आज हम आपके लिए लेकर आये 10 सबसे बेहतरीन रक्षा बंधन शायरी (Raksha Bandhan Shayari) जो आपको ज़रूर पसंद आएँगी।
Raksha Bandhan Shayari in Hindi
बहनों को भाईयों का साथ मुबारक,
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में,
सबको राखी का ये पावन पर्व मुबारक।
चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नही होता।
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नही होता।।
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुंआ है राखी।
जन्मों का ये बंधन है,
स्नेह और विश्वास का…
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता,
जब बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का।
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है।
अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!
खुश किस्मत होती है वो बहन..
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है..
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना..
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है !
मेरा बाल भी बांका ना हुआ जब जब चली आंधी है,
मेरी बहन ने मेरी कलाई पे कस के राखी बांधी है।
या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,
फूलों भरा सदा मिरी बहना का घर रहे।
Leave a Comment
Instagram