623+ Love Shayari (लव शायरी) – Romantic, 2 Line, True Love, Girlfriend/Boyfriend और Status Love Shayari in Hindi. एक क्लिक में Copy/Share करें और HD Shayari Images Download करें। नीचे Contents से अपनी पसंद का सेक्शन चुनें।

Love Shayari (लव शायरी)

घुट घुट कर जीते रहें
कोई फरियाद ना करें,
कहां से लाऊं वो दिल,
जो तुझे याद ना करे..!!

कुछ यूं चलेगा
तेरा मेरा रिश्ता उम्र भर,
मिल जाये तो बातें लंबी,
न मिले तो यादें लंबी

शिकवा करने गए थे,
और इबादत सी हो गई..
तुझे भुलाने की जिद थी,
मगर तेरी आदत सी हो गई..

दिल जिससे जिंदा है वो तमन्ना तुम ही हो…
और जिसमे हम बस रहे हैं वो दुनिया तुम ही हो…

Love Shayari Hindi
Download

तेरे लिए ही होगा हर जीवन मेरा
प्यासी नदी हूं मैं, तू है सावन मेरा।

चले आओ ना अब, कहां गुम हो?
कितनी बार कहूं? मेरे दर्द की दवा तुम हो…

नस नस में नशा है तेरा,
हर सांस को तेरी ही तलब है,
ऐसे में अब दूर कैसे रहूं तुझ से मैं,
तू ही इश्क़ है मेरा, तू ही मोहब्बत है…

मेरी भटकती हुई रूह को भी,
तेरा ही इंतजार रहेगा…
इस जन्म में ही नही उस जन्म में भी,
मुझे तुमसे ही प्यार रहेगा…!!

Love Shayari Hindi
Download

तेरी आरजू में हमने बहारों को देखा,
तेरे ख्यालों में हमने सितारों को देखा,
हमें पसंद था बस तेरा दीदार,
वरना इन आंखों ने तो हजारों को देखा…

तुम्हे अपनी आंखों में नही रखा,
कहीं आंसुओं के साथ बह न जाओ,
तुम्हे अपने दिल में रखा है,
ताकि हर धड़कन के साथ याद आओ।

मैने कब कहा मुझे गुलाब दे
या फिर अपनी मोहब्बत से नवाज़ दे
आज बहुत उदास है मन मेरा
गैर बनके ही सही तू बस मुझे आवाज़ दे

धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग,
जुबान पे नाम लाना ज़रूरी नही होता।

Love Shayari Hindi
Download

तेरी आरजू में सनम हम दीवाने हो गए,
तुझे अपना बनाते बनाते बेगाने हो गए,
कर दे एक बार याद अपने दिल से,
तेरे दिल की आवाज सुने जमाने हो गए।

इश्क भी चाहते हो और
सुकून भी चाहते हो.!
गजब करते हो आप भी साहेब,
अमावस की रात में चांद चाहते हो.!!

ना दिखे अक्स-ऐ-हकीकत,
तो आईना क्या है,
दिल से ना हो तो,
मोहब्बत के मायने क्या हैं..

हजारों चेहरों में, एक तुम ही थे जिस पर हम मर मिटे,
वरना ना चाहतों की कमी थी, और ना चाहने वालों की।

Love Shayari Hindi
Download

तेरे तसव्वुर में एक छोटा आशियाना चाहिए,
मुझे फिर से वो गुज़रा जमाना चाहिए..!!

मुझे नशा है, तुझे याद करने का…
और ये नशा, मैं सरेआम करता हूं !!

तुम्हारी रूह के साथ रिश्ता जुड़ गया है मेरा,
रब करे जन्मों जन्म तक यूं ही साथ रहे तेरा मेरा

इश्क़ करो तो बेहिसाब करो,
बिछड़ना तो एक दिन जाहिर है,
जो बेइंतहां चाहत से रूह में उतर जाए,
सिर्फ वही मोहब्बत में माहिर है।

Romantic Love Shayari in Hindi
Download

सौ दर्द हैं मुहब्बत में
बस एक राहत तुम हो
नफरतें बहुत हैं जहां में
बस एक चाहत तुम हो..!

मेरी नस-नस में तेरा ही इश्क़ बहता है,
अगर है नहीं यकीन
तो खुद से पूछ ले,
तेरा दिल क्या कहता है?

तेरे इश्क ने देखो कैसी
तबाही मचा रखी है…..
आधी दुनिया पागल और
आधी शायर बना रखी है…

तुम्हें कभी पूरा लिखूँ कभी अधूरा लिखूँ
मैं रातों में बैठकर तुम्हें सवेरा लिखू़ँ
मैं जब भी लिखूँ बस इतना लिखूँ
मुझे तेरा और तुझे मेरा लिखूँ

Romantic Love Shayari in Hindi
Download

एक तू और एक तेरी मोहब्बत
इन दो लब्जो में है दुनिया मेरी

ख्वाहिश इतनी है बस कि
कुछ ऐसा मेरा नसीब हो…
वक्त अच्छा हो या बुरा
बस तू मेरे करीब हो..
❤️❤️❤️🌹🌹💯

तू रूठी रूठी सी लगती है,
कोई तरकीब बता मनाने की,
मै जिन्दगी गिरवी रख दूंगा,
तू कीमत बता मुस्कुराने की।
😘🌹🌹❤️❤️💯

कभी ये मत सोचना कि
याद नही करते हम
रात की आखिरी और
सुबह की पहली सोच हो तुम।
❤️❤️❤️🌹🌹💯

Romantic Love Shayari in Hindi
Download

मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।

छू जाते हो कितनी दफा तुम ख़्वाब बनकर,
कौन कहता है दूर रहकर मुलाकातें नही होती.!!

तेरी मोहब्बत, तेरी वफ़ा तेरा
इरादा सिर्फ तू जाने,
मै करता हूँ सिर्फ तुझसे मोहब्बत
ये मेरा खुदा जाने।

उसे देखते ही ये चेहरा
कुछ यूं खिल जाता है,
जैसे उसके होने से मुझे
सब कुछ मिल जाता है..

Romantic Love Shayari in Hindi
Download

सिर्फ़ दो ही वक्त पर तुम्हारा साथ चाहिए,
एक तो अभी और एक हमेशा के लिए.!! 😘

होठों पर हंसी, आंखों में नमी
हर सांस कहती है बस तेरी ही कमी।

वो इश्क़ ही क्या जिसमें हिसाब हो..
मोहब्बत तो हमेशा बेहिसाब ही होती है.!!❤️

तुम्हे भूलना सितम सा है,
तुम दिल में वहां तक हो जहां मैं भी नही हूं!!

Romantic Love Shayari in Hindi
Download

सब करते होंगे तेरे इश्क की तारीफ
हमे तो तेरी बेरुखी से भी मोहब्बत है।

दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम,
जब तक सांस है साथ रहोगे तुम..!

मेरी निगाहों में एक ख्वाब आवारा है,
चांद भी देखो तो चेहरा तुम्हारा है।

सामने बैठा करो दिल को करार आता है,
जितना तुम्हे देखते हैं उतना ही प्यार आता है।

Romantic Love Shayari in Hindi
Download

  • NOTE: Please comment below if you have any issues with these Love Shayari & images.