623+ Love Shayari (लव शायरी) – Romantic, 2 Line, True Love, Girlfriend/Boyfriend और Status Love Shayari in Hindi. एक क्लिक में Copy/Share करें और HD Shayari Images Download करें। नीचे Contents से अपनी पसंद का सेक्शन चुनें।

Love Shayari (लव शायरी)

मेरी छोटी सी जिंदगी का
सबसे खूबसूरत हिस्सा हो तुम !
❣️🥰🌹

आदत नही है मुझे
सब पे फ़िदा होने की,
पर तुझमें कुछ बात ही ऐसी थी की
दिल को समझने का मौका ही ना मिला।
😊❤️❤️🌹💕💯

सॉंसों में बेताबी है,
आँखों में हैरानी है,
दिल के इन पन्नो पर,
सिर्फ तेरी कहानी है।🌹

छुपा कर इश्क़ की खुशबू को
रखा नही जाता..!!
नज़र उसको भी पढ़ लेती है
जो लिखा नही जाता।🥰

Love Shayari in Hindi
Download

तुम सवेरा हो मेरी जिंदगी का
तुम मेरी रूह की राहत हो,
तुम्हें बस खुश रखना है हमेशा
तुम मेरी इकलौती चाहत हो।❣️

मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है ये दिल जिसके लिए
वही मेरी जान हो तुम।
💓💓💓🌹🌹

ऐसा नही कि, दिन नही निकलता,
या फिर, रात नही होती,,
बस हां सब कुछ अधूरा-अधूरा सा
लगता है जब तुमसे बात नही होती।🥰

मोहब्बत रंग लाती है जब
दिल से दिल मिलते हैं,
मुश्किल तो ये है कि,
दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं।
☺️❣️🌹

Love Shayari in Hindi
Download

तुझे प्यार करते हैं, करते रहेंगे…
दिल बनके दिल में धड़कते रहेंगे!
☺️❣️

ना जन्नत में, ना ख्यालों में,
ना ही किसी ख़ज़ाने में,
सुकून दिल को मिलता है हमें
तुमसे नज़रें मिलाने में।❤️

ना रूठना तुम हमसे कभी,
हमे तो मनाना भी नही आता…
चाहत कितनी है तुम्हारे लिए दिल में
हमे तो यह बताना भी नही आता।
😋💞💞🌹🌹

तेरा मेरा रिश्ता इतना खास हो जाए,
कि तू दूर रहकर भी मेरे पास हो जाए
मन से मन का तार जुड़े कुछ इस तरह,
कि दर्द हमे हो और एहसास तुम्हे हो जाए।
❤️❤️❤️💯🌹🌹

Romantic Love Shayari In Hindi
Download

एक बात है दिल में
आज हम तुम्हे बताते हैं,
हम तुमसे कुछ नही चाहते,
बस तुम्हे चाहते हैं।❣️

इश्क़ करना है किसी से तो,
बेहद कीजिए,
हदें तो सरहदों की होती है,
दिलों की नहीं.!❣️

दिल में ना जाने कैसे
इतनी जगह बन गई…
तेरी एक मुस्कुराहट मेरे
जीने की वज़ह बन गई.!
❤️😘💕🌹🌹🌹

मेरे दिल की नाजुक धड़कनों को,
तुमने धड़कना सिखा दिया,
जबसे मिला है प्यार तेरा,
गम में भी मुस्कुराना सिखा दिया।❣️

Love Shayari Hindi
Download

मेरे लिए मोहब्बत के मायने बस इतने से हैं।
की तुम खुश हो तो मैं भी खुश हूँ..!!😍🌹

कोई जिक्र नही, कोई जिद भी नही,
बस लत है.. तुझे चाहने की! 🥰

ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि कभी टूट ना पाओगे,
और इतना चाहेंगे तुम्हे कि कभी रूठ ना पाओगे।🥰

अगर करीब आने का दिल करे
तो इतना करीब आना कि,
इस दिल को पता न चले
धड़कन तुम्हारी है या मेरी।🥰

Romantic Love Shayari in Hindi
Download

Na baandha koi bandhan,
na rasmo ka ikaraar kiya,
tum dil ko aise bhaye,
bas seedha sachha pyaar kiya.

ना बंधन है, ना फेरे हैं,
एक एहसास है जिसमें हम तेरे हैं।

ये याद है तुम्हारी या यादों में तुम हो,
ये ख्वाब हैं तुम्हारे या ख्वाबों में तुम हो,
हम नही जानते हमें बस इतना बता दो,
हम जान हैं तुम्हारी या हमारी जान तुम हो।

तुम्हारी याद मुझे बेचैन कर जाती है,
हर जगह मुझे बस तुम्हारी ही सूरत नजर आती है,
जाने कैसा कर दिया है मुझे तुम्हारी मोहब्बत ने,
अगर कभी नीद आती है तो आंखे रूठ जाती हैं।

Romantic Love Shayari in Hindi
Download

लिखूं तो लफ्ज़ तुम हो,
सोचूं तो ख्याल तुम हो,
मांगू तो दुआ तुम हो,
सच कहूं तो मोहब्बत तुम हो!

तुझे देख लूं तो सारा दिन फूल सा खिलता है,
तेरी आवाज सुनकर ही, ना जाने क्यों दिल को सुकून मिलता है।🥰

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
सांसों में छुपी ये हयात तेरी है,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिना,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी है।

इश्क़ की उम्र नही होती…
ना ही दौर होता है…
इश्क़ तो इश्क़ है,,
जब होता है, बेहिसाब होता है।।
❤️❤️💯🌹💞💞

Romantic Love Shayari in Hindi
Download

जिसे लोग इश्क़ इबादत ज़िंदगी और सुकून कहते हैं..
इन सबको हम एक लफ़्ज में सिर्फ़ तुम कहते हैं..
🥰🌹

तेरी ऑंखों में अपने लिए प्यार देखूं,
बस यही ख्वाब मैं बार बार देखूं.!🥰

तुमने देखे होंगे हजारों ख्वाब,
मैंने तो बस तुमको देखा है।🤗

सीने से लगाकर तुमसे बस
इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही
साथ रहना है.!❣️

Romantic Love Shayari in Hindi
Download

सौ बार तलाश किया हमने खुद को खुद में…
एक तेरे सिवा कुछ नही मिला मुझको मुझ में!🌹

अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।

बहुत खूबसूरत है उनके
इंतजार का आलम…
बेकरार सी आँखों में
इश्क़ बेहिसाब लिए बैठे हैं..!!

कुछ लोग प्यार करते हैं निभाने के लिए
कुछ लोग प्यार करते हैं भूल जाने के लिए
प्यार तो ऐसा करो कि
दोनो तड़पे एक दूसरे के पास आने के लिए!

Romantic Love Shayari in Hindi
Download

आईना देखोगे तो मेरी याद आयेगी,
साथ गुजारी वो मुलाकात याद आयेगी,
पल भर के लिए वक्त ठहर जायेगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आयेगी।

तेरी चाहत के बिना मेरी
इबादत पूरी नही होती है,
तुम जिंदगी हो मेरी, तुम बिन
मेरी जिंदगी पूरी नही होती है।

एक सपने की तरह सजा कर रखूं,
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखूं,
मेरी तकदीर मेरे साथ नही वरना,
जिंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखूं।

दिल करता है की लिपट जाऊं रूह बनकर तेरे जिस्म से,
की जब तू मुझसे जुदा हो तो मेरी जान निकल जाये।

Romantic Love Shayari in Hindi
Download

  • NOTE: Please comment below if you have any issues with these Love Shayari & images.