Diwali Shayari: दिवाली के इस शुभ अवसर पर हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ बेहद ही ख़ास दिवाली शायरी स्टेटस, दिवाली शायरी सन्देश और दीपावली पोस्टर का शानदार संग्रह हिंदी में। ये दीपावली शायरी आपको बेहद पसंद आएँगी जिन्हे आप अपने दोस्तों, परिवार, आदि के साथ शेयर कर सकते हैं तथा Facebook, WhatsApp और Instgram पर पोस्ट भी कर सकते हैं। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Diwali Shayari
Download

दीपों का यह पावन त्यौहार
आपके लिए लाये खुशियाँ हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।
Happy Diwali!

Diwali Shayari
Download

खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Diwali Shayari
Download

सोने और चाँदी की बरसात निराली हो
घर का कोई कोना दौलत से खाली हो
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो
हँसते रहे आप ख़ुशहाली ही खुश हाली हो!

Diwali Shayari
Download

नव दीप जले नव फूल खिलें,
नित नई बहार मिले,
दीपावली के पावन अवसर पर
आपको माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले,
आपको मेरी ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

Diwali Shayari
Download

लक्ष्मी जी के आँगन मे है
सबने दीपों की माला सजाई
दिवाली के इस पावन अवसर पर
आपको कोटी कोटी बधाई!

Diwali Shayari
Download

दिवाली कुछ नही, है एक नाम रोशनी का
कीजिये कुबूल ज़रा ये सलाम रोशनी का,
घर के आँगन मे जलता हुआ वो दिया,
आया है लेकर पैगाम रोशनी का..।।।

Diwali Shayari
Download

फूल की शुरुआत कली से होती है
ज़िंदगी की शुरुआत प्यार से होती है
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है और
अपनों की शुरुआत आपसे होती है!
दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें

Diwali Shayari
Download

सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो।
दीपावली की बहुत-बहुत बधाई!

Diwali Shayari
Download

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।

Diwali Shayari
Download

एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी और आप
मुस्कुराए दिल-ओ-जान से!

Diwali Shayari
Download

होठों पे हँसी आँखों मे ख़ुशी
गम का कही नाम नही
ऐ दीपावली लाए आपकी जिन्दगी मे इतनी खुशियाँ
जिसकी कभी शाम ना हो!
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

आई आई दिवाली आई,
साथ में ढेरों खुशियाँ लाई,
मौज मनाओ धूम मचाओ,
आप सबको दिवाली की बधाई।

लायी दिवाली रिश्तों के प्यारे अहसास
खुशियों के दिन ही तो होते हैं खास
कैसे जग-मग दिए चमके चारों ओर
दिवाली के दिन ख़ुशी से होती भोर..
शुभ दीपावली!

मोदक सी मिठास हो, घर में ईश्वर का वास हो,
जब भी आये दीवाली का त्यौहार,
तो हर घर में ख़ुशी और उल्लास हो …!!
हैप्पी दीवाली!

जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें।

सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
देव दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।

दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।

घर मे धन की वर्षा हो
दीपों से चमकती शाम आए
सफलता मिले हर काम मे आपको
खुशियों का सदा पैगाम आए!

दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूँजों से रोशन आसमान हो,
ऐसी आये झूमती गाती यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों ही खुशियों का मौसम हो।

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो काँटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना…
🪔🪔 शुभ दिवाली 🪔🪔

दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक जिन्दगी है, दुआ है हमारी
आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे।
🪔🪔 शुभ दिवाली 🪔🪔

नव दीप जले नव फूल खिले,
नित नई बहार मिले,
दीपावली के पावन अवसर पर आपको माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले,
आपको मेरी ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार।

आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले अपनों से,
खुशियाँ मिले जग से,
दौलत मिले रब से,
यही दुआ करते हैं हम दिल से.
शुभ दीपावली!

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं लाये,
हर शहर यूँ लगे मानो अयोध्या हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये।

इस दिवाली जलाना हजारों दिये
खूब करना उजाला खुशी के लिए।
एक कोने में एक दिया जलाना जरुर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए।
हैप्पी दिवाली!

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बड़े इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में बनोगे सरताज,
यही कामना है हमारी आप के लिए।

राहें कितनी भी कठिन हों
तुम अपनी हिम्मत यूँ ही बनाये रखना,
हार जाओ तुम चाहे हजार दफा
जीत की उम्मीदों के दिये जलाये रखना।

ख़ुशियों का आपके जीवन में Overflow हो,
कभी न आपके जीवन का सफर Slow हो।
ऐसा मिले आपको इस दीपावली का तोहफा,
जिससे आपका जीवन में Glow हो।
Happy Deepawali!

दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है,
कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है,
आशीषों की मधुर छाँव इसे दे दीजिए,
प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए।।
शुभ दीपावली 2023

दीप जले उम्मीदों के रोशन हर काली रात हो
दिल में दबी हर ख्वाहिश आज आज़ाद हो।
कष्ट मिटे जीवन के हर ख़ुशी आबाद हो
सुख सम्पदा घर में बस जाएँ, भगवान का ऐसा आशीर्वाद हो।

दुल्हन सी सजे ये धरती, चारों तरफ हरियाली हो,
चमक उठे हर घर का आँगन, हर दिन नयी दीवाली हो,
हो ख़ुशियों की बाहों मे बाहें, सपने सारे सच हो जाए,
मनचाहा पूरा करने वाली ऐसी यह दीवाली हो..।।

दुनिया की बातो में हमे ना भुला देना,
याद आये तो ज़रा सा मुस्कुरा देना,
जिंदगी रही तो मिलेंगे जरूर वरना
दिवाली पे एक दिया मेरे नाम का भी जला देना।

दीपों के उजालो ने किया अमावस के अँधेरे को दूर,
क्योंकि रौशनी का ये पर्व लाता हैं खुशियाँ भरपूर।
इस दिवाली हो खुशियों का उजियारा आप सबके जीवन में,
और श्री राम जी के आशीर्वाद से मन के सभी तमस हो दूर।

अँधेरा कितना भी घना हो एक दिया राह दिखा देता है,
बढ़ते रहे लगातार कदम तो हमें मंज़िल पर पहुँचा देता है।
दिवाली तो पर्व हैं खुशियों के आगमन का,
आपकी ज़िन्दगी खुशनुमा हो जाए ये दिल दुआ देता है।

खुशियों की लहर को तुम बढ़ाते चलो
जीवन में सदा तुम मुस्कुराते चलो।
ना रहे अँधेरा नफरत और दुश्मनी का
एक प्यार भरा दिया तुम जलाते चलो।

दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहें,
गिले शिकवे सारे दिल से निकलते रहें,
सारे संसार में सुख शांति की प्रभात ले आये,
ये दीपों का त्यौहार खुशी की सौगात ले आये।
आप और आपके परिवार को दिवाली की बधाई।

अपने मन के मंदिर में उजाले भर के देखें हम,
सजा कर दीप खुशियों के रौशनी कर देखें हम,
चलो मिलजुल कर साथ सब मुस्कुराये हम,
भुला कर शिकवे इस मन के दिवाली खुशी से मनाये हम।

दीप से दीप जले तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत,
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली।

गम के पटाखे फूटेंगे,
फुलझरी ख़ुशी के छूटेंगे,
दिया जला के हम उजाले का,
कभी न किसी से रूठेंगे …!!
—–हैप्पी दीवाली—–

हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का,
ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको ख़ुशहाली का,
प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़ियाँ,
प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़ियाँ,
प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाइयाँ,
ख़ुशियों के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाइयाँ,
आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक बधाइयाँ….

हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले,
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले,
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे,
पग पग उजियारों में जीवन की ज्योति जले,
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें…

प्रेम की नित नई सी कहानी लिखे,
हर दिया प्रीति पावन पुरानी लिखे,
मुस्कुराते रहें आप यूं ही सदा
ये दिवाली नई जिंदगानी लिखे.
दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें !

तू जगमगाये, तेरा दीप जगमगाये
सारे जहाँ की खुशियाँ तेरे भी घर को आये
गंगा और यमुना सा निर्मल हो तेरा मन
अम्बर और धरा सा स्वच्छ हो तेरा तन
इस नगर में तेरी ज्योति चमचमाए
तू जगमगाये तेरा दीप जगमगाये.
शुभ दीपावली!

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
दौलत मिले लक्ष्मी से,
खुशियाँ मिले रब से,
प्यार मिले सब से,
यही दुआ है हमारे दिल से !
शुभ दीपावली!

Pooja se bhari thaali hai
Chaaro oor khushhaali hai
Aao milke manaye ye din
Aaj Choti Diwali hai.
Aapko aur aapke parivaar ko
Dheron shubhkaamnaayein.
Happy Kali Chaudas