Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Sad Shayari in Hindi

By Funky Life • Last Updated
Sad Shayari in Hindi

Sad Shayari in Hindi: New Sad Shayari collection, Best Sad Shayari Images, Messages, and SMS With Images For Shayari Lovers.

Nowadays, it can be seen that many people do not understand the true meaning of love, nor are they able to convey their feelings to their lover. In such a situation, they need a medium to express their feelings. Shayari is a great medium to express your feelings. So welcome all of you to the huge collection of Hindi Sad Shayari. Here you will get to see Hindi sad Shayari with images.

You can use these to express the feeling of love. So friends, read here the best sad Shayari in Hindi like love breakup sad Shayari, sad Shayari for WhatsApp, broken heart sad Shayari, new sad Shayari images, Hindi sad SMS, sad status, sad Shayari for FB, sad Shayari for Girlfriend/boyfriend, etc. Enjoy your favorite sad Shayari and share it with your friends, GF, or Bf. You can also share these sad Shayari on your Facebook and WhatsApp.

Hindi Sad Shayari 2024

Sad Shayari in Hindi #1

तुम्हारे साथ जीने की तमन्ना ने ,
तुम्हारे बगैर रहने पर मजबूर कर दिया।💔🥀

एक वो हैं कि जिन्हें उनकी ख़ुशी ले डूबी,
एक हम हैं कि जिन्हें ग़म ने उबरने न दिया।🙂🥀

बहुत रोई वो मुझे मोत से जगाने के लिये ;
मैँ मरता ही नहीँ ,
अगर वो रो लेती मुझे पाने के लिये । 🙂🖤🥀

बरबाद कर देती है मोहब्बत,
हर मोहब्बत करने वाले को,
क्योंकि इश्क़ हार नही मानता,
और दिल बात नही मानता।😢 😭

आख़िर तुम भी आइने की तरह ही निकले,
जो भी सामने आया तुम उसी के हो गए।

Sad Shayari in Hindi

Sad Shayari in Hindi #2

कभी बेपनाह बरसी कभी गुम सी है,
ये बारिश भी कुछ तुम सी है.🙂🥀

सच कहू तो में आज भी इस सोच में गुम हू !!!!
मै तुम्हे जीत तो सकता था जाने हारा क्यों ?😢 😭

मरने को मर भी जाऊँ कोई मसला नहीं,
लेकिन ये तय तो हो कि अभी जी रही हूँ मैं !!

टूट कर चाहा था तुम्हे और
तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे😢 😭

आशियाँ बस गया जिनका, उन्हें आबाद रहने दो,
पड़े जो दर्द 💔भरे छाले, जिगर में यूँ ही रहने दो,
कुरेदो ना मेरे दिल को, ये अर्जी है जहां वालों,
छिपा है राज अब तक जो, राज को राज रहने दो। 😢 💔 😒

हर रात गुजर रही है रूठने और मनाने में
कहीं साँसें थम ना जाए मेरी… हमारे प्यार को बचाने में……..

Hindi Sad Shayari

Sad Shayari in Hindi #3

उसे प्यार था, मुझे
आज भी है।🙂💔🥀

मुद्दत से जिन की आस थी वो मिले भी तो कुछ यूँ मिले,
हम नजर उठा कर तड़प उठे वो नजर झुका कर गुजर गए

अब तो वो भी रुलाने लगे है,
जिन्हे कभी इन आंसुओं को देख
मुझसे भी ज्यादा तकलीफ हुआ करती थी🥺🥀

“हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का !
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम !! 🙂💔🥀

“दिल में आने का रास्ता तो होता है,
लेकिन जाने का नहीं ! इसलिए जो भी जाता है
दिल तोड़कर जाता है !!” 💔💯🥀

“ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो !”‘🥀💯

Best Sad Shayari

Sad Shayari in Hindi #4

अब हम नही चाहते की कोई
हमे चाहे।💔

“बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं ! वो अश्क़
जो आँखों से गिर नहीं पाते !!”💔🥀

कमाल की मोहब्बत थी उसको मुझसे
अचानक ही शुरू हुई और
बिना बताये ही ख़त्म हो गई.🙂💔🥀

आज भी एक सवाल छिपा है दिल के किसी कोने में,
क्या कमी रह गई थी तेरा होने में ..??? 😔😔😔💔

अगर पसंद नहीं मेरा साथ तो दूर हो जाओ,
ऐसे हर रोज़ बिजी होने का बहाना मत बनाओ !! 😔😔😔

बस यही सोच कर तूझसे मोहब्बत करता हुँ,
मेरा तो कोई नहीं, मगर तेरा तो कोई हो..

Sad Shayari in Hindi #5

वो वक्त की तरह
कभी लौटकर नही आया.❣️🥀

आज मेरी आंखो ने भी कह दिया
ख्वाब वो देख जो पुरे हो..
मुझे यू रोज रोज नही रोया जाता 😔

सीख कर गयी हैं, वो मोहब्बत मुझसे
जिससे भी करेगी बेमिसाल करेगी.. 😊🥀

बदलते हुए लोगो के बारे में आखिर क्या कहूँ मैं
मैंने तो अपना ही प्यार किसी और का होते देखा हैं..🙂🥀

धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा ! 🙏
तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती !!🖤🙂

यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने ! 🙂
इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं !! 💙🥀

Best Sad SMS

Sad Shayari in Hindi #6

बहुत लड़ा मै तुमसे,
पर तुम्हारी यादों से हार गया.! 💙🥀

यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं !! 💔🥀

वो पत्थर कहाँ मिलेंगे दोस्तों,
जिसे लोग दिल पर रख कर भूल जाते हैं!!🖤

मेरी आँखों में आँसू नहीं, बस कुछ “नमी” है,
वजह तू नहीं, तेरी ये “कमी” है!! 🥺🥀

मुझसे ज्यादा तुझे मेरी आंखें चाहती हैं
जब भी तुझे सोचता हूं तो यह भर आती हैं।🥺🥀

घायल नहीं था मैं किसी तीर-ओ-कमान से,
वो शब्द बेरहम था जो निकला जुबान से। 🙂🖤🥀

Sad Shayari for boys

Sad Shayari in Hindi #7

यूं मुझको लगता रहेगा मुझे ज़रूरत है,
तू मुझको खुल के बता दे कि मै जरूरी नही।🙂🥀

जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं,
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो !

जब रिश्ता नया होता है तो लोग बात करने के बहाने ढूंढते हैं,
लेकिन जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है न तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हैं।

टूट कर चाहा था तुम्हे और
तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे.

तेरे होने तक मैं कुछ ना था….
तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया.

इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं,
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं..!

Sad Shayari for Girls

Sad Shayari in Hindi #8

वो जरूरी क्यों है
जिसे ज़रूरत नहीं ! 💔🥀

तकलीफ तो जिंदगी देती हैं,
मौत को तो लोग युही बदनाम करते हैं…!🖤💯

सबका दिल रखते -रखते
मेरा ही दिल टूट गया 💔 💔

जिस कदर तुमने भुला रखा है कभी सोचना,
हम सब छोड़कर निकले थे एक तेरी मोहब्बत के लिये..😢 😭

हमे पता है की तुम कहीं और के मुसाफिर हो,
हमारा शहर तो यूँ ही बिच में आया था. 🥀🍂

जब लोगों के दिल भर जाते हैं…..
तो दूर जाने के बहाने अपने आप मिल जाते हैं….! 💯🥀

Sad Shayari with Images

Sad Shayari in Hindi #9

आहटो में ढूंढते थे जिसे वो दफ्न मेरी
यादों में है अब 🙂🥀

जब मिलती ही नहीं…
तो मोहब्बत होती क्यूँ है…!!! 😭🥀

कुछ अजीब सा रिश्ता है उसके और मेरे दरमियां
ना नफरत की वजह मिल रही है ना मोहब्बत का सिला 🙂🥀

रोती हुई आँखे कभी झूठ नहीं बोलती
क्योंकिआँसू तभी आते हैं जब कोई अपना दर्द देता।

मैं ज़हर तो पी लूँ शौक से तेरी खातिर ….
पर शर्त ये है कि तुम सामने बैठ कर साँसों को टुटता देखो. 🙂💙🥀

जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है अक्सर सीने से लगाने वाले।

Sad Status >>


Leave a Comment

Comment

Please read our comment policy before submitting your comment. Your email address will not be used or publish anywhere. You will only receive comment notifications if you opt to subscribe below.

Comments

  • Kundan Raj

    Wonderful

    Reply
  • Gopal malviy

    _*मे जिन्दगी के उस मकान पर खङा हु*_
    _*जहा सारी दुनिया हरे वर्ष*_
    _*की तरहा खङी हे ओर मे सुखे पते की तरहा*_
    _*जमी पे पङा हु*_

    Insta_mr_gabar_malviy💔✍💯

    Reply