Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Allama Iqbal Shayari

By Funky Life • Last Updated
Allama Iqbal Shayari

आज हम आपके लिए लेकर आये हैं उर्दू और हिंदी शायर अल्लामा इक़बाल की कुछ चुनिंदा शायरी (Allama Iqbal Shayari) जो आपको ज़रूर पसंद आएंगी।

Allama Iqbal Shayari in Hindi

Allama Iqbal Shayari in Hindi

सितारों से आगे जहाँ और भी हैं
अभी इश्क़ के इम्तिहाँ और भी हैं
तही ज़िंदगी से नहीं ये फ़ज़ाएँ
यहाँ सैकड़ों कारवाँ और भी हैं

तिरे सीने में दम है दिल नहीं है
तिरा दिल गर्मी-ए-महफ़िल नहीं है
गुज़र जा अक़्ल से आगे कि ये नूर
चराग़-ए-राह है मंज़िल नहीं है

ज़लाम-ए-बहर में खो कर सँभल जा
तड़प जा पेच खा-खा कर बदल जा
नहीं साहिल तिरी किस्मत में ऐ मौज !
उभर कर जिस तरफ चाहे निकल जा !

तिरे इश्क़ की इंतिहा चाहता हूँ
मिरी सादगी देख क्या चाहता हूँ
ये जन्नत मुबारक रहे ज़ाहिदों को
कि मैं आप का सामना चाहता हूँ

तेरी दुआ से कज़ा तो बदल नहीं सकती
मगर है इस से यह मुमकिन की तू बदल जाये
तेरी दुआ है की हो तेरी आरज़ू पूरी
मेरी दुआ है तेरी आरज़ू बदल जाये

Imran Pratapgarhi Shayari >>


Leave a Comment

Comment