Breakup Shayari in Hindi: दुनिया में हर किसी को कभी न कभी प्यार होता जरूर है, लेकिन यह भी सच है की काफी लोगों का रिश्ता ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाता और कुछ समय बाद ही ब्रेकअप भी हो जाता है। ऐसे में जिसे जितना अधिक प्रेम होता है breakup के बाद उसे तकलीफ भी उतनी ही अधिक होती है, पर वह किसी से कह भी नहीं पाता।🥹 दोस्तों हम आपका दर्द कम तो नहीं कर सकते पर आपके लिए हम लेकर आये हैं हिंदी में ब्रेकअप शायरी का एक शानदार संग्रह जिसे पढ़ने के बाद आपको काफी सुकून मिलेगा और इन ब्रेकअप शायरी की मदद से आप अपना दर्द दूसरों को भी दिखा पाएंगे।

See here the best collection of 50+ very emotional Breakup Shayari in Hindi. Free Download Sad Breakup Shayari Status Images and share them on Facebook, WhatsApp, Instagram, and other social media accounts.

Breakup Shayari in Hindi

Breakup Shayari in Hindi
Download

आज टूटता एक तारा देखा
बिल्कुल मेरे जैसा था,
चांद को कोई फर्क नही पड़ा
बिल्कुल तेरे जैसा था।

Breakup Shayari in Hindi
Download

खुशनसीब हैं😇 वो लोग जो डर गये,
हम ने इश्क किया, और दर्द से भर गये.!! 💔

मेरे हाथों से मेरी तकदीर भी वो ले गया,
आज अपनी आखिरी तस्वीर भी वो ले गया।

लाख कोशिशें की हमने तुम्हें रोकने की..
मगर हमारे प्यार की जंजीरे कमजोर थी।

Breakup Shayari in Hindi
Download

गजब का प्यार था उसकी उदास आँखों में,
महसूस तक ना होने दिया की, वो बिछड़ने वाला है।

Breakup Shayari in Hindi
Download

कहानी अच्छी थी मगर अधूरी रह गई,
इतनी मोहब्बत के बाद भी दूरी रह गई !!

Breakup Shayari in Hindi
Download

गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मज़बूरी हमारी वह जान न सके,
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे,
पर जीते जी वो हमें पहचान न सके।

कभी गम तो कभी वेबफाई मार गई,
कभी उनकी याद आई तो जुदाई मार गई,
जिसको हमने बेइन्तहा मोहब्बत की,
आखिर में हमे उसी की बेवफ़ाई मार गई।

दिल को न जाने क्यों तोड़ा उसने,
बिच राह में ही साथ छोड़ा उसने,
जब ऐसे ही जाना था उनको,
तो फिर ये रिश्ता क्यों जोड़ा उसने।

इस कदर हम यार को मनाने निकले
उसकी चाहत के हम दीवाने निकले
जब भी उसे दिल का हाल बताना चाहा
उसके होंठों से वक्त न होने के बहाने निकले।

Breakup Shayari in Hindi
Download

हमने वक़्त से बहुत वफ़ा की,
लेकिन वक़्त हमसे बेवफाई कर गया,
कुछ तो हमारा नसीब बुरा था,
कुछ उनका हमसे जी भर गया।

बिखरे हुए रिश्ते की कीमत ही क्या,
जब तोड़नेवाला ही न जानता हो,
बेवफा से प्यार की उम्मीद ही क्या,
जब वो निभाना ही न जानता हो।

Breakup Shayari in Hindi
Download

प्यार किया तो बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सर ए आम हो गए,
ज़ालिम ने दिल भी उसी वक़्त तोडा,
जब हम उसके प्यार के गुलाम हो गए।

काँच का तोहफा ना देना कभी,
रूठकर लोग तोड दिया करते है,
जो बहुत अच्छे हो उनसे प्यार मत करना,
अक्सर अच्छे लोग ही दिल तोड दिया करते है।

किसी ने हमे रुलाया तो क्या बुरा किया,
दिल को दुखाया तो क्या बुरा किया,
हम तो पहले से ही तनहा थे,
किसी ने एहसास दिलाया तो क्या बुरा किया।

ब्रेकअप शायरी हिंदी में

Breakup Shayari in Hindi
Download

नादान है दिल मेरा कैसे समझाऊं की
तु जिसे खोना नहीं चाहता…
वो तेरा होना💔 नहीं चाहता।

कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमे एहसास नही है,
कोई था बहुत खास पर वो पास नही है,
हमे उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया,
और वो कहते है की ये कोई प्यार नही है।

Breakup Shayari in Hindi
Download

वह मिले हमको कहानी बनकर,
दिल में रहे प्यार की निशानी बनकर,
हम जिन्हे बसा लेते है आँखों के अंदर,
वह बाहर निकल जाते है पानी बनकर.

हम तो तेरे दिल की महफिल सजाने आये थे,
तेरी कसम तुम्हे अपना बनाने आये थे,
किस बात की सजा दी तूने हमको,
बेवफा हम तो तेरे दर्द को अपनाने आये थे.

सारी-सारी रात ना सोये हम,
रातों को उठ उठ के खूब रोये हम,
बस इक बार मेरा कसूर बता दे,
इतना प्यार करके भी क्यूँ ना तेरे हुए हम।

मेरे दिल को अब किसी से गिला नही,
मन से जिसे चाहा वो मिला नही,
बदनसीबी कहू या वक्त की बेवफाई,
अँधेरे में एक दीपक मिला वो भी जला नही.

Breakup Shayari in Hindi
Download

झूठी मोहब्बत वफ़ा के वादे.
साथ निभाने की कसमे,
कितना कुछ करते है लोग,
सिर्फ वक्त गुजारने के लिए.

कोई अच्छा लगे तो उनसे प्यार मत करना,
उनके लिए अपनी नींदे बेकरार मत करना,
दो दिन तो आएंगे खुशी से मिलने,
तीसरे दिन कहेंगे इंतजार मत करना.

ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छूट जाये,
मत आने दो किसी को इतना करीब की,
उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये.

पत्थरों से प्यार किया क्योंकि नादान थे हम,
गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें हमसे नजरे मिलाने में तकलीफ होती है,
कल उसी इंसान की जान थे हम.

Breakup Shayari Status

Breakup Shayari in Hindi
Download

जल्दी टूटने वाले नही थे हम,
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया!!

किसी को कितना भी अपना क्यों न मान लो,
एक दिन लोग बुरा साबित कर ही देते हैं।

Breakup Shayari in Hindi
Download

बस मेरी मोहब्बत ही समझ नही आई उसे,
बाकी मेरी हर गलती का हिसाब रखा उसने।

किसी से कोई शिकायत नही है,
हम खुद मानते हैं हम किसी के लायक नही हैं।

जो भुला दिया है मुझे तो, तू अब मेरा जिक्र न कर,
मेरी खैरियत की तू अब फिक्र न कर,
छोड़ दे मुझे तन्हा मेरे हाल पर तू,
दर्द देकर मेरा हमदर्द बनने की कोशिश न कर।।

कितनी आसानी से कह दिया तुमने
की बस अब तुम मुझे भूल जाओ
साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता
की बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ।

Breakup Shayari in Hindi
Download

जिसकी मोहब्बत में मरने को भी राजी थे हम,
आज उसकी बेवफाई ने हमें जीना सीखा दिया.

जिन फूलों को संवारा था
हमने अपनी मोहब्बत से
हुए खुशबू के काबिल तो
बस गैरों के लिए महके।

जिसकी गलतियों को भुला कर
मैने हर बार रिश्ता निभाया है,
उसी ने मुझे हर बार,
फालतू होने का एहसास दिलाया है।

Breakup Shayari in Hindi
Download

उनको मालूम है कि उनके बिना
हम टूट जाते हैं,
फिर क्यूँ वो आज़माते हैं
हमको बिछड़-बिछड़ कर।

किसी को क्या बताये की
कितने मजबूर है हम..!!
चाहा था सिर्फ एक तुमको और
अब तुम से ही दूर है हम।

अगर इतनी ही नफरत है हमसे तो,
दिल से कुछ ऐसी दुआ करो,
की आज ही तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये,
और हमारी ज़िन्दगी भी !

छोड़ दिया सबको बिना वजह परेशान करना,
जब कोई अपना समझता ही नहीं तो,
उसे अपनी याद दिलाकर क्या करना।

इस दिल में आग सी लग गई जब वो खफा हुए,
फर्क तो तब पड़ा जब वो जुदा हुए,
हमे वो वफ़ा करके तो कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये वो बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।

Breakup Shayari in Hindi
Download

छोड़ गए हमको वो अकेले ही राहों में
चल दिए रहने वो औरों की पनाहों में
शायद मेरी चाहत उन्हें रास नहीं आई
तभी तो सिमट गए वो गैर की बाहों में।

पल-पल उसका साथ निभाते हम
एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम
समन्दर के बीच में फरेब किया उसने
कहते तो किनारे पर ही डूब जाते हम।

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।

Sad Breakup Shayari

आज तेरी याद हम सीने से लगा के रोये,
तन्हाई मे तुझे पास बुला के हम रोये,
कई बार पुकारा इस दिल ने तुम्हे,
और हर बार तुम्हे ना पाकर हम रोये।

Breakup Shayari in Hindi
Download

सांस थम जाती है पर जान नही जाती,
दर्द होता है पर आवाज नहीं आती,
अजीब लोग हैं इस जमाने में ए दोस्त,
कोई भूल नही पाता और किसी को याद नही आती।

कहाँ कोई मिला ऐसा जिसपे दिल लुटा देते,
हर एक ने धोखा दिया किस किसको भुला देते,
अपने दर्द को दिल ही में दबाये रखा,
करते बयां तो महफ़िलों को रुला देते।

इन आँखों में कभी हमारे आंसू आये न होते,
अगर वो पीछे मुड़ कर मुस्कुराये न होते,
उनके जाने के बाद यही गम रहेगा,
के काश वो हमारी जिंदगी में आये न होते।

Breakup Shayari in Hindi
Download

समझ न सके उन्हें हम,
क्योकि हम प्यार के नशे में चूर थे,
अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे,
वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे.

रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हमने,
कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने,
हमें मालूम है क्या चीज़ है मोहब्बत यारो,
घर अपना जला कर किये हैं उजाले हमने।

मोहब्बत ने आज हमको रुला दिया,
जिस पर मरते रहे उसी ने भुला दिया,
हम तो उनकी याद में आंसू पीते गए,
एक दिन उसने आंसुओं में भी जहर मिला दिया।

इंतजार की घड़ियाँ अब ख़त्म हो गई है,
अकेले रहने की आदत हमे हो गई है,
न करेंगे कभी हम शिकायत तुझसे,
क्योंकि तन्हाइयों से अब हमे मोहोब्बत हो गई है।

Emotional Breakup Shayari

Breakup Shayari in Hindi
Download

भीड मे थी, ना रो सकी होगी,
मगर यकीन है सुबह तक ना सो सकी होगी,
वो शख्स जिसे समझने मे मुझे उम्र लगी,
बिछड के मुझसे किसी की ना हो सकी होगी.

रह ना पाओगे भुलाकर देख लो,
यकीन ना आए तो आजमाकर देख लो,
हर जगह महसूस होगी मेरी कमी,
अपनी मेहफिल को कितना भी सजाकर देख लो.

दिल तोड़ कर हमारा तुमको राहत भी न मिलेगी,
हमारे जैसी तुमको कहीं चाहत भी न मिलेगी,
यूँ इतनी बेरुखी न दिखलाइये हमें,
हम अगर रूठे तो हमारी आहट भी न मिलेगी।

मोहब्बत से रिहा होना ज़रूरी हो गया है
मेरा तुझसे जुदा होना ज़रूरी हो गया है
वफ़ा के तजुर्बे करते हुए तो उम्र गुजरी
ज़रा सा बेवफा होना ज़रूरी हो गया है।

तू नहीं तो ज़िंदगी में और क्या रह जायेगा,
दूर तक तन्हाइयों का सिलसिला रह जायेगा,
आँखें ताजा मंजरों में खो तो जायेंगी मगर,
दिल पुराने मौसमों को ढूंढ़ता रह जायेगा!!

नसीब मेरा मुझसे खफा हो जाता है,
अपना जिसको भी मानो बेवफा हो जाता है,
क्यों न हो शिकायत मेरी नजरों को रात से,
ख्वाब पूरे नही होते और सवेरा हो जाता है।।

दिल का दर्द एक राज बनके रह गया,
मेरा भरोसा मजाक बनके रह गया,
दिलों के सौदागर से दिल्लगी कर बैठे,
शायद इसलिए मेरा प्यार मजाक बन के रह गया।

Breakup Shayari in Hindi
Download

मोहब्बत की आजतक बस दो ही बातें अधूरी रही,
इक मै तुझे बता नही पाया, और दूसरी तुम समझ नही पाये।

तेरा हाथ पकड़ कर तुझे रोक लेते
अगर तुम पर थोड़ा सा जोर होता मेरा,
ना रोते हम यूं तेरे लिए,
अगर हमारी जिंदगी में कोई और होता।

Dard Bhari Shayari >>