623+ Love Shayari (लव शायरी) – Romantic, 2 Line, True Love, Girlfriend/Boyfriend और Status Love Shayari in Hindi. एक क्लिक में Copy/Share करें और HD Shayari Images Download करें। नीचे Contents से अपनी पसंद का सेक्शन चुनें।

Love Shayari (लव शायरी)

तेरे ख्वाब जो मिले आँखें अमीर हो गयी
तेरे प्यार की दौलत ही मेरी जागीर हो गयी…

तेरी मोहब्बत में एक बात सिखी हैं…
तेरे बिना मेरी पुरी जिंदगी फिकी है…!

यूं तो मेरी हर बात समझ जाते हो तुम
फिर भी क्यों मुझे सताते हो तुम..
तुम बिन कोई और नही है मेरा,
क्या इसी बात का फायदा उठाते हो तुम।
🙃💞💯🌹❤️💕

कभी कभी गुस्सा मुस्कुराहट से भी स्पेशल होता है, क्योंकि…
स्माइल तो सबके लिए होती है मगर
गुस्सा सिर्फ उनके लिए होता है जिसे
हम हद से ज्यादा प्यार करते हैं.!
❤️❤️💯🌹💞💞

Mohabbat Love Shayari
Download

तुमसे मिलने का मन कर रहा है
मन को समझाया तो दिल तड़प रहा है
दिल को बहलाया तो आंखे रो पड़ी
आंखो को चुप कराया तो सांसे बोल पड़ी।
❣️❣️❣️🌹🌹

जो आसानी से मिले वो है धोखा,
जो मुश्किल से मिले वो है इज्ज़त,
जो दिल से मिले वो है प्यार,
और जो नसीब से मिले वो हैं आप।
💞💞🌹🌹❤️💯

माना कि जायज नहीं इश्क तुमसे बेपनाह करना,
मगर तुम अच्छे लगे तो ठान लिया ये गुनाह करना..

कुछ प्यार कहते हैं कुछ आशिकी कहते हैं,
तो कुछ लोग उसे बंदगी कहते हैं,
मगर जिससे हम मोहब्बत करते हैं,
हम उसे अपनी जिंदगी कहते हैं!

Romantic Love Shayari
Download

यूं पलके बिछाकर तेरा इंतज़ार करते हैं,
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते हैं,
जलाकर हसरत की राह पर चिराग,
हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतजार करते हैं।

मै तुम्हारे लिए क्या हूं मुझे पता नहीं,
लेकिन मेरे लिए कमाल हो तुम,
रातों की तन्हाईयो में भी जिसे सोच कर मुस्कुरा दू
वो खूबसूरत ख्याल हो तुम.!😍

खूबियां इतनी तो नहीं हम में की,
किसी के दिल में हम घर बना पाएंगे,
भुलाना भी आसान ना होगा हमें,
साथ कुछ ऐसा निभा जाएंगे.
😊❤️🌹💕💞💯

फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,
दिल की बातों को होठों से नही कहते,
ये फसाना तो निगाहों से बयां होता है।
❤️❤️🌹🌹💯

Sad Love Shayari
Download

हद से ज्यादा करीब
आने को जी करता है।
तेरे होठों को मेरे होठों
से छू जाने को जी करता है।
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हे अपना बनाने को जी करता है।
❤️❤️🌹🌹💯💯

दूर रहकर भी हमसे वो गुनाह हो गया,
तुमसे मिले बिना ही इश्क़ बेपनाह हो गया।

तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए,
मैं जिंदा हूं तुम्हारी दुआ के लिए,
कर लेना लाख शिकवे हमसे,
मगर कभी खफा ना होना खुदा के लिए।

हम दोनों दूर हैं पर
प्यार करना छोड़ा नही है,
भले ही हम दोनों बात ना करें,
रिश्ता हमने तोड़ा नही है।
❤️☺️🌹🌹🌹💞💞

Panjabi Love Shayari
Download

ना कभी बदले ये लम्हा
ना कभी बदले यह ख्वाहिश हमारी
हम दोनो ऐसे ही एक दूसरे के रहें,
जैसे तुम चाहत मेरी और मैं जिंदगी तुम्हारी।

हर रोज बहक जाते हैं कदम,
तेरे पास आने के लिए,
ना जाने कितने फासले तय करने अभी बाकी हैं,
तुझको पाने के लिए.!

मोहब्बत की गवाही अपने
होने की ख़बर ले जा…
जिधर वो शख़्स रहता है…
मुझे ऐ दिल! उधर ले जा…

तुम्हारे साथ खामोश भी रहूं तो बातें पूरी हो जाती हैं,
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है!

New Love Shayari
Download

कितनी जल्दी जिंदगी गुज़र जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है,
नीद आती नही मगर रात गुजर जाती है।

दिल में रहो या जिगर में रहो,
बस उमर भर के लिए मेरी नजर में रहो..!

तेरी यादों के सहारे हम दिन गुजारते हैं,
रातों को जागकर तेरी तस्वीर निहारते हैं..

जो जीने की वजह है वो इश्क है तेरा
जो जीने नही देता वो भी इश्क है तेरा

Love Shayari
Download

ना कोई जंजीर है ना कोई डोर,
ना जाने क्यूं फिर भी खिंचा चला आता हूं तेरी ओर।

तुझे चाहने की सजा मुझे कितनी भी मिले,
फिर भी दुआ है खुदा से की तेरा साथ उम्र भर मिले…

ले चल कहीं दूर मुझको,
तेरे सिवा जहां कोई ना हो,
बाहों में सुला लेना मुझको,
फिर चाहे कोई सवेरा ना हो..

वो मौत भी बडी हसीन होगी जो तेरी बाहो मे आनी होगी…
वादा रहा तुझसे, पहले हम मर जायेंगे क्योंकि तेरे लिये जऩ्नत भी सजानी होगी

True Love Shayari
Download

Kisi Ko Isq Ki Achhayi Ne Maar Dala,
Kisi Ko Isq Ki Gahrai Ne Maar Dala,
Karke Isq Koi Na Bacha,
Jo Bach Gaya Use Tanhayi Ne Maar Dala.

किसी के दीदार को तरसता है,
किसी के इंतजार में तड़पता है,
ये दिल भी क्या अजीब चीज है
जो होता है खुद का, मगर
किसी और के लिए धड़कता है।

दर्द का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे,
ये एहसास जानना हो तो दिल हार कर देखो

Ye ishq bhi Nasha-e-Sharab jaisa hain
Kare to Marr jaye
chode to kidhar jaye!!!!!!

Best Love Shayari in Hindi
Download

खामोशियां बोल देती हैं
जिनकी बातें नही होती,
इश्क उनका भी कायम रहता है,
जिनकी मुलाकातें नही होतीं..!

उसने कहा मोहब्बत का सागर बहुत गहरा होता है,
हमने भी कह दिया कि डूबने वाले सोचा नही करते…

मोहब्बत का भी एक वसूल होता है,
वो जो है, जैसा है, कुबूल होता है..

दूर सही मजबूर सही
पर याद तुम्हारी आती है,
तुम नाम वहां से लेते हो
आवाज हमारे दिल तक आती है.!

Best Love Shayari
Download

अपनी जिंदगी के अलग ही वसूल हैं,
तेरी खातिर तो काँटे भी कुबूल हैं,
हंस कर चल दूं कांच के टुकड़ों पर भी,
अगर तू कह दे ये मेरे बिछाए हुए फूल हैं…

बादशाह थे हम अपने मिजाज के!
कमबख्त इश्क ने तेरे दीदार का फकीर बना दिया!!

दिल समंदर से भी गहरा होता है,
फिर कोई क्यों नही समाया इसमें ‘तेरे सिवा’!

मुकम्मल छोड़ दो या सिर्फ मेरे हो जाओ,
हमे अच्छा नहीं लगता कभी खोना कभी पाना।

Love Shayari Status
Download

  • NOTE: Please comment below if you have any issues with these Love Shayari & images.