Good Morning Shayari: See here 60+ best Good Morning Shayari in Hindi for Friends, lovers, and loved ones. Start your day with these motivational morning Shayari, and live happily. Also, you can share these good morning Shayari on Facebook, Instagram, or WhatsApp.
इन खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी को शेयर कीजिये अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ और बनाइये उनकी सुबह खास। बाटियें उनके साथ ढेरों खुशियाँ और उठाइये जीवन का आनंद। 😊
Good Morning Shayari
कोयल ने मस्त मस्त गाना सुनाया
तो हमारे लबों पे यह पैगाम आया
बहारों की महफ़िल परिंदो का बसेरा
मुबारक हो आपको यह खूबसूरत सवेरा
ताज़ी हवा में फूलो 💐 की महक हो,
पहली किरण में चिडियों 🐦 की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी 😉 पलके,
उन पलकों में बस खुशियों 😀 की झलक हो.
पलक झुकाकर सलाम करते हैं,
दिल की दुआ आपके नाम करते हैं,
कुबूल हो अगर तो मुस्कुरा देना,
हम यह प्यार सा दिन आपके नाम करते हैं।
सुप्रभात!
हर सुबह को आपको सताना हमे प्यारा लगता है
सोये हुए को नींद से जगाना हमे अच्छा लगता है
जब भी किसी की याद आती हैं तो ….
उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है
सवेरा होते ही दुनिया आबाद होती है,
पलके खुलते ही इस दिल में तुम्हारी याद होती है,
खुदा करे भर जाए तुम्हारा दामन ख़ुशियों से,
हमारे लबों पर बस यही फ़रियाद होती है।
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
कभी कोई आपको रुला ना पाये,
खुशियों के ऐसे दीप जले ज़िंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।
आंखों में खुशी लबों पर हंसी
गम का कहीं नाम न हो
हर सुबह लाए आपके लिए इतनी खुशियां
जिसकी कभी शाम न हो।
सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए,
पंछी अपने सफ़र पर उड़ गये,
सूरज आते ही तारे भी छुप गये,
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये।
Khubsurat Good Morning Shayari
गुलशन में भँवरो का फेरा हो गया,
पूरब में सूरज का डेरा हो गया,
मुस्कान के साथ आँखे खोल प्यारे,
एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा हो गया..!!
ए सुबह तुम जब भी आओ,
मेरे सभी अपनों के लिए खुशियां लाओ,
हर चेहरे पर हँसी सजाओ,
हर किसी के आँगन में ख़ुश्बू फैलाओ
हसीं होते हैं वो लम्हें,
जब आँखों में सपने होते हैं,
चाहे कितने भी दूर हों,
अपने तो अपने ही होते हैं…
गुड मॉर्निंग!!
जिंदगी गुजरे हँसते-हँसते,
प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते-रस्ते,
हो मुबारक आपको नया सवेरा,
कबूल करें हमारा सलाम-नमस्ते।
गुड मॉर्निंग!
सपनो के जहाँ से अब लौट आओ
हुई है सुबह अब जाग जाओ
चाँद–तारों को अब कह कर अलविदा
इस नय दिन की खुशियों में खो जाओ
खिलते फूल जैसे लबों पर हँसी हो,
ना कोई गम हो ना कोई बेबसी हो,
सलामत रहे जिंदगी का यह सफर
जहाँ आप रहो वहाँ बस खुशी ही खुशी हो।
जन्म अपने हाथ में नहीं,
मरना अपने हाथ में नहीं,
पर जीवन को अपने तरीके से जीना अपने हाथ में होता है,
मस्ती करो मुस्कुराते रहो,
सबके दिलों में जगह बनाते रहो।
गुड मॉर्निंग!
सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
खुशियों का कोई मोल नहीं होता,
नातों का कोई तोल नहीं होता,
वैसे तो मिल जाते हैं इंसान हमें हर मोड़ पर,
मगर हर कोई तुम्हारी तरह अनमोल नहीं होता।
आपकी बंद आँखों को जगा दिया है मैंने,
सुबह का अपना पहला फ़र्ज़ निभा दिया है मैंने,
कभी मत यह सोचना की आपको ऐसे ही तंग किया है मैंने,
उठते ही सुबह उपरवाले के साथ आपको भी याद किया है मैंने..!!
सागर में गहराई होती है,
यादों में तन्हाई होती है,
इस व्यस्त जिंदगी में कौन किसको याद करता है,
अगर कोई याद करता है तो उसकी यादों में सच्चाई होती है।
Good Morning Shayari Dost
क्या कहें कुछ कहा नही जाता
दर्द मीठा है पर रहा नही जाता
दोस्ती हो गई है आपसे इस कदर की
याद किए बिना अब रहा नही जाता।
सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
और आपकी याद के बिना दोस्त,
दिन की शुरुआत नहीं होती।
सूरज के निकलने का समय हो गया है,
फूलों के खिलने का समय हो गया है,
जाग भी जाओ ऐ दोस्त इस मीठी नींद से,
सपनों को सच करने का समय हो गया है
खिलखिलाती सुबह, ताज़गी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने, आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जाग जाओ दोस्त,
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है।
हँसना और हँसाना कोशिश है मेरी,
हर कोई खुश रहे ये चाहत है मेरी,
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे,
हर अपने को याद करना आदत है मेरी, सुप्रभात!
प्यारी सी मीठी सी निंदिया के बाद
रात के हसीन सपनो के बाद
सुबह के कुछ नए सपनों के साथ
आप हंसते रहें हमेशा अपनो के साथ
खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना,
लहू बनके मेरी नस-नस में बहना,
दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना,
इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना।
फूलों की वादियों में हो बसेरा आपका,
सितारों के आंगन में हो घर आपका,
दुआ है एक दोस्त की दोस्त को,
की आपसे भी खूबसूरत हो सवेरा आपका।
आपकी ज़िंदगी में कभी गम ना हो,
आपकी आँखें कभी आंसुओं से नम ना हो,
मिले आपको ज़िंदगी में सारी खुशियाँ,
भले ही उस ख़ुशी में हम ना हो।
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर
बाते रह जाती है कहानी बनकर
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है
कभी मुस्कान तो कभी आँखों का पानी बनकर
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे.
प्यार के फूल आपके नाम करता हूँ,
आपकी मुस्कराहट को मैं सलाम करता हूँ,
बन जाए आपकी ज़िन्दगी खुशियों का घर,
यही दुआ मैं आपके लिए सुबह-शाम करता हूँ..!!
जिंदगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी
पास रहे ना रहे, यादें रहेंगी
अपनी जिंदगी में हमेशा हंसते रहना,
क्योंकि आपकी हंसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी।
हम नजरों से दूर हैं आंखों से नही
हम ख्वाबों से दूर हैं ख्यालों से नही
हम दिल से दूर हैं धड़कनों से नही
हम आपसे दूर हैं आपकी यादों से नही।
दोस्त बिना जिंदगी वीरान होती है,
अकेले हर राह सुनसान होती है,
एक प्यारे से दोस्त का होना ज़रूरी है,
क्योंकि इसकी दुआ से ही हर मुश्किल आसान होती है।
भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया नही करते,
आप और आपका अंदाज हमे अच्छा लगा,
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नही करते…
Good Morning Shayari Love
फिजाओ में भी आज फिर क्या रंग छाया है,
नीले आसमान में आज फिर सूरज निकल आया है,
तू एक बार आज फिर मुस्कुरा दे,
तुझसे मिलने आज फिर एक नया सवेरा आया है।
ये सुबह आपके लिये इतनी हसीन हो जाये,
हर लम्हा आपका फूलों से रंगीन हो जाये,
जितनी खुशियां आज आपके झोली में हैं,
आपका कल उससे भी बेहतर हो जाये।
फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में छलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं हम याद तुम्हारी,
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम.
सुप्रभात!
उलझनों में रह कर अँधेरा मांगता हूँ
रात की चांदनी से सवेरा मांगता हूँ
दौलत और शौहरत की तो कमी नहीं
मै तो हर साँस में सिर्फ तेरा बसेरा मांगता हूँ
खुशबू तेरे प्यार की मुझे महका जाती है,
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है,
सांस तो बहुत वक्त लेती है आने जाने में
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है।
वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे
आज एक सुबह की ग़ज़ल तेरे नाम हो जाये
मेरी सुबह बस तेरे नाम हो जाये
हम गुनगुनाते रहे तेरे नाम को
चाहे सुबह से शाम हो जाये
Aapki har subha ko mein itna suhana kar doon,
Apke sare dukho ko purana kar doon,
Ho sirf apke hothon mein muskan Itni
mein apki subha mein mohabbat bhar doon.
Raat ki chandni se mangta hun savera
fulo ki chamak se mangta hun rang gehra
Daulat shohrat se talukh nahi hai mera
Mujhe chaiye har subha me bas sath tera.
सुबह की किरण आपको आ कर उठाए,
ठंडी सी हवा आए ओर आपको हमारा एहसास दिलाए,
फिर आए हमारी प्यार भारी याद आपको,
ओर आपके होठों पर मुस्कुराहट आ जाए..!!
तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे,
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे।
Motivational Good Morning Shayari
आई है सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके,
विश्वास की लौ सदा जला के रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता आपको दीया बनके।
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नही
फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते हैं
अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की
तो रास्ते की पत्थर भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।
मीठे बोल बोलिये, क्योंकि
अल्फाजों में जान होती है
इन्ही से आरती, अरदास
और इन्ही से आजान होती है
यह समंदर के वह मोती है
जिनसे इंसानों की पहचान होती है
Subah subah zindagi ki shuruat hoti hai
Suraj ki har kiran apke sath hoti hain,
Hans ke pyar se karo din ki shuruaat,
khushi har pal apne aap sath hoti hai.
सुबह की धूप कुछ यादों के साथ आती है;
खिलते फूलों से मीठी खुशबु आती है;
हर सुबह आपको नये रास्ते दिखाती है;
सूरज की किरणें आपके जीवन को रंगीन बनाती हैं।
जिंदगी में अगर आगे बढ़ना है तो
कभी निर्भर मत रहना गैरों पर,
मंज़िल उन्ही को मिलती है
जो खड़े हैं अपने पैरों पर।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे।
Good Morning Shayari Zindagi
कभी हँसते हुए छोड़ देती है” ये ज़िन्दगी!!
कभी रोते हुए छोड़ देती है ” ये ज़िन्दगी!!
”न पूर्ण विराम सुख में…. ”न पूर्ण विराम दु:ख में…
बस जहाँ देखो वहाँ “अल्पविराम छोड़ देती है ये जिंदगी!!
”प्यार की डोर सजाये रखो !!
”दिल को दिल से मिलाये रखो!!
”क्या लेकर जाना है साथ में इस दुनिया से!!!
मीठे बोल और अच्छे व्यवहार से” रिश्तों को बनाए रखो!!
बचा ले जो हर तूफां से, उसे “आस” कहते हैं…
बड़ा मज़बूत है ये धागा, जिसे “विश्वास” कहते है…!!
जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में,
ज़मीन पर आने में वक़्त नहीं लगता,
हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में,
वक़्त के गुज़रने में वक़्त नहीं लगता।
सुप्रभात!
सारा जहाँ उसी का है जो मुस्कुराना जानता है,
रौशनी भी उसी की है जो शमा जलाना जानता है,
हर जगह मंदिर मस्जिद और गुरूद्वारे हैं लेकिन,
ईश्वर तो उसी का है जो सर झुकाना जानता है।
सुख भी बहुत है परेशानिया भी बहुत है
जिंदगी में लाभ है तो हानियाँ भी बहुत है
क्या हुआ जो “भगवान” ने थोड़े गम दे दिए
उसकी हम पर “मेहरबानिया” बहुत है….
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती”,
”खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती”.!
”जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो”,,
”क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती”..!
जिंदगी का आनंद
अपने तरीके से ही लेना चाहिए,
लोगों की खुशी के चक्कर में तो
शेर को भी सर्कस में नाचना पड़ता है।
प्यार वो जो जज्बात को समझे
मोहब्बत वो जो आपके एहसास को समझे
मिल तो जाते हैं सब अपना कहने वाले
पर अपना वो जो बिना कहे हर बात को समझे।
Hindi Good Morning Shayari
नये दिन की नयी सुबह का नया अंदाज़,
सारे दिन की झोली में कुछ छुपे हुए हैं राज़,
तुझको, मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज,
तो आओ यारो ख़ुशी-ख़ुशी करें इस दिन का आग़ाज़।
सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला,
न लोगों की परवाह न दुनिया का झमेला,
परिंदों का शोर हो और मौसम अलबेला,
मुबारक हो आपको आज का सवेरा।
सुप्रभातम् आप का दिन मंगलमय हो।
हर सुबह नए दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हँस के प्यार से अपनों को सुप्रभात बोलो,
तो दिन भर खुशियाँ अपने साथ होती हैं।
मिलो किसी से ऐसे कि ज़िन्दगी भर की पहचान बन जाये,
पड़े कदम जमीं पर ऐसे कि लोगों के दिल पर निशान बन जाये..
जीने को तो ज़िन्दगी यहां हर कोई जी लेता है, लेकिन…..
जीयो ज़िन्दगी ऐसे कि औरों के लब की मुस्कान बन जाये
जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो
यही अंदाज है जीने का
ना रहो उदास ना किसी को रहने दो
अपनो की इनायत कभी खत्म नही होती,
रिश्तों की महक दूरियों से कम नही होती,
जीवन में साथ हो सच्चे रिश्तों का,
तो जिंदगी जन्नत से कम नही होती।
2 पल की जिंदगी है,
इसे जीने के 2 उसूल बना लो
रहो तो फूलों की तरह
और बिखरो तो खुशबू की तरह।
हे सूर्य देव तुम उन्हें मेरा यह पैग़ाम दे देना,
खुशियों से भरा दिन और मुस्कराहट वाली शाम दे देना,
जैसे ही जागें वो अपने मीठे ख़्वाबों की नींद से,
उन्हें मेरा प्यार भरा सलाम दे देना… गुड मॉर्निंग…
हर फूल आपको अरमान दे
हर सुबह आपको सलाम दे
एक ही मांग है मेरी भगवान से की
वो आपके जीवन में खुशियों का वरदान दे।
Leave a Comment
Instagram