Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Dosti Shayari

By Funky Life • Last Updated
Dosti Shayari

Dosti Shayari: हम सभी के जीवन में दोस्त बहुत ख़ास होते हैं। दोस्तों के होने से गम आधे और ख़ुशी दोगुनी हो जाती है। आज यहाँ पर आपको देखने को मिलेगी ऐसे ही ख़ास दोस्तों के लिए एक से बढ़ कर एक दोस्ती शायरी हिंदी में। जिन्हे आप बहुत ही आसानी से अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और अपनी दोस्ती को और भी मजबूत बना सकते हैं। साथ ही साथ आप मुफ्त में दोस्ती शायरी इमेजेज को डाउनलोड कर सकते हैं और इन्हें Facebook, WhatsApp और Instagram पर भी पोस्ट कर सकते हैं।

In this post, you can see 100+ beautiful Dosti Shayari in Hindi. Download the best Dosti Shayari images for WhatsApp, Facebook, or Instagram.

Dosti Shayari Images

Dosti Yaari Shayari in Hindi

मुझ पर दोस्तों का प्यार,
यूँ ही उधार रहने दो,
बड़ा हसीन है ये कर्ज़,
मुझे कर्ज़दार रहने दो।

Beautiful Dosti Shayari in Hindi

असली हीरे की चमक नही जाती,
अच्छी यादों की कसक नही जाती,
कुछ दोस्त होते हैं इतने खास की,
दूर होने पर भी उनकी महक नही जाती।🌹

Best Dosti Shayari in Hindi

दोस्ती से बड़ी कोई चाहत नही है,
दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही है,
जीवन में एक सच्चा दोस्त मिल जाए,
फिर हमें जिंदगी से कोई शिकायत नही है।

New Dosti Shayari in Hindi

जिंदगी गुज़र जाए पर दोस्ती कम ना हो,
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हों,
कयामत तक चलता रहे ये प्यारा सा सफर,
दुआ करें की कभी ये रिश्ता खत्म ना हो।

Best Dosti Shayari in Hindi

आसमान से तोड़कर एक सितारा दिया है,
मेरी तन्हाई को एक सहारा दिया है,
मेरी किस्मत भी मुझ पर नाज़ करती होगी,
क्योंकि ऊपरवाले ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है।

Top Dosti Shayari in Hindi

अंधेरे का एहसास शाम से होता है,
नशे का एहसास जाम से होता है,
यूं तो बहुत दोस्त हैं दुनिया में,
पर दोस्ती का एहसास आपके नाम से होता है।

Dosti Shayari in Hindi

बहुत कुछ खोया बहुत कुछ पाया,
कसम से जिंदगी ने बहुत हसाया बहुत ही रुलाया
पर शिकवा नहीं जिंदगी से हमें कोई,
क्योंकि इसी ने कुछ हसीन दोस्तों से भी मिलाया।

Dosti Shayari in Hindi

मै दोस्ती का फर्ज़ निभाना चाहता हूं,
रिश्ते की गहराई आजमाना चाहता हूं,
जो बारिश की बूंदों में मेरे आंसू पहचान ले,
एक दोस्त ऐसा बनाना चाहता हूं।।

Dosti Shayari in Hindi for Status

मांगी थी मौत तो ज़िन्दगी मिल गई,
अंधेरे में भी मुझे रौशनी मिल गई,
पूछा खुदा से नसीब में क्या है मेरे,
तो सबसे हसीन तोहफा आपकी दोस्ती मिल गई।

Beautiful Dosti Shayari in Hindi

तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जीना सिखा दिया,
कर्ज़दार हूं मैं उस खुदा का जिसने,
मुझे तेरे जैसे दोस्त से मिला दिया।🥰

Touching Dosti Shayari in Hindi

हम उस रब से गुजारिश करते हैं,
तेरी दोस्ती की ख्वाहिश करते हैं,
हर जन्म में तेरे जैसा ही दोस्त मिले,
तू मिले तो सही, वरना जिंदगी ही न मिले।

Best Dosti Shayari in Hindi

हर जिंदगी को एक किनारा चाहिए,
हर शख्स को एक सहारा चाहिए,
जिंदगी कट सके हंसते हंसते,
इसलिए दोस्त तुम सा एक प्यारा चाहिए।

Dosti Shayari in Hindi for friends

चाय में शक्कर नही
तो पीने में क्या मजा,
और जिंदगी में दोस्त नही
तो जीने में क्या मज़ा।।🥰

Top Dosti Shayari in Hindi

कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर खुशी तेरे नाम होगी,
कुछ मांग कर तो देख मेरे दोस्त,
होंठों पर हंसी हथेली पर जान होगी।

Dosti Shayari in Hindi Status

किस्मत वालों को ही मिलती है
दोस्तों के दिलों में पनाह,
यूं ही हर शख्स जन्नत का
हकदार नही होता!!

Dosti Shayari in Hindi

दोस्ती के फूल हर मौसम में खिलते हैं,
दोस्ती के बादल हर मौसम में बरसते हैं,
हम Miss You कहें या ना कहें
ये सच है कि हम रोज आप सब को
दिल से याद करते हैं।❤️

Dosti Shayari Status in Hindi

कहते हैं दिल की बात हर किसी को
बताई नही जाती,😊
पर दोस्त तो आईने होते हैं और आईने
से कोई बात छुपाई नही जाती!❤️

Dosti Shayari in Hindi Image

मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है
कभी नफरत तो कभी मेल है,
बिक जाते हैं हर रिश्ते दुनिया में,
सिर्फ दोस्ती ही यहां Not For Sale है।

Dosti Shayari in Hindi with Images

रंग न देख रूप न देख
न देख मज़हब की दीवार
दोस्ती के फूल वहीं खिलते हैं,
जहां मिलता है यारों का प्यार।

Beautiful Dosti Shayari in Hindi

ना जाने सालों बाद कैसा समां होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहां होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों में,
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में।

दोस्ती शायरी हिंदी मे

Dosti Shayari in Hindi

रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे जिंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी।

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आके देख लो,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देख लो।

यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो।

हक़ीकत समझो या अफ़साना,
बेगाना कहो या दीवाना,
सुनो मेरे दिल का फसाना,
तेरी दोस्ती है मेरे जीने का बहाना।

हम दोस्ती निभाना जानते है ,
ज़ख्म कितने भी गहरे हो दवा लगाना जानते है ,
हमें भूलने की कोशिश भी ना करना ऐ दोस्त
हम गला दबाना भी जानते है

दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहता है,
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहता है,
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ गुजारो तो सही,
वो अफ़साना मौत तक याद रहता है

Dosti Shayari in Hindi Status

दोस्त तो मेरे हजार
पर कुछ कमीने मेरे यार
ये दिल के बहुत पास
और यही सबसे खास।🥰

चांद 🌃 से जब मुलाकात 🤔 होती है !!
आप 👫 लोगो के बारे में बात 🤔 होती है !!
वो 👲🏻 कहते है मेरे पास खूबसूरत 🌃 सितारे है !!
हम 👲🏻 कहते है उनसे भी खूबसूरत 👸🏼 दोस्त हमारे है !!

आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है.

जिक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का,
हमने खुद को खुश नसीब पाया,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया.

मांगी खुशियां तो जिंदगी दे दी,
अंधेरों ने भी हमें रोशनी दे दी,
रब से पूछा मेरे लिए क्या हसीन तोहफा है,
जवाब में उसने आपकी दोस्ती दे दी.

खुशबू 🥀 की तरह मेरी साँसों 👸🏼 में रहना !!
लहू 🤔 बनके मेरी नस-नस में 👸🏼 बहना !!
दोस्ती 👫 होती है रिश्तों का 🤗 अनमोल गहना !!
इसलिए 👫 दोस्त को कभी 😢 अलविदा न कहना !!

Dosti Shayari in Hindi

हर कर्ज़ दोस्ती का अदा कौन करेगा,
जब हम ही ना रहेंगे तो दोस्ती कौन करेगा,
ऐ खुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना,
वरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा।।

वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हें भूलकर जियूं यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे।

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।

दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का.

हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे,
साथ रहेंगे आपके उम्र भर के लिए,
हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे.

दोस्ती दर्द 😪नहीं खुशियों की सौगात 😌है,
किसी अपने का 🔄 ज़िंदगी भर का साथ है,
ये तो दिलों 💘का वो 🙎 खूबसूरत_एहसास है,
जिसके दम 💪 से रौशन ये सारी 🛣 कायनात है।

Dosti Shayari in Hindi

ना जाने कब जिंदगी की शाम आ जाए,
ना जाने कब मौत का पैगाम आ जाए,
ऐ मेरे दोस्त मुझे उस दिन का इंतजार है,
जिस दिन ये ज़िन्दगी तुम्हारे काम आ जाए।

आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,
दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए,
बस यूँ ही साथ चलते रहो ऐ दोस्त,
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए.

तेरी दोस्ती में खुद को महफूज मानते हैं,
हम दोस्तों में तुम्हें सबसे अजीज़ मानते हैं,
तेरी दोस्ती के साये में जिंदा हैं,
हम तो तुझे खुद का दिया हुआ ताबीज़ मानते हैं।

काश फिर मिलने की वजह मिल जाए,
साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाए,
चलो अपनी अपनी आंखें बंद कर ले..
क्या पता ख्वाबों में गुजरा हुआ कल मिल जाए।

एक जैसे दोस्त सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नही होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है ‘तारे जमीं पर’ नही होते।

मंजिल मिलने से दोस्ती भुलाई नही जाती,
हमसफर मिलने से दोस्ती मिटाई नही जाती,
दोस्त की कमी हर पल रहती है यार,
दूरियों से दोस्ती छुपाई नही जाती…

Top Dosti Shayari in Hindi

Dosti Shayari in Hindi

अगर बिकी तेरी दोस्ती
तो पहला खरीददार मैं हूंगा।
तुझे खबर नही होगी तेरी कीमत की
पर सबसे अमीर मैं हूंगा।।

लोग कहते हैं दोस्ती इतनी मत करो,
कि दोस्ती दिल पर सवार हो जाए,
हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो की
दुश्मन को भी प्यार हो जाए..!!

मुझे ना सर पर ताज चाहिए
ना दुनिया पर राज चाहिए
बस इतनी सी दुआ है उपर वाले से की
मेरे दोस्त हमेशा मेरे पास चाहिए।

कुछ कहते हैं की दोस्ती प्यार है,
कुछ कहते हैं की दोस्ती जिंदगी है,
हम कहते हैं की दोस्ती तो दोस्ती है,
जिस से बढ़ कर ना प्यार है ना जिंदगी है।

दिये तो आंधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो कांटों में ही खिला करते हैं,
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,
जिसमे दोस्त आप जैसे मिला करते हैं।

Dosti Shayari in Hindi

हम तो प्यार के सौदागर है,
सौदा सच्चा करते हैं।
लेकिन अगर खरीददार आप जैसा दोस्त हो तो
हम मुफ्त में भी बिक जाया करते हैं।❤️

दोस्ती में अपने दोस्तों को क्या खिताब दें,
उनसे करते हैं इतना प्यार की क्या हिसाब दें,
अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते,
लेकिन जो खुद गुलदस्ता हो उसे क्या गुलाब दें।

दिल की जरूरत हर जान को होती है,
तारों की जरूरत हर आसमान को होती है,
हमारी तमन्ना है सलामत रहो तुम,
क्योंकि अच्छे दोस्त की जरूरत हर इंसान को होती है।

सच्चा दोस्त फूल की तरह होता है,
जिसे न छोड़ सकते हैं और न ही तोड़ सकते हैं,
यदि तोड़ा तो मुरझा जायेगा
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।

किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज बिछड़ जाना है ये कौन जानता है।

Dosti Shayari in Hindi

तुम्हारे हंसने से खुशी मुझे होती है,
तुम्हारे रोने से आंखे मेरी भी रोती हैं,
यकीन न हो तो महसूस करके देख लो,
एक दोस्त की दोस्ती ऐसी ही होती है।

हर मोड़ पर मुकाम नही होता,
दिल के रिश्तों का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूंढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता।

दोस्ती यकीन पर टिकी होती है,
यह दीवार बड़ी मुश्किल से खड़ी होती है,
कभी फुर्सत मिले तो पढ़ना किताब रिश्तों की
दोस्ती खून के रिश्तों से बड़ी होती है।

तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आपसे तो यूं लगा,
कुछ खास था मेरे हाथ की लकीर में।

कौन किस से चाह कर दूर होता है,
हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस इतना जानते हैं,
हर रिश्ता मोती और हर दोस्त कोहिनूर होता है।।

Dosti Shayari in Hindi

जीने की नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने दुआ दी है,
ऐ खुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना,
जिनने अपने दिल में मुझे जगह दी है।

मायूस चेहरे पर मुस्कुराहट ला देती है दोस्ती,
बंजर हुई जिंदगी को जन्नत बना देती है दोस्ती,
विश्वास न हो तो आजमा कर देख लेना,
हर मुसीबत के वक्त याद आती है दोस्ती।

जिंदगी में सब कुछ मंजूर है मेरे खुदा
बस कभी दोस्तों का प्यार कम ना हो,
चाहे मेरी जिंदगी से थोड़े दिन कम कर दे,
पर कभी मेरे यार कम ना हो।

एक अरसा हुआ मिले खूबसूरत नजारों से,
शायद चमक रहे होंगे वो कहीं आसमां के सितारों से,
बस यही एक मिन्नत आंख भर कर रोज करता हूं,
ऐ जिंदगी थोड़ी देर रुक जा मैं मिल लूं मेरे यारों से!

Dosti Shayari 2 Line

Two line Dosti Shayari in Hindi

कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,
एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी….!!

पैसा तो जीने के लिए होता है
हंसने के लिए तो दोस्तों की जरूरत पड़ती है।

लोग प्यार में पागल हैं
और हम दोस्ती में।

हमारे नसीब में खुदा ने इश्क़ नही लिखा,
मगर एक दोस्त खास ज़रूर लिखा है।

रिश्ता बनाया था जिन्हे यार बोलकर
वो वक्त के साथ परिवार बन गए।

Dosti Shayari Status in Hindi

2 अक्षर की मौत और 3 अक्षर के जीवन में,
ढाई अक्षर का दोस्त हमेशा बाजी मार जाता है..!

खींच कर उतार देते है उम्र की चादर ,
कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते।

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त…
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए पर यार ना बदले।

कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है, दोस्ती में सब बराबर होते हैं!❤️

मतलबी दोस्त होंगे तुम्हारे
मेरे तो भाई जैसे यार हैं।

Yaad Dosti Shayari in Hindi

तू मुझे भूल जायेगा तब भी मैं तुझे याद करूंगा,
दोस्त हूं मैं तेरा खुद से पहले तेरे लिए दुआ करूंगा।

कुछ लोगों की दोस्ती में हम इतना खो गए,
बीत गए लम्हे और हम तस्वीर लेना भूल गए।

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने अपने हिस्से की दोस्ती निभायेंगे।

लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्यूं हो,
मैंने कहा दुनिया साथ दे ना दे मेरे दोस्त तो साथ हैं।

मन उदास हो तो एक काम किया करो,
भीड़ से हटकर दोस्तों के साथ
थोड़ा वक्त बिता लिया करो।

Dosti Shayari in Hindi

दोस्त से बिछड़ कर यह एहसास हुआ है,
बेशक कमीने थे लेकिन रौनक उन्ही से थी।

जिनकी दोस्ती सच्ची है
वो कब फरियाद करते हैं?
जुबान खामोश होती है मगर
दिल से याद करते हैं।

खुदा ना करे मेरे दोस्त मुझसे रूठ जाएं
हम ऐसे दोस्त नही हैं जो लोगों की बातों में आकर टूट जाएं।

मुझे नही पता कि मैं एक
बेहतरीन दोस्त हूं या नहीं,,
लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि
जिनके साथ मेरी दोस्ती है वो बहुत बेहतरीन हैं।

आपकी दोस्ती हमारी सुरूर का साज है,
आपके जैसे दोस्त पर हमे नाज़ है,
चाहे कुछ भी हो जाए
दोस्ती वैसी ही रहेगी जैसी आज है।

Dosti Shayari Attitude

Dosti Attitude Shayari in Hindi

एक दो नही, सब जलते है…
जब मेरे साथ मेरे यार चलते है

चाहे भाड़ में जाए ये दुनिया सारी,
पर कभी भी टूटने ना देंगे ये दोस्ती हमारी।

दोस्ती में कुछ भी सही गलत नही,
उसके लिए मैं सही, मेरे लिए वो सही।

मेरे दोस्ती का बस एक ही उसूल है,
जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है।

जब दोस्त हो साथ तो डरने की क्या बात।

Dosti Shayari Line in Hindi

जो भी हूं आपकी दोस्ती की बदौलत हूं,
वरना दोस्तों बिन मैं क्या दौलत हूं।

जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है,
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है।

दोस्ती वो नही जो मिट जाये,
रास्तो की तरह कट जाये,
दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है,
जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये।

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो नहीं जो मुस्कान देती है,
सच्ची दोस्ती तो वो है
जो पानी में गिरा आंसू भी पहचान ले ती है.

दोस्ती वो एहसास है जो मिलता नहीं,
दोस्ती वो पर्वत है जो झुकता नहीं,
इसकी कीमत क्या है पूछो हमसे,
ये वो अनमोल मोती है जो बिकता नहीं.

4 Line Dosti Shayari in Hindi

हमारे हर अच्छे बुरे वक्त में साथ खड़े होते हैं,
गम में हमें हंसाने की जिद पर अड़े होते हैं,
दोस्त वफादार हो तो अलग ही किस्सा होता है,
सच्चा दोस्त हमारी जिंदगी का एक हिस्सा होता है।

जिंदगी में किसी मोड़ पर खुद खुद को तन्हा न समझना,
साथ हूं मैं आपके खुद को जुदा मत समझना,
उम्र भर आपसे दोस्ती करने का वादा किया है,
अगर जिंदगी साथ न दे तो हमें बेवफा मत समझना।

एक सच्चा दोस्त जरूरी नहीं प्यार की मूरत हो,
वो दोस्त जरूरी नहीं बहुत खूबसूरत हो,
सच्चे दोस्त की दोस्ती का पता तब चलता है,
जब हमें उसकी किसी भी मुसीबत में जरूरत हो।

दोस्तों से ही दोस्ती की शान होती है,
ना हो दोस्त तो महफिल भी अंजान होती है,
दोस्ती से ही जहां है कायम यारों,
दोस्ती ही रिश्तों की पहचान होती है।

कुछ उलझे हुए सवालों से डरता है दिल,
ना जाने क्यों तन्हाई में बिखरता है दिल,
किसी को पाना कोई बड़ी बात नहीं,
बस दोस्तों को खोने से डरता है दिल।

Dosti Shayari in Hindi

दोस्तों को भूलने वालों में से हम नही,
साथ छोड़ने वालों में से हम नही,
ये दोस्ती तो हम उम्र भर निभायेंगे,
क्योंकि वादा तोड़ने वालों में से हम नही।💯

ऐ दोस्त मैं तुझे भूल जाऊं
ये तेरी भूल है,
तेरी क्या तारीफ करूं
तू एक महकता हुआ फूल है।

तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान है,
तेरी खुशी मेरी जान है,
कुछ भी नही मेरी जिंदगी बस इतना समझ ले,
की तेरी दोस्ती ही मेरी शान है।

हैसियत मिट गई नाम कमाने में,
उम्र बीत गई खुशियां पाने में,
एक पल में दूर न हो जाना हमसे,
हमे तो सालों लगे हैं आप जैसा दोस्त पाने में।

Dosti Status >>


Leave a Comment

Comment

Please read our comment policy before submitting your comment. Your email address will not be used or publish anywhere. You will only receive comment notifications if you opt to subscribe below.

Comments

  • Suraj

    Nice

    Reply