Judai Shayari(जुदाई शायरी): दोस्तों आज हम लेकर आये हैं आप सभी के लिए जुदाई शायरियों का ख़ास संग्रह जो आप सभी को बेहद पसंद आएगा। इस पोस्ट में आपको देखने को मिलेंगी एक से बढ़ कर एक हिंदी जुदाई शायरी, Judai Shayari on life, Judai Shayari on Love, Judai Shayari 2 line 4 line, Intezaar Judai Shayari आदि. इन सभी जुदाई शायरी को आप बहुत ही आसानी से पढ़ सकते हैं और इमेजेज को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही साथ आप सभी शारियों को बहुत ही आसानी से copy/paste भी कर सकते है।
This is the best collection of Hindi Judai Shayari for boys and girls. You can freely download all the shayari images and share them with your friends or social media accounts.
Judai Shayari in Hindi

जुदा होकर भी
जुदाई नही होती,
इश्क़ उम्र कैद है प्यारे,
इसमें रिहाई नही होती।✍️

तुमसे मिलना दुआ पर छोड़ दिया,
हमने सब कुछ ख़ुदा पर छोड़ दिया।
💔✍️

अजीब जुल्म करती हैं तेरी यादें मुझ पर,
सो जाऊं तो जगा देती हैं,
और जाग जाऊं तो रुला देती हैं।🥀

कहां मिलता है कोई समझने वाला,
जो भी मिलता है समझा के चला जाता है।।🥀

मिलना था इत्तेफ़ाक बिछड़ना नसीब था,
वो उतना ही दूर हो गया, जितना करीब था।।

कुछ अधूरापन था जो पूरा हुआ ही नही,
कोई था मेरा जो मेरा हुआ ही नही।💔🥀

जिनकी आँखों में कटी थीं सदियां,
उसने सदियों की जुदाई दी है।
💔🥀✍️

भूल जाने का हौंसला ना हुआ,
दूर रहकर भी वो जुदा ना हुआ,
उससे मिल कर किसी और से क्या मिलते,
कोई दूसरा उनके जैसा ना हुआ!

तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है,
तेरी याद बहुत बेकरार करती है,
वह दिन जो तेरे साथ गुजारे थे,
नज़रें तलाश उनको बार-बार करती हैं।

ना मेरा दिल बुरा था,
ना उसमें कोई बुराई थी,
सब मुकद्दर का खेल था,
किस्मत में लिखी जुदाई थी।
जुदाई पर शायरी हिंदी में

हमनें माँगा था साथ उनका,
वो जुदाई का ग़म दे गए,
हम यादों के सहारे जी लेते,
पर वो भूल जाने की कसम दे गए।।

हम दिल में रहेंगे याद बनकर,
तेरे लब पे खिलेंगे मुस्कान बनकर,
कभी हमे अपने से जुदा ना समझना,
हम तेरे साथ चलेंगे आसमान बनकर।

हमने तो वक़्त गुजारा तन्हाई में,
सह लिए सितम तेरी जुदाई में,
अब तो ये फरियाद है खुदा से,
कोई और न तड़पे तेरी जुदाई में। 🥀

सदियों से जगी आँखों को एक बार सुलाने आ जाओ,
माना तुमको प्यार नहीं नफरत ही जताने आ जाओ,
जिस मोड़ पे हमको छोड़ गए हम वही बैठे हैं,
क्यों जुदा हुए हमसे बस यही समझाने आ जाओ।

तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है,
तेरी याद बहुत बेकरार करती है,
वह दिन जो तेरे साथ गुजारे थे,
नज़रें तलाश उनको बार-बार करती हैं।

दर्द तो तब जाना है जब उसने,
तोड़ दिया है दिल को,
वफ़ा की थी दिल ने शायद इस
लिए छोड़ दिया हमको।

कह के आ गए उनसे,
कि जी लेंगे तुम्हारे बिन,
उनके जुदा होते ही जान पे बन आई है।

मजबूरी में जब कोई किसी से जुदा होता है,
ये तो ज़रूरी नही कि वो बेवफ़ा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में जुदाई के आँसू,
तन्हाई में वो आपसे भी ज्यादा रोता है।

सबके होते हुए भी तन्हाई मिलती है,
यादों में भी ग़म की परछाई मिलती है,
जितनी भी दुआ करते हैं किसी को पाने की,
उतनी ही ज्यादा जुदाई मिलती है।

जितने भी थे अश्क़ आँखों में मेरे,
वो तेरी याद में बह गए,
मर-मर कर भी हम बेवफ़ा, तेरी जुदाई
का हर दर्द सह गए।
Leave a Comment
Instagram