दिल नरम दिमाग गरम बाकी सब
ऊपरवाले का करम 😏🙏

Jo Khud ko bahut Kuch Samjhte han,
Hum Unhen Kuch Nahi Samjhte.

घमंडी नही हूं साहब बस
जहां दिल ना लगे वहां जबरदस्ती
बात करने की आदत नही।😤🖕

खामोश था मै तुमने
कमज़ोर समझ लिया😏🖕

गिरे हुए लोगों को उठाना नही
भूलना सीखो।

Attitude Status in Hindi

नही चाहिए किसी का साथ
बस सिर पर रहे मां बाबा का हाथ ।😇❤️

हर खामोश रहने वाला इंसान
डरपोक नहीं होता !

बदनामी से डरते हैं साहब
बदमाशी से नही।

संस्कारों ने बांध रखा है वरना
जवाब देने में हम तुम्हारे भी बाप हैं।😏🙏

ठहरे हुए दरिया अक्सर
गहरे हुआ करते हैं !

Wo Karo jo Dil Kahe
Wo Nahi Jo Log kahen.

फरक तो पहले पड़ता था
अब तो असर भी नहीं होता

अब ना हम हैं किसी के
ना हमारा है कोई !😤💯

याद नही करोगे तो भुलाए जाओगे
हमारी भी याददाश्त कमज़ोर है.💯😤🖕

बराबरी सबके साथ कर
मगर बाप के साथ नही.!😤💯

Girls Attitude Status in Hindi

Apni Jhalak
Sabse ALAG !!

तू कमाल है तो
बवाल हम भी हैं😏🙏

न छेड़ो हमें
हम सताए हुए हैं।

नाम नहीं लूंगा
मगर थे सब मतलबी।

हम डर के नही
सब कुछ कर के बैठे हैं.!😈🖕

काफी अकेला हूं❎
अकेला ही काफी हूं✅

प्यार करो तो सच्चा
वरना सिंगल ही अच्छा.!😏💯

2 रुपए के लोग
98 रुपए के नखरे।😆🖕

दिमाग गरम है
कृपया तंग ना करें.!😠🖕

I Don’t Care about
लोग क्या कहेंगे 😈🖕

अकेला हूं परेशान ना कर !
इश्क़ है तो इश्क कर, एहसान ना कर 👿🖕

Bhaad Me Gya
Tera PYAAR.

लाख बुरे हैं हम
तुम तो अच्छे बनो😈💯

सामने बोला करो
पीछे तो कुत्ते भौंकते हैं।😤🖕

औकात मत देख
हंसते हंसते ले लूंगा तेरी😈🖕

अगर तुम बदमाश हो
तो शरीफ हम भी नही।😏🙏

वक्त आने दो साजिश नही
शिकार करेंगे.!😏🙏

दुश्मनों का कलेजा भी कांप आया
देख बेटा तेरा बाप आया😈🖕

तू सिर्फ खेलना जानता है
हम खेल पलटना भी जानते हैं !😏🖕

Attitude Status in Hindi

औकात में रहना सीख वरना
घुटनों पर गिराना आता है मुझे।😎🙏

तेरा तो बस दिमाग ही ख़राब है
मै तो पूरा बंदा ही ख़राब हूं !😈🖕

मै तुमको माफी नही
भीख मांगने पर मजबूर कर दूंगा.!👿🙏

रिश्तों को हर बार बचाने का ठेका
हम ही ने नही ले रखा है !😏🙏

अपने मां बाप के तारे हो तुम
किसी और के लिए न टूटा करो।

मत समझो ..!
लेकिन गलत मत समझो।

शक नहीं पूरा यकीन है
कोई किसी का नही होता !!

कोई किसी का नहीं होता साहब
सब मतलब के साथी हैं !

साथ रहने की औकात बनाना
तभी लौट के वापस आना !

रास्ते बदल गए हम यारों के मगर
रिश्ता आज भी वही पुराना है।

Attitude Status in Hindi

भीख माँगने से अच्छा है
अपना हक़ छीन लो !

साथ हो तो निभाओ
वर्ण भाड़ में जाओ !

किसी के चले जाने से
जिंदगी ख़त्म नहीं हो जाती !

हर किसी के हो जाएँ
इतने सस्ते थोड़ी हैं हम

नाम बनते हैं रिस्क से,
और चूतिये बनते हैं इश्क़ से !

नाराजगी का दौर ख़त्म
अब तो नफरत है तुमसे।

गलतियाँ माफ़ कीजिये
बेज्ज़ती नहीं !!

लापरवाही ही भली है जनाब
परवाह करो तो लोग सस्ता समझ लेते हैं

दोगले लोग मतलबी यार
मुँह पे आप पीछे सांप !!

Attitude Status in Hindi

सब बदल गए
अब अपना भी हक़ बनता है।

मन की हम कुछ ख़ास नहीं
लेकिन हमारे जैसा भी तो कोई नहीं।

हर व्यक्ति धोखा नहीं देता
पर अब मै भरोसा नही करता !

मेरी जिंदगी में दोस्त हो या प्यार
हंसी मजाक माफ़ है
झूठ और धोखा नहीं !

होते होंगे ज़माने में अच्छे लोग भी
मै तो बुरा हूँ साफ कहता हूँ।

आखिरी दम तक साथ दूंगा
चाहे दोस्ती हो या प्यार.!😤💯💪

See Also: Attitude Quotes