Best Love Shayari Text SMS

हम आपकी हर चीज से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो की तुम सिर्फ मेरे हो,
हम जिंदगी भर आपका इंतजार कर लेंगे।

सुकून इतना ही काफी है मेरे यारा,
फासलों में रह कर भी तुम
मेरे दिल के सबसे करीब रहते हो।

बहाने बहाने से आपकी बात करते हैं,
हर पल आपको महसूस करते हैं,
इतनी बार तो आप सांस भी नही लेते होंगे,
जितनी बार हम आपको याद करते हैं…
❤️❤️🌹🌹🌹💯💯

चुप रहोगे तो बात कौन करेगा…
हम ना होंगे तो याद कौन करेगा
माना की हम अच्छे नहीं…
कि हम आपको पल पल याद आएंगे…
पर हम ना रहे तो आपको
परेशान कौन करेगा..!!
☺️☺️🌹🌹❤️❤️💯

तुमसे ही लड़ते हैं और
तुम पर ही मरते हैं,
तुम ही जिंदगी हो हमारी
क्योंकि तुम से ही हद से
ज्यादा प्यार करते हैं।
❤️❤️❤️🌹🌹💯

प्यार वो है जो जज़्बात को समझे,
मोहब्बत वो है जो एहसास को समझे,
मिलते हैं जहां में बहुत अपना कहने वाले,
पर अपना वो है जो बिन कहे हर बात समझे।
💌💌💘💘💘🌹🌹

जो चाहता हूं बरसो से,
वो आज हो जाए,
तू टकराए आकर मुझसे,
और मौसम ख़राब हो जाए।

बिन दिल के जज़्बात अधूरे,
बिन धड़कन अहसास अधूरे,
बिन सांसों के ख्वाब अधूरे,
बिन तेरे हम कब हैं पूरे।

याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने को देखिए हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करिए हमसे मिलने का,
आँखें बंद कीजिए मुलाकात हो जायेगी

करोगे क्या जो कह दूं की उदास हूं मैं
पास होऊ तो गले लगा लूं
दूर हूं तो एहसास हूं मैं

तेरी सांसों की महक समाई है इस दिल में,
बस तुम महकते रहना तो दिल धड़कता रहेगा।

यूं पलके बिछा के तेरा इंतजार करते हैं,
यह गुनाह है जो हम बार बार करते हैं,
जलाकर हसरत की राह पर चिराग हम,
सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतजार करते हैं।

नजरे मिले तो प्यार हो जाता है,
पलके उठे तो इजहार हो जाता है,
ना जाने क्या कशिश है चाहत की,
कोई अंजान भी हमारी जिंदगी का हकदार हो जाता है।

प्यार गुनाह है तो होने ना देना,
प्यार खुदा है तो खोने ना देना,
करते हो प्यार जब किसी से तो,
कभी उस प्यार को रोने ना देना।

तुम्हे नजर न लगे अपने-बेगाने की,
जरूरत है तुम्हे सब से छिपाने की,
आरजू है की तुम हमारी हो जाओ,
बहुत हसरत है तुम्हे सीने से लगाने की।

मेरे दिल ने जब भी दुआ मांगी है,
तुझे मांगा है तेरी वफा मांगी है,
जिसको देख के दुनिया को रश्क आए,
तेरे प्यार करने की वो अदा मांगी है।

राहें मोहब्बत की मंजिल तुम्ही हो
धड़कते दिल की धड़कन तुम्ही हो,
मांगा जिसे दुआओं में वो दुआ तुम्ही हो,
तुम्ही मेरी जरूरत मेरी आदत तुम्ही हो,
तुम्ही हो मेरी पहली और आखिरी मोहब्बत तुम्ही हो।

ना जाने क्यों वो हमसे मुस्कुरा के मिलते हैं,
अंदर के सारे गम छुपा के मिलते हैं,
जानते हैं आंखें सच बोल जाती हैं,
शायद इसीलिए वो नजर झुका के मिलते हैं…

जमाने से नही, तन्हाई से डरते हैं,
प्यार से नही, रुसवाई से डरते हैं,
मिलने की उमंग है दिल में लेकिन,
मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरते हैं।

इशारों ही इशारों में दिल को,
हमारे बड़ा बेताब करते हो..
क्या दीवानगी है तुम्हारी दूर से ही,
मोहब्बत बड़ी लाज़वाब करते हो.. ❤️

तेरे हर गम को अपनी रूह में उतार लूं,
जिंदगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूं,
मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुजार लूं!!

तुम हकीकत नही हो हसरत हो,
जो मिले ख्वाब में वही दौलत हो,
किस लिए देखती हो आइना,
तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो।

ख्वाइश ऐ मंजिल, इश्क़ ऐ मिसाल हैं आप,,
मुझमें ही उलझा, मेरा एक सवाल हैं आप,,
राहत ऐ मर्ज, दर्द ऐ इलाज़ हैं आप,,
मेरी जिंदगी का, रूह ऐ इंतजार हैं आप!

Love shayari Messages

मोहब्बत तो हम एक तरफा
भी कर लेंगे लेकिन,
झगड़ा करने के लिए तो तुम्हारी
जरूरत पड़ेगी.
😋💞🌹😘💯❤️

नीद से क्या शिकवा
जो आती नहीं रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है
जो सोने नही देता..!
❤️❤️💞💞🌹

ये नजर नजर की बात है
कि किसे क्या तलाश है
तू हंसने को बेताब है,
मुझे तेरी मुस्कुराहट की प्यास है।
☺️😘❤️🌹🌹

आप दूर हो लेकिन दिल में यह अहसास होता है,
कोई खास है जो हर वक्त हमारे दिल के पास रहता है,
वैसे तो करते हैं याद हम सबको
लेकिन आपकी याद का एहसास हमेशा खास होता है।
☺️❤️❤️🌹🌹💯

आँखों में बस बसी है सूरत आपकी
दिल में छुपी है मूरत आपकी
महसूस होता है जीने के लिए
हमें तो बस है ज़रूरत आपकी।

हमारा हर लम्हा चुरा लिया आपने
आंखों को एक चांद दिखा दिया आपने
हमे जिंदगी तो दी किसी और ने,
पर इतना देकर जीना सिखा दिया आपने।।
❤️❤️🌹🌹💯

मुझे नहीं खबर कि तुम्हारी
जिंदगी में वो कौनसा पल है,
जो सिर्फ मेरे लिए हो…
पर मेरी जिंदगी का हर इक पल
सिर्फ तुम्हारे लिए है…
😊😊❤️❤️🌹🌹

हम तेरे इश्क के उस मुकाम पर आ पहुंचे हैं
जहां तेरे सिवा किसी और को देखना गुनाह लगता है।

चाहत हुई किसी से तो फिर बेइंतेहाँ हुई,
चाहा तो चाहतों की हद से गुज़र गए,
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुज़र गए।

आपकी निगाहों से काश कोई इशारा होता,
जिंदगी में मेरी जान जीने का सहारा होता,
फना कर देते हम हर बंधन ज़माने के
आपने एक बार दिल से पुकारा होता..!
❤️❤️🌹🌹💯

Hindi Love Shayari Status

हर साँस में उनकी याद होती है,
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है,
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है।

नजरें झुकी थी और
चेहरे पे क्या नूर था,
उसकी सादगी में भी
कितना गुरुर था!

दिल में कुछ नहीं आज यादो के सिवा,
आँखों में कुछ नहीं आपकी तस्वीर के सिवा,
मत साथ छोड़ना हमारा,
ज़िन्दगी में कुछ नहीं है आपके प्यार के सिवा…

बहती हवाओं में आवाज आएगी,
हर धड़कन से फरियाद आएगी,
भर देंगे तुम्हारे दिल में प्यार इतना,
कि हर रात सोने से पहले हमारी याद आएगी।।

प्यार को तब तक प्यार न करो,
जब-तक प्यार तुमसे प्यार न करे,
और जब प्यार तुमसे प्यार करने लगे
तो प्यार को इतना प्यार करो कि
वो किसी और से प्यार न करे!

इंतजार बहुत किया आपका पर आप
किसी और को इजहार कर चुके थे,
मुझे मेरी मुस्कान ने जिंदा रखा
वरना हम कब के मर चुके थे।

शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी,
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे…!!

लम्हे सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो.

दिल में सबको पाने का अरमान नहीं होता
हर कोई दिल का मेहमान नहीं होता
जो बन जाता है एक बार अपना
फिर उसके बिना रहना आसान नहीं होता।

तेरे इश्क़ ने हमें गुमनाम कर दिया
तेरी अदा ने हमें बदनाम कर दिया
हर खुशी से हमें अंजान कर दिया
हमने तो कभी चाहा ही नहीं कि हमें भी मोहब्बत हो
लेकिन आप की तिरछी नज़रो ने हमें नीलाम कर दिया।

Love Shayari in Hindi Text

नहीं जानता क्या रिश्ता है तुमसे,
फिर भी मन्नतों के धागे में एक गांठ
तुम्हारे नाम की भी बांधता हूँ…

तेरे साथ गुजारे पल के आगे,
जन्नत भी कुछ नहीं!
तेरे साथ के अलावा अब मेरी,
मन्नत भी कुछ नहीं !!

कुछ तो खास बात है आपमें,
जो दूर रहकर भी आप
हर पल मुझमें धड़कते हो..!!

हर रात तेरा इंतजार किया करते हैं,
हर ख्वाब में तेरा दीदार किया करते हैं,
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते है।

आँखों के पास नहीं तो ना सही,
कसम से दिल के बहुत पास हो तुम,
I love you…

दिल गया धड़कन से,
हम गए जान से,
होनी थी मोहब्बत तो हो गई,
डरना क्या अंजाम से…

इश्क की कोई उम्र नही होती है,
ये वो चीज है जो जितनी पुरानी होती है
उतनी ही नशीली होती है।

शिकायत होगी तो खुद से होगी,
तुझसे तो हमेशा इश्क ही होगा।

तेरी धड़कन से लिपटकर
खो जाऊं मैं,
धीरे से I love you बोलकर
तेरी ही बाहों में सो जाऊं मैं,

प्यार मोहब्बत आशिकी ये बस अल्फाज थे,
मगर.. जब तुम मिले तब इन अल्फाजो को मायने मिले…

लव शायरी

रही इंतजार में आंखे और
हम खड़े रहे बरसों वहीं…
न इंतजार खत्म हुआ
न चाहत कम हुई…

प्यार कोई करने वाली चीज नही
प्यार तो वो फीलिंग है जो हर किसी के लिए नही आती
और जिसके लिए एक बार आ जाए
तो फिर जिंदगी भर नही जाती।

मुफ़्त में नही मिलती..
जमाने में मोहब्ब्त,,
एक दिल देना पड़ता है,
एक दिल पाने के लिए.!
💕💕❤️❤️🌹🌹

यूँ तो हम अपने आप में गुम थे,
सच तो ये है की वहां भी तुम थे।।

रिश्तों को बस इस तरह से बचा लिया करो,
कभी मान जाया करो तो कभी मना लिया करो..

सीख लो यह इश्क का पहला सबक होता है,
इश्क में हुक्म नहीं बस हक़ होता है।

दिन में एक बार उस इंसान से
जरूर बात करो…
जो तुमसे बात करने के लिए,
पूरा दिन इंतजार करता है।
❤️❤️😊🌹🌹💯