623+ Love Shayari (लव शायरी) – Romantic, 2 Line, True Love, Girlfriend/Boyfriend और Status Love Shayari in Hindi. एक क्लिक में Copy/Share करें और HD Shayari Images Download करें। नीचे Contents से अपनी पसंद का सेक्शन चुनें।

Love Shayari (लव शायरी)

रख लो ना तुम मुझे अपने पास,
कोई पूछे तो कह देना दिल है मेरा.!❣️

कितना चाहते हैं तुमको
ये कभी कह नही पाते,
बस इतना जानते हैं,
की तेरे बिना रह नही पाते.!

आंखों को चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हंसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरजू में,
फिर कैसे ना कहूं मेरी जान हो तुम।
😘😘❤️❤️🌹🌹🌹

लाखों चेहरे हैं इस दुनिया में
लेकिन हमे बस एक तुम्हारा चेहरा ही नजर आता है,
और किसी को देखने की फुर्सत नही,
क्योंकि तुम्हारी याद में ही ये वक्त गुजर जाता है।
💞💞🌹🌹💯❣️

Love Shayari in Hindi
Download

कहां से लाऊं वो लब्ज़ जो
सिर्फ तुझे सुनाई दे,
दुनिया देखे चांद को और मुझे
सिर्फ तू दिखाई दे।
❤️❤️🌹🌹✍️

मोहब्बत रंग लाती है जब दिल से दिल मिलते हैं,
मुश्किल तो ये है कि दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं।

नींद में लोग सपने देखते होंगे,
हमारी तो खुली आँखों में भी तुम बसते हो।

अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा,
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा,
न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा,
कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा।

Cute Love Shayari
Download

सब कुछ है मेरे पास पर दिल की दवा नही,
दूर है वो मुझसे पर खफा नही,
आज भी प्यार करता है वो मुझसे,
थोड़ा जिद्दी है पर बेवफ़ा नही।
😊💯🌹🌹❤️

सूख गए फूल पर बहार वही है,
दूर रहते हैं पर प्यार वही है,
जानते हैं हम मिल नही पा रहे हैं आप से
मगर इन आंखों में मोहब्बत का इंतजार वही है.!
❤️❤️🌹🌹💯

थोड़े नासमझ थोड़े नादान हैं हम
पर जैसे भी हैं सिर्फ तुम्हारे हैं हम!
🥰🌹

जब से जिंदगी में आए हो तुम
जिंदगी के मायने बदलने लगे हैं,
पहले रहते थे खुद में तन्हा
अब तुम्हारे दिल में रहने लगे हैं!

Hindi Love Shayari
Download

तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान है,
तेरी खुशी मेरी शान है,
कुछ भी नही मेरी जिंदगी में,
बस इतना समझ ले तू ही मेरी जान है।

मोहब्बत की राहों में सिर्फ गम नही है,
हर प्यार करने वालों की आंखें नम नही हैं
प्यार तो सिर्फ नाम से बदनाम है,
वरना प्यार में मिलने वाली खुशियां कुछ कम नही हैं.!❤️🌹💯

दिल डूब कर रह जाता है तेरे इन आंखों के प्यालों में,
ये दिल उलझ कर रह जाता है तेरे मासूम से बालों में,
तुझसे बढ़ कर न कोई है और न कोई होगा,
तू सबसे हसीन है सब हुस्न वालो में।।

ना लबों पे सवाल रखा कर,
ना ही दिल में मलाल रखा कर..
मैं भी अपना ख्याल रखता हूं,
तू भी अपना ख्याल रखा कर..!❣️

Love Shayari
Download

सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगा
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा। ❣️🌹

कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।

हमारी किसी बात से खफा मत होना,
नादानी से हमारी नाराज़ मत होना,
पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना,
चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना।
❣️❣️❣️🌹🌹🌹🌹

फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं चाहत तुम्हारी,
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।

Love Shayari in Hindi
Download

जिंदगी मिलेगी दुबारा की नही, पता नही पर तुम मिलो हर बार यही दुआ हम दिन रात करते हैं।

किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे।❣️

वो मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है,
उसे जुबान पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुने ऐसे बे-जुबान कर दो।

मीठी मीठी यादें पलकों पे सजा लेना,
एक साथ गुजारे पल को दिल में बसा लेना,
नजर न आऊं हकीकत में अगर,
मुस्कुराकर मुझे सपनो में बुला लेना।

Hindi Love Shayari
Download

तुम्हें क्या पता तेरे इंतजार में,
हमने कैसे वक्त गुजारा है,
एक बार नही हजारों बार,
तेरी तस्वीर को निहारा है.!

किसी को पास आने में वक्त लगता है
किसी को अपना बनाने में वक्त लगता है
जब मांगा ख़ुदा से आपको.. उसने कहा
अनमोल चीज पाने में वक्त लगता है।
😊❤️❤️🌹🌹💯

कुछ दुआ रही, कुछ मोहब्बत रही,
और कुछ इबादत सी हो गयी…
उनसे मिलने के बाद अब ये जिंदगी
उनकी अमानत सी हो गयी…!!
🌹🥰

दिल में प्यार होठों पर
इकरार लिए बैठे हैं,
तुम आओ तो थोड़ी सी मोहब्बत कर लें,
आँखों में इंतज़ार लिए बैठे हैं।

Ishq Love Shayari
Download

शामिल हो आप मेरी
हर एक कहानी में,
कभी होठों की हँसी में
कभी आँखों के पानी में।

लेकर हाथों में हाथ,
उम्र भर का सौदा कर लें,
थोड़ी मोहब्बत तुम कर लो,
थोड़ी मोहब्बत हम कर लें!

ना कभी बदले ये लम्हा,
ना बदले ये ख्वाहिश हमारी,
हम दोनो ऐसे ही रहे एक दूसरे के,
जैसे तुम चाहत और मैं जिंदगी तुम्हारी।

कर दे नजरे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूं,
दीवाना हूं तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पार कर दूं।

Cute Love Shayari
Download

बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी,
दिन रात इसी पर हम मरते रहें,
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें ॥

चाहत बन गए हो तुम,
कि आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यूं आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।

ना दुआ मांगी ना कोई गुज़ारिश की,
ना कोई फ़रियाद ना कोई नुमाइश की,
जब भी झुका सर खुदा के आगे,
हमने ऐ जान बस आपकी खुशी की ख्वाहिश की।

मेरी आंखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मै हूं, मेरी पहचान हो तुम,
मैं जमीन हूं अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।

Romantic Love Shayari
Download

दिल तेरी हसरतों से खफा कैसे हो
तुझको भूल जाने की खता कैसे हो
रूह बनके समा गए हो मुझमें तुम
रूह फिर जिस्म से जुदा कैसे हो।

न जाने कैसा ये तीर जिगर के पार हुआ,
न जाने क्यों ये दिल बेकरार हुआ,
तू कभी मेरे सामने तो आया नही,
फिर भी न जाने क्यों तुझसे इतना मुझे प्यार हुआ।

तेरे इश्क में कुछ इस तरह
मैं नीलाम हो जाऊं,
आखिरी हो तेरी बोली
और मै तेरे नाम हो जाऊं..

कहने को बहुत कुछ बाकी है,
तेरे साथ जिंदगी जीना बाक़ी है
खुद को खो के पाया है तुझे
यही बात तुझे समझाना बाकी है।।
❤️❤️🌹🌹💯

Love Shayari in Hindi
Download

  • NOTE: Please comment below if you have any issues with these Love Shayari & images.