love shayari, sad

Love Shayari in Hindi
Download

गुनाह अगर इश्क है तो कोई हर्ज नहीं..!
वो इंसान ही क्या जो एक खता ना करे..!!

मोहब्बत रंग लाती है जब दिल से दिल मिलते हैं,
मुश्किल तो ये है कि दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं।

क्या कहे बिन तेरे ये जिंदगी है कैसी
दिल को जलाती है ये बेबसी है कैसी
ना कह पाते हैं ना सह पाते हैं
ना जाने तकदीर में लिखी ये आशिकी है कैसी।

तुम्हारी याद मुझे बेचैन कर जाती है,
हर जगह मुझे बस तुम्हारी ही सूरत नजर आती है,
जाने कैसा कर दिया है मुझे तुम्हारी मोहब्बत ने,
अगर कभी नीद आती है तो आंखे रूठ जाती हैं।

उतर जाते हैं दिल में कुछ लोग इस तरह,
उनको निकालो तो जान निकल जाती है।

Best Love Shayari
Download

छोड़ते भी नहीं हाथ मेरा और थामते भी नहीं
ये कैसी मोहब्बत है उनकी गैर भी नहीं कहते हमें और
अपना मानते भी नहीं..!!

मायूस होना एक गुनाह होता है,
मिलता वही है जो किस्मत में लिखा होता है,
हर चीज मिले हमे, ये जरूरी तो नहीं,
कुछ चीजों के इंतजार में भी मजा होता है।
😊❤️❤️❤️🌹🌹

कैसे छोड़ दूं आखिर तुझसे
मोहब्बत करना…
तू किस्मत में ना सही
दिल में तो है..
😘❤️🌹💕💞

सब कुछ है मेरे पास पर दिल की दवा नही,
दूर है वो मुझसे पर खफा नही,
आज भी प्यार करता है वो मुझसे,
थोड़ा जिद्दी है पर बेवफ़ा नही।
😊💯🌹🌹❤️

मोहब्बत की राहों में सिर्फ गम नही है,
हर प्यार करने वालों की आंखें नम नही हैं
प्यार तो सिर्फ नाम से बदनाम है,
वरना प्यार में मिलने वाली खुशियां कुछ कम नही हैं.!❤️🌹💯

खतरनाक लव स्टोरी शायरी

Sad Love Shayari
Download

जन्नत की सैर करा देता है इश्क़
हर शख्स को दीवाना बना देता है इश्क़
बात मान लो मेरी करलो मोहब्बत
हर दिल को धड़कना सीखा देता है इश्क़।

दिल डूब कर रह जाता है तेरे इन आंखों के प्यालों में,
ये दिल उलझ कर रह जाता है तेरे मासूम से बालों में,
तुझसे बढ़ कर न कोई है और न कोई होगा,
तू सबसे हसीन है सब हुस्न वालो में।।

जब यार मेरा हो पास मेरे, मैं क्यूँ न हद से गुजर जाऊँ
जिस्म बना लूँ उसे मैं अपना, या रूह मैं उसकी बन जाऊँ।
लबों से छू लूँ जिस्म तेरा, साँसों में साँस जगा जाऊँ,
तू कहे अगर इक बार मुझे, मैं खुद ही तुझमें समा जाऊँ।

दिल‬ होना चाहिए जिगर होना चाहिए,
आशिकी के लिए हुनर होना चाहिए,
नजर से नजर मिलने पर ‪‎इश्क‬ नहीं होता,
‪नजर‬ के उस पार भी एक असर होना चाहिए।।

रात गुमसूँ है मगर चैन खामोश नही,
कैसे कह दू आज फिर होश नही,
ऐसा डूबा तेरी आखो की गहराई मैं,
हाथ में जाम है मगर पीने का होश नही

Best Love Shayari
Download

खुदा की रहमत में, अर्जियां नही चलतीं!
दिलों के खेल में, खुदगर्जियां नही चलतीं!
चल ही पड़े हैं तो, ये जान लीजिए हुजूर!
इश्क़ की राह में, मनमर्जियां नही चलतीं!!

बहुत खूबसूरत है उनके
इंतजार का आलम…
बेकरार सी आँखों में
इश्क़ बेहिसाब लिए बैठे हैं..!!

निगाह उठे तो सुबह हो झुके तो शाम हो जाये
वो एक बार मुस्कुरा भी दे तो कत्ले_आम हो जाये

कुछ लोग प्यार करते हैं निभाने के लिए
कुछ लोग प्यार करते हैं भूल जाने के लिए
प्यार तो ऐसा करो कि
दोनो तड़पे एक दूसरे के पास आने के लिए!

किसी न किसी को किसी पर एतबार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।

गजब लव शायरी

Panjabi Love Shayari
Download

मत पूछ की कितनी मोहब्ब्त है…
तुमसे ये बेखबर,,
बारिश की बूंदे भी तुझे छू लें,,
तो हम बादलों से जलने लगते हैं।
❤️❤️❤️🌹🌹🌹

जी भर के देखूं तुझे अगर तुझको गवारा हो
बेताब मेरी नजरे हो और प्यार तुम्हारा हो
जान की फिकर हो ना जमाने कि परवा
इक तेरा प्यार सिर्फ और सिर्फ हमारा हो…
❤️❤️❤️🌹🌹

आ जाओ किसी रोज तुम्हारी रूह में उतर जाऊं,
साथ रहूं मै तुम्हारे ना किसी और को नजर आऊं
चाहकर भी मुझे छू ना सके कोई इस तरह
तुम कहो तो यूं तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊं..
❤️❤️🌹🌹💯

प्यास को एक कतरा पानी काफी है
इश्क में चार पल की जिंदगी काफी है
डूबने को समंदर में जाएं कहां
उनकी पलकों से टपका वो पानी काफी है।।
❤️❤️🌹🌹💯

मेरे जीने के लिए तेरा अरमान ही काफी है,
दिल की कलम से लिखी ये दास्तां ही काफी है,
तीर-ए-तलवार की तुझे क्या जरूरत,
कत्ल करने के लिए तेरी मुस्कान ही काफी है।
😘❤️💯🌹🌹

New Love Shayari
Download

अपने हाथों से यूं चेहरे को छुपाते क्यों हो
मुझ से शर्माते हो तो सामाने आते क्यों हो
तुम कभी मेरी तरह कर भी लो इक़रार-ए-वफ़ा
प्यार करते हो तो फिर प्यार छुपाते क्यों हो

नजरे करम मुझ पर इतना ना कर,
कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना ना पिला इश्क़-ए-जाम कि,
मैं इश्क के जहर का आदि हो जाऊं…

हर आहट पर तेरी ही तलाश है,
आँखों को तेरी ही प्यास है,
ना याद आओ इतना,
कि दिल हमेशा पूछे,
धड़कन किसके पास है..!!

वो आँखों से यूँ शरारत करते हैं,
अपनी अदा से भी कयामत करते हैं,
निगाहें उनकी भी चेहरे से हटती नहीं,
और वो हमारी नजरों से शिकायत करते हैं।

वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं,
उसे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुने ऐसे बे-जुबान कर दो..!

Sad Love Shayari Hindi

Love Shayari 4 Line
Download

तुम्हारी प्यार भरी निगाहों को हमें,
कुछ ऐसा गुमान होता है,
देखो ना मुझे इस कदर मदहोश नजरों से
कि दिल बेईमान होता है।

तू मेरे दिल पे हाथ तो रख
हम तेरे हाथ पे दिल रख देंगे।

गुजर रही है जिंदगी ये बड़े ही नाजुक दौर से,
मिलता नही सुकून तेरे सिवा किसी और से।

कह दो अपनी यादों से की
हमें यूं ना तड़पाया करें
हमेशा चली आती हैं अकेले ही
कभी तुम्हे भी तो साथ ले आया करें।

उसकी याद हमे बेचैन बना जाती है
हर जगह हमे उसकी सूरत नजर आती है
कैसा हाल किया है मेरा आपके प्यार ने
नीद भी आती है तो आंखे बुरा मान जाती हैं।

तड़पकर देखो किसी की चाहत में
तो पता चलेगा इंतजार क्या होता है,
यूं ही मिल जाए कोई बिना चाहे
तो पता कैसे चलेगा की प्यार क्या होता है..!!

आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होठों से कुछ कह नही सकते,
कैसे बयां करें हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नही सकते!
❤️❤️❤️🌹🌹🌹

दिल धड़कने की वजह तुम हो,
सांसे चलने की वजह तुम हो,
इस दिल को कभी धोखा मत देना
इस दिल की पहली और
आख़िरी मोहब्बत सिर्फ तुम हो।
❤️❤️🌹💌💌

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
सांसों में छुपी ये सांस तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी है…
❤️❤️🌹🌹💌

जिंदगी के हर मोड़ पे
मेरा साथ देना,
चाहे दूर रहो मगर हमेशा
दिल के पास रहना !!
😊💞💞🌹🌹

Ishq Mohabbat Love Shayari

मिलते ही नज़र, नज़रों से तुम्हारी,
दुनिया ये सारी, बे-फिजूल हो गई।

बेइंतहां इश्क़ ने, बेपनाह रुलाया है,
तब जाकर आँखों ने, ये नूर पाया है।❤️

बदलते नही जज्बात मेरे
रोजाना तारीखों की तरह!!
बेपनाह इश्क़ करने की
ख्वाहिश मेरी आज भी है..

दुआ भी तुम मन्नत भी तुम
दिल-ए-जन्नत का नूर इबादत भी तुम
कैसे ना करें बेपनाह इश्क़ तुमसे जब
मेरे खुदा का दुआ हुआ सबसे हसीन तोहफ़ा हो तुम।

दोस्त भी तू प्यार भी तू
एक भी तू हजार भी तू
गुस्सा भी तू माफी भी तू
जिंदगी के सफर में मेरे लिए काफी है तू।

Love Shayari
Download

ऐ खुदा! नजरों को कुछ ऐसी खुदाई दे,
जिधर देखूं उधर वो ही वो दिखाई दे!
कर दे कुछ ऐसी मेहरबानियां आज हवाओं में,
उनको पुकारूं और बस उनको ही सुनाई दे!! ❤️

छू लूं तुझे या तुझमें ही बस जाऊं
लब्ज़ लिखूं या खामोश हो जाऊं
करूं इश्क या करूं मोहब्बत
थोड़ा सा तो दिखा प्यार
जिससे मैं तुझ में ही बस जाऊं…

सब तरह का सुकून मुझ में समाया हो
तेरा दिल मुझसे जुड़कर मुझमें आया हो
तू बहुत दूर तक चले मेरे साथ
तुझसे जुदा कभी ना मेरा साया हो।।

तेरी उल्फत कभी नाकाम न होने देंगे
तेरी दोस्ती कभी बदनाम न होने देंगे
मेरी जिंदगी में सूरज निकले या न निकले
तेरी जिंदगी में कभी शाम न होने देंगे।

जो कोई सोच भी न सके वो बात हैं हम,
जो ढल के नई सुबह लाए वो रात हैं हम,
अक्सर लोग रिश्ते बनाकर छोड़ दिया करते हैं,
जो ज़िंदगी भर साथ निभाए वो साथ हैं हम।