भी क्या Ending था,
मैने प्रपोज किया था जिस Sms से,
कमबख्त वो उसकी शादी तक Pending था।
😝😝😂😂🤣🤣🤣

Funny Shayari in Hindi
Download

अर्ज़ किया है…
ना बुलाने पर आएगी,
ना ही मनाने पर आएगी,
ये नीद है जनाब…
जब पढ़ने बैठो, तब ही आएगी।
😝😝😂😂😂🤣

Funny Shayari in Hindi
Download

गर्लफ्रेंड को अपनी पलकों पर बैठा लो,
देकर खुशी उसके सारे गम चुरा लो,
प्यार करो उसकी सहेली के सामने इतना कि
उसकी सहेली भी कहे जानू मुझे भी फसा लो।
😝😝😂😂🤣🤣🤣

Funny Shayari in Hindi
Download

रूठी है वो इस तरह जैसे हम
सच में उन्हें मना लेंगे,
R
इतना वक्त कौन जाया करे
इतने में हम दूसरी पटा लेंगे।
😝😝😝😂😂🤣

Funny Shayari in Hindi
Download

हमने उनकी तस्वीर अपने मन,
मंदिर में सजा ली,
उनकी याद अपने दिल में बसा ली,
लेकिन जब उन्होंने हमें कोई तवज्जो ना दी,
तो हमनें भी उनकी छोटी बहन फंसा ली।
😁😁😁😛😛😂😂

Funny Shayari in Hindi
Download

दो हफ्तों से ज्यादा खाँसी हो
तो TB बन जाती है,
और समय पर गर्लफ्रेंड न बदलो
तो बीवी बन जाती है।
😂😂🤣🤣🤣

Funny Shayari in Hindi
Download

सफर लंबा है दोस्त बनाते रहिए,
दिल मिले ना मिले हाथ बढ़ाते रहिए,
ताजमहल न बनाइए महंगा पड़ेगा,
मगर हर तरफ मुमताज़ बनाते रहिए।
😁😁😛😛😂😂🤣🤣

Funny Shayari in Hindi
Download

चली जाती है ब्यूटी पार्लर में यूं,
उनका मकसद है मिसाल-ऐ-हूर हो जाना,
अब कौन समझाए इन लड़कियों को,
मुमकिन नहीं किसमिस का फिर से अंगूर हो जाना।
😂😂😂😂😂

Funny Shayari in Hindi
Download

आज तुमपे आंसुओं की बरसात होगी,
फिर वही कड़कती रात होगी,
SMS न कर के तूने दिल दुखाया है मेरा,
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी।
😛😛😂😂🤣🤣🤣

फनी शायरी हिंदी में

Funny Shayari in Hindi
Download

मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई,
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई,
मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना,
तो वो जाते-जाते “झंडूबाम” दे गई।

Funny Shayari in Hindi
Download

दिल के दर्द को जुबां पे लाते नही,
हम अपनी आंखों से आसूं बहाते नही,
ज़ख्म चाहे कितने ही गहरे क्यों ना हो,
हम डेटॉल के सिवाय कुछ और लगाते नही।

Funny Shayari in Hindi
Download

मेरे दोस्त तुम भी लिखा करो शायरी,
तुम्हारा भी मेरी तरह नाम हो जायेगा,
जब तुम पर भी पड़ेंगे अंडे और टमाटर,
तो शाम की सब्जी का इंतजाम हो जायेगा।

Funny Shayari in Hindi
Download

प्यार कभी ना करो परदेशी से,
रोते रोते नैना थक जायेंगे,
प्यार करो पड़ोसी से,
खिड़की से भी दर्शन हो जायेंगे।

Funny Shayari in Hindi
Download

तू निकले तो ठीक लगे,
तेरा बाप निकले तो मुझे बीक लगे,
और जब आए पोलिसवाले की जीप,
मेरे स्कूटर की किक लगे!
🤣🤣🤣🤣

Funny Shayari in Hindi
Download

मेरी कब्र पे मत गुलाब लेके आना
ना ही हाथों में चिराग लेके आना
प्यासा हू मैं बरसो से राणा जी
बोतल Mountain Dew की और एक ग्लास लेके आना.

Funny Shayari in Hindi
Download

चाँद से रोशनी ज्यादा और सितारों से कम निकले;
वाह-वाह!
चाँद से रोशनी ज्यादा और सितारों से कम निकले;
जब भी मैं तुझे देखूं मेरी हंसी एक दम निकले
🤣🤣🤣🤣

Funny Shayari in Hindi
Download

रंगों से भरी शाम हो आपकी;
चाँद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी;
इस ज़िन्दगी में बस एक ही आरजू है हमारी;
कि बंदर से ऊँची छलांग हो आपकी
🤣🤣🤣🤣

Funny Shayari in Hindi
Download

मोहब्बत करने वालों को इनकार अच्छा नहीं लगता;
इस दुनिया के बाशिंदों को इकरार अच्छा नहीं लगता;
जब तक लड़का भगा नहीं ले जाए लड़की को;
तब तक लोगों को प्यार सच्चा नहीं लगता
🤣🤣🤣🤣

Funny Shayari in Hindi
Download

अपनी तो मोहब्बत की इतनी कहानी है,
टूटी हुई कश्ती और तैरता हुआ पानी है,
एक फूल किताब में दम तोड़ चुका है,
मगर कुछ याद नहीं आता यह किसकी निशानी है
🤣🤣🤣🤣

Funny Shayari in Hindi
Download

मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मैंने प्रोपोज़ किआ SMS से,
कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था।

Funny Shayari in Hindi
Download

उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी,
हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी,
क्यूंकि हमें मालूम था वो बेवफा निकलेगी,
इसलिए हमने भी उसकी सहेली पटा रखी थी..!!

Funny Shayari in Hindi
Download

हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी,
कि हर ख्वाहिश पे Rum निकले;
जी भर के कभी ना पी पाया,
क्योंकि जेब में पैसे कम निकले

Funny Shayari in Hindi
Download

चांद ने चांदनी मांगी,
सितारों ने रौशनी मांगी!
रब ने जब हमसे हमारी चाहत पूछी,
हमने कभी श्रीदेवी कभी माधुरी मांगी

Funny Shayari in Hindi
Download

वह बेवफा है तो क्या हुआ मत बुरा कहो उसको,
तुम मुझसे सेट हो जाओ दफा करो उसको।

Funny Shayari for friends

Funny Shayari in Hindi
Download

ACP ने लाश से पूछा “खून किसने किया बताओ”
ACP ने लाश से पूछा “खून किसने किया बताओ”
लाश ने कहा ‘मेलोडी खाओ खुद जान जाओ’

तन्हाई में सताती है उसकी याद ऐसे,
चले आते हैं आँखों में आंसू जैसे;
मेरा हुक्म है ये तुम्हे दया कि पता लगाओ
मुन्नी बदनाम हुई तो हुई कैसे
🤣🤣🤣🤣

अरे हमें तो अपनों ने लूटा,
गैरों में कहाँ दम था.
मेरी हड्डी वहाँ टूटी,
जहाँ हॉस्पिटल बन्द था
🤣🤣🤣🤣

अपने दर्द को छुपाना सीख लिया,
हर बात पर मुस्कुराना सीख लिया,
बस यह दो लाईन बोलकर,
सुंदर लड़कियों को पटाना सीख लिया।
🤣🤣🤣🤣🤣

चाँदनी चौक का नज़ारा ना होता,
India Gate का सितारा ना होता,
आज कल की लड़किया fashion ना करती,
तो हर गली का लड़का आवारा ना होता.

धोखा मिला जब प्यार में;
ज़िंदगी में उदासी छा गयी;
सोचा था छोड़ दें इस राह को;
कम्बख़त मोहल्ले में दूसरी आ गयी!

मजनू को लैला का SMS नही आया..
मजनू ने 3 दिन से खाना नहीं खाया..
मजनू मरने वाला था लैला के प्यार में
और लैला बेती थी SMS FREE होने के इंतेज़ार में..

दिल के अरमान आँसुओ मे बह गये,
हम गली मे थे और गली मे ही रह गये,
अपनी तो किस्मत ही खराब थी की लाइट चली गई
जो बात उसे कहनी थी वो उसकी मम्मी से कह गये….

जिंदगी में हमेशा मुस्कुराते रहो,
जो दर्द मिले हैं उनपे IODEX लगाते रहो।

अर्ज किया है…
मुस्कुराना तो हर खूबसूरत
लड़की की एक अदा है, और
मेरे भाई जो उसे प्यार समझे
वो सबसे बड़ा गधा है।

Funny Shayari in Hindi
Download

हसीना से मिले नजरें तो अट्रैक्शन भी हो सकता है,
चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन भी हो सकता है,
हसीनो को मुसीबत समझ कर तुम दूर ही रहना,
ये अंग्रेज़ी दवाएं हैं रिएक्शन भी हो सकता है।

होठों को छुआ उसने तो, एहसास अब तक है;
आंखे नम हुई तो सांसो में आग अब तक है;
वक़्त गुजर गया, पर उसकी याद नही गई;
क्या कहूं, हरी मिर्च का स्वाद अब तक है

अर्ज किया है…
जब तू होती थी मेरी जिंदगी में
तो तेरे मेरे इश्क के चर्चे बहुत थे
अच्छा हुआ जिंदगी से चली गई तू
क्योंकि तेरे खर्चे ही बहुत थे…

यों मेरी किस्मत मेरी तकदीर हो गई,
हमने उनकी याद में इतने खत लिखें,
की वह रद्दी बेचकर ही अमीर हो गई।

चली जाती है आये दिन वो बियुटी पार्लोर में यूं;
उनका मकसद है, मिशाल-ए-हूर हो जाना;
मगर ये बात किसी भी बेगम की समझ में क्यों नहीं आती;
कि मुमकिन नहीं किशमिश का फिर से अंगूर हो जाना

इतने कमज़ोर हुए तेरी जुदाई में;
जर्रा गौर फर्रमाँइए:
इतने कमज़ोर हुए तेरी जुदाई में;
कि चींटी भी अब खींच ले जाती है चारपाई से
🤣🤣🤣🤣

अर्ज़ किया है:
उसको आना होगा तो खुद ही चली आयेगी;
अरे वाह-वाह;
उसको आना होगा तो खुद ही चली आयेगी;
यूं बैठकर शौचालय में जोर लगाने से क्या फायदा
🤣🤣🤣🤣

मीठी-मीठी यादों को पलकों पे सजा लेना;
साथ गुज़रे लम्हों को दिल में बसा लेना;
मैं तो बरसों का प्यासा हूँ, फराज़;
बिजली आ जाये तो याद से मोटर चला देना
🤣🤣🤣🤣

कभी हौसला भी आजमा लेना चाहिए;
बुरे वक़्त में मुस्कुरा लेना चाहिए;
अगर सांतवे दिन भी खुजली ना मिटे तो;
आठवें दिन नहा लेना चाहिए
🤣🤣🤣🤣

ये मामला भी कैसा अजीब है;
तू दूर होकर भी मेरे करीब है;
ख्वाहिश मिटा तू अपने दिल से उसे पाने की;
क्योंकि जो लड़का तुझे पसंद है वो खानदानी गरीब है
🤣🤣🤣🤣

फनी शायरी जोक्स

Funny Shayari in Hindi
Download

उसके प्यार में उम्र भर इंतज़ार किया;
उसके प्यार में उम्र भर इंतज़ार किया;
और उस इंतज़ार में जाने कितनों से प्यार किया
🤣🤣🤣🤣

जब कोई ज़िन्दगी में बहुत ख़ास बन जाए;
उसके बारे में सोचना ही उसका एहसास बन जाए;
तो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी भर के लिए;
इससे पहले की उसकी माँ किसी और की सास बन जाए
🤣🤣🤣🤣

हसीनों के चेहरे पर हर लम्हा हर वक्त हंसी होती है;
हसीनों के चेहरे पर हर लम्हा हर वक्त हंसी होती है;
कमबख्त हमारा दिल भी ऐसी ही हसीना पर आता है;
जो पहले ही किसी कमबख्त से फंसी होती है
🤣🤣🤣🤣

ए खुदा ग़म न देना मेरे दोस्त को
चाहे मुझे ग़मों का संसार दे -दे;
घूमें नयी साइकिल पर यार मेरा;
मुझे चाहे पुरानी मर्सिडीज़ कार दे दे
🤣🤣🤣🤣

तुम्हारा साया बन कर ता उम्र तुम्हारा साथ निभायेंगे;
हर एक कदम तुम्हारी राहों को फूलों से सजायेंगे;
अगर मौत ने जुदा कर भी दिया ए दोस्त हमें तुमसे;
तो तुम्हारी खिड़की के सामने वाले पेड़ पर;
प्रेत बन कर उलटे लटक जायेंगे
🤣🤣🤣🤣

हम भी जान-ए-मन तेरे लिए ताजमहल बनायेंगे;
अर्ज़ किया है;
हम भी जान-ए-मन तेरे लिए ताजमहल बनायेंगे;
एक कप सुबह पिलायेंगे और एक कप शाम को पिलायेंगे
🤣🤣🤣🤣

फ़िज़ाओं के बदलने का इंतजार मत कर
आँधियों के रुकने का इंतजार मत कर;
पकड़ किसी को और फरार हो जा;
पापा की पसंद का इंतजार मत कर
🤣🤣🤣🤣

लिखो पैगाम कुछ ऐसा,
कलम भी रोने को मजबूर हो जाए!
हर लफ्ज में दर्द इतना भरो,
एक्ज़ामिनर पास करने को मजबूर हो जाए
🤣🤣🤣🤣

जिसने ना की शादी सोच समझ के,
उसने अपना जीवन बिगाड़ लिया!
और जिसने की सोच समझ के शादी,
उसने भी क्या पहाड़ उखाड़ लिया
🤣🤣🤣🤣

गलत नजर से देखोगे,
तो हर तरफ खराबी नजर आएगी!
सही नजर से देखोगे,
तो हर सुंदर लड़की तुम्हें भाभी नजर आएगी
🤣🤣🤣🤣

Funny Shayari in Hindi
Download

लड़कियों के तेवर लड़कियों के नखरे,
गुलाबी होंठ बाल बिखरे!
इन्हीं की मेहरबानियों से हम खा,
रहे हैं दर बदर की ठोकरें
🤣🤣🤣🤣

तुम्हारे सामने है इतने आयटम्स,
कभी हमें भी पिक करो!
हमारे प्यार के आइकन पे,
कभी तो तुम डबल क्लिक करो
🤣🤣🤣🤣

हर रास्ते का मुकाम नहीं होता,
हर रिश्ते का नाम नहीं होता!
खोजा है आपको दिल की रोशनी से,
वैसे एलीअंस को पकड़ना आसान नहीं होता
🤣🤣🤣🤣

हम अपने दोस्तों को,
याद ना करने की बुरी सजा देते हैं!
अब जूतों से मारना छोड़ दिया है,
बस अपने मोजे सुंघा देते हैं
🤣🤣🤣🤣

ऐसी हो दोस्ती हमारी
कि तू हर राह हर डगर में मिले!
मर भी जाऊं अगर, तो तू दोस्ती की खातिर,
पास वाली कबर में मिले
🤣🤣🤣🤣

हम हैं राही प्यार के,
हमसे कुछ ना बोलिए!
हमको जहां खटिया मिली,
हम वहीं पे सो लिए
🤣🤣🤣🤣

शराब बनी तो मैखाने बने,
हुस्न बना तो दीवाने बने!
कुछ तो बात है आप में,
यूं ही नहीं पागलखाने बने
🤣🤣🤣🤣

लोग इश्क करते हैं, बड़े शोर के साथ
हमने भी किया, बड़े जोर के साथ
मगर अब करेंगे, थोडा़ गौर के साथ
क्योंकि कल उसको देखा,
किसी ओर के साथ!
🤣🤣🤣🤣

हादसे इंसान के संग मसखरी करने लगे
लफ्ज कागज पर उतर जादूगरी करने लगे
कामयाबी जिसने पाई उनके घर बस गए
जिनके दिल टूटे वो आशिक शायरी करने लगे
🤣🤣🤣🤣

मोहब्‍बत के अंजाम से डर रहे हैं
निगाहों में अपनी लहू भर रहे हैं
मेरी प्रेमिका ले उड़ा और कोई
इक हम हैं कि बस शायरी कर रहे हैं!
🤣🤣🤣

Funny Shayari in Hindi
Download

दुरख्त के पैमानें पर चिल्मन-ए-हुस्न का फ़ुरकत से शरमाना,
दुरख्त के पैमानें पर चिल्मन-ए-हुस्न का फ़ुरकत से शरमाना,
ये ‘लाईन’ समझ में आये तो मुझे ज़रूर बताना
🤣🤣🤣🤣

उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है
सोचता हूं काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं
कमबख्त सैलेरी देख के ख्यालात बदल जाते हैं.
😆😆😝😝😂😂

मेरी सांसो में जो समाया बहुत लगता है;
वही शख्स मुझे पराया भी बहुत लगता है;
उनसे मिलने की तमन्ना तो बहुत है मगर;
आने-जाने में किराया ही बहुत लगता है।

मोहब्बत के चर्चे बहुत हैं यारों,
हुस्न के पर्चे बहुत है यारों,
मोहब्बत करने से पहले सोच लेना,
क्योंकि इसमें खर्चे बहुत है यारों😂😂

प्यार ♥️ करो तो किसी एक ☝️ से करो,
हो सके तो किसी नेक 👔 से करो,
और जब तक न मिले कोई सच्चा साथी 👫,
तो तुम ट्राई तो कम से कम हर एक से करो 😂😅

दिल जल रहा है किस्मत आजमा रहा हूं,
दिल जल रहा है किस्मत आजमा रहा हूं,
खूब घुमाया उस बेवफा को बाइक पर
इसीलिए आज रिक्शा चला रहा हूं

दिल दिया था जिसको दीवानी समझ कर
खा गयी वो ब्रियानी समझ कर
एक कतरा भी ना छोड़ा खून का
पी गयी उसको भी निम्बू पानी समझ कर

दुनिया को भूल कर सपनो मे खो जाओ,
किसी को अपना बनालो या किसी के हो जाओ,
अगर कुछ नही भी कर सकते हो तो,
कोई बात नही चादर तकिया लो और सो जाओ

उनकी गली से गुज़रे…अजीब इत्तेफ़ाक था…
उनकी गली से गुज़रे…अजीब इत्तेफ़ाक था…
उन्होंने फूल फेंका…गमला भी साथ था 😆😆

मसेंजर💬 पर बात कर के उनसे हमारी नींद💤 उडी.
सामने मिली तो वजन था 75 और नाम था पंखुड़ी.😆😆

Funny Shayari in Hindi
Download

उसने कहा मेरे प्‍यार में फना हो जाओ
मैंने भी कह दिया यहां से दफा हो जाओ

किसी का हाथ थाम के छोड़ना नहीं,
वादा किसी से कर के तोड़ना नहीं,
कोई अगर तोड़ दे दिल आपका तो,
बिना हाथ पैर तोड़े उसे छोड़ना नहीं।😆😆

मोहब्बत के हर रास्ते में दर्द ही दर्द मिलेगा…
मैं सोच रहा हु उस रास्ते पर मेडिकल खोल लू..मस्त चलेगा… 🙂

जिन्दगी ने जिन्दगी भर ग़म दिए,
लड़कियों ने जितने नंबर दिए, सब के सब बंद दिए..☆ 🙂

इश्क को सर का दर्द कहने वाले सुन,
हमने तो ये दर्द अपने सर ले लिया,
हमारी निगाहों से बचकर वो कहाँ जायेंगे,
हमने उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया।

ये कह कर उन्होंने हमसे रिस्ता तोड़ दिया फ़राज़,
के मूंगफली में दाना नहीं और हम तुम्हारे नाना नहीं।

जवानी के दिन चमकीले हो गए
हुस्न के तेवर नुकीले हो गये
हम इजहार करने में रह गये
उधर उनके हाथ पीले हो गये

इन अश्कों की आंखों से जुदाई कर देना,
अपने दिल से सारे गमो की जुदाई कर देना,
अगर फिर भी दिल न लगे जाने वफ़ा,
तो आकर मेरे घर की सफाई कर देना।

मेरे यार कहतें है तूने लड़की पटा के कमाल कर दिया,
लेकिन यारों कैसे सुनाऊ अपने प्यार की दास्तान,
उसके बाप ने मार मार के पिछबाड़ा लाल कर दिया।

सफ़र लम्बा है दोस्त बनाते रहिये,
दिल मिले ना मिले हाथ बढ़ाते रहिये,
ताजमहल न बनाईये महंगा पड़ेगा,
मगर हर तरफ मुमताज़ बनाते रहिये।

मजेदार शायरी हिंदी में

Funny Shayari in Hindi
Download

जब रूठ जाते थे तुम,
हम सोचते थे कि मना लेंगे!
अब सोचते हैं, तू नहीं सनम तो कोई बात नहीं,
हम किसी और को पटा लेंगे

उनकी गली के चक्कर काटते काटते,
कुत्ते हमारे यार हो गए!
वो तो हमें मिली नहीं,
पर हम कुत्तों के सरदार हो गए

मैंने चाहा तुझे अबला समझ कर,
तेरे बाप ने पीट दिया मुझे तबला समझ कर..!!

चले तो थे दोस्तों का पूरा काफिला लेकर
पर कुछ जुदा हो गए और
कुछ खुदा हो गए…
कुछ गुमशुदा तो कुछ
शादीशुदा हो गए।

जिन्हे कोयल समझा वो कौवा निकला
दोस्ती के नाम पर हौवा निकला,
जो रोका करते थे हमे शराब पीने से
आज उनकी जेब में पौवा निकला।

बैठ कर मेहबूबा कि बाहो में ऐसा जोश आया
वाह वाह!
वाह वाह!
बैठ कर मेहबूबा कि बाहो में ऐसा जोश आया
फिर…
फिर क्या हुआ?
बीबी ने देख लिया और ICU में होश आया!

ना जाने कब कोई तारा टूट जाए,
ना जाने कब कोई आसूं छूट जाए,
कुछ पल हमारे साथ हंस लो,
ना जाने कब आपके दांत टूट जाये।

आज तुम पे आंसुओं की बरसात होगी,
फिर वही कड़कती काली रात होगी,
एस एम एस न करके तूने जो दिल दुखाया मेरा,
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी।

मेरी हंसी का हिसाब कौन करेगा,
मेरी गलती को माफ कौन करेगा,
ऐ खुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना,
वरना मेरी शादी में नागिन डांस कौन करेगा।

दिल की आग को आंसुओं से बुझा देना,
आयेगी किसी की याद तो हंस के भुला देना,
हमसे अच्छा कोई दोस्त मिले तो
साले को लात मार के भगा देना।

Funny Shayari in Hindi
Download

उसकी यादों में सुबह से शाम न हो जाए,
वो बुला रही है, बारिश में,
डर है मुझे कहीं जुकाम ना हो जाए।

जुल्फों में फूलों को सजा के आयी,
चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी,
किसी ने पूछा आज बड़ी खूबसूरत लग रही है,
हमने कहा शायद आज नहा के आयी है।

पहली बार किसी चेहरे पर नजर ठहरी है,
उनकी आंखें सागर से भी ज्यादा गहरी हैं,
थक गया अपने प्यार का इजहार करते करते,
तब पता चला वो दोनो कानों से बहरी है।

ताज महल क्या चीज है,
हम इससे भी अच्छी ईमारत बनवा देंगे,
शाहजहां ने मुमताज को मुर्दा दफनाया था,
हम तुझे जिंदा ही दफना देंगे।

आप दिल पर न मेरे यूँ वार कीजिये,
छोड़ो ये नफरत थोड़ा प्यार कीजिये,
करवा देंगे हम आपकी अच्छी जगह शादी,
तब तक हमारे साथ आँखें चार कीजिये..!!

कुछ बोलूं तो इतराते बहुत हो,
जानेमन तुम मुस्कुराते बहुत हो,
मन करता है तुम्हे दावत पर बुलाऊँ,
लेकिन जानेमन तुम खाते बहुत हो।

इश्क़ में ये अंजाम पाया है,
हाथ पैर टूटे, मुँह से खून आया है,
हॉस्पिटल पहुंचे तो नर्स ने फ़रमाया..
बहारों फूल बरसाओ, किसी का आशिक़ आया है।

खुशियां आए जिंदगी में तो
चख लेना मिठाई समझकर
अगर कभी गम आए तो
वह भी खा लेना दवाई समझकर।
😌😌😂😂

रोक दो मेरे जनाजे को अब 
मुझमे जान आ रही हैं..
आगे से थोडा राईट ले लो
दारु की दूकान आ रही हैं

बोतल छुपा देना कफ़न में मेरे,
शमशान में बैठ कर पिया करूँगा,
खुदा मांगेगा जब हिसाब मुझसे,
एक एक पैग बना कर दिया करूँगा..!!

Funny Shayari in Hindi
Download

जब तुम अंगड़ाई लेते हो,
हमारा दम निकल जाता है,
ऐ ज़ालिम, ये बता नहाने में
तेरा क्या जाता है।

अजीब सी हालत हो गई है
तेरे जाने के बाद..!!
भूख भी नही लगती अब तो
खाना खाने के बाद.!!
🤣🤣🤣🤣

फायर को आग कहते हैं,
कोबरा को नाग कहते हैं,
और परीक्षा के समय जो काम न आए
उसे स्टूडेंट का दिमाग कहते हैं।

अपनी सूरत का कभी तो दीदार दे,
तड़प रहा हूं अब और ना इंतजार दे,
अपनी आवाज नही सुनानी तो मत सुना,
कम से कम एक मिसकॉल ही मार दे।

चूहे का सेहरा सुहाना लगता है
चुहिया का तो दिल दीवाना लगता है
पल भर में ऐसे कुतरते हैं कपड़े
अब तो हर कपड़ा पुराना लगता है।

ना तलवार की धार से
ना गोलियों की बौछार से,
बंदा डरता है तो सिर्फ
अपने बाप की मार से।

मैने कहा दिलरुबा,
उसने कहा पैसे दिखा..
मैने कहा पैसे नही,
उसने कहा कैसे नही,,
मैने कहा महंगाई है,
उसने कहा जा तू मेरा भाई है।

इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं,
कोई हँसता है तो कोई रोता है,
पर सबसे सुखी वही होता है,
जो शाम को दो पैग मार के सोता है।

Funny Quotes in Hindi >>