Motivational thoughts in Hindi Whatsapp status
कुछ लोग अकेले होते हैं😇
और अकेले ही काफी होते हैं।😎💪
मोड़ आए तो मुड़ना पड़ता है😇
उसे रास्ता बदलना नही कहते।💯
किस्मत साथ दे या ना दे,❌
लेकिन मेहनत जरूर साथ देती है!💯💪
तलब होनी चाहिए कामयाबी की🙁
सोच तो सब लेते हैं।🙏💯
रुतबा रौब का होता है, अकड़ तो
कुत्ते की पूंछ में भी होती है!😎🙏
शौक की उम्र में🙁
सब्र करना सीख लिया ! 😇💯
जब अकेला चलने लगा तब समझ आया कि
मै भी किसी से कम नही।😌💪
मुकाम चाहते हो तो इज्जत करो,😇
इज्जत चाहते हो तो ख़ामोश रहो।🤫💯
रफ्तार दुगनी हो जाती है💯
जब जिन्दगी दांव पर लगी हो.!😊💪
सहने की हिम्मत रखता हूं,😔 तो
तबाह करने का हौंसला भी रखता हूं😏🙏
पहचान सब से रखो,💯
पर भरोसा सिर्फ खुद पर.!😏💪
जो लोग सोच भी नही ❌
सकते वही तो करना है।😎🙏
दर्द हूं इसलिए तो उठता हूं🙁
जख्म होता तो भर गया होता.!💯😏💪
फन कुचलने का हुनर भी सीखिए सांप के
डर से जंगल छोड़ा नही करते।😤💪
उम्र हार जाती है जनाब💯
जहां शौक जिंदा होते हैं..!😎🙏
जो चीज कमा सकते हो🙁
उसे मांगना बंद करो.!💯
आऊंगा एक दिन मै भी उभरकर💯
बस नाम मत भूल जाना मेरा.!😏🙏
वक्त के साथ शोर भी मचेगा
और नाम भी सुनाई देगा !😎🙏
हर बात दिल पे लोगे तो रोते रह जाओगे,💯
अब जैसे के साथ वैसा बनना सीखो😎🙏
हम आयेंगे ज़रूर 💯
लेकिन तबाही लेकर।🔥
उन हवाओं से भी जल्द सामना होगा💯
जो आजकल हमारे खिलाफ चल रही है।😤🙏
जिन्दगी से थोड़ी वफ़ा कीजिए😇
जो ना मिले उसे दफा कीजिए..!😤🙏
जिन्दगी वो नही जो आपको मिलती है😇
जिन्दगी वो है जो आप बनाते हो..!😏🔥💯
वक्त सता तो रहा है जनाब..
लेकिन जीना जीना भी सिखा रहा है.!😊💯
सपने बेचने पड़ते हैं
रोटी कमाने के चक्कर में!😊💯
वक्त ने छीना है तो वक्त देगा भी,
बस खुद को हालातों से हारने मत देना।😊💯💪
जहां सुकून मिला सर रखकर सो गए
हमने भगवान से कभी शिकायत नही की..😊
उदास दिल है मगर😊
हर किसी से हंस कर मिलता हूं !
जिन्दगी हर जीत के लिए नही❌
अपनो और सपनों के लिए जिओ!💯💪
भले ही आज तकलीफें बड़ी हैं 🙁
पर कल कामयाबी भी बड़ी होगी !😎🙏💯
हाथ की लकीरों पर नही,
लकीर बनाने वाले पर भरोसा रखो.!😇🙏
मस्त रहता हूं अपनी मस्ती में😋
जाता नही❌ मतलबी लोगों की बस्ती में।😌🙏
जीत हार का फैसला बाद में करना,
पहले मुकाबला तो करो.!😤🙏
पैसा वो भाषा बोलता है,
जो पूरी दुनिया समझती है !💯💯
खुद को बदलो 😤
जमाना अपने आप बदल जाएगा।💯💪
जिन्दगी ऐसी ही है मेरे दोस्त,
कभी मौके मिलेंगे तो कभी धोखे😇💯
जिम्मेदारियों को एक खूबी होती है
ये आपको कभी बिगड़ने नही देती ।💯😊
सांसे किसी का इंतजार नही करतीं💯
चलती हैं या चली जाती हैं!😊🍂
लोग हमे सही समझे या ना समझे
पर गलत जरूर समझ लेते हैं !😊💯
भरोसा सभी करेंगे बस
लायक बनना है उस भरोसे के 😊🙏
शौक हमारे थोड़े कम थे
घर में सबसे बड़े हम थे 😊💯🙏
सच का पता हो तो
झूठ सुनने में भी मजा आता है।😆💯
किसी का आज देखकर
उसका कल डिसाइड मत करना ।❌😇💯
अभी तो हम मैदान में उतरे भी नही
और लोगों ने हमारे चर्चे शुरू कर दिए।🔥😏🙏
रिश्ता उसी से बनना💯
जो जानता हो उसे निभाना।😌💪
जिम्मेदारियां जब जन्म लेती हैं
उम्र का कहां ‘लिहाज ‘ करती हैं।😊💯
मै कुछ खास तो नही,
मगर मेरे जैसे लोग कम हैं..😌💯💪
तुम्हारी मुस्कान जरूरी है मां
फिर कीमत चाहे जो भी हो.!🙁❤️💯
अगर खुद से नही हारे
तो जीत पक्की है.!😎💪💯
मुकाम मौत ही है
तो थोड़ा ठाठ से चलेंगे !😎🙏
दोस्ती सब से
प्यार सिर्फ रब से ! 😇🙏
खेल खतरे का नही
सवाल भूख का है जनाब !😎🙏
तेरा मुकाबला भी करूंगा
पहले तू बराबरी तो कर ले😎🙏
ईमानदारी एक महंगा शौक है
जो हर किसी के बस की बात नही ! 😊💪
एहमियत खुद को ज्यादा दीजिए
दूसरों को देंगे तो आत्मसम्मान खो देंगे.!😊💯
उम्र भले ही छोटी है
लेकिन नाम सबके मुंह पर है !😎🙏
मरम्मत चल रही है जिन्दगी की साहब
लौटेंगे जल्दी ही तूफान लेकर ! 😏🙏
ख़ुदा का खौफ है साहब,
वरना दिलों से खेलना हमें भी आता है।😌🙏
ख्वाहिशें मेरी अधूरी ही सही पर
कोशिश मै पूरी करता हूं..!😊💯
जब जीतने का जुनून हो,
तब हारने का डर नही रहता।😎💪
मै धीरे जरूर चलता हूं
पर कभी पीछे नही मुड़ता !😌💪
मुश्किलों से कह दो जरा
संभल के रहें आ रहे हैं हम..!🤫🔥💪
जिन्दगी को उस वक्त जीना सीखो
जब वो आपको मार रही हो..!😤🔥💪
बोलना सीखिए वरना
जिन्दगी भर सुनना पड़ेगा.!😤💯
नाम कमाना पड़ता है,
खैरात में तो बदनामी मिलती है।🙁💯
याद तो सबने किया
पर सिर्फ मतलब के लिए !🙂💯
मेरी मां ने एक ही बात सिखाई
हारो मत, हार को हराओ !😌💯
वाकिफ कहां दुश्मन अभी हमारी उड़ान से,
वो कोइ और थे जो हार गए तूफान से।😏🙏
मेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत है
सब मेरे मां- बाबा की बदौलत है !😊🙏
लोग जिस हाल में मरने की दुआ करते हैं
मैंने उस हाल में जीने की कसम खाई है।😎🔥💪
आज थोड़ी बिगड़ी है कल फिर संवार लेंगे
जिन्दगी है जो भी होगा संभाल लेंगे ।😊🙏
तकदीर ऐसे ही नही बदलती
पहले अपनी सोच को बदलना पड़ता है।😏💯
सब्र रख मेरे यारा
कुछ इम्तेहान लंबे चलते हैं..!😇💯
“ना जाने किसकी दुआओं से जिंदा हूं
सौ शिकारी हैं, एक परिंदा हूं “
कमज़ोर कोई नही होता
सब वक्त का खेल है..!😇💯
घायल शेर की सांसे उसकी दहाड़
से भी ज्यादा खतरनाक होती हैं।😎🙏
शेर हो या हिरण
भागना तो पड़ेगा.!😌💯
वो वक्त का खेल था जो बीत गया,
अब हम खेलेंगे और वक्त देखेगा.!😏🙏🔥
बादशाह तो वक्त होता है,
इन्सान तो यूं ही गुरूर करता है.!😏💯
इरादे खतरनाक हैं मेरे
अगर बच गया तू तेरी किस्मत.!😏🙏
उड़ान ऐसी उड़ो की देखने वाला
आसमान में देखता रह जाए।😎🙏
आंखों में मंजिल थी, गिरे और संभलते रहे,
आंधियों में क्या दम था, चिराग हवा में भी जलते रहे !🔥😏💪
कुछ इसलिए भी ख्वाहिशों को मार देता हूं
मां कहती है घर की जिम्मेदारियां हैं तुझपे..!😇💯
मेरी मां की हंसी ही
मेरे दिल की खुशी है।❤️😇
इज्ज़त, मोहब्ब्त, तारीफ और दुआ ..
मांगी नही जाती, कमाई जाती है..।।💯🙏
सब बिकाऊ हैं मेरे दोस्त
बस दाम पता होना चाहिए.!😏💯
चुभती हैं मेरी खुशियां लोगों को
इसलिए हमेशा हंसता ही रहता हूं.!😊💯💪
रेगिस्तान भी हरे हो जाते हैं जब
अपने साथ अपने खड़े हो जाते हैं.!❤️💯💪
very useful Motivational quotes