623+ Love Shayari (लव शायरी) – Romantic, 2 Line, True Love, Girlfriend/Boyfriend और Status Love Shayari in Hindi. एक क्लिक में Copy/Share करें और HD Shayari Images Download करें। नीचे Contents से अपनी पसंद का सेक्शन चुनें।

Love Shayari (लव शायरी)

ऐ खुदा! नजरों को कुछ ऐसी खुदाई दे,
जिधर देखूं उधर वो ही वो दिखाई दे!
कर दे कुछ ऐसी मेहरबानियां आज हवाओं में,
उनको पुकारूं और बस उनको ही सुनाई दे!! ❤️

तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा
मेरी मुहब्बत तुझसे सिर्फ लफ़्ज़ों की नही है
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा…
❤️❤️☺️🌹💯

ना चांद की चाहत है, ना तारों
की फरमाइश,
हर जनम तू मिले बस यही
मेरी ख्वाहिश..❤️

कुछ ना किया मगर
वो दर्द बेहिसाब दे गये.!!
देखो ना… मुझ अनपढ़ को,
मोहब्बत की किताब दे गये !!

Love Shayari in Hindi
Download

इंतजार रहता है तुम्हारा
कभी सबब से तो कभी बेसबरी से…
किरायेदार नही हैं हम,
हिस्सेदार हैं तुम्हारी मोहब्बत के…

एक ही बात जमाने की,
किताबों में नही,
जो नशा है तेरी मोहब्बत में,
वो शराबों में नही।

तमाम उम्र दिल को एक उसी से प्यार रहा..!!
इंतजार…इंतजार…सिर्फ इंतजार रहा..!!

उसकी मोहब्बत को कुछ इस तरह निभाते हैं हम,
वो तकदीर में नही है, फिर भी उसे बेपनाह चाहते हैं हम..!

Love Shayari in Hindi
Download

भरम रख लो मोहब्बत का,
वफा की शाम बन जाओ,
हमारी जान ले लो तुम या,
हमारी जान बन जाओ।

किसी आशिक ने क्या खूब कहा है,
खामोशी को याद कर लेना,
अपने दिल को बेकरार कर लेना,
जिंदगी का असली दर्द लेना हो तो,
किसी से बेपनाह प्यार कर लेना..

इस दुनिया में इतनी रस्में क्यों है,
प्यार अगर जिंदगी है
तो इतनी कसमें क्यों हैं,
काश कोई बता दे हमें ये राज
दिल अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों है…

मोहब्बत पाने की तमन्ना में कभी कभी
जिंदगी खिलौना बनकर रह जाती है,
जिन्हें हम अपने दिल में बसाना चाहते हैं,
वही सूरत सिर्फ यादें बनकर रह जाती है।

Love Shayari in Hindi
Download

नजरों से नजरों का टकराव होता है,
हर मोड़ पर किसी का इंतजार होता है,
दिल रोता है जख्म हंसते हैं
इसी का नाम प्यार होता है।

तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ,
तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ,
फासले ना रहें कोई तेरे मेरे दरमिआँ,
मैं…मैं ना रहूँ बस तू ही तू बन जाऊँ।

मेरे वजूद में काश तू उतर जाए,
मैं देखूं आइना और तू नजर आये,
तू हो सामने और वक्त ठहर जाए,
और तुझे देखते हुए जिंदगी गुज़र जाए।

ये मोहब्बत का शहर है साहब,
यहाँ सवेरा सूरज से नही…
बल्कि किसी के दीदार से होता है।

Love Shayari in Hindi
Download

ऐसा क्या बोलूं के तेरे दिल को छू जाए
ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए
तुझे पाना नही तेरा हो जाना है मन्नत मेरी
ऐसा क्या कर दूं की ये मन्नत मेरी पूरी हो जाए।
❤️💞🌹💯

काश इक दिन ऐसा भी आए
हम तेरी बाहों में समा जाएं,
सिर्फ हम हों और तुम हो
और वक़्त ही ठहर जाए।
❤️❤️🌹🌹💯

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
मेरी सांसों में बसी वो महक तेरी है,
एक पल भी नही रह सकते बिन तेरे,
धड़कनों से निकलती हर आवाज़ तेरी है।।
❤️❤️🌹🌹💯

एक तुझपर ही तो जान से ज्यादा
भरोसा है,,,
नही तो दिल जैसी कीमती चीज
कौन किसे देता है..।।
❤️❤️💞🌹🌹

Love Shayari in Hindi
Download

कभी सुबह याद आते हो
कभी शाम को याद आते हो
कभी कभी इतना याद आते हो
की आइना हम देखते हैं और नजर आप आते हो…

तुम्हारे नाम को होठों पर सजाया है मैने
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैने
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैने

वादा है तुझसे, कभी रुलाएंगे नही,
हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नही,
छुपा के अपनी आंखों में रखेंगे तुझको,
दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नही!!

आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में है,
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसों में है!!

Love Shayari in Hindi
Download

मेरी जिंदगी की किताब में,
हर अध्याय तुम्हारा है,
कहानी तो मेरी है,
हर पन्ने पे नाम तुम्हारा है..!!

ना जिंदगी का और
ना ही जमाने का सोचा है,
हमने बस तुम्हे अपना बनाने का सोचा है।

मत पूछो कैसे गुजरता है,
हर पल तेरे बिना…
कभी बात करने की हसरत,
कभी देखने की तमन्ना…!!

दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो है,
तेरे इन्कार के बाद भी इंतजार हो है।
अगर आसान होता भूलना, तो भूल जाते,
पर आज भी ये दिल बेकरार तो है।

Love Shayari in Hindi
Download

सपना है आँखों में मगर नीद कहीं और है!
दिल तो है जिस्म में मगर धड़कता कहीं और है!!
कैसे बयां करें हाल-ए-दिल
जी तो रहे हैं मगर जिंदगी कहीं और है।

मोहब्बत तो हम एक तरफा
भी कर लेंगे लेकिन,
झगड़ा करने के लिए तो तुम्हारी
जरूरत पड़ेगी.
😋💞🌹😘💯❤️

प्यार कोई करने वाली चीज नही
प्यार तो वो फीलिंग है जो हर किसी के लिए नही आती
और जिसके लिए एक बार आ जाए
तो फिर जिंदगी भर नही जाती।

Na roothana tum hamase kabhi,
Hame to manaana bhi nahi aata…
Chaahat kitani hai tumhaare lie dil mein
hame to yah bataana bhi nahi aata.
😋💞💞🌹🌹

Love Shayari in Hindi
Download

Dil mein na jaane kaise
itani jagah ban gai…
teri ek muskuraahat mere
jeene kee vazah ban gai.!
❤😘💕🌹🌹🌹

Kahaan se laoon vo labz jo
sirf tujhe sunai de,
duniya dekhe chaand ko aur mujhe
sirf tu dikhai de.
❤❤🌹🌹✍

Meri aankhon se puchh mohabbat mein
bebasee ka aalam
ye tere siva kisi aur ko
dekhati hee nahin..
😘❤🌹💯💞❤🌹

जो कभी खत्म ना हो
ऐसी मोहब्ब्त हो तुम मेरी।
❤️💞💞🌹🌹

Love Shayari in Hindi
Download

Ek baar kareeb aakar to dekho,
tumhari rooh mein kuchh aisa sama jaenge,
chalegi dhadakan tumhaari jab jab
tab tab ham yaad aaenge…
🥰❤❤🌹🌹🌹

तेरा नाम सुनकर अक्सर गुस्से में
हम मुस्कुरा जाते हैं,
जब तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है
तो सोच तुझसे कितनी होगी।
😘❤️🌹💯💕💞

मै अगर लिखना भी चाहूं,
तो भी शायद लिख ना पाऊं उन लफ़्ज़ों को,
जिन्हें पढ़कर आप समझ सको कि,
मुझे आपसे कितना प्यार है!!

Mai agar likhana bhi chahoon,
to bhi shayad likh na paun un lafzon ko,
jinhe padhkar aap samjh sako ki,
mujhe aapse kitna pyaar hai!!

Love Shayari in Hindi
Download

  • NOTE: Please comment below if you have any issues with these Love Shayari & images.