623+ Love Shayari (लव शायरी) – Romantic, 2 Line, True Love, Girlfriend/Boyfriend और Status Love Shayari in Hindi. एक क्लिक में Copy/Share करें और HD Shayari Images Download करें। नीचे Contents से अपनी पसंद का सेक्शन चुनें।

Love Shayari (लव शायरी)

Doston ki judai ka Gham na karna,
Door rahe to bhi mohabbat kam na karna,
Agar mile zindagi ke kisi mod par,
To humein dekhkar aankhein band na karna.

Maine Dil se Kaha
Use thoda kam yaad kiya kar,
Dil ne kaha wo sans hai teri,
Tu sans hi mat liya kar।
😋🌹❤️💯💞💕

Bhulana aur bhul jana to
Bas ek waham hai dil ka..
Bhala kaun nikalta hai dil se
Ek baar bas jane ke baad.
😊💕💕🌹🌹

Samjhe bina kisi ko pasand na karo,
Aur samjhe bina kisi ko kho bhi mat dena,
Kyonki fikr dil me hoti hai shabdon me nahi,
Aur gussa sabdon me hota hai dil me nahi.
😊💕🌹💞💯

Tum door hokar itne achhe lagte ho
Na jane paas hote to kitne achhe lagte.
❤️🌹💯😊

Dil me ek baat hai jo tumse karni hai..
Tumhe tumse jyada chahate hain hum.
😘❤️💯💞💞

Jinhe hum pyaar karte hain
Unse kitni bhi ladai kar len
Par hum unhe dukhi nahi dekh sakte.
😊💯🌹❤️💞

Tumhari duniya me hamari koi kimat ho ya na ho, magar
Hamari duniya me tumhari Jagah koi nahi le sakta.
☺️🌹🌹❤️❤️❤️

Log kahte hain ki mohabbt itni karo ki dil pe sawar ho jaye..
Par hum kahte hain ki mohabbt itni karo
Ki bewafa ko bhi pyaar ho jaye..
❤️❤️💯🌹🌹

Ishq ese karo ki wo aapko
Chhodne ke baad zindagi bhar kahe
Pyar to bas wahi karta tha.
😊🌹💞💕💕

Log kya sochenge aur duniya kya kahegi,
Ye sochkar kabhi us insaan ka hath
Mat chhoda jo tumhe apni duniya manta ho.
❤️❤️❤️💯💯🌹🌹

हम आपकी हर चीज से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो की तुम सिर्फ मेरे हो,
हम जिंदगी भर आपका इंतजार कर लेंगे।

सुकून इतना ही काफी है मेरे यारा,
फासलों में रह कर भी तुम
मेरे दिल के सबसे करीब रहते हो।

बहाने बहाने से आपकी बात करते हैं,
हर पल आपको महसूस करते हैं,
इतनी बार तो आप सांस भी नही लेते होंगे,
जितनी बार हम आपको याद करते हैं…
❤️❤️🌹🌹🌹💯💯

चुप रहोगे तो बात कौन करेगा…
हम ना होंगे तो याद कौन करेगा
माना की हम अच्छे नहीं…
कि हम आपको पल पल याद आएंगे…
पर हम ना रहे तो आपको
परेशान कौन करेगा..!!
☺️☺️🌹🌹❤️❤️💯

तुमसे ही लड़ते हैं और
तुम पर ही मरते हैं,
तुम ही जिंदगी हो हमारी
क्योंकि तुम से ही हद से
ज्यादा प्यार करते हैं।
❤️❤️❤️🌹🌹💯

प्यार वो है जो जज़्बात को समझे,
मोहब्बत वो है जो एहसास को समझे,
मिलते हैं जहां में बहुत अपना कहने वाले,
पर अपना वो है जो बिन कहे हर बात समझे।
💌💌💘💘💘🌹🌹

जो चाहता हूं बरसो से,
वो आज हो जाए,
तू टकराए आकर मुझसे,
और मौसम ख़राब हो जाए।

बिन दिल के जज़्बात अधूरे,
बिन धड़कन अहसास अधूरे,
बिन सांसों के ख्वाब अधूरे,
बिन तेरे हम कब हैं पूरे।

याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने को देखिए हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करिए हमसे मिलने का,
आँखें बंद कीजिए मुलाकात हो जायेगी

करोगे क्या जो कह दूं की उदास हूं मैं
पास होऊ तो गले लगा लूं
दूर हूं तो एहसास हूं मैं

तेरी सांसों की महक समाई है इस दिल में,
बस तुम महकते रहना तो दिल धड़कता रहेगा।

यूं पलके बिछा के तेरा इंतजार करते हैं,
यह गुनाह है जो हम बार बार करते हैं,
जलाकर हसरत की राह पर चिराग हम,
सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतजार करते हैं।

नजरे मिले तो प्यार हो जाता है,
पलके उठे तो इजहार हो जाता है,
ना जाने क्या कशिश है चाहत की,
कोई अंजान भी हमारी जिंदगी का हकदार हो जाता है।

प्यार गुनाह है तो होने ना देना,
प्यार खुदा है तो खोने ना देना,
करते हो प्यार जब किसी से तो,
कभी उस प्यार को रोने ना देना।

तुम्हे नजर न लगे अपने-बेगाने की,
जरूरत है तुम्हे सब से छिपाने की,
आरजू है की तुम हमारी हो जाओ,
बहुत हसरत है तुम्हे सीने से लगाने की।

मेरे दिल ने जब भी दुआ मांगी है,
तुझे मांगा है तेरी वफा मांगी है,
जिसको देख के दुनिया को रश्क आए,
तेरे प्यार करने की वो अदा मांगी है।

राहें मोहब्बत की मंजिल तुम्ही हो
धड़कते दिल की धड़कन तुम्ही हो,
मांगा जिसे दुआओं में वो दुआ तुम्ही हो,
तुम्ही मेरी जरूरत मेरी आदत तुम्ही हो,
तुम्ही हो मेरी पहली और आखिरी मोहब्बत तुम्ही हो।

ना जाने क्यों वो हमसे मुस्कुरा के मिलते हैं,
अंदर के सारे गम छुपा के मिलते हैं,
जानते हैं आंखें सच बोल जाती हैं,
शायद इसीलिए वो नजर झुका के मिलते हैं…

जमाने से नही, तन्हाई से डरते हैं,
प्यार से नही, रुसवाई से डरते हैं,
मिलने की उमंग है दिल में लेकिन,
मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरते हैं।

इशारों ही इशारों में दिल को,
हमारे बड़ा बेताब करते हो..
क्या दीवानगी है तुम्हारी दूर से ही,
मोहब्बत बड़ी लाज़वाब करते हो.. ❤️

तेरे हर गम को अपनी रूह में उतार लूं,
जिंदगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूं,
मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुजार लूं!!

तुम हकीकत नही हो हसरत हो,
जो मिले ख्वाब में वही दौलत हो,
किस लिए देखती हो आइना,
तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो।

ख्वाइश ऐ मंजिल, इश्क़ ऐ मिसाल हैं आप,,
मुझमें ही उलझा, मेरा एक सवाल हैं आप,,
राहत ऐ मर्ज, दर्द ऐ इलाज़ हैं आप,,
मेरी जिंदगी का, रूह ऐ इंतजार हैं आप!

नीद से क्या शिकवा
जो आती नहीं रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है
जो सोने नही देता..!
❤️❤️💞💞🌹

ये नजर नजर की बात है
कि किसे क्या तलाश है
तू हंसने को बेताब है,
मुझे तेरी मुस्कुराहट की प्यास है।
☺️😘❤️🌹🌹

आप दूर हो लेकिन दिल में यह अहसास होता है,
कोई खास है जो हर वक्त हमारे दिल के पास रहता है,
वैसे तो करते हैं याद हम सबको
लेकिन आपकी याद का एहसास हमेशा खास होता है।
☺️❤️❤️🌹🌹💯

आँखों में बस बसी है सूरत आपकी
दिल में छुपी है मूरत आपकी
महसूस होता है जीने के लिए
हमें तो बस है ज़रूरत आपकी।

हमारा हर लम्हा चुरा लिया आपने
आंखों को एक चांद दिखा दिया आपने
हमे जिंदगी तो दी किसी और ने,
पर इतना देकर जीना सिखा दिया आपने।।
❤️❤️🌹🌹💯

मुझे नहीं खबर कि तुम्हारी
जिंदगी में वो कौनसा पल है,
जो सिर्फ मेरे लिए हो…
पर मेरी जिंदगी का हर इक पल
सिर्फ तुम्हारे लिए है…
😊😊❤️❤️🌹🌹

हम तेरे इश्क के उस मुकाम पर आ पहुंचे हैं
जहां तेरे सिवा किसी और को देखना गुनाह लगता है।

चाहत हुई किसी से तो फिर बेइंतेहाँ हुई,
चाहा तो चाहतों की हद से गुज़र गए,
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुज़र गए।

आपकी निगाहों से काश कोई इशारा होता,
जिंदगी में मेरी जान जीने का सहारा होता,
फना कर देते हम हर बंधन ज़माने के
आपने एक बार दिल से पुकारा होता..!
❤️❤️🌹🌹💯

हर साँस में उनकी याद होती है,
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है,
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है।

नजरें झुकी थी और
चेहरे पे क्या नूर था,
उसकी सादगी में भी
कितना गुरुर था!

दिल में कुछ नहीं आज यादो के सिवा,
आँखों में कुछ नहीं आपकी तस्वीर के सिवा,
मत साथ छोड़ना हमारा,
ज़िन्दगी में कुछ नहीं है आपके प्यार के सिवा…

प्यार को तब तक प्यार न करो,
जब-तक प्यार तुमसे प्यार न करे,
और जब प्यार तुमसे प्यार करने लगे
तो प्यार को इतना प्यार करो कि
वो किसी और से प्यार न करे!

शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी,
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे…!!

लम्हे सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो.

दिल में सबको पाने का अरमान नहीं होता
हर कोई दिल का मेहमान नहीं होता
जो बन जाता है एक बार अपना
फिर उसके बिना रहना आसान नहीं होता।


  • NOTE: Please comment below if you have any issues with these Love Shayari & images.