623+ Love Shayari (लव शायरी) – Romantic, 2 Line, True Love, Girlfriend/Boyfriend और Status Love Shayari in Hindi. एक क्लिक में Copy/Share करें और HD Shayari Images Download करें। नीचे Contents से अपनी पसंद का सेक्शन चुनें।

Love Shayari (लव शायरी)

Aadat nahee hai mujhe
sab pe fida hone kee,
par tujhamen kuch baat hee aisee thee kee
dil ko samajhane ka mauka hee na mila.
😊❤❤🌹💕💯

दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो,
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो।

हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम,
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम।

मेरी ख्वाहिश है
ऐसे मुझे यूं चाहो,
जैसे दर्द में कोई
सुकून चाहता है…❣️🥰

Best Love Shayari
Download

दुनिया को ख़ुशी चाहिए,
और मुझे हर ख़ुशी में तुम.!

जैसे चाँद के होने से
रोशन ये रात है, हां तेरे
होने से मेरी ज़िंदगी में
वैसी ही कुछ बात है।

मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।

मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरे से
उजाले,, में सवेरा हो जाऊं,,
बस जाओ मुझ में रूह बन
कर,, में सुनहरा हो जाऊं।।

Love Shayari 4 Line
Download

मेरी इबादत का कोई वक्त,
मुकर्रर नही होता…
तुम ख्यालों में आते हो..
हम सजदे में बैठ जाते हैं..!!!

क्या क्या तेरे नाम लिखूं
दिल लिखूं की जान लिखूं
आंसू चुराके तेरी प्यारी आंखों से
अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं

जहां से तेरा दिल चाहे
वहां से मेरी जिंदगी को पढ़ ले
पन्ना चाहे कोई भी खुले
हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा

तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नज़र को रुला-रुला के देखा है,
तू नही तो कुछ भी नही है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।

New Love Shayari
Download

थाम लूं तेरा हाथ और तुझे इस
दुनिया से दूर ले जाऊं,
जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा
कोई और ना हो।

मेरी यादों में तुम हो, या मुझ में ही तुम हो,
मेरे ख्यालों में तुम हो, या मेरा ख्याल ही तुम हो,
दिल मेरा धड़क के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान में तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो।

लफ़्ज़ों में कहाँ लिखी जाती हैं ये
बेचैनियाँ मोहब्बत की
मैंने तो हर बार तुम्हे ❤️दिल की,
गहराइयों से पुकारा हैं..!!

मेरी हर अदा का आइना तुझसे से है
मेरी हर मंजिल का रास्ता तुझसे हैं।
कभी दूर न होना मेरी जिंदगी से
मेरी हर खुशी का वास्ता तुझसे है।

Best Love Shayari
Download

मायूस होना एक गुनाह होता है,
मिलता वही है जो किस्मत में लिखा होता है,
हर चीज मिले हमे, ये जरूरी तो नहीं,
कुछ चीजों के इंतजार में भी मजा होता है।
😊❤️❤️❤️🌹🌹

जब यार मेरा हो पास मेरे, मैं क्यूँ न हद से गुजर जाऊँ
जिस्म बना लूँ उसे मैं अपना, या रूह मैं उसकी बन जाऊँ।
लबों से छू लूँ जिस्म तेरा, साँसों में साँस जगा जाऊँ,
तू कहे अगर इक बार मुझे, मैं खुद ही तुझमें समा जाऊँ।

दोस्त भी तू प्यार भी तू
एक भी तू हजार भी तू
गुस्सा भी तू माफी भी तू
जिंदगी के सफर में मेरे लिए काफी है तू।

रब करे जिंदगी में ऐसा मुकाम आए,
मेरी रूह और जान आपके काम आए,
हर दुआ में बस यही मांगते हैं रब से कि,
अगले जन्म में भी.. तेरे नाम के साथ मेरा नाम आए।
❤️❤️😊😊🌹

Best Love Shayari
Download

मोहब्बत सूरत से नही होती
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद ब खुद अच्छी लगने लगती है,
जिनकी कद्र दिल में होती है !!
❤️❤️❤️🙈🌹💯

प्रेम के सौदे में हम भी बाजी लगा आए,,
जीता तो कुछ भी नही ऊपर से दिल हार आए…

तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे,
मेरे प्यार की तकदीर में मुस्कान लिख दे,
ना मिले जिंदगी में कभी भी दर्द उसको,
चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे.!!

निगाहें आपकी पहचान है हमारी
मुस्कुराहट आपकी शान है हमारी
रखना अपने आप को हिफाज़त से क्योंकि
सांसे आपकी जान है हमारी।
❤️❤️❤️🌹🌹💯

New Love Shayari
Download

दिल के कोने से आवाज आती है,
हमें हर पल आपकी याद आती है,
दिल पूछता है बार-बार हमसे जिसे हम याद करते हैं,
क्या उसे भी हमारी याद आती है..
💞💞💞🌹🌹🌹

एक बार करीब आकर तो देखो,
तुम्हारी रूह में कुछ ऐसा समा जाएंगे,
चलेगी धड़कन तुम्हारी जब जब
तब तब हम याद आएंगे…
🥰❤️❤️🌹🌹🌹

नादान सी मोहब्बत है मेरी निभा लेना,
कभी तुम नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे
कभी हम नाराज रहे तो तुम सीने से लगा लेना।

तमन्ना है मेरे मन की हर
पल साथ तुम्हारा हो,
जितनी भी सांसे चलें मेरी
हर सांस पर नाम तुम्हारा हो।

Love Shayari In Hindi #20 - Funky Life
Download

चाहत तुमसे हम अंदर ही अंदर
इस तरह से निभाएंगे
की तुम हैरान हो जाओगे देखना
तुम्हे किस तरह से चाहेंगे।
😊🌹🌹❤️❤️

एक अधूरे ख्वाब की,
पूरी रात हो तुम,
मेरे पास ना सही पर
जिंदगी जीने का अहसास हो तुम।

Usake saath rahte rahte hame chahat si ho gai,
usse baat karte karte hame aadat si ho gai,
ek pal bhi na mile to bechaini si rahti hai,
dosti nibhate nibhate hamen mohabbat si ho gai..
❣❣❣🌹🌹💯

रहा नही जाता तेरे दीदार के बिना…
जिंदगी अधूरी लगती है मेरी तेरे प्यार के बिना।🥰

Love Shayari in Hindi
Download

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है।

यूं ही नहीं हम
आपके लिए तड़पते हैं,
आप ही हैं जो हर सांस के साथ
मेरे दिल में धड़कते हैं। ❣️

झगड़ा तभी होता है,
जब दर्द होता है,
और दर्द तब होता है,
जब प्यार होता है।❣️

मोहब्बत हो गई है उनसे,
ये उन्हे कैसे बताएं हम,
तारीफ करें, सजदा करें या
उन्हे सीने से लगाएं हम.!

Love Shayari in Hindi
Download

मेरी ख्वाहिश है
ऐसे मुझे यूं चाहो,
जैसे दर्द में कोई
सुकून चाहता है।🥰

नजर में आपकी नजारे रहेंगे,
पलकों पर चाॅंद सितारे रहेंगे,
बदल जाए तो बदले ये ज़माना,
हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे।

मैं तुम्हारे लिए क्या हूं मुझे पता नही
लेकिन मेरे लिए कमाल हो तुम,
रातों की तन्हाइयों में भी जिसे सोचकर मुस्कुरा दूं
वो खूबसूरत ख्याल हो तुम।

इंसान चाहे कितना भी आम क्यों न हो,
वो किसी ना किसी के लिए खास होता है।🌹

Love Shayari in Hindi
Download

  • NOTE: Please comment below if you have any issues with these Love Shayari & images.