यहाँ पर पढ़िये कुछ बेहद ही ख़ास लड़कियों को इम्प्रेस करने की शायरी (Shayari To Impress A Girl) हिंदी में और कीजिये अपने प्यार का इजहार।

Shayari To Impress A Girl

Shayari To Impress A Girl
Download

डूब के तेरी आँखों में पल भर के लिए
हसरत है तेरी हो जाने की हर पल के लिए।

कुर्बान हो जाऊं उस दर्द पर,
जिसका इलाज़ सिर्फ तुम हो।

जब से तुमको देखा है, दिल का हाल बेहाल है,
रातों को नीद नहीं रही, बदले से हमारे ख़्याल हैं।

तुम पूछ लेना सुबह से,
न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।

सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।

मेरी हर ख़ुशी, हर बात तेरी है,
मेरी सांसों में बसी वो महक तेरी है,
एक पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों से निकलती हर आवाज तेरी है।

कुछ नशा आपकी बात का है,
कुछ नशा धीमी बरसात का है,
ये जो दिल पागल हो गया है इस पर
नशा आपकी पहली मुलाकात का है।

दिल की हसरत जुबां पर आने लगी,
तूने देखा और जिंदगी मुस्कुराने लगी,
ये प्यार की इन्तहां थी या दीवानगी मेरी कि,
हर सूरत में सूरत तेरी नजर आने लगी।

तुझे पलकों पर बिठाने को जी करता है,
तेरी बाँहों से लिपट जाने को दिल करता है,
ख़ूबसूरती की इन्तहां है तू,
तुझे अपनी जिंदगी बनाने को जी करता है।

Romantic Shayari >>