623+ Love Shayari (लव शायरी) – Romantic, 2 Line, True Love, Girlfriend/Boyfriend और Status Love Shayari in Hindi. एक क्लिक में Copy/Share करें और HD Shayari Images Download करें। नीचे Contents से अपनी पसंद का सेक्शन चुनें।

Love Shayari (लव शायरी)

जान से ज्यादा चाहते हैं आपको,
हर खुशी से ज्यादा मांगते हैं आपको,
अगर कोई कहे की प्यार की हद होती है
तो उस हद से भी ज्यादा चाहते हैं आपको।

क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी,
क्या इत्तेफाक होता है,
प्यार में उम्र नही होती पर
हर उम्र में प्यार होता है।

गिले भी हैं तुझसे,
शिकायतें भी हजार हैं…
फिर भी जाने क्यों,
मुझे तुझसे ही प्यार है.!!

मैंने जान बचा के रखी है अपनी जान के लिए,
इतना प्यार कैसे हो गया एक अनजान से हमें मालूम ही नही।

Love Shayari in Hindi
Download

मैं ख्वाहिश बन जाऊं और तू रूह की तलब,
बस यूं ही जी लेंगे दोनो मोहब्बत बनकर।

मुझे ना सताओ इतना की मैं रूठ जाऊं तुमसे,
मुझे अच्छा नही लगता अपनी सांसों से जुदा होना।।

तेरे रूखसार पर ढलें हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से मांगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।।

ये प्यारी सी बाते तेरी,
ये प्यारी सी आवाज तेरी,
ये प्यारी सी मुस्कान तेरी,
ये प्यारी सी आँखें तेरी,
मुझे पागल ही बना गई….

Love Shayari in Hindi
Download

तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी,
बताओ यार इश्क करते हो या इलाज करते हो।

सांसे मेरी, जिंदगी भी मेरी, और मोहब्बत भी मेरी,
मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरूरत है तेरी।

खुशी दे, या गम दे दे मगर देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज अच्छी लगती है।

जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है।

Love Shayari in Hindi
Download

होंगे जब जुदा तो मोहब्बत का बंटवारा कर लेंगे,
सारी खुशियां तुम ले जाना, हम तुम्हारी यादों से गुजारा कर लेंगे।

एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु।

कैसे बयां करे सादगी अपने महबूब की,
पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी।

मोहब्बत की सबसे बडी खामी ये है
की बरसो गुजर जाने के बाद भी मोहब्बत रहती है

Love Shayari in Hindi
Download

वो दिल ही क्या जो किसी से वफ़ा ना करे,
तुझे भूल कर हम जिएं कभी खुदा ना करे,
रहेगी तेरी मोहब्बत मेरी जिंदगी बन कर,
ये बात और है कि ज़िन्दगी वफ़ा ना करे।

जिंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो,
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हो,
कयामत तक चलता रहे प्यार का सफर,
दुआ करो रब से ये रिश्ता कभी खत्म ना हो।

नजरें तलाशती हैं जिसको
वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम,
मिलती है दुनिया सारी,
ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम।❣️

चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है,
बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश है।❣️

Love Shayari in Hindi
Download

काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए ❤️
मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं तेरा साथ चाहिए।💞

ना हो हाथों में हाथ
फिर भी एक आस रहने दो,
ज़रूर मिलेंगे कभी,
दिल में ये एहसास रहने दो..🥰

दिल में छिपी यादों से सवारूं तुझे,
तू देखे तो अपनी आंखों में उतारूं तुझे,
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूं तुझे।❣️

कर सितम कितने भी मुझ पर,
इस दिल में धड़कन तेरे नाम की होगी,
ख्वाहिशें तो अधूरी बहुत सी हैं मगर,
आखिरी ख्वाहिश तेरे दीदार की होगी।🌹

Love Shayari in Hindi
Download

तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है।🌹

खुशी दे, या गम दे दे मगर देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज़ अच्छी लगती है।❤️

जैसे चांद के होने से रौशन ये रात है,
हां तेरे होने से मेरी जिंदगी में वैसी ही कुछ बात है।🌹

अच्छा लगता है हर रात तेरी यादों में खो जाना,
जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना।🌹

Love Shayari in Hindi
Download

मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।

वो लम्हा बना दो मुझे…
जो गुजर कर भी… तुम्हारे साथ रहे…!!

Love Shayari in Hindi
Download

मेरे सीने में एक दिल है❤
उस दिल की धड़कन हो तुम…

एक नाम, एक जिक्र, एक तुम और
एक तुम्हारी फिक्र बस यही है
छोटी सी जिन्दगी मेरी.।
💞💞💞💞

अगर अपनी किस्मत लिखने का
जरा सा भी हक हो मुझे,
तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं..!!

ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है।

Love Shayari in Hindi
Download

जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिंदा तो होते हैं लेकिन किसी और के अंदर।

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है…
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है

तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में,
मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नही फिक्र का भी है.!

मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है
इस दिल में नशा तेरे दीदार का है
ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे,
मेरे इन नैनो में नशा तेरे प्यार का है…

Love Shayari in Hindi
Download

  • NOTE: Please comment below if you have any issues with these Love Shayari & images.