Diwali Wishes in Hindi 2021: See here a beautiful collection of Happy Diwali Wishes, Shayari, Status, Images, Greetings, SMS, and Messages in Hindi.
दिवाली/दीपावली हम भारतीयों के लिए एक बहुत ही ख़ास त्यौहार है। इस दिन को पूरे भारतवर्ष में बड़ी ही ख़ुशी और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन लोग आपस में मिठाइयाँ बांटते हैं और एक-दूसरे को दिवाली की ढेरों बधाईयाँ देते हैं।
इसीलिए आज हम इस ख़ास दिन को और भी ख़ास बनाने के लिए लेकर आये हैं प्यार भरे मैसेज, इमेज और शायरी का एक छोटा सा संग्रह। जिसमें आपको दीपावली के लिए एक से बढ़कर एक बेहद ही आकर्षक शुभकामनाएं संदेश देखने को मिलेंगे। जिनका उपयोग आप अपने दोस्तों, परिवारवालों या रिश्तेदारों को दिवाली की प्यार भरी बधाई देने के लिए कर सकते हैं। जिनसे उनकी दिवाली और भी स्पेशल हो जाएगी। आप इन Hindi Diwali Wishes को अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स (Facebook, WhatsApp or Instagram) पर भी शेयर कर सकते हैं। उम्मीद है की आपको हमारी ये पोस्ट(Diwali Wishes in Hindi) ज़रूर पसंद आएगी। आपको दिवाली की शुभकामनायें!
Table of Contents
Happy Diwali Wishes in Hindi
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दिवाली
दिये की रौशनी से सब ॲंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाये।
शुभ दिवाली
दिवाली त्यौहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।
सजा रंगोली से आँगन को, सबका मन हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।
दिवाली त्यौहार मिलन का, घर-घर मिलने जायेंगे।
शुभ दिवाली
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना।
शुभ दिवाली
Diwali Wishes in Hindi Shayari
खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रौशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हँसी ही हँसी हो।
शुभ दिवाली
सुख समृद्धि मिले आपको इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माॅं लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ,
और लाखों खुशियां मिलें इस दीवाली पर..!
शुभ दीवाली !
हर दुआ हो कुबूल,
न जाए कोई खाली,
लक्ष्मी माँ की कृपा रहे,
हो शुभ सबकी दिवाली।
आप सभी को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं।
सब मीठे मीठे पकवान खायें,
सेहत में चार चाॅंद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाॅंद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जायें,
दिवाली की शुभकामनाएं।
Happy Diwali
Hindi Diwali Wishes Images
Hindi Diwali Wishes For Facebook, Instagram
Happy Deepawali Wishes in Hindi
हर मन में जब दीप जलेगा,
तभी दिवाली पर्व मनेगा।
शुभ दिवाली
दीपों का त्यौहार दिवाली आई है,
खुशियों का संसार दिवाली आई है,
नए नए उपहार दिवाली लायी है,
खुशियों का संसार दिवाली लायी है।
शुभ दिवाली
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
तमाम जहां जगमगाया,
फिर से त्यौहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हे हमसे पहले ना दे दे बधाइयां,
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले तुमको भिजवाया
दिवाली मुबारक हो
दिए की रोशनी से
सब अंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो आप
वो खुशी मंजूर हो जाये।
शुभ दिवाली!
Beautiful Happy Diwali Wishes
दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो।
दीपावली की शुभकामनाएं
दीप से दीप जलें तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिलें तो हो दीपावली.
Happy Diwali
हम उम्मीद करते हैं कि यह रौशनी का त्यौहार आपके जीवन में प्रसन्नता और आनंद लाये।
शुभ दीपावली
दीपों का त्यौहार दिवाली,
खुशियों का संसार दिवाली,
वनवास पूरा कर आये श्रीराम।
अयोध्या के मनभाये श्रीराम।।
घर-घर सजे, सजे हैं आँगन।
जलते पटाखे, फुलझडियां बम।।
पहनें नये कपड़े, खिलाते हैं मिठाई,
देखो देखो दीपावली आई।।
शुभ दीपावली!
दीपावली की शुभकामनायें शायरी
सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हंसते रहें आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
Happy Diwali
इस दीवाली जलाना हजारों दीये
खूब करना उजाला खुशी के लिये
एक कोने में एक दीया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये।
दिवाली की शुभकामनाये
झिलमिल दीपों की आभा से प्रकाशित,
ये दिवाली आपके घर आँगन में आये,
धन धन्य सुख समृद्धि और ईश्वर
का अन्नत आशीर्वाद लेकर आये।
हैप्पी छोटी दिवाली
कुमकुम भरे कदमों से लक्ष्मी जी आयें आपके द्वार,
सुख, संपत्ति मिले आपको अपरमपार,
इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी,
आपकी सभी तमन्नाएं करें स्वीकार…
शुभ दीपावली!
दिवाली कुछ नही है एक नाम रोशनी का,
कीजिए कबूल जरा ये सलाम रोशनी का,
घर के आंगन में जलता हुआ वो दिया,
आया है लेकर पैगाम रोशनी का.!!
शुभ दिवाली
Formal Diwali Wishes in Hindi
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
दौलत मिले लक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से,
यही दुआ है इस दिल से।
दिवाली मुबारक हो!
दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमें याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी,
आप यूं ही दीए की तरह जगमगाते रहें।
रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये,
हर शहर यूँ लगे मानो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली, हर मोड़ पे हम दीप जलाये।
शुभ दिवाली
Diwali Wishes in Hindi 2021
सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठकर जिसमे माॅं लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को, दीवाली की बधाई।
Shubh Diwali
रौशनी से हो रौशन हर लम्हा आप का,
हर रौशनी सजे इस साल आपके आँगन में,
दुआ हम करते हैं आप सलामत रहें,
हर दुआ सजे इस साल आपके आँगन में।
Happy Diwali
देवी महालक्ष्मी की कृपा से, आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो। शुभ दिवाली
चौदह वर्ष के वनवास को पूरा कर राम लला के अयोध्या लौटने के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले दीपों के पर्व दीपावली की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
आप सभी देशवासियों को छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
दिवाली शुभकामनाएं संदेश हिंदी में
दियों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आए झूम के यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो…
Happy Diwali
ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए, धन और शौहरत की बौछार करे, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें।
हर अंधेरा मिटेगा, एक चिराग जलाकर तो देखो!
स्याह मन का मिटेगा, किसी के चेहरे पर एक मुस्कान लाकर तो देखो!
दिवाली की शुभकामनाएं
You have written a very nice post Deepawali Wishes !.
Aap sabko devare parivar se diwali ki bahut sari shubkamnaye