623+ Love Shayari (लव शायरी) – Romantic, 2 Line, True Love, Girlfriend/Boyfriend और Status Love Shayari in Hindi. एक क्लिक में Copy/Share करें और HD Shayari Images Download करें। नीचे Contents से अपनी पसंद का सेक्शन चुनें।

Love Shayari (लव शायरी)

Kaisa pyaar hai ye tera,,
tune chhua bhi nahin..
aur mahsoos rooh tak hua..
❤🙈🌹🌹

Dil ki dhadakanon mein
mohabbat ki tarah samaye ho..
jab bhi saans li hamne
tum bahut yaad aaye ho.
💗💗💗🌹🌹🌹

ज़िंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो,
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हो,
कयामत तक चलता रहे प्यार का सफ़र,
दुआ करो रब से ये रिश्ता कभी ख़त्म ना हो।

Youn hi nahi ham aapke lie tadapate hain…
bas aap hi ho jo har saans ke sath is dil mein dhadakate hain…

Love Shayari in Hindi
Download

Tamanna hai mere man ki har
pal saath tumhara ho,
jitani bhi saanse chalen meri
har saans par naam tumhara ho.

Tera naam lete hi chehare par
muskaan aa jaati hai
soch tujhe dekh kar dil ka
kya haal hota hoga.

शिकायत सब मंजूर है तुम्हारी,
लेकिन जरा मुस्कुराकर कहो.!
❤️❤️❤️

जब तुमसे बात नही होती,
पल पल मरते हैं हम,😔
तुम्हारी कसम तुमसे बहुत
प्यार करते हैं हम..
❤️💞🌹💯🌹

Love Shayari in Hindi
Download

Chahat tumse ham andar hi andar
is tarah se nibhayenge
ki tum hairaan ho jaoge dekhana
tumhe kis tarah se chahenge.
😊🌹🌹❤❤

Fikr ab apni chhod di maine,
kyonki tum jo ho mera khyaal
rakhne ke lie.!
🌹🌹💕💕💕

Ek adhoore khwaab ki,
puri raat ho tum,
mere paas na sahi par
zindagi jeene ka ahsaas ho tum.

नजरों से ना देखो हमें,
तुम में हम छिप जाएंगे,
अपने दिल पर हाथ रखो तुम…
हम वहीं तुम्हे मिल जाएंगे.।
😘❤️❤️🌹🌹

Love Shayari in Hindi
Download

तुम मानो या ना मानो लेकिन
जो मोहब्ब्त तुमसे की है,
वो ना कभी किसी से की थी
और ना ही कभी किसी से करेंगे।
❤️❤️☺️🌹🌹💯

बहती हवाओं से आवाज़ आयेगी,
हर धड़कन से फरियाद आयेगी,
भर देंगे आपके दिल में प्यार इतना की
सांस भी लोगे तो सिर्फ मेरी याद आयेगी.

तेरे दीदार का नशा भी अजीब है,
तू ना दिखे तो दिल तड़पता है, और
तू दिखे तो नशा और चढ़ता है।
😋🌹💞💞💞

Tere deedaar ka nasha bhi ajeeb hai,
tu na dikhe to dil tadapata hai,
aur tu dikhe to nasha aur chadhata hai.
😋🌹💞💞💞

Love Shayari in Hindi
Download

तेरी मीठी मीठी यादें भी
बड़ा कमाल करती हैं…
दिन में काम करने नही देती,
रात में तरह तरह के सवाल करती हैं
💯🥰❤️❤️🌹🌹

करीब आओ जरा के तुम्हारे बिना
जीना है मुश्किल,
दिल को तुमसे ही नही तुम्हारी हर
अदा से मोहब्बत है.!!
❤️❤️❤️

धड़कनों को थाम कर रखना!
क्योंकि अगर हम पास आ गए,
तो तुम खुद को भुला दोगे.!
☺️❤️😘❣️🌹🌹

Dhadakanon ko thaam kar rakhna!
kyonki agar ham paas aa gaye,
to tum khud ko bhula doge.!
☺❤😘❣🌹🌹

Love Shayari in Hindi
Download

मोहब्बत की है तुमसे बे-फिकर रहो,
नाराज़गी हो सकती है, पर नफ़रत कभी नही होगी..!!!

Mohabbat ki hai tumse be-fikar raho,
narazagi ho sakti hai, par nafrat kabhi nahi hogi..!!!

आसमान में सितारे बहुत हैं,
पर चांद सिर्फ़ एक है,
दुनिया में खूबसूरत तो बहुत हैं,
पर इस दिल की पसंद सिर्फ तू एक है!
😘❤️❤️🌹🌹💞💞

Aasmaan mein sitare bahut hain,
par chand sirf ek hai,
duniya mein khobasoorat to bahut hain,
par is dil ki pasand sirf tu ek hai!
😘❤❤🌹🌹💞💞

Love Shayari in Hindi
Download

ऐसा कोई फूल नही जिसमें
खुशबू ना हो, और
मेरे दिल में ऐसी कोई जगह नही
जिसमे तुम ना हो।
❤️❤️🌹🌹💯💯

हमे हजारों से प्यार करने की
ख्वाहिश नही..
बल्कि हम तो हजार तरीकों से
तुम्हे ही प्यार करना चाहते हैं..
❤️❤️❤️❤️🌹🌹🌹🌹

क्या मांगू ख़ुदा से तुम्हे पाने के बाद,
किसका करूं इंतजार तेरे आने के बाद
क्यों इश्क़ में जान लुटा देते हैं लोग
मैंने भी यह जाना तुमसे इश्क़ करने के बाद!
❤️❤️❤️🌹🌹🌹💯

दिल के रिश्ते तो
किस्मत से बनते हैं…
वरना मुलाकात तो रोज
हजारों से होती है।
😊🌹💯❤️💞

Love Shayari in Hindi
Download

तेरा एक फोन आने से जो
खुशी मुझे मिलती है वह मुझे
दुनिया की सबसे बड़ी खुशी लगती है
🙈❤️❤️🌹🌹

तेरी ओर जाती हर हवा से कहते हैं हम,
जरा तुमसे कह दे कि..
तुम्हे बहुत याद करते हैं हम।

सिर्फ़ छू कर यूं..
बहक जाने को नही,
उतार कर रूह में,
महक जाने को इश्क़ कहते हैं।

तुम्हें तलब कहूँ ख्वाहिश कहूं या जिंदगी,
तुमसे तुम तक का सफर है जिंदगी मेरी..!!

Love Shayari in Hindi
Download

एक चाहत है मेरी कि
इक चाहने वाला ऐसा हो,
जो चाहने में बिल्कुल
मेरे जैसा हो!❣️

वो दिल किस काम का
जिसमें ख्याल न हो आपका…!❣️

जब मैं मांगू कोई महंगा तोहफा,
तुम ढेर सारा वक्त लेकर आना।💌

मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई…!
❣️🌹

Love Shayari in Hindi
Download

कुछ तो जादू है तेरे नाम में,
नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है…❣️🌹

कभी पढ़ो तो सही मेरी आंखों को,
यहां दरिया बहता है तेरी मोहब्बत का।
🌹❣️

ये मेरा इश्क औरों जैसा नहीं,
अकेले रहेंगे पर तेरे ही रहेंगे.!
❣️🌹

कोई अजनबी खास हो रहा है,
लगता है फिर प्यार हो रहा है…
🌹❣️

Love Shayari in Hindi
Download

  • NOTE: Please comment below if you have any issues with these Love Shayari & images.