623+ Love Shayari (लव शायरी) – Romantic, 2 Line, True Love, Girlfriend/Boyfriend और Status Love Shayari in Hindi. एक क्लिक में Copy/Share करें और HD Shayari Images Download करें। नीचे Contents से अपनी पसंद का सेक्शन चुनें।

Love Shayari (लव शायरी)

तू मेरे दिल पे हाथ तो रख
हम तेरे हाथ पे दिल रख देंगे।

गुजर रही है जिंदगी ये बड़े ही नाजुक दौर से,
मिलता नही सुकून तेरे सिवा किसी और से।

कह दो अपनी यादों से की
हमें यूं ना तड़पाया करें
हमेशा चली आती हैं अकेले ही
कभी तुम्हे भी तो साथ ले आया करें।

तड़पकर देखो किसी की चाहत में
तो पता चलेगा इंतजार क्या होता है,
यूं ही मिल जाए कोई बिना चाहे
तो पता कैसे चलेगा की प्यार क्या होता है..!!

Love Shayari in Hindi
Download

आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होठों से कुछ कह नही सकते,
कैसे बयां करें हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नही सकते!
❤️❤️❤️🌹🌹🌹

दिल धड़कने की वजह तुम हो,
सांसे चलने की वजह तुम हो,
इस दिल को कभी धोखा मत देना
इस दिल की पहली और
आख़िरी मोहब्बत सिर्फ तुम हो।
❤️❤️🌹💌💌

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
सांसों में छुपी ये सांस तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी है…
❤️❤️🌹🌹💌

मिलते ही नज़र, नज़रों से तुम्हारी,
दुनिया ये सारी, बे-फिजूल हो गई।

Best Love Shayari
Download

बेइंतहां इश्क़ ने, बेपनाह रुलाया है,
तब जाकर आँखों ने, ये नूर पाया है।❤️

बदलते नही जज्बात मेरे
रोजाना तारीखों की तरह!!
बेपनाह इश्क़ करने की
ख्वाहिश मेरी आज भी है..

छू लूं तुझे या तुझमें ही बस जाऊं
लब्ज़ लिखूं या खामोश हो जाऊं
करूं इश्क या करूं मोहब्बत
थोड़ा सा तो दिखा प्यार
जिससे मैं तुझ में ही बस जाऊं…

सब तरह का सुकून मुझ में समाया हो
तेरा दिल मुझसे जुड़कर मुझमें आया हो
तू बहुत दूर तक चले मेरे साथ
तुझसे जुदा कभी ना मेरा साया हो।।

Couple Love Shayari
Download

तेरी उल्फत कभी नाकाम न होने देंगे
तेरी दोस्ती कभी बदनाम न होने देंगे
मेरी जिंदगी में सूरज निकले या न निकले
तेरी जिंदगी में कभी शाम न होने देंगे।

जो कोई सोच भी न सके वो बात हैं हम,
जो ढल के नई सुबह लाए वो रात हैं हम,
अक्सर लोग रिश्ते बनाकर छोड़ दिया करते हैं,
जो ज़िंदगी भर साथ निभाए वो साथ हैं हम।

मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है
दर्द की राहत तुम्हीं से मिलती है
रूठना मत कभी हमसे… क्योंकि
मुझे जीने की राहत तुम्हीं से मिलती है…
☺️☺️❤️❤️🌹

एक अधूरे ख़्वाब की, पूरी रात हो तुम,
मेरे पास ना सही पर जिंदगी जीने का
एहसास हो तुम..!!
😊💞🌹❤️💯

Best Love Shayari
Download

कितना प्यार है तुमसे ये जान लो
जिंदगी हो मेरी बस बात मान लो
तुम्हे देने को मेरे पास कुछ भी नहीं
बस एक जान है जब चाहे मांग लो !!
😊😊❤️❤️🌹

परछाई बन कर जिंदगी भर
तेरे साथ चलने का इरादा है..
तोड़ कर दुनिया की सारी रस्में और कसमें
तेरे साथ जीने का वादा है..
😊❤️❤️🌹🌹💌

गवाही ना मांग मुझसे की मै मोहब्बत में
तुझे कितना चाहती हूं,
अरे वो खुदा भी मुझसे परेशान है की हर
दुआ में तुझे ही क्यों मांगती हूं।
❤️❤️🌹💞💞

आती है जब याद तेरी तो
तेरी यादों में हम खो जाते हैं
आजकल तुझे सोचते-सोचते ही
हम सो जाते हैं।
😴💞💞🌹🌹💯

Alfaaz Love Shayari
Download

इश्क में गुलाब का फूल,
आप जरा इसे करलो कबूल,
वैसे तो जिंदगी ने दिए हैं बहुत से गम,
अगर आप मिल जाओ तो सारे गम जाऊंगा मै भूल।
❤️❤️🌹🌹😊

मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया
नज़रों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया
और किसी चीज की तमन्ना क्यूं करूं,
जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया।
❤️❤️🌹🌹💯

पूरा दिन तेरी याद में गुजर जाता है,
रातों को भी तेरा ख्याल आता है,
बेचैनी इस कदर बढ़ गई है कि,
हर जगह हर तरफ तेरा ही
चेहरा नजर आता है।
😊❤️❤️🌹🌹

तुझे कोई और भी चाहे,
इस बात से दिल थोड़ा थोड़ा जलता है,
पर फक्र है, मुझे इस बात पर की,
हर कोई मेरी पसंद पर ही मरता है।

Ishq Love Shayari
Download

ना हीरों की तमन्ना है और ना
परियों पर मरता हूं…
वो एक “भोली सी” लड़की है
जिसे मै मोहब्बत करता हूं!!
😊😊💞💞🌹

बहुत छोटी हैं मेरे ख्वाहिशों की List
पहली भी तुम और
आख़री भी तुम…!!😍❤️

ये आईने नही दे सकते तुम्हे तुम्हारी खूबसूरती की सच्ची खबर,
कभी मेरी इन आँखों में झांक कर देखो की कितनी हसीन हो…

मेरे बस में अगर होता हटा कर चांद तारों को,
मैं नीले आसमां पर तेरी आंखें बना देता।

Best Love Shayari
Download

इश्क ने हमसे कुछ ऐसी साजिशें रची हैं,
मुझमें मैं नही हूं अब बस तू ही तू बसी है।

कभी सोचा ना था कि किसी से
इतना प्यार हो जाएगा,
कि उससे बात किए बिन,
एक दिन भी रहना मुश्किल हो जाएगा।
🥰💞💞💕💕🌹

तुम्हारी यादों को रोक पाना मुश्किल है
रोते हुए दिल को मना पाना मुश्किल है
ये दिल आपको कितना याद करता है
ये तुम्हें बता पाना मुश्किल है।
❣️❣️🌹🌹💯💯

उदास हूं पर तुझसे नाराज़ नही,
तेरे दिल में हूं पर तेरे पास नही,
झूठ कहूं तो सबकुछ है मेरे पास,
और सच कहूं तो तेरे सिवा
कुछ नही है खास…
❤️❤️❤️🌹🌹🌹

Cute Love Shayari
Download

अहसासों की किताब पलट के देखना मैं मिलूंगा
तुम्हारे साथ जिंदगी भर चलूंगा
तुम्हारा साथ दूंगा किताब में पन्नो की तरह
तुमसे जुड़कर तुम्हारा हर दर्द सहूंगा

इश्क़ बिना ज़िंदगी फिजूल है,
लेकिन इश्क़ के भी अपने उसूल हैं,
कहते हैं इश्क़ में है बहुत उल्फते,
जब तेरे जैसा हो साथी तो सब कबूल है ।❤️

मेरी इस दीवानगी में कुछ
कसूर आपका भी है,
आप इतने प्यारे ना होते,
तो हम भी इतने दीवाने ना होते!!
❤️❤️🌹🌹💯

मेरी हर सांस में तू है
मेरी हर खुशी में तू है
तेरे बिन जिंदगी कुछ भी नहीं
क्योंकि मेरी पूरी जिंदगी ही तू है।
❤️❤️🌹🌹💯

Love Shayari
Download

प्यार जो करता है,
उनका दिल💓 भी अजीब होता है.
यार👩‍❤️‍💋‍👨 जैसा भी हो,
खुदा👆 से भी अज़ीज़ होता है..!
❤️❤️🌹🌹💯

जिंदगी सुंदर पर जीना नही आता
हर चीज में नशा है पर पीना नही आता
सब मेरे बगैर जी सकते हैं
बस मुझे ही तुम्हारे बिना
जीना नही आता।
❤️❤️🌹🌹💯💯

तुम्हारे दिल में कैद है…
हमारी धड़कने,
धड़कते रहना वरना मर…
जायेंगें हम.!

कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको
तेरे बाद किसी और की ख्वाहिश न रही
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको।
😊😊❤️❤️🌹🌹

Best Love Shayari
Download

  • NOTE: Please comment below if you have any issues with these Love Shayari & images.