623+ Love Shayari (लव शायरी) – Romantic, 2 Line, True Love, Girlfriend/Boyfriend और Status Love Shayari in Hindi. एक क्लिक में Copy/Share करें और HD Shayari Images Download करें। नीचे Contents से अपनी पसंद का सेक्शन चुनें।

Love Shayari (लव शायरी)

सुबह में देखूं शाम में देखूं
तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं
तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूं मैं
तेरा चेहरा मैं सारे जहां में देखूँ

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।

कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी..!!
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है…!!❤

कभी दिमाग, कभी दिल
कभी नजर में रहो
ये सब तुम्हारे ही घर हैं
किसी भी घर में रहो।

Love Shayari in Hindi
Download

एक शुक्रिया जिंदगी में आने के लिए
एक शुक्रिया जिंदगी को जिंदगी बनाने के लिए
कर्जदार रहेंगे हम जन्मों जन्म,
एक शुक्रिया प्यार को इतने प्यार से निभाने के लिए।

हम चाह कर भी साबित नही कर पाएंग
कि कितना प्यार है तुमसे,
क्योंकि सच्चा प्यार साबित नही किया
जाता है, महसूस किया जाता है।

हर साँस में उनकी याद होती है,
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है,
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है।

लबों को रखना चाहते हैं ख़ामोश,
पर दिल कहने को बेकरार है,
मोहब्बत है तुमसे हा मोहब्बत बेशुमार है।
😊❤️💯🌹💞

Love Shayari in Hindi
Download

कितनी मोहब्ब्त है तुमसे
ये कहना नही आता🤗
बस इतना जानते है कि तुम्हारे
बिना अब जिया नही जाता।
❤️🙈🌹🌹💯

रहना तेरी यादों में आदत है मेरी,
कोई इसे इश्क कहता है पर हम
कहते हैं तू चाहत है मेरी..❤️

कुछ सोचता हूं तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलता हूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को,
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।

अपनी बाहों में मुझे बिखर जाने दो
सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए,
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।

Love Shayari in Hindi
Download

लोग पूछते हैं क्यों तुम अपनी
मोहब्बत का इजहार नही करते,
हमने कहा, जो लफ्जों में बयां हो जाए,
सिर्फ उतना ही हम किसी से प्यार नही करते..
❤️❤️❤️❤️💯

अजनबी बनकर आए थे वो
जाने कब मेरी पहचान बन गए
कहां कोई रिश्ता था उनसे
देखते ही देखते मेरी जान बन गए।

ज़िंदगी तेरी हसरतों से खफा कैसे हो,
तुझे भूल जाने की खता कैसे हो,
रूह बनकर समा गए हो हम में,
तो रूह फिर जिस्म से जुदा कैसे हो।

जिंदगी की राह में मिले होंगे
हजारों मुसाफिर तुमको,
ज़िंदगीभर ना भुला पाओगे
वो मुलाकात हूं मै !!
😊💞💞❤️❤️

Love Shayari in Hindi
Download

तुम्हारा दिल चाहे तो छोड़ देना
मोहब्बत का सफर तन्हा बिता लेंगे
तुम नही तो तुम्हारी यादें ही सही
अपना हमसफर बना लेंगे।

इन सांसों को तेरी ज़रुरत का एहसास है,
इन लवों को सिर्फ तेरी ही प्यास है,
तू मिले या ना मिले जिंदगी में मुझे,
मेरे दिल को तो सिर्फ तेरी ही आस है।

तेरा इंतजार मुझे हर पल रहता है,
हर लम्हा मुझे तेरा एहसास रहता है,
तुझ बिन धड़कने रुक सी जाती हैं,
की तू मेरे दिल में मेरी धड़कन बनकर रहता है।

हमारी चाहत है तुझे अपना बनाने की,
हमने तो ज़रूरत की है तुझसे दिल लगाने की,
अब तू हमे चाहे या न चाहे,
लेकिन हमारी तो हसरत है तुझ पर मिट जाने की।

Love Shayari in Hindi
Download

तुमसे ही शुरू हो मेरी हर सुबह,
तुम पर ही खतम हो मेरी हर शाम,
तुझसे मेरा कुछ ऐसा रिश्ता बन जाए,
की मेरी हर सांस पर हो तेरा नाम।

तुम्हारा इश्क़ मेरे लिए हवा जैसा है
जरा सा कम हो तो सांसे रुकने लगती हैं।

ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क़ का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना।

प्यार वो नही जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए।

Love Shayari in Hindi
Download

हाथ थामे रखना दुनिया में भीड़ भारी है,
खो ना जाऊं कहीं मै, ये जिम्मेदारी तुम्हारी है।

कुछ प्रेम ऐसा भी होता है
हाथ में हाथ नही होते
पर आत्म से आत्म बंधी होती है।

चाहत के ये कैसे अफ़साने हुए,
खुद नजरों में अपनी बेगाने हुए,
अब दुनिया की नहीं कोई परवाह हमें,
इश्क में तेरे इस कदर दीवाने हुए।

दिल मे छिपी यादों से सवारूँ तुझे,
तू देखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे,
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तूझे..

Love Shayari in Hindi
Download

तुम “हंसों” तो “खुशी” मुझे होती है,
तुम “रूठो” तो आँखें मेरी रोती हैं,
तुम दूर जाओ तो “बेचैनी” मुझे होती है,
महसूस करके देखो “मोहब्बत” ऐसी होती है.!!

बहुत खूबसूरत है तेरे साथ ज़िंदगी का सफर,
तुम वहां से याद करते हो तो हम यहां से मुस्कुराते हैं,

मेरी रूह की तलब हो तुम,
कैसे कहूं सबसे अलग हो तुम…

कितना भी मिलो,
मन नही भरता,,
मंदिर में मिलने वाले प्रसाद
की तरह लगते हो तुम…

Love Shayari in Hindi
Download

मुस्कुराने के अब बहाने नही ढूंढ़ने पड़ते,
तुझे याद करते हैं तो तमन्ना पूरी हो जाती है !!❣️

न कभी बदले ये लम्हा,
न बदले ये ख्वाहिश हमारी,
हम दोनो ऐसे ही रहे एक दूसरे के,
जैसे तुम चाहत और मैं ज़िंदगी तुम्हारी… 🌹

हर शाम से तेरा इजहार किया करते हैं
हर ख्वाब में तेरा दीदार किया करते हैं
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते हैं।

कैसे कहूं कि इस दिल के लिए,
कितने खास हो तुम..!
फासले तो कदमों के हैं पर,
हर वक्त दिल के पास हो तुम..!!

Love Shayari in Hindi
Download

नही जो दिल में जगह तो नज़र में रहने दो,
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,
मै अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूं,
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो।

तेरी मुस्कान कभी खोने नही देंगे
एक पल भी कभी तुझे रोने नही देंगे
मांग लायेंगे हर खुशी रब से तेरे लिए,
लेकिन तुम्हे अपने से जुदा कभी होने नही देंगे।

तेरे बगैर इस जिंदगी की हमे जरूरत नही
तेरे सिवा हमे किसी और की चाहत नही,
तुम ही रहोगे हमेशा मेरे दिल में,
किसी और को इस दिल में आने की इजाजत नहीं…!

फ़ना होने की इजाज़त ली नही जाती
ये मोहब्बत है जनाब पूछकर की नही जाती
किन अल्फाजों में कहूं की मुझे तुम्हारी आदत हो गई है!
ये खूबसूरत मोहब्बत तेरी अब मेरी इबादत हो गई है!!

Love Shayari in Hindi
Download

  • NOTE: Please comment below if you have any issues with these Love Shayari & images.