623+ Love Shayari (लव शायरी) – Romantic, 2 Line, True Love, Girlfriend/Boyfriend और Status Love Shayari in Hindi. एक क्लिक में Copy/Share करें और HD Shayari Images Download करें। नीचे Contents से अपनी पसंद का सेक्शन चुनें।

Love Shayari (लव शायरी)

अपने आसमान से मेरी ज़मीन देख लो,
तुम ख्वाब आज कोई हसीन देख लो,
अगर आजमाना है ऐतबार को मेरे तो,
एक झूठ तुम बोलो और मेरा यकीन देख लो।

जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है
रात होती है तो आंखों में उतर आता है
मैं उसके ख्याल से निकलूं तो कहां जाऊं
वो मेरी सोच के हर रास्ते पर नज़र आता है।

हम चाहे जहां भी हैं पर अभी भी तुम्हारी यादों में हैं,
जो बीत रही है तन्हा उन तमाम रातों में हैं,
यहां वहां मुड़कर न ढूंढों हमें,
बनकर नशा अभी भी हम तुम्हारी आंखों में हैं।

हम तुझे याद करते हैं रात की तन्हाई में,
दिल डूबता है दर्द की गहराई में,
हमे मत ढूंढना इस जमाने की भीड़ में,
क्योंकि हम मिलेंगे तुझे तेरी ही परछाई में।

Romantic Love Shayari In Hindi
Download

तुमसे शिकायत भी है और प्यार भी है,
तेरे आने की उम्मीद भी नही और इंतजार भी है

तलाश दिल की आज भी अधूरी है,
सांसों से ज्यादा आज भी तू ज़रूरी है।

बावला सा रहता है मन तेरे इंतजार में,
जाने कैसा नशा है कमबख्त इस प्यार में।

ना होकर भी तुम मौजूद हो मुझमें,
क्या खूब तुम्हारा वजूद है मुझमें।

Romantic Love Shayari In Hindi
Download

सुबह शाम तू मेरी इबादत सा लगे,
जो कभी न छूटे वो आदत सा लगे।

एक ही बात जमाने की किताबों में नही,
जो नशा है तेरी मुहब्बत में वो शराबों में नही।

जुदा होकर भी जुदाई नही होती
उम्रकैद है इश्क जिसमे रिहाई नही होती

कहीं रूह का होता है, कहीं जिस्म का होता है,
इस जहां में इश्क़ भी, दो किस्म का होता है…!!

Romantic Love Shayari In Hindi
Download

घाटे और मुनाफे का, बाजार नही है,
इश्क़ इबादत है, कारोबार नही है!

जिन्हे याद कर के मुस्कुरा दें ये आंखे,
वो लोग दूर होकर भी दूर नही होते!!

इश्क की बेकरारी इस कदर बढ़ी है,
सांसों से ज्यादा अब तू ज़रूरी है।

कभी तुम्हारी याद आती है,
कभी तुम्हारे ख्याल आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो…तुम्हे
बेहिसाब आते हैं…!!

Romantic Love Shayari In Hindi
Download

नही होते हो,
तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों,
महसूस होते हो तुम।

दिल की धड़कन बन कर दिल में रहोगे तुम,
जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम।

इस तरह हम सुकून को महफूज कर लेते हैं,
जब भी तन्हा होते हैं तुम्हे महसूस कर लेते हैं।

वो मेरी तरफ देखे और मेरी आंखों में खो जाये,
ये खुदा तेरा बहुत अहसान होगा, अगर वो मेरी हो जाए..

Romantic Love Shayari In Hindi
Download

लफ्जों में कैसे समझाऊं तुम्हे
अपनी चाहत का इशारा,
अब धड़कने भी तुम्हारी हो गई
और दिल भी तुम्हारा!!

रहा नही जाता तेरे दीदार के बिना,
जिंदगी अधूरी लगती है मेरी तेरे प्यार के बिना…

किस रूई से बने हैं ना जाने किस सुई से सिले हैं…
ये धागे हैं जो तेरे और मेरे अहसास के..!!

मरीज़-ऐ-इश्क़ हूं…
तेरा दीदार काफी है…
हर एक नुस्खे से बेहतर..
निगाह-ए-यार काफी है..!!

Romantic Love Shayari In Hindi
Download

तोड़ दे खामोशी कुछ,
दिलों की बात होने दे..
जैसी होती है ख्यालों में,
ऐसी ही एक मुलाकात होने दे।

दर्द होगा, बेचैनी होगी, कसक होगी, बेकरारी होगी,
अगर दिल रखते हैं तो, आपको भी ये बीमारी होगी।

लिखूं तो मोहब्बत भी तुम हो,
सोचूं तो ख्याल भी तुम हो..
मांगू तो मन्नत तुम हो,
जी लूं तो जन्नत भी तुम हो।❤️

मुकद्दर में लिखी कोई बात हो तुम,
तकदीर की एक खूबसूरत सौगात हो तुम,
करके प्यार तुम्हे महसूस किया,
जैसे सदियों से यूं ही मेरे साथ हो तुम.

Romantic Love Shayari In Hindi
Download

किसी ने पूछा मुझसे,
क्या है तेरी जिंदगी का खज़ाना..
मुझे अचानक याद आ गया,
तेरा वो हल्के से मुस्कुराना…!!

मेरे दिल की ये दुआ है
कभी दूर तू ना जाये
तेरे बिना हो जीना
वो दिन कभी ना आये…

चलते चलते मेरे कदम
बस यही सोचते हैं
की मैं किस तरफ जाऊं
जो मुझे तू मिल जाए..

दिल की तमन्ना इतनी है
कुछ ऐसा मेरा नसीब हो,
मैं जहां जिस हाल में रहूं
बस तू ही तू मेरे करीब हो…

Romantic Love Shayari In Hindi
Download

सहारा जो ना होता, तेरी यादों का,
सवेरा ही ना होता, फिर मेरी रातों का!!

इंतेजार,,, इज़हार,,, इबादत,,,
सब तो किया मैने…
और कैसे बताऊं के तुमसे इश्क़,
कितना किया मैने…

एक दर्द छिपा है सीने में मुस्कान अधूरी लगती है,
जाने क्यों बिन तेरे हर शाम अधूरी लगती है।

आंखों में आशिकी चमक रही है,
लबों पर मोहब्बत महक रही है,
देख कर तेरे प्यार का जादू,
मेरी हर धड़कन बहक रही है…

Romantic Love Shayari In Hindi
Download

क्यूं छुपाते हो,
क्यूं इन्कार करते हो,
आपकी आंखें बताती हैं,
आप भी हमसे प्यार करते हो।

न मिल रहे हो
न खो रहे हो तुम,
दिन-ब-दिन बेहद
दिलचस्प हो रहे हो तुम

तेरे सजदों में मैं हूं..
मेरी दुआओं में तुम..
फासले भी हैरान हैं..
नजदीकियां देखकर..

मैं फरमाईश हूं उसकी, वो इबादत है मेरी,
इतनी आसानी से कैसे निकाल दूं उसे अपने दिल से,
मैं ख्वाब हूं उसका, वो हकीकत है मेरी।

Romantic Love Shayari In Hindi
Download

  • NOTE: Please comment below if you have any issues with these Love Shayari & images.