Top 50 Love Shayari

एक शुक्रिया जिंदगी में आने के लिए
एक शुक्रिया जिंदगी को जिंदगी बनाने के लिए
कर्जदार रहेंगे हम जन्मों जन्म,
एक शुक्रिया प्यार को इतने प्यार से निभाने के लिए।

हम चाह कर भी साबित नही कर पाएंग
कि कितना प्यार है तुमसे,
क्योंकि सच्चा प्यार साबित नही किया
जाता है, महसूस किया जाता है।

हर साँस में उनकी याद होती है,
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है,
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है।

एक बार ही बहकती है ये
नज़रे किसी को देखकर..
ये इश्क है साहब, सौ बार नही होता.
❤️❤️🌹🌹🌹

लबों को रखना चाहते हैं ख़ामोश,
पर दिल कहने को बेकरार है,
मोहब्बत है तुमसे हा मोहब्बत बेशुमार है।
😊❤️💯🌹💞

Best Love Shayari
Download

कितनी मोहब्ब्त है तुमसे
ये कहना नही आता🤗
बस इतना जानते है कि तुम्हारे
बिना अब जिया नही जाता।
❤️🙈🌹🌹💯

रहना तेरी यादों में आदत है मेरी,
कोई इसे इश्क कहता है पर हम
कहते हैं तू चाहत है मेरी..❤️

कुछ सोचता हूं तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलता हूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को,
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।

अपनी बाहों में मुझे बिखर जाने दो
सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए,
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।

आंखों को चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हंसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरजू में,
फिर कैसे ना कहूं मेरी जान हो तुम।
😘😘❤️❤️🌹🌹🌹

Love Shayari in Hindi

Alfaaz Love Shayari
Download

लोग पूछते हैं क्यों तुम अपनी
मोहब्बत का इजहार नही करते,
हमने कहा, जो लफ्जों में बयां हो जाए,
सिर्फ उतना ही हम किसी से प्यार नही करते..
❤️❤️❤️❤️💯

अजनबी बनकर आए थे वो
जाने कब मेरी पहचान बन गए
कहां कोई रिश्ता था उनसे
देखते ही देखते मेरी जान बन गए।

ज़िंदगी तेरी हसरतों से खफा कैसे हो,
तुझे भूल जाने की खता कैसे हो,
रूह बनकर समा गए हो हम में,
तो रूह फिर जिस्म से जुदा कैसे हो।

प्यार का पता नही
ज़िंदगी हो तुम..
जान का पता नही
दिल की धड़कन हो तुम।
❤️❤️🌹🌹💯

जिंदगी की राह में मिले होंगे
हजारों मुसाफिर तुमको,
ज़िंदगीभर ना भुला पाओगे
वो मुलाकात हूं मै !!
😊💞💞❤️❤️

Ishq Love Shayari
Download

तुम्हारा दिल चाहे तो छोड़ देना
मोहब्बत का सफर तन्हा बिता लेंगे
तुम नही तो तुम्हारी यादें ही सही
अपना हमसफर बना लेंगे।

इन सांसों को तेरी ज़रुरत का एहसास है,
इन लवों को सिर्फ तेरी ही प्यास है,
तू मिले या ना मिले जिंदगी में मुझे,
मेरे दिल को तो सिर्फ तेरी ही आस है।

तेरा इंतजार मुझे हर पल रहता है,
हर लम्हा मुझे तेरा एहसास रहता है,
तुझ बिन धड़कने रुक सी जाती हैं,
की तू मेरे दिल में मेरी धड़कन बनकर रहता है।

हमारी चाहत है तुझे अपना बनाने की,
हमने तो ज़रूरत की है तुझसे दिल लगाने की,
अब तू हमे चाहे या न चाहे,
लेकिन हमारी तो हसरत है तुझ पर मिट जाने की।

तुमसे ही शुरू हो मेरी हर सुबह,
तुम पर ही खतम हो मेरी हर शाम,
तुझसे मेरा कुछ ऐसा रिश्ता बन जाए,
की मेरी हर सांस पर हो तेरा नाम।

Lovely Shayari in Hindi

Best Love Shayari
Download

तुम्हारा इश्क़ मेरे लिए हवा जैसा है
जरा सा कम हो तो सांसे रुकने लगती हैं।

ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क़ का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना।

प्यार वो नही जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए।

हाथ थामे रखना दुनिया में भीड़ भारी है,
खो ना जाऊं कहीं मै, ये जिम्मेदारी तुम्हारी है।

कुछ प्रेम ऐसा भी होता है
हाथ में हाथ नही होते
पर आत्म से आत्म बंधी होती है।

Cute Love Shayari
Download

तुम्हें क्या पता तेरे इंतजार में,
हमने कैसे वक्त गुजारा है,
एक बार नही हजारों बार,
तेरी तस्वीर को निहारा है.!

चाहत के ये कैसे अफ़साने हुए,
खुद नजरों में अपनी बेगाने हुए,
अब दुनिया की नहीं कोई परवाह हमें,
इश्क में तेरे इस कदर दीवाने हुए।

दिल मे छिपी यादों से सवारूँ तुझे,
तू देखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे,
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तूझे..

तुम “हंसों” तो “खुशी” मुझे होती है,
तुम “रूठो” तो आँखें मेरी रोती हैं,
तुम दूर जाओ तो “बेचैनी” मुझे होती है,
महसूस करके देखो “मोहब्बत” ऐसी होती है.!!

न जिद है न कोई गुरुर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरुर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे..!!

शायरी लव रोमांटिक

Cute Love Shayari
Download

बहुत खूबसूरत है तेरे साथ ज़िंदगी का सफर,
तुम वहां से याद करते हो तो हम यहां से मुस्कुराते हैं,

मेरी रूह की तलब हो तुम,
कैसे कहूं सबसे अलग हो तुम…

कितना भी मिलो,
मन नही भरता,,
मंदिर में मिलने वाले प्रसाद
की तरह लगते हो तुम…

मुस्कुराने के अब बहाने नही ढूंढ़ने पड़ते,
तुझे याद करते हैं तो तमन्ना पूरी हो जाती है !!❣️

न कभी बदले ये लम्हा,
न बदले ये ख्वाहिश हमारी,
हम दोनो ऐसे ही रहे एक दूसरे के,
जैसे तुम चाहत और मैं ज़िंदगी तुम्हारी… 🌹

Hindi Love Shayari
Download

हर शाम से तेरा इजहार किया करते हैं
हर ख्वाब में तेरा दीदार किया करते हैं
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते हैं।

तेरे दीदार का नशा भी अजीब है,
तू ना दिखे तो दिल तड़पता है, और
तू दिखे तो नशा और चढ़ता है।

तेरी चाहत के बिना
इबादत अधूरी है मेरी
तुम जिंदगी हो मेरी
तुम बिन जिंदगी अधूरी है मेरी।

कैसे कहूं कि इस दिल के लिए,
कितने खास हो तुम..!
फासले तो कदमों के हैं पर,
हर वक्त दिल के पास हो तुम..!!

नही जो दिल में जगह तो नज़र में रहने दो,
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,
मै अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूं,
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो।

4 Line Love Shayari

Love Shayari
Download

तेरी मुस्कान कभी खोने नही देंगे
एक पल भी कभी तुझे रोने नही देंगे
मांग लायेंगे हर खुशी रब से तेरे लिए,
लेकिन तुम्हे अपने से जुदा कभी होने नही देंगे।

तेरे बगैर इस जिंदगी की हमे जरूरत नही
तेरे सिवा हमे किसी और की चाहत नही,
तुम ही रहोगे हमेशा मेरे दिल में,
किसी और को इस दिल में आने की इजाजत नहीं…!

दिल तेरी हसरतों से खफा कैसे हो
तुझको भूल जाने की खता कैसे हो
रूह बनके समा गए हो मुझमें तुम
रूह फिर जिस्म से जुदा कैसे हो।

मेरी यादों में तुम हो, या मुझ में ही तुम हो,
मेरे ख्यालों में तुम हो, या मेरा ख्याल ही तुम हो,
दिल मेरा धड़क के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान में तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो।

फ़ना होने की इजाज़त ली नही जाती
ये मोहब्बत है जनाब पूछकर की नही जाती
किन अल्फाजों में कहूं की मुझे तुम्हारी आदत हो गई है!
ये खूबसूरत मोहब्बत तेरी अब मेरी इबादत हो गई है!!

Love Shayari
Download

अपने आसमान से मेरी ज़मीन देख लो,
तुम ख्वाब आज कोई हसीन देख लो,
अगर आजमाना है ऐतबार को मेरे तो,
एक झूठ तुम बोलो और मेरा यकीन देख लो।

जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है
रात होती है तो आंखों में उतर आता है
मैं उसके ख्याल से निकलूं तो कहां जाऊं
वो मेरी सोच के हर रास्ते पर नज़र आता है।

न जाने कैसा ये तीर जिगर के पार हुआ,
न जाने क्यों ये दिल बेकरार हुआ,
तू कभी मेरे सामने तो आया नही,
फिर भी न जाने क्यों तुझसे इतना मुझे प्यार हुआ।

हम चाहे जहां भी हैं पर अभी भी तुम्हारी यादों में हैं,
जो बीत रही है तन्हा उन तमाम रातों में हैं,
यहां वहां मुड़कर न ढूंढों हमें,
बनकर नशा अभी भी हम तुम्हारी आंखों में हैं।

हम तुझे याद करते हैं रात की तन्हाई में,
दिल डूबता है दर्द की गहराई में,
हमे मत ढूंढना इस जमाने की भीड़ में,
क्योंकि हम मिलेंगे तुझे तेरी ही परछाई में।

Old Love Shayari

Love Shayari
Download
Love Shayari in Hindi
Download
Best Love Shayari
Download
Hindi Love Shayari
Download

तुमसे शिकायत भी है और प्यार भी है,
तेरे आने की उम्मीद भी नही और इंतजार भी है

तलाश दिल की आज भी अधूरी है,
सांसों से ज्यादा आज भी तू ज़रूरी है।

बावला सा रहता है मन तेरे इंतजार में,
जाने कैसा नशा है कमबख्त इस प्यार में।

ना होकर भी तुम मौजूद हो मुझमें,
क्या खूब तुम्हारा वजूद है मुझमें।

सुबह शाम तू मेरी इबादत सा लगे,
जो कभी न छूटे वो आदत सा लगे।

एक ही बात जमाने की किताबों में नही,
जो नशा है तेरी मुहब्बत में वो शराबों में नही।

जुदा होकर भी जुदाई नही होती
उम्रकैद है इश्क जिसमे रिहाई नही होती

कहीं रूह का होता है, कहीं जिस्म का होता है,
इस जहां में इश्क़ भी, दो किस्म का होता है…!!

घाटे और मुनाफे का, बाजार नही है,
इश्क़ इबादत है, कारोबार नही है!

जिन्हे याद कर के मुस्कुरा दें ये आंखे,
वो लोग दूर होकर भी दूर नही होते!!

राहे मुहब्बत में जो भी मुकाम आए,
सांसे हो कम पर हर सांस में नाम तुम्हारा आए।।

मोहब्बत का पता नही, बस एक लगाव सा है…
चाहे जो भी कह लो, बस! बेहिसाब सा है।।

इश्क की बेकरारी इस कदर बढ़ी है,
सांसों से ज्यादा अब तू ज़रूरी है।

कभी तुम्हारी याद आती है,
कभी तुम्हारे ख्याल आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो…तुम्हे
बेहिसाब आते हैं…!!

नही होते हो,
तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों,
महसूस होते हो तुम।

दिल की धड़कन बन कर दिल में रहोगे तुम,
जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम।

इस तरह हम सुकून को महफूज कर लेते हैं,
जब भी तन्हा होते हैं तुम्हे महसूस कर लेते हैं।

वो मेरी तरफ देखे और मेरी आंखों में खो जाये,
ये खुदा तेरा बहुत अहसान होगा, अगर वो मेरी हो जाए..

लफ्जों में कैसे समझाऊं तुम्हे
अपनी चाहत का इशारा,
अब धड़कने भी तुम्हारी हो गई
और दिल भी तुम्हारा!!

रहा नही जाता तेरे दीदार के बिना,
जिंदगी अधूरी लगती है मेरी तेरे प्यार के बिना…

किस रूई से बने हैं ना जाने किस सुई से सिले हैं…
ये धागे हैं जो तेरे और मेरे अहसास के..!!

मरीज़-ऐ-इश्क़ हूं…
तेरा दीदार काफी है…
हर एक नुस्खे से बेहतर..
निगाह-ए-यार काफी है..!!

बहुत गहरी होती जा रही है,
हमारी रूह में मौजूदगी तुम्हारी..
लगता है तुम बिन जीना
नामुमकिन सा हो गया है।

तोड़ दे खामोशी कुछ,
दिलों की बात होने दे..
जैसी होती है ख्यालों में,
ऐसी ही एक मुलाकात होने दे।

रख लें नजर में चेहरा तेरा,
दिन रात इसी में मरते रहें…
जब तक ये सांसे चलती रहे,
हम तुमसे मोहब्बत करते रहें.!!

दर्द होगा, बेचैनी होगी, कसक होगी, बेकरारी होगी,
अगर दिल रखते हैं तो, आपको भी ये बीमारी होगी।

लिखूं तो मोहब्बत भी तुम हो,
सोचूं तो ख्याल भी तुम हो..
मांगू तो मन्नत तुम हो,
जी लूं तो जन्नत भी तुम हो।❤️

मुकद्दर में लिखी कोई बात हो तुम,
तकदीर की एक खूबसूरत सौगात हो तुम,
करके प्यार तुम्हे महसूस किया,
जैसे सदियों से यूं ही मेरे साथ हो तुम.

किसी ने पूछा मुझसे,
क्या है तेरी जिंदगी का खज़ाना..
मुझे अचानक याद आ गया,
तेरा वो हल्के से मुस्कुराना…!!

मेरे दिल की ये दुआ है
कभी दूर तू ना जाये
तेरे बिना हो जीना
वो दिन कभी ना आये…

चलते चलते मेरे कदम
बस यही सोचते हैं
की मैं किस तरफ जाऊं
जो मुझे तू मिल जाए..

दिल की तमन्ना इतनी है
कुछ ऐसा मेरा नसीब हो,
मैं जहां जिस हाल में रहूं
बस तू ही तू मेरे करीब हो…

सहारा जो ना होता, तेरी यादों का,
सवेरा ही ना होता, फिर मेरी रातों का!!

इंतेजार,,, इज़हार,,, इबादत,,,
सब तो किया मैने…
और कैसे बताऊं के तुमसे इश्क़,
कितना किया मैने…

एक दर्द छिपा है सीने में मुस्कान अधूरी लगती है,
जाने क्यों बिन तेरे हर शाम अधूरी लगती है।

दिल पर तेरी हुकूमत,
और रूह पर तेरा कब्ज़ा है..
अब कैसे लगेगा ये दिल कहीं,
जब हर सांस पर तेरा ही जज़्बा है।

आंखों में आशिकी चमक रही है,
लबों पर मोहब्बत महक रही है,
देख कर तेरे प्यार का जादू,
मेरी हर धड़कन बहक रही है…

क्यूं छुपाते हो,
क्यूं इन्कार करते हो,
आपकी आंखें बताती हैं,
आप भी हमसे प्यार करते हो।

न मिल रहे हो
न खो रहे हो तुम,
दिन-ब-दिन बेहद
दिलचस्प हो रहे हो तुम

तेरे सजदों में मैं हूं..
मेरी दुआओं में तुम..
फासले भी हैरान हैं..
नजदीकियां देखकर..

मैं फरमाईश हूं उसकी, वो इबादत है मेरी,
इतनी आसानी से कैसे निकाल दूं उसे अपने दिल से,
मैं ख्वाब हूं उसका, वो हकीकत है मेरी।

घुट घुट कर जीते रहें
कोई फरियाद ना करें,
कहां से लाऊं वो दिल,
जो तुझे याद ना करे..!!

कुछ यूं चलेगा
तेरा मेरा रिश्ता उम्र भर,
मिल जाये तो बातें लंबी,
न मिले तो यादें लंबी

शिकवा करने गए थे,
और इबादत सी हो गई..
तुझे भुलाने की जिद थी,
मगर तेरी आदत सी हो गई..

दिल जिससे जिंदा है वो तमन्ना तुम ही हो…
और जिसमे हम बस रहे हैं वो दुनिया तुम ही हो…

तेरे लिए ही होगा हर जीवन मेरा
प्यासी नदी हूं मैं, तू है सावन मेरा।

चले आओ ना अब, कहां गुम हो?
कितनी बार कहूं? मेरे दर्द की दवा तुम हो…

नस नस में नशा है तेरा,
हर सांस को तेरी ही तलब है,
ऐसे में अब दूर कैसे रहूं तुझ से मैं,
तू ही इश्क़ है मेरा, तू ही मोहब्बत है…

मेरी भटकती हुई रूह को भी,
तेरा ही इंतजार रहेगा…
इस जन्म में ही नही उस जन्म में भी,
मुझे तुमसे ही प्यार रहेगा…!!

तेरी आरजू में हमने बहारों को देखा,
तेरे ख्यालों में हमने सितारों को देखा,
हमें पसंद था बस तेरा दीदार,
वरना इन आंखों ने तो हजारों को देखा…

तुम्हे अपनी आंखों में नही रखा,
कहीं आंसुओं के साथ बह न जाओ,
तुम्हे अपने दिल में रखा है,
ताकि हर धड़कन के साथ याद आओ।

मैने कब कहा मुझे गुलाब दे
या फिर अपनी मोहब्बत से नवाज़ दे
आज बहुत उदास है मन मेरा
गैर बनके ही सही तू बस मुझे आवाज़ दे

धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग,
जुबान पे नाम लाना ज़रूरी नही होता।

तेरी आरजू में सनम हम दीवाने हो गए,
तुझे अपना बनाते बनाते बेगाने हो गए,
कर दे एक बार याद अपने दिल से,
तेरे दिल की आवाज सुने जमाने हो गए।

इश्क भी चाहते हो और
सुकून भी चाहते हो.!
गजब करते हो आप भी साहेब,
अमावस की रात में चांद चाहते हो.!!

ना दिखे अक्स-ऐ-हकीकत,
तो आईना क्या है,
दिल से ना हो तो,
मोहब्बत के मायने क्या हैं..

हजारों चेहरों में, एक तुम ही थे जिस पर हम मर मिटे,
वरना ना चाहतों की कमी थी, और ना चाहने वालों की।

तेरे तसव्वुर में एक छोटा आशियाना चाहिए,
मुझे फिर से वो गुज़रा जमाना चाहिए..!!

मुझे नशा है, तुझे याद करने का…
और ये नशा, मैं सरेआम करता हूं !!

तुम्हारी रूह के साथ रिश्ता जुड़ गया है मेरा,
रब करे जन्मों जन्म तक यूं ही साथ रहे तेरा मेरा

इश्क़ करो तो बेहिसाब करो,
बिछड़ना तो एक दिन जाहिर है,
जो बेइंतहां चाहत से रूह में उतर जाए,
सिर्फ वही मोहब्बत में माहिर है।