Shayari: Today, we have brought a collection of beautiful Hindi Shayari, especially for you. You will like it very much, and you will be able to download and share them on your social media accounts easily.
Love Shayari | Sad Shayari |
Dard Shayari | Alfaaz Shayari |
Romantic Shayari | 2 Line Shayari |
Attitude Shayari | Life Shayari |
यहाँ पर आपको अपने mood के हिसाब से कई प्रकार की बेहतरीन शायरी देखने को मिलेंगी जैसे – Love, Sad, Attitude.
Hindi Love Shayari
मोहब्बत भरी नजरों में ख्वाब मिलेंगे
कहीं कांटे तो कहीं गुलाब मिलेंगे
मेरे दिल की किताब को पढ़ के तो देखो
कहीं आपकी याद तो कहीं खुद आप मिलेंगे
दोस्त भी तुम प्यार भी तुम
एक भी तुम हजार भी तुम
गुस्सा भी तुम माफी भी तुम
जिंदगी के सफर में मेरे लिए काफी हो तुम
तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए
मैं जिंदा हूं तुम्हारी दुआ के लिए
कर लेना लाख शिकवे हमसे मगर
कभी खफा ना होना खुदा के लिए
चूम लूं मैं लबों से अपने ये आंखे तेरी
बेचैन कर दूं मैं सारी रातें तेरी
खून बनकर समा जाऊं मैं तेरे जिस्म में
बनकर दिल तेरा मैं महसूस करूं सांसें तेरी
बेनाम मोहब्बत दिल में दबा रखी है,
तेरी चाहत सपनो में सजा रखी है,
ये दुनिया बदले पर तुम ना बदलना,
ये उम्मीद सिर्फ तुमसे लगा रखी है..
कोई है जो दुआ करता है
अपनो में मुझे भी गिना करता है
बहुत खुशनसीब समझते हैं खुद को हम
दूर रह कर भी जब कोई प्यार किया करता है
तुम आए तो मेरे इश्क में
अब बरकत होने लगी है
चुपचाप रहता था दिल मेरा
अब हरकत होने लगी है..
लगता है तुम्हे नजर में बसा लूं,
औरों की नजरों से तुम्हे बचा लूं,
कहीं चुरा ना ले तुम्हे मुझसे कोई,
आ तुझे मैं अपनी धड़कन में छिपा लूं..
माना की दो किनारों का कभी संगम नही होता
मगर साथ चलना भी तो मोहब्बत से कम नही होता
देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नही है बस में
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में
तेरा साथ चाहता हूं तेरा हाथ चाहता हूं
बाहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूं
Sad Shayari in Hindi
उठाते हैं जब यह हाथ दुआ को
रब से तेरे लिए ही फरियाद करते हैं,
तुम हमे भुला भी दो तो क्या
हम तो तुम्हे हर पल याद करते हैं..
आँखो के परदे भी नम हो गए हैं
बातों के सिलसिले भी कम हो गए हैं
पता नही गलती किसकी है
वक्त बुरा है या बुरे हम हो गए हैं।
टूटा हो दिल तो दुख होता है
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है
दर्द का एहसास तो तब होता है
जब किसी से मोहब्बत हो
और उसके दिल में कोई और होता है।
वो दिन नही वो रात नही,
वो पहले जैसे जज़्बात नही,
होने को तो हो जाती है बात उनसे,
मगर बातों में भी पहले जैसी बात नही।
भीड़ में भी तन्हा रहना मुझको सिखा दिया
तेरी मोहब्बत ने दुनिया को झूठा कहना सिखा दिया
किसी दर्द या खुशी का एहसास नही है अब तो
सबकुछ जिंदगी ने चुप-चाप सहना सिखा दिया।
तुम्हे खुशी नही मेरे आने के बाद
मुझे मिला ही क्या तुम्हे चाहने के बाद
आज हूं तो अहमियत समझ आती नही
बहुत याद करोगे मेरे चले जाने के बाद
हमने वक्त से बहुत वफ़ा की लेकिन,
वक्त हमसे बेवफाई कर गया,
कुछ तो हमारे नसीब बुरे थे,
कुछ लोगों का हमसे जी भर गया।
हम वो कश्ती है
जिसका कोई किनारा ना हुआ..
सभी के हो गए हम
मगर कोई हमारा ना हुआ..
सबक जिंदगी ने सिखाया है मुझे
हर अपने ने रुलाया है मुझे
कोई अपना अपना नही होता
ये भी एक अपने ने ही सिखाया है मुझे
काँच का तोहफा ना देना कभी,
रूठ कर लोग तोड़ दिया करते हैं,
जो बहुत अच्छे हों उनसे कभी प्यार मत करना,
अक्सर अच्छे लोग ही दिल तोड़ दिया करते हैं
Attitude Shayari
हमें गलत कहने से पहले
खुद पर भी थोड़ी नजर डालिए
ये शेर तुम्हारे हाथ नही आयेगा
आप घर जाकर कुत्ता पालिए
खटकती तो उनको हूं साहब
जहां मैं झुकती नही,,
बाकी जिन्हे अच्छी लगती हूं वो
मुझे कहीं झुकने भी नही देते।
किसी को नीचा दिखाना मेरी फितरत में नही, और
मुझे कोई नीचा दिखाकर बच जाए
ये उसकी किस्मत में नही।
ऐसे नही लगते वैसे नही
लगते जलने वाले खूब जलो
जलने के पैसे नही लगते
😈💪🏻
अपनी औकात भूल जाऊं
इतना अमीर तो नही हूं मैं
और तुम मुझे मेरी औकात बताओ
बेटे इतना गरीब भी नही हूं मैं
तुम जलते रहोगे आग की तरह
और हम
खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।
✌🏻🔥❤️🔥
वो कुत्तों का काम है
बेवजह भौंकते रहना,
शेर से सीखा है हमने
खामोशी से रहना।।
दिखावे के शरीफ बनने की आदत नही हमारी,
शब्द चाहे जैसे भी हों खुलेआम बोलते हैं।
हमारा अंदाज ही कुछ ऐसा है कि
जब हम बोलते हैं तो बरस जाते हैं
और जब चुप रहते हैं तो लोग
तरस जाते हैं।
चुप रहना ताकत है मेरी कमजोरी नही
अकेले रहना आदत है मेरी मजबूरी नही
Hindi Status >>
- See Also:
- Love Status
- Sad Status
- Attitude Status
- WhatsApp Status
Leave a Comment
Instagram